बुधवार, 17 अक्टूबर 2018

दुनियाभर में यूट्यूब ठप, नहीं चल रहे वीडियो


दुनियाभर में यूट्यूब ठप, नहीं चल रहे वीडियो


इंटरनेट यूजर्स की नींद बुधवार को यूट्यूब डाउन की खबर के साथ खुली. दुनिया भर में वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट Youtube ठप पड़ गया है. डेस्कटॉप और ऐप कहीं भी वीडियोज नहीं चल रहे हैं. यहां तक दूसरी वेबसाइट्स में यू-ट्यूब के जो वीडियो एम्बेड किये गए हैं उनमें भी एरर मैसेज नजर आ रहा है।



वीडियो प्ले करने पर यूजर्स को 500 और 503 इंटरनल सर्वर Error messages दिखाई दे रहे हैं. वीडियोज पर पेज के केवल Thumbnail नज़र आ रहे हैं।



इस संबंध में कंपनी ट्वीट किया है कि वह इस समस्या के समाधान की दिशा में काम कर रही है. कंपनी ने लिखा कि इशू फिक्स होने पर वह जानकारी देगी।डाउन होते ही ट्वीटर पर लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें