बुधवार, 17 अक्टूबर 2018

बाड़मेर। जमकर खनके डांडिया, गरबे के रंग में रंगे लोग

बाड़मेर। जमकर खनके डांडिया, गरबे के रंग में रंगे लोग

रिपोर्ट :- छगन सिंह चौहान /बाड़मेर

बाड़मेर। शहरभर में इस बार गरबा महोत्सव की घूम मची हुई है । लोगो जमकर डंडियों सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आनंद ले रहे है । वही स्थानीय पुराना जाटावास में आयोजित भव्य गरबा महोत्सव में देर रात तक गरबों की धुन पर युवक-युवतियों के साथ बच्चे भी मस्ती में झूम रहे हैं।



जय माँ अम्बे युवा ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित हो रहे भव्य गरबा महोत्सव के होमअष्टमी दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ भी माँ अम्बे की आरती के साथ हुआ।


इस मौके पर प्रथम दौर में नन्हों-मुन्हों ने गरबा नृत्य किया। बाद में युवक-युवतियां ने गरबा की धुनों पर देर रात तक जमकर कदम चलाये।



डांडिया के साथ नृत्य का आनंद लिया।गरबा महोत्सव को देखने के लिए पंडाल में सैकड़ो लोगो मौजूद रहे। गरबो का संचालन ओमसिंह कर रहे है ।


इस दौरान राहुलसिंह , विशालसिंह राजू सिंह राहुलसिंह , महिपालसिह , हिम्मतसिंह , सवाईसिंह, वीरपाल सिंह सहित कई युवाओ कार्यक्रम में व्यवस्थाए संभाल रहे है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें