बुधवार, 17 अक्टूबर 2018

बाड़मेर। गरबा महोत्सव की धूम, गुजराती धुन पर खूब खनके डांडिया

बाड़मेर। गरबा महोत्सव की धूम, गुजराती धुन पर खूब खनके डांडिया


रिपोर्ट :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। शारदीय नवरात्र के अवसर पर मंगलवार को शहर में अगल अगल स्थानों पर गरबा महोत्सव की धूम रही। पारम्परिक ड्रेसों से सजीधजीं महिलाएं, युवतियां, पुरुष और बच्चों ने जमकर डांडिया व गरबारास किया।



स्थानीय कल्याणपूरा मार्ग न 5 में अम्बर इवेंट ऑर्गनाइजेशन एवं लोकेश बंसल द्वारा आयोजित नवकार गुजराती गरबा नाईट 2018 महोत्सव के सातवें दिन युवानेता आजादसिंह राठौड़ , युवा उधमी जोगेंद्र सिंह चौहान, स्वरूप सिह , प्रवीण मालू , विजय सिंह तारातरा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।


मुख्य अतिथियों ने गरबा पंडाल में बने मन्दिर में मां अंबे के दर्शन कर डांडिया महोत्सव का आनंद लिया । वही विशेष वेशभूषा वाले युवक युवतियों को पुरस्कृत कर प्रोसहित किया ।



इस दौरान भवेश बोथरा, विशाल चोपडा, उर्मिला जैन, रमेश पारख, प्रवीण मालू, मनीष वडेरा , कपिल बंसल, मनोज बंसल, जोगेश सराफ, अंकित सेठिया सहित कई लोग कार्यक्रम में व्यवस्थाए संभाल रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें