बुधवार, 17 अक्टूबर 2018

*भाजपा पन्द्रह सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतरेगी*


*भाजपा पन्द्रह सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतरेगी*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*


*रणकपुर में पार्टी प्रत्यासियो के नामो के मंथन के बाद जो स्थतिया भाजपा के सामने आई उससे भाजपा चिंतित नजर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि रणकपुर का अनुभव पार्टी के लिए सकारात्मक नही कहा जा सकता।।इस शिविर के दौरान कार्यकर्ता और पार्टी के वरिष्ठ कुछ नेता नाराज हो गए।।कार्यकर्ताओ को उम्मीदवारों के नाम के पैनल का अधिकार देने से कार्यकर्ताओ ने बरिष्ट नामो को पैनल में आने ही नही दिए इस स्थति से नाराजगी बढ़ सकती है।।भाजपा ने कार्यकर्ताओं में यह संदेश देने के लिए यह शिविर रखा था कि इस बार टिकट कार्यकर्ताओ की मर्जी से दी जाएगी।।मगर 138 सीट के लिए सम्पन्न इस प्रक्रिया  कार्यकर्ताओ ने कई दिग्गजों के नामो की पर्चियां ही नही डाली।।तो कई कार्यकर्ताओ में अपनी प्राथमिकता ही बदल दी जिसके चलते वरिष्ठ नेताओं के नाम पैनल में ही नही आये।।बाड़मेर जेसलमेर में कुछ नेता वंचित  रह गए तो नाराज हो गए साफ बोल दिया कि आगे अब हम कभी टिकट नही मांगेंगे।।खैर इस स्थति  में भाजपा राज्य के 15 सांसदों को विधानसभा में उत्तरबडमेज कंट्रोल के लिए माथा पचव्ही में लगी है।।सूत्रों ने बताया कि कई सांसद विधानसभा का चुनाव लड़ने के इच्छुक भी नही है।।मगर भाजपा चाहतों है सांसदों के उतरने से सीट में इजाफा होगा।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें