गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018

जयपुर: राहुल गांधी का दो दिवसीय राजस्थान दौरा,मानवेन्द्रसिंह रहेंगे साथ।* राहुल ने फोन पे कहा चलेंगे राजस्थान

जयपुर: राहुल गांधी  का दो दिवसीय राजस्थान दौरा,मानवेन्द्रसिंह रहेंगे साथ।*

राहुल ने फोन पे कहा चलेंगे राजस्थान


24 और 25 अक्टूबर को आ सकते।
हाड़ौती और सीकर का है प्रस्तावित कार्यक्रम।
24 अक्टूबर को हाड़ौती में रोड शो कर सकते हैं।
25 को सीकर में हो सकती बड़ी सभा।
झालावाड़ में रात्रि विश्राम का भी बन सकता है कार्यक्रम।
राहुल के साथ मानवेन्द्रसिंह भी रहेंगे।
राहुल ने मानवेन्द्र को फोन पर कहा चलेंगे साथ।
राजस्थान में कांग्रेस के स्टार प्रचारक होंगे मानवेन्द्र ।

जैसलमेर चुनाव विधानसभा को देखते हुए पुलिस एवं बीएसएफ का फ्लैग मार्च*

जैसलमेर लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही तेज*

*सैलानियों की सुरक्षा के जिला पुलिस तत्पर*

*आॅपरेशन वेलकम के तहत 01 लपका गिरफतार*
         


  जिले पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में जिले में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनंाक 18.10.2018 को वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के सुरपविजन में किशनाराम सउनि के नेतृत्व में पर्यटक सुरक्षा दल की टीम कानि. कमालखान, महेन्द्र कुमार, भीमसिंह, जितेन्द्र एवं जोरावरसिंह व वाहन चालक मनोज द्वारा किला पार्किंग में  पर्यटको को प्रलोभन देकर परेशान करते हुए महावीरसिंह पुत्र घीसूसिंह  हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी, निवासी ख़िदड़ी पुलिस थाना लोसन जिला सीकर  को दस्तयाब कर पर्यटन एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।



* चुनाव विधानसभा को देखते हुए पुलिस एवं बीएसएफ का फ्लैग मार्च*

            आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ को तैनात किया गया। चुनाव के दौरान पुख्ता शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ रखने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में आज दिनंाक 18.10.2018 को पुलिस थाना सदर एवं रामगढ़ के क्षेत्र गाॅव मोकला, लीला पारेवर, पारेवर, साधना, देऊंगा, रायमा, तेजपाला, राघव, खीवसर गाॅव में पुलिस एवं बीएसएफ द्वारा फ्लैग मार्च किया गया तथा क्षेत्र में शंाति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया गया। आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तत्पर है तथा पुलिस के साथ-साथ चुनाव के दौरान बीएसएफ एवं अन्य सुरक्षा दलों की भी तैनात किया गया है। जो चुनाव भयमुक्त एवं शांितपूर्ण करवाने के लिए तैनात रहेगा। इस दौरान थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ़ प्रमोद पांड्या एवं प्रभारी पुलिस थाना सदर साथ मे रहे।


 

बाड़मेर में भरे अवैध अग्रेजी शराब के 77 कार्टून बरामद, दो मुलजिम गिरफतार करने में सफलता

बाड़मेर में भरे अवैध अग्रेजी शराब के 77 कार्टून बरामद, दो मुलजिम गिरफतार करने में सफलता
             

मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेष्वरलाल अति. पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री विजयसिंह वृताधिकारी वृत बाडमेर के निर्देषन में दिनांक 17.10.2018 को सीताराम खोजा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाडमेर के नेतृत्व में रात्री गष्त के दौरान टीम श्री लूणाराम सउनि , कानि पुखराज 703, कानि हुकमाराम 934 , कानि नगाराम 1446 चालक कानि सीताराम 1167 द्वारा जुना पतरासर सरहद में एक पिकअप बोलेरो केम्पर नं. त्श्र 04 ळ। 3822 को चेक किया तो बोलेरो में हिमाचल प्रदेष निर्मित अग्रेजी शराब से भरे पव्वो के 77 कार्टून पाये जाने से मुलजिमान रतनसिंह पुत्र शैतानसिंह जाति राजपुत उम्र 32 साल निवासी दरूडा पुलिस थाना ग्रामीण बाडमेर व किषनसिंह पुत्र भाखरसिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी दरूडा पुलिस थाना ग्रामीण बाडमेर को गिरफ्तार किया गया व शराब बरामद कर वाहन को जब्त कर मुकदमा संख्या 216/2018 धारा 14/57, 54ए आबकारी अधिनियम में दर्ज कर तफ्तीष श्री गणपतलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण बाडमेर द्वारा की जा रही है ।

बाड़मेर कार मे भरे 35 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता
         बाड़मेर मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री महेष कुमार उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय जाब्ता श्री जितेन्द्रसिंह हैड कानि., आईदानराम कानि., गंगाराम कानि. व उतमबाबु कानि. द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद जाम्भोजी का मंदिर में क्षैत्र मे सुनसान जगह पर खड़ी एक बिना नम्बरी कार थ्व्त्क् थ्प्ळव् ।ैच्प्त्म्  की तलाषी ली गई तो कार मे कुल तीन कट्टो मे 35 किलोग्राम डोडा पोस्त भरा पाया गया। जिस पर बिना नम्बरी कार को जब्त कर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर वाहन मालिक व मुलजिम की तलाष की जा रही है।


5 साल से फरार स्थाई वारन्टी को गिरफ्तार करने मे सफलता                                                            

मनीष अग्रवाल जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 18.10.2018 को सुमन उ.न. थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय  कानि. सर्व श्री सुरेषकुमार व षिवरतन द्वारा सरकार बनाम मनीष बहादुर, कोर्ट केस नम्बर 01/2004 में माननीय विषिष्ठ न्यायाधीष एससी एसटी कोर्ट बाड़मेर द्वारा जारी स्थायी गिरफ्तारी वारण्ट में वारण्टी महेन्द्रसिंह पुत्र छेलसिंह जाति राजपुत निवासी मातासर भुरटीया जो पुलिस थाना गडरा रोड़ का स्थायी वारण्टी था जिसको गिरफतार किया गया। वारण्टी वर्ष 2013 से फरार चल रहा था। वारण्टी महेन्द्रसिंह पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर, सिणधरी, सिवाना का स्थायी वारण्टी हैं।


वनरेबल क्रिटिकल बूथो पर ली गई मीटिंग 
                     दिनांक 18.10.18 को विधानसभा चुनाव 2018 के सम्बंध में पचपदरा के वनरेबल बुथ जानियाना, सराणा, मुंगड़ा, भांडियावास व कुड़ी में श्री कैलाषदान रतनु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, एसडीएम बालोतरा, थानाधिकारी पचपदरा वनरेबल क्रिटिकल बूथ पर मीटिंग ली जाकर मतदाताओ से भयमुक्त होकर शांतिपूर्वक अधिक से अधिक मतदान मे भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया।                                                                  
                                                           
                                                             

बाड़मेर शिव विधानसभा से ओबी सी से टिकट मांगी ,क्षेत्र के विकास को समर्पित रहूँगा। धन सिंह मौसेरी

बाड़मेर  शिव विधानसभा से ओबी सी से टिकट मांगी ,क्षेत्र के विकास को समर्पित रहूँगा। धन सिंह मौसेरी

बाड़मेर बहुचर्चित शिव विधानसभा क्षेत्र से ओ बी सी कोटे से टिकट की मांग कर रहे भाजपा के युवा नेता दावेदार धन सिंह मौसेरी ने गुरुवार को एक निजी रिसोर्ट में पत्रकार वार्ता कर अपनी दावेदारी के बारे में चर्चा की ,उन्होंने अपना चुनाव लड़ने का विजन रखते हुए शिव क्षेत्र  से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की। उनके साथ भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सवाई कुमावत ,भाजपा के शिव से जाट नेता हेमंत गोदारा ,रवाना राजपूत समाज से नाथू सिंह राठोड ,सुरेंद्र सिंह दिया ,जसपाल सिंह डाभी ,स्वरुप सिंह भाटी थे

धन सिंह मौसेरी ने मिडिया को  बताया कि सरहद पर स्थित शिव विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की ओर से दावेदारी पहली बार ओबीसी वर्ग से टिकट की मांग 36 को हमारे साथ है । शिव से ओबीसी मतदाताओं के आग्रह पर पार्टी में अपनी दावेदारी भी है ।  जिला संगठन संगठन प्रभारी सांसद पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने जो सहयोग दिया दावेदारी के लिए उसके लिए धन्यवाद।

उन्होंने बताया की चुनाव लड़ने का मूल उद्देश्य राजनीतिक दलों ने मूल ओबीसी को पर्याप्त प्रतिनिधि मिले । ओबीसी वर्ग भाजपा के साथ खड़ा है । आजादी के बाद से आज तक विधानसभा क्षेत्र में ओबीसी बैठक में मिला । अध्यक्ष दिलीप जी पालीवाल की अध्यक्षता में मीटिंग हुई थी , जिसमें ओबीसी नेताओं ने मेरा नाम आगे किया था क्षेत्र की मूल समस्याओं का निदान हमारी प्राथमिकता रहेगी।

मौसेरी के अनुसार चुनाव गणित शिव में जातिगत के अलावा ओबीसी का बड़ा वर्ग मतदान के रूप मौजूद है। वहा हमारा रावणा राजपूत है। समाज की ओर से भी मौजूद लोगों ने दावेदारी के लिए आगे किया।शिव में पिछले 5 सालों में विकास की कार्य बड़े पैमाने पर हुए फिर भी कोई बॉर्डर इलाकों में मूलभूत सुविधाओं बिजली पानी उपलब्ध नहीं है बिजली अभी भी कई गांवों में नहीं है जैसे नोडी हाल गांव है जहां आज भी मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध नहीं है पानी की समस्या विकट है पानी की समस्या के समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे नई छोटी-छोटी की योजनाओं से सावधानियों को जोड़ने का मुख्य उद्देश्य है। धन सिंह ने बताया की शिक्षा पिछले 5 सालों में भाजपा काल में बहुत ही स्कूल क्रमोन्नत हुए नए भी खुले शिक्षा के क्षेत्र में विकास तो हुआ मगर अध्यापकों की कमी के कारण शिक्षा का लाभ क्षेत्र मैं बालक एवं बालिकाओं को नहीं मिला महाविद्यालय खुल चुका है उसमें स्टाफ की भर्ती के लिए हमारा प्रयास रहेगा आईटी कॉलेज में भी स्टाफ की व्यवस्था करनी प्राथमिकता रहेगी।. क्षेत्र में कृषि विद्यालय विधि कॉलेज की स्थापना मेरा प्रयास रहेगा रोजगार परक प्रशिक्षण केंद्र खुलवाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। स्वास्थ्य-  शिव क्षेत्र में दूर बसे गांवों में चिकित्सा समुचित व्यवस्था नहीं है। छोटी-छोटी बीमारियों के लिए मुख्यालय आना पड़ता है । स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों पर आधुनिक सुविधाएं एवं जांच सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास रहेगा सभी जांचकर्ताओं में स्टाफ पूरा प्रयास रहेगा
उन्होंने बताया की शिव क्षेत्र का सबसे बड़ा मुद्दा एमपी का है डीएनपी क्षेत्र को अन्य जगह स्थानांतरित कराने का प्रयास रहेगा। ताकि डीएनपी प्रभावित गांवों में विकास के रास्ते खुले। अभी तक डीएनपी प्रभावित गांवों में विकास नहीं हो पा रहा है। शिव किसान बाहुल्य है ।  पशुपालन आधारित जनजीवन है किसानों की समस्याओं का समाधान बिजली पानी की पूरी उपलब्धता निश्चित करनी प्राथमिकता रहेगा । नेहरी क्षेत्रों में शिव के किसानों को जमीन आवंटन के भी प्रयास किए जाएंगे।अकाल क्षेत्र में अकाल की आहट आती रहती है। पशु शिविरों के माध्यम से चारा उपलब्ध कराना । सबसे बड़ा मुद्दा भेड़ बकरी को केमिन कोड में शामिल कराना है।  हमारे पशुपालकों के पास भेड़ बकरियों की तादात कहीं अधिक है । मगर भेड़ बकरीयो केमिन कोड में नहीं होने से फायदा नहीं मिल रहा है।शिव सूत्र के गांव तक रोडवेज बसों का संचालन प्रमुख कार्य रहेगा।
 शिव सूत्र में सरकारी सेवाओं ,  अस्पताल ,शिक्षा, पटवारी, ग्राम सेवक सेवाएं नॉन ट्रांसफरेवल कराने का प्रयास होगा । सरकारी नौकरियों में नियुक्ति लेने के बाद कर्मचारियों कर्मचारी अपने प्रभाव से ट्रांसफर करवा देते हैं । हमारा संस्थान खाली रह जाता है।  क्षेत्र में जो भी सरकारी कर्मचारी लगे कम से कम 10 साल की नॉट ट्रांसफरेवल का घोषणा पत्र दे । यह व्यवस्था लागू कराने का प्रयास करेंगे । ताकि व्यवस्थाओं में सुधार हो।
शिव क्षेत्र  में हेंडीक्राफ्ट का बेहतरीन कार्य होता है ,  हस्तशिल्पयो तो पूरा मेहनताना नहीं मिलता है। हस्तशिल्पीयों के उत्पादन को सरकारी खरीद के लिए हस्तशिल्प बिक्री - खरीद केंद्र की स्थापना की आवश्यकता रहेगी। नर्मदा नहर की योजना पर सरकार तेजी से कार्य कर रही है। इसे और आगे व्यवस्थित रूप से कराने का प्रयास होगा।. शिव सीमावर्ती क्षेत्र है ।देश की सुरक्षा में हमेशा अग्रणी रहा है।  यहां के युवाओं को सेना और अर्धसैनिक बलों में प्राथमिकता से भर्ती करने के प्रयास किए जाएंगे।

*पुलिस महानिदेशक ने किया ई-एफआईआर एवं एलएमएस का शुभारम्भ* *आमजन के लिए वाहन चोरी हेतु ई-एफआईआर सुविधा प्रारम्भ*

*पुलिस महानिदेशक ने किया ई-एफआईआर एवं एलएमएस का शुभारम्भ*
               *आमजन के लिए वाहन चोरी हेतु ई-एफआईआर सुविधा प्रारम्भ*



जयपुर, 18 अक्टूबर। महानिदेशक पुलिस श्री ओ.पी. गल्होत्रा ने गुरूवार को पुलिस मुख्यालय में राजस्थान पुलिस के स्टेट क्राईम रिकार्ड्स ब्यूरो के तत्वावधान में आमजन की सुविधा के लिए बनाये गये ऑनलाईन ई-एफ.आई.आर. (केवल वाहन चोरी हेतु) एवं पुलिस कर्मियों हेतु लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एल.एम.एस.) का शुभारम्भ किया।
     श्री गल्होत्रा ने बताया कि ई-एफ.आई.आर. के माध्यम से आमजन बिना थाने पर गये इन्टरनेट का उपयोग करते हुए अपने वाहन चोरी की रिपोर्ट ऑनलाईन दर्ज करा सकता हैं। ई-एफ.आई.आर. (केवल वाहन चोरी हेतु) अभियुक्त अज्ञात हो व घटना के दौरान चोट या बल प्रयोग नही होने की स्थिति में दर्ज कराई जा सकती है। यदि चोरी की घटना, जिसमें अभियुक्त ज्ञात हो अथवा घटना के दौरान चोट या बल प्रयोग किया गया हो तो उसकी शिकायत सम्बंधित पुलिस थाने में ही दर्ज करवाई जा सकेगी। यह सुविधा स्टेट क्राईम रिकार्ड्स ब्यूरो राजस्थान जयपुर द्वारा तैयार की गई है जो क्राईम एण्ड क्रिमिनल ट्रेकिंग एण्ड नेटवर्किग सिस्टम से जुडी हुई है । राजस्थान में वाहन चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था ई-एफ.आई.आर. के माध्यम से प्रदान कराने के साथ उसे क्राईम एण्ड क्रिमिनल ट्रेकिंग एण्ड नेटवर्किग सिस्टम से एकीकृत करने वाला पहला राज्य है ।
      एससीआरबी अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि आमजन अपनी एसएसओ आईडी से लॉगिन करके ई-एफ.आई.आर दर्ज करा सकता है । यह सिस्टम राजधरा एप से भी एकीकृत है। जिसकी यह विशेषता है कि थाने की सीमा के ज्ञान के बिना भी ई-एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जा सकती है । इसके लिए राजधरा में थानों की सीमा को अंकित किया गया है। आमजन राजधरा के नक्शे पर चोरी की लोकेशन को चिन्हित कर सकता है। इससे सम्बंधित थाने का नाम एवं लोकेन की जानकारी स्वतः ही िकायत फार्म में दर्ज हो जाती है।
         एससीआरबी उप महानिरीक्षक पुलिस श्री शरत कविराज ने बताया कि ई-एफ.आई.आर. पर गलत सूचना देने अथवा इस सुविधा के दुरूपयोग किये जाने की स्थिति में िकायतकर्ता के विरूद्व आईपीसी के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।
             *पुलिस कर्मियों के लिए लर्निंग मैंनेजमेन्ट सिस्टम का शुभारम्भ*
महानिदेशक पुलिस श्री ओ.पी. गल्होत्रा ने एलएमएस (लर्निंग मैंनेजमेन्ट सिस्टम) सॉफ्टवेयर का भी शुभारम्भ किया। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी विभिन्न प्रकार के प्रिक्षण ऑनलाईन प्राप्त कर सकेगें जिससे उनके ज्ञान व कौल में निरंतर वृद्धि होगी व उनकी कार्यक्षमता में निरंतर सुधार हो सकेगा। सॉफ्टवेयर के माध्यम से क्राईम एण्ड क्रिमिनल ट्रेकिंग एण्ड नेटवर्किंग सिस्टम के साथ ही अन्य प्रशिक्षण प्रदान किये जायेगें। इस सॉफ्टवेयर द्वारा वीडियो के माध्यम से पुलिस कर्मियों के लिए आवयक विभिन्न कानूनों से सम्बन्धित प्रशिक्षण भी प्रदान किये जायेगें।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एससीआरबी श्री हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपनी एसएसओ आईडी से लॉगिन करके एलएमएस के माध्यम से उनसे सम्बन्धित प्रशिक्षण कोर्स को किसी भी समय व किसी भी स्थान पर अपने मोबाईल अथवा कम्प्यूटर पर देख सकेंगे।
      प्रदे के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों एवं जयपुर व जोधपुर के पुलिस उपायुक्तों को अपने कार्य क्षेत्र के सभी पुलिस कर्मियों को यह एलएमएस पर उपलब्ध प्रिक्षण सामग्री दिखाना सुनिचित करने के निर्दे दिये गये है। साथ ही इस सम्बन्ध में पुलिस कर्मियों को एलएमएस के बारे में जानकारी प्रदान कर उन्हें इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने के भी निर्दे दिये गये है।
उपमहानिरीक्षक एससीआरबी श्री शरत कविराज ने बताया कि अधिकृत अधिकारी एलएमएस द्वारा पुलिस कर्मियों को सौंपे गये प्रिक्षण कोर्स की ऑनलाईन मोनिटरिंग करेगें। पुलिस कर्मियों द्वारा प्रिक्षण कोर्स को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने तथा सौंपा गया प्रिक्षण कोर्स विभागीय दिा-निर्देों के अनुसार करने के बारे में भी मोनिटरिंग की जा सकेगी। अधिकृत अधिकारी एलएमएस द्वारा प्रिक्षण सम्बन्धित अपने कार्यक्षेत्र की विभिन्न रिर्पोट्स को किसी भी समय अपने मोबाईल अथवा कम्प्यूटर पर देख सकते हैं।
       इसके साथ ही एलएमएस के माध्यम से सौंपे गये प्रिक्षण कोर्स के सम्बन्ध में सुझाव या फीडबैक भी ऑनलाईन दिये जा सकते है। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से दिये गये ऑनलाईन या ऑफलाईन प्रिक्षण की परीक्षा तथा परीक्षा का परिणाम भी तैयार किया जा सकता है। साथ ही कॉमन कोर्स से सम्बन्धित ऑनलाईन चैट भी की जा सकती है। अब पुलिस विभाग के विभिन्न प्रिक्षण एलएमएस के माध्यम से कराये जायेंगे।
       श्री शरत कविराज ने बताया कि इस सम्बन्ध में प्रथम प्रिक्षण का वीडियो सॉफ्टवेयर पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही लर्निंग मैनेजमेन्ट सिस्टम का प्रयोग करने की प्रणाली को सीखने के लिए वीडियो भी अपलोड कर दिया है। एलएमएस पर पुलिस अधीक्षक सर्तकता श्री देमुख परिस अनिल द्वारा तैयार किया गया पम्प एकन गन, केप्सी ग्रेनेड व केप्सी स्प्रे की कार्य प्रणाली के बारे में वीडियो अपलोड किया गया है। उन्होंने बताया कि एल.एम.एस. द्वारा सीसीटीएनएस के ब्।ै सॉफ्टवेयर में एफ.आई.आर., नका मौका, गिरफ्तारी, जब्ती एवं अन्तिम रिपोर्ट (आईआईएफ-1 से आईआईएफ-5) आदि प्रपत्रों को भरने की प्रक्रिया के बारे में एससीआरबी द्वारा तैयार की गई प्रिक्षण सामग्री अपलोड की गयी है। इसके अतिरिक्त फोरेन्सिक डीएनए सेम्पल के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करायी गयी है।
                                     --------

कानून लाकर अयोध्या में राम मंदिर बनाए सरकार। संघ प्रमुख का यह बयान अब भाजपा के लिए कितना मायने रखता है?


कानून लाकर अयोध्या में राम मंदिर बनाए सरकार।
संघ प्रमुख का यह बयान अब भाजपा के लिए कितना मायने रखता है?
=======


18 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नागपुर स्थित मुख्यालय पर संघ का स्थापना दिवस मनाया गया। विजया दशमी पर होने वाले इस वार्षिक समारोह में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि अब समय आ गया है, जब सरकार को कानून लाकर अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनवाना चाहिए। भागवत ने कहा कि राम मंदिर बनेगा तो देश में सद्भावना का माहौल भी बनगा। यदि राजनीति  नहीं होती तो अब तक मंदिर बन जाता। भागवत ने यह बयान तब दिया है, जब केन्द्र में नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा की सरकार चल रही है। साथ ही देश के 20 राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं। सब जानते हैं कि भाजपा की सरकार बनवाने में संघ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अनुकूल परिस्थितियों के बाद भी अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने से संघ भी चिंतित नजर आ रहा है। इसलिए संघ प्रमुख ने कानून लाकर मंदिर बनवाने की बात कही है। अब देखना होगा कि भाजपा के लिए संघ प्रमुख का बयान कितना महत्व रखता है। भाजपा पर अक्सर यह आरोप लगते रहे हैं कि वह वोट की खातिर राम मंदिर का मुद्दा जिंदा रखती है। जब भी चुनाव होते हैं तो भाजपा के नेता मंदिर निर्माण का राग अलापने लग जाते हैं, लेकिन सत्ता में आते ही आपसी सहमति की बात करते हैं। लेकिन अब भाजपा को सत्ता में बैठाने वाले संघ ने कानून बनाने की बात कह दी है। साफ है कि जब आपसी सहमति से मंदिर नहीं बन रहा है तो फिर संसद में कानून बनाना चाहिए। सवाल यह भी है कि जब इस समय केन्द्र और यूपी में भाजपा की सरकार है, तब अयोध्या में मंदिर नहीं बनेगा तो फिर कब बनेगा? यूपी के शिया समुदाय के एक बड़े वर्ग ने भी मंदिर निर्माण पर सहमति दी है। यह माना कि विवादित भूमि के मालिकाना हक का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन सरकार चाहे तो संसद में प्रस्ताव लाकर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर सकती है। एससीएसटी एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव भी तो संसद में लगाया गया था। यह प्रस्ताव तो सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरुद्ध लाई थी। राम मंदिर में तो अभी सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी नहीं आया है। मालूम हो कि मध्यप्रदेश, राजस्थान छत्तीसगढ़ सहित 6 राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, ऐसे में संघ प्रमुख की नसीहत भाजपा के लिए खास मायने रखनी चाहिए। यह पहला अवसर है जब संघ प्रमुख ने कानून बनाने की बात कही है।
29 अक्टूबर को होनी है सुनवाईः
सुप्रीम कोर्ट में 29 अक्टूबर को राम मंदिर के विवाद पर सुनवाई होनी है। सुप्रीम कोर्ट भी पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि यह सुनवाई सिर्फ भूमि के टाइटल को लेकर है। यानि भागवत ने सुनवाई के दस दिन पहले सरकार को कानून बनाने की नसीहत दी है।
एस.पी.मित्तल) (18-10-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
============

जयपुर। एस0ओ0जी टीम की सफलता भारी मात्रा में हथियार बरामद, एक गिरफ्तार

जयपुर। एस0ओ0जी टीम की सफलता
भारी मात्रा में हथियार बरामद, एक गिरफ्तार

जयपुर, 18 अक्टूबर। एस.ओ.जी की विषेष टीम ने दौसा जिले के नयागॉव, महवा बाईपास, आगरा जयपुर हाईवे से अवैध हथियारों के जखीरे के साथ पहाड़ी, थाना सलेमपुर निवासी आरोपी अजीत पुत्र श्री गजराज गुर्जर (27) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 देषी कट्टे व 5 बड़ी बैरल की बन्दुकें बरामद करने में सफलता हासिल की है।
अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, ए.टी.एस. एवं एस.ओ.जी श्री उमेष मिश्रा ने बताया कि एस0ओ0जी के हैड कानि0 डोडीराम को कुछ समय से दौसा़ जिले के महवा इलाके में अवैध हथियारों की तस्करी के संबंध में सूचना प्राप्त हो रही थी। इस पर पुलिस अधीक्षक, एसओजी श्री मनीष अग्रवाल को उपरोक्त सूचना को विकसित कर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देषित किया गया था। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देषन श्री करन शर्मा एवं पुलिस निरीक्षक श्री विजय राय के नेतृत्व में एक विषेष टीम सर्वश्री मोहन लाल, उप निरीक्षक, डोडीराम हैड0 कानि0 1108, जितेन्द्र शर्मा हैड कानि0 नंबर 320, रामलाल कानि0 6701, सुरेष कुमार कानि0 नंबर 318, महावीर कानि0 745, भुपेन्द्र कानि0 नंबर 400, हनुमान कानि0 नंबर 628, महिपाल कानि0 नंबर 7518, रामोतार कानि0 नंबर 366, महिराम कानि0 नंबर 380 हीरालाल कानि0 नंबर 458 का गठन किया जाकर सूचना के सत्यापन हेतु रवाना किया गया।
 श्री मिश्रा ने बताया कि टीम को सूचना मिली की हथियार तस्कर चुनावों के दौरान आपराधिक गतिविधियों के संचालन हेतु भारी मात्रा में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले हैं। एस.ओ.जी की विषेष टीम ने निगरानी रखते हुए बड़ी सूझबूझ एवं साहस के साथ नयागॉव, महवा बाईपास, आगरा जयपुर हाईवे से अवैध हथियारों के जखीरे के साथ अजीत पुत्र श्री गजराज उम्र 27 साल जाति गुर्जर निवासी पहाड़ी, थाना सलेमपुर जिला दौसा को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से 12 हथियार ( 07 देषी कट्टे व 5 बड़ी बैरल की बन्दुकें) बरामद करने में सफलता हासिल की है। बरामद हथियार उच्च गुणवत्ता के प्रतीत होते हैं। गिरफ्तारषुदा अभियुक्तों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि उक्त हथियार अन्य तस्कर को सप्लाई किये जाने थे। अभियुक्त के विरूद्ध एस0ओ0जी मुख्यालय पर प्रकरण दर्ज किया जाकर उक्त हथियार कहॉ से लाये गये एवं कहॉ पर सप्लाई किये जाने थे, के बारे में गहन पूछताछ जारी है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में भी एस0ओ0जी द्वारा सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर, चित्तौड़गढ़ क्षेत्र से पहले भी भारी तादाद में हथियारों के साथ तस्करों को गिरफ्तार करने संबंधी विभिन्न बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम दिया जाता रहा है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
                                  -----------

जैसलमेर ।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वर्णनगरी में एक लाख लोग बनेगें साक्षी, दिलाई जाएगी मताधिकार की शपथ

जैसलमेर ।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

स्वर्णनगरी में एक लाख लोग बनेगें साक्षी,

दिलाई जाएगी मताधिकार की शपथ

जैसलमेर, 18 अक्टूबर। जिले में आगामी विधानसभा चुनाव-2018 के दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत 24 अक्टूबर को ऐतिहासिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके अन्तर्गत गांव से लेकर शहर तक सभी स्थानों पर प्रातः 11 बजे मताधिकार के प्रयोग करने की शपथ दिलाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ओम कसेरा ने गुरूवार को दोपहर पष्चात कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वीप की समीक्षा बैठक में इस बाबत व्यापक तैयारी करने के निर्देष दिए।

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी कसेरा ने निर्देष दिए कि स्वीप कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के लिए निर्धारित 40 गतिविधियों का संचालन पूरी तैयारी के साथ किया जाये। तथा सभी में अधिकाधिक जगभागीदारी सुनिष्चित की जाये। उन्होंने बताया कि स्वीप की सभी गतिविधियों के सुचारू संचालन के साथ-साथ 24 अक्टूबर को वृहद गतिविधि के अन्तर्गत मेगा आयोजन किया जाये जिसमें कम से कम एक लाख लोगों की भागीदारी हो अथवा वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से गवाह बन सकें। उन्हांेने इस दिन प्रातः 11 बजे गांव से लेकर जिला मुख्यालय तक सभी स्थानों पर एक साथ आयोजन करने के निर्देष दिए। इसमें सभी स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रांे, अटल सेवा केन्द्रों, सरकारी कार्यालयों, सरकारी भवनों में मतदान की शपथ दिलाई जायें। साथ ही सभी जगह इस समय कार्यरत नरेगा श्रमिकों, स्वंयसेवी संस्थाआंे तथा विभिन्न क्लबों व संगठनों में भी यह आयोजन किया जायें ताकि अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिष्चित हो सकें। शपथ के पष्चात सामूहिक छायाचित्र आदि के जरिये मतदान की गतिविधियां भी आयोजित की जाये।

इससे पूर्व अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान ने विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान विभिन्न स्वीप गतिविधियों व आयोजनों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बूथ स्तरीय तथा ब्लाॅक स्तरीय स्वीप कमेटियों के गठन तथा विभिन्न स्तरों पर मतदाता जागरूक क्लबों के गठन पर चर्चा की। साथ ही आगामी आयोजनों की रूप रेखा बताई जिसमें विभिन्न स्तरों पर साईकिल रैली, मोटर साईकिल रैली, वोट मैराथन, कैण्डल मार्च तथा मतदाता जागरूकता के बारे में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन पर प्रकाष डाला।

इस मौके पर स्वीप नोडल अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने बताया कि जिले में होर्डिंग्स, पोस्टर व बैनर के जरिये भी मतदाता जागरूकता करवाई जा रही है। साथ ही स्वीप रथों एवं वीवीपेट मषीनों के जरिये भी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जहां स्वीप के पोस्टर नहीं लगे है वहां पोस्टर लगाये जावें तथा साप्ताहिक रिपार्ट भिजवाये साथ ही फोटोग्राफी भी करावंे। इस अभियान में रैली, चैपाल, दौड, निबंध प्रतियोगिताएं एवं युवाओं की कार्यषालाएं भी आयोजित करावंे। यह कार्ययोजना चुनाव कार्यक्रम तक चलेगी। बैठक में प्रचार प्रसार के लिए संकल्प पत्र जो बालकों के साथ अभिभावकों को भिजवाए जाने है। नुक्कड, नाटक, लोकगीत एवं नृत्य आदि परम्परागत आयोजनों पर चर्चा की गई।

----000----

ईंट-भट्टा परमिट क्षेत्र में सफाई

जैसलमेर, 18 अक्टूबर। खनि अभियन्ता खान एवं भू-विज्ञान विभाग जैसलमेर भगवान सिंह भाटी ने बताया कि जैसलमेर से 17 किमी. दूर रामगढ रोड़ पर रुपसी क्षेत्र के ईंट-भट्टा परमिट क्षेत्रों से आने वाले खनिज मिट्टी के वाहनों से सड़क पर जमा हुई मिट्टी को आज जिला कलक्टर के निर्देषों की पालना में ईंट-भट्टा मालिकों से वार्ता कर सड़क पर जमा हुई मिट्टी को हटवाकर पानी का छिड़काव करवाया गया (जिसके फोटोग्राफ संलग्न है), जिससे जैसलमेर से रामगढ रोड़ पर आने-जाने वाले वाहनों को उक्त क्षेत्र से गुजरने के दौरान मिट्टी नहीं उड़ने से आवागमन में कोई भी परेषानी नहीं होगी तथा ईंट-भट्टा परमिट धारियों को पाबन्द किया गया कि आगे भी समय≤ पर उक्त जगह पर सड़क पर जमा होने वाली मिट्टी को हटवाकर, पानी का छिड़काव किया जावे ताकि सड़क पर आवगमन करने वाले वाहनों की सुरक्षा सुनिष्चित हो सके।

----000--

चूरू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात शराब तस्कर टिलीया के अवैध शराब के गोदाम पर पुलिस का छापा, 01 गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त,

चूरू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात शराब तस्कर टिलीया के अवैध शराब के गोदाम पर पुलिस का छापा, 01 गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त,

आज दिनांक 18.10.2018 को जिला पुलिस अधीक्षक श्री राममूर्ति जोषी के निर्देषन में गठित स्पेषल टीम प्रभारी श्री जोगेन्द्रसिंह सउनि को अवैध शराब कारखानें की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर सउनि ने थानाधिकारी पुलिस थाना हमीरवास को सूचना दी गई कि विजेन्द्र उर्फ टिलीया पुत्र रणजीत जाति जाट निवासी बालु की ढाणी थाना मलसीसर जिला झुझुनूं का खेत जो रोही डाबली ढाणी थाना हमीरवास क्षैत्र मे पडता है खेत में बने गोदाम मे काफी तादाद में अवैध शराब का भंण्डारण कर रखा है की ईतला है। जिस पर आज दिनांक 18.10.2018 के वक्त 02.32 एएम पर एसएचओ श्री इन्द्रकुमार, श्री मनोज कुमार सउनि, श्री संदीप कुमार, श्री नवीन कुमार कानि, श्री रवि कुमार कानि, श्री दयाराम हैड कानि, श्री विजेन्द्रसिंह कानि, श्री रामनिवास कानि, जीप सरकारी ड्राईवर श्री भीमसिंह कानि, श्री जयसिंह कानि को साथ लेकर मौजा केरली बास वक्त 03.05 एएम पर पहूंचे जहां पूर्व से स्पेषल टीम श्री जोगेन्द्रसिंह सउनि, श्री चन्द्रप्रकाष कानि, श्री मुकेष कुमार कानि, श्री रमेष कुमार कानि, श्री चरणसिंह कानि, श्री रोषनलाल कानि, ड्राईवर श्री रामफल मिले। जहंा श्री जोगेन्द्रसिंह सउनि की इतला के अनुसार खेत बिजेन्द्र उर्फ टिलीया रोही डाबली ढाणी में पहुचे तो उनके खेत मे बने गोदाम के दरवाजे के आगे एक पीकअप बोलेरो खडी थी जिसके डाला से एक व्यक्ति गाडी से कुछ कार्टन उतार रहा था। एक व्यक्ति पास में खडा नजर आया। जो गाडियों को देखते ही भागने लगे जिनका पिछा किया जिनमें से पास खडे व्यक्ति को साथी मुलाजमानो की सहायता से काबू में कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुरेष पुत्र दुलीचन्द जाति जाट उम्र 38 साल निवासी सुरजगढ ढाणी तन बारवास पुलिस थाना बाढडा जिला चरखी दादरी हरियाणा होना बताया दुसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा। सुरेष कुमार को भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पुछा तो उसने उसका नाम संजय नाई निवासी मलसीसर बताया व उक्त शराब विजेन्द्र उर्फ टिलीया पुत्र रणजीत जाति जाट निवासी बालु की ढाणी थाना मलसीसर जिला झुझुनूं की होनी बताई। खेत जिसमें गोदामनुमा कमरे बने हैं यह खेत बिजेन्द्र उर्फ टिलीया के पिता रणजीत जाट निवासी बालु की ढाणी का होना बताया तथा यह गोदाम व उसमे रखी शराब बिजेन्द्र उर्फ टिलीया की होनी बताई। पिकअप गाडी के पास जाकर देखा तो पिकअप गाडी मे शराब के कार्टन भरे हैं। जिस पर पिकअप गाडी की तलाषी ली गई तो पिकअप गाडी में शराब के कार्टन भरे मिले। वहां बने कमरों में भी शराब के कार्टन नजर आ रहे थे। जिस पर पिकअप गाडी में रखे कार्टनों को मुलाजमानांे की सहायता से निचे उतार कर गिना गया तो कुल 50 कार्टन जिन पर अंग्रेजी में राॅयल स्टेग व्हिस्की लिखा है। बिजेन्द्र उर्फ टिलीया के खेत मे बने गोदाम में शराब भंण्डारण बाबत पूछा तो उक्त शक्स सुरेष ने बताया कि उक्त गोदाम का रखरखाव मै ही करता हुं व गोदाम की चाबियां मेेरे पास ही है। गोदाम की चाबियों व तालों फर्द जब्ती अलग से तैयार की गई। बिजेन्द्र उर्फ टिलीया इस गोदाम में सस्ती ब्रांण्ड की शराब लाकर जिन्हे उच्च कवाल्टी की शराब के लेबल लगाकर कार्टनों में डालकर बेचता है। उक्त शराब बिजेन्द्र उर्फ टिलीया के बताये अनुसार ही मंै गाडियांे में भरवाता हूं व उक्त शराब आगामी विधान सभा चुनाव में बेचने के लिए भंण्डारण कर रखी है। गोदाम में शराब के काटनों व कार्टनों के खाली गते व खाली बोतलों के कार्टन पडे हैं जिनमें रखी शराब व कार्टनों के खाली गते व खाली बोतलो के कार्टनों को साथी मुलाजमानों की सहायता से गोदाम से बाहर निकालकर देखा गया तो विभिन्न ब्रांड की शराब के कार्टन मिले जिनमें राॅयल स्टेग व्हिस्की शराब के कुल 356 कार्टन मिले। पार्टी स्पेषल विस्की की बोतलो के कुल 169 कार्टन मिले प्रत्येक कार्टन में 12 बोतल कुल 2028 बोतले मिली। पार्टी स्पेषल विस्की के पव्वो के कुल 237 कार्टन मिले प्रत्येक कार्टन में 48 कांच के पव्वे कुल 11376 पव्वे मिले। क्रेजी रोमीयो की प्लास्टिक की बोतलो के कुल 48 कार्टन मिले प्रत्येक कार्टन में 12 बोतल कुल 576 बोतले मिली। बोतलो पर लगे लेबल को चैक किया तो पार्टी स्पेषल डिलक्स विस्की फाॅर सेल इन अरुणाचल प्रदेष लिखा हुआ है। के्रजी रोमीयो विस्की के कांच के पव्वो के कुल 76 कार्टन मिले प्रत्येक कार्टन में 48 कांच के पव्वे कुल 3648 पव्वे मिले। पव्वो पर लगे लेबल को चैक किया तो क्रेजी रोमीयो विस्की फाॅर सेल इन अरुणाचल प्रदेष लिखा हुआ है। ब्लु मुड विस्की के कांच के पव्वो के कुल 50 कार्टन मिले प्रत्येक कार्टन में 48 कांच के पव्वे कुल 2400 पव्वे मिले। पव्वो पर लगे लेबल को चैक किया तो ब्लु मुड विस्की फाॅर सेल इन अरुणाचल प्रदेष लिखा हुआ है। खाली कांच की बोतलो के कुल 206 कार्टन जिनमें प्रत्येक कार्टुन में 28-28 बोतल कुल 5768 बोतल मिली प्रत्येक बोतल बिना ढक्कनी जिसकी बनावट में बोतल के दोनो तरफ अंग्रेजी में राॅयल स्टेग लिखा हुआ है एवं गते के खाली 160 कार्टन मिले जिन पर अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडो के नाम लिखे हुऐ है। इस प्रकार कुल विभिन्न ब्रांड अंग्रेजी शराब के कुल 986 कार्टन जिसमे 7476 बोतल व 17424 पव्वे व एक पिकअप गाडी मिले जिन्हे जरीये फर्द जब्त किया गया। पीकअप गाडी जिसके आगे बम्फर पर आरजे-10-जीए-3235 लिखे मिले। आरोपी सुरेष पुत्र दुलीचन्द जाति जाट उम्र 38 साल निवासी सुरजगढ ढाणी तन बारवास पुलिस थाना बाढडा जिला चरखी दादरी हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। ताबाद मुल्जिम बिजेन्द्र उर्फ टिलीया व रणजीत जाट की सकुनत पर दबीष दी गई लेकिन अभियुक्तगण अपनी सकुनत से रुपोष मिले। उसके बाद सांखु फोर्ट स्थित बिजेन्द्र उर्फ टिलीया के आॅफिस पर दबिष दी गई तो 46 मोबाईल मिले। जिन्हे जांच हेतु कब्जा पुलिस में लिया गया। जब्तषुदा शराब की अनुमानित कीमत 40 लाख है। पुलिस थाना हमीरवास में मुकदमा दर्ज किया गया। बिजेन्द्र उर्फ टिलीया पुलिस थाना मलसीसर का हिस्ट्रीषीटर है, जिसके खिलाफ झुन्झुनु, सीकर, जोधपुर व चूरू में हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध शराब की तस्करी, मारपीट जैसे 26 संगीन अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

*दिल्ली में टिकटों पर चर्चा शुरू,मानवेन्द्र सिंह ,हरीश चौधरी,अमीन खान शामिल*

*दिल्ली में टिकटों पर चर्चा शुरू,मानवेन्द्र सिंह ,हरीश चौधरी,अमीन खान शामिल*

*बाड़मेर थार की राजनीति में आया तूफान कांग्रेस जाकर थम गया।।अब क्षेत्र के राजनेता और मतदाता अपने संभावित प्रत्यासियो को लेकर उत्साहित है।।कांग्रेस आज दिल्ली में राजस्थान की टिकट को लेकर अहम बैठक कर रहे है।इस बैठक में सचिन पायलट सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए।।कुमारी शैलजा इसकी संयोजक है।।बाड़मेर जैसलमेर की टिकटों को लेकर भी आज चर्चा हुई।।विस्तृत रूप से राजनीतिक समीकरणों पर जितने वाले उम्मीदवारों पर चर्चा की गई।।चुनाव समिति की इस महत्वपूर्ण बैठक में मानवेन्द्र सिंह ,हरीश चौधरी और अमीन खान शरीक हुए।।संभावित प्रत्यासियो के नामो की चर्चा के साथ क्षेत्र के राजनीतिक नफे नुकसान पर भी चर्चा की गई।।इस माह के अंत तक पहली सूची आने की संभावना है।।

जैसलमेर। युवराज चैतन्यराज कुंडा में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए


जैसलमेर। युवराज चैतन्यराज कुंडा में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए

जैसलमेर बसिया ही नही जेसलमेर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श हस्ती बाल सिंह भाटी के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने युवराज चैतन्यराज सिंह आज द्वादस कार्यक्रम में कुंडा गांव पहुंचे।।आदर्श शिक्षक के रूप ख्यात बाल सिंह कुंडा का गत दिनों निधन हो गया ।।आज उनका द्वादस सामाजिक कार्यक्रम उनके पैतृक गांव में रखा गया था।।राजपरिवार की और से युवराज चैतन्यराज सिंह ने कुंडा पहुंच बाल सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित की।।उनके परिवार को सांत्वना दी।।

*थार की चुनाव रणभूमि 2018* *जैसलमेर फकीर परिवार के अलावा किसी नेता की वंशवाद राजनीति का इतिहास नही*


*थार की चुनाव रणभूमि 2018*

*जैसलमेर फकीर परिवार के अलावा किसी नेता की वंशवाद राजनीति का इतिहास नही*

*बाड़मेर न्यूज ट्रैक*


जैसलमेंर की राजनीति में भी वंशवाद नही पनपा।।अलबत्ता अब गाज़ी फकीर और रूपाराम धनदे परिवार चुनावों में अपना प्रभाव रखते है।इन दो परिवारों में राजनीति की वंश बैल बढ़ रही है।।जबकि जेसलमेर विधायको में हुकुम सिंह दो बार विधायक बने,इनके परिवार से इनके पुत्र डॉ जितेंद्र सिंह तीन चुनाव लड़े एक बार जीते दो बार हारे।।इसके अलावा किशन सिंह भाटी,भोपाल सिंह ,छोटू सिंह भाटी,चन्द्रवीर सिंह भाटी,मुल्तानाराम बारूपाल,सांग सिंह ,गोवर्धन कल्ला के परिवार से कोई राजनीति में नही है इनके उत्राधिकारीं की गादी खा ली रही।।सरहद की राजनीति के खेवनहार मानें जाने वाली मुस्लिम धर्मगुरु गाज़ी फकीर के परिवार से पहले उनका भाई फतेह मोहम्मद,उनके पुत्र साले मोहम्मद,अब्दुला फकीर और अमरदीन फकीर राजनीति में सक्रिय रहे।।अब्दुला  फकीर जिला प्रमुख,साले मोहम्मद पोकरण से विधायक,और अमरदीन फकीर जेससलमेर प्रधान है।।फतेह मोहम्मद विधान सभा का चुनाव लड़े और हारे बाद में जिला प्रमुख बने।।

रूपाराम धनदे पिछले चुनाव से इन वक़्त पहले राजनीति में आये धूमकेतु की तरह छा गए।विधान सभा का चुनाव लड़ा नाममात्र वोट से हार गए।।इसके बाद पंचायत राज चुनाव में अपना दमखम दिखा अपनी पुत्री अंजना मेघवाल को जिला प्रमुख बनाया।।।

अंजना मेघवाल अपने सरल ,सहज स्वभाव और मृदुभाषी होने के कारण जिले में अपनी खास पहचान बना चुकी है।।अंजना भविष्य की राजनीति की धुरंधर है। इधर जिले की राजनीति अब तक गाज़ी फकीर परिवार पर आश्रित रही।।भाजपा हो या कांग्रेस हर पार्टी का नेता उनके यहां धोक देने जरूर जाता था। फ़क़ीर परिवार ने अपने राजनीति वर्चस्व को चुनोती देने वाले नेताओं का राजनीति केरियर खत्म कर दिया।।कोई बड़ा नेता जेसलमेर की धरती पर पनप नही  पाया।

अलबत्ता चन्द्रवीर सिंह जी भाटी मे बड़ी राजनीति संभावनाए दिखी मगर उनका निधन होने से रिक्तता चली आई।।चन्द्रवीर सिंह जिले की राजनीति में सिरमौर थे।चन्द्र वीर सिंह एक बार विधायक रहे दूसरी बार सांसद का चुनाव लड़ा।मगर सांसद चुनाव वो वृद्धि चंद जैन से हार गए।उनका अपना प्रभाव रहा।।उनके बाद उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेणुका भाटी राजनीति में सक्रिय रही।जिला प्रमुख बनी।।इससे आगे वो गुटबाज़ी के चलते बढ़ नही पाई।।रेणुका भाटी पढ़ी लिखी आधुनिक विकास की हिमायती थी ।राजनीति में उनके आगे बढ़ने से कई राजनेताओं का करियर चौपट हो जाता उन्हें आगे बढ़ने नही दिया।।

राजपरिवार से महारावल रघुनाथ सिंह जी सांसद रहे।।उनके बाद राजपरिवार से कोई राजनीति में नही आया।।अलबत्ता इस बार राजपरिवार की बहू महारानी रासेश्वरी राज्यलक्ष्मी चुनाव मैदान में है।।यह वंशवाद की राजनीति के दायरे में नही आता।।

कांग्रेस की पहली सूची 23 को* नईदिल्ली:/प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक ,मानवेन्द्र सिंह बैठक में शामिल


कांग्रेस  की पहली सूची 23 को*

नईदिल्ली:/प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक ,मानवेन्द्र सिंह बैठक में शामिल

अशोक गहलोत, अविनाश पांडे, रघुवीर मीणा, हरीश चौधरी, मानवेंद्र सिंह सहित नेताओं की बैठक, कांग्रेस में जुड़ने के बाद मानवेंद्र पहली बार हाई लेवल बैठक में हो रहे शरीक,
उम्मीदवारों की पहली सूची के लिए आपसी सहमति बनाने को लेकर हो सकती चर्चा
करीब 70 उम्मीदवारों की पहली सूची 23 अक्टूबर तक जारी करने को लेकर हो रहा मंथन
शाम 5 बजे कांग्रेस वार रूम में होगी बैठक

*जिला कलेक्टर ओमकसेरा ने राश्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता अकादमी के खिलाड़ियो का किया स्वागत*

*जिला कलेक्टर ओमकसेरा ने राश्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता अकादमी के खिलाड़ियो का किया स्वागत*

*अकादमी के खिलाड़ियों को एन.बी.ए. खेलने के लिये किया प्रोत्साहित जिला कलेक्टर ओमप्रकाष कसेरा ने*


*प्रतियोगिता में भारत के सर्वश्रेश्ठ खिलाड़ी का खिताब अकादमी के राजवीर सिंह के नाम*

राज्य सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद द्वारा संचालित जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के अन्तराश्ट्रीय खिलाड़ी राजवीर सिंह भाटी नें राश्ट्रीय यूथ बास्केटबाॅल प्रतियोगिता उदयपुर में राजस्थान टीम के कप्तान रहते हुए प्रतियोगिता में सर्वश्रेश्ठ प्रदर्षन कर राजस्थान टीम को 11 वर्श बाद स्वर्ण पदक दिलानें पर भारतीय बास्केटबाॅल संघ नें भारत का सर्वश्रेश्ठ खिलाड़ी घोशित किया, इनके साथ अकादमी के दो प्रतिभावान खिलाड़ी नितेष बाॅगड़वा व महावीर बंजारा भी षामिल थे। राजस्थान टीम के प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के प्रषिक्षक का राश्ट्रीय ट्रोफी व मेडल के साथ जैसलमेर पहुचने पर जिला कलक्टर ओमप्रकाष कसेरा नें प्रषिक्षक व खिलाड़ियों को पुनः नियुक्त खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर के साथ अपने कार्यालय में आमन्त्रित कर माला पहनाकर मुह मीठा करवाकर स्वागत किया एवं खिलाड़ियों को अपनी और से बधाई देते हुए कामना की, कि अकादमी के खिलाड़ी आने वाले समय में एन.बी.ए. में खेले। प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई से प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। ज्ञात रहे राजस्थान टीम का प्रषिक्षण षिविर 01 से 15 अगस्त 2018 तक इन्दिरा स्टेडियम जैसलमेर में आयोजित किया गया था। 15 अगस्त को प्रषिक्षण षिविर के समापन समारोह के अवसर पर जिला कलक्टर कसेरा नें राश्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर राजस्थान टीम के खिलाड़ियों व प्रषिक्षक को ब्रान्डेड बास्केटबाॅल षूज व ट्रेक षूट देनें की घोशणा की थी। जिसे जैसलमेर पहुचनें पर खिलाड़ियों से किया गया वादा षिघ्र ही पूरा करनें की बात कही।
       जिला कलक्टर कसेरा नें अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा स्कूली राज्य स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता 17 व 19 वर्श आयु वर्ग बाड़मेर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं 17 वर्श में राजवीर सिंह भाटी व 19 वर्श में षिवम धाभाई को राज्य का सर्वश्रेश्ठ खिलाड़ी घोशित किया गया व 14 वर्श आयु वर्ग सवाई माधोपुर में रजत पदक जीतने पर अकादमी के खिलाड़ियों व प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई को अपनी और से षुभ कामनाए देते हुए कहा कि आगे भी यह सिलषिला जारी रखे और अपनी और से अकादमी के खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये हर सम्भव सहयोग दिया जायेगा।

बुधवार, 17 अक्टूबर 2018

बाड़मेर। जमकर खनके डांडिया, गरबे के रंग में रंगे लोग

बाड़मेर। जमकर खनके डांडिया, गरबे के रंग में रंगे लोग

रिपोर्ट :- छगन सिंह चौहान /बाड़मेर

बाड़मेर। शहरभर में इस बार गरबा महोत्सव की घूम मची हुई है । लोगो जमकर डंडियों सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आनंद ले रहे है । वही स्थानीय पुराना जाटावास में आयोजित भव्य गरबा महोत्सव में देर रात तक गरबों की धुन पर युवक-युवतियों के साथ बच्चे भी मस्ती में झूम रहे हैं।



जय माँ अम्बे युवा ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित हो रहे भव्य गरबा महोत्सव के होमअष्टमी दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ भी माँ अम्बे की आरती के साथ हुआ।


इस मौके पर प्रथम दौर में नन्हों-मुन्हों ने गरबा नृत्य किया। बाद में युवक-युवतियां ने गरबा की धुनों पर देर रात तक जमकर कदम चलाये।



डांडिया के साथ नृत्य का आनंद लिया।गरबा महोत्सव को देखने के लिए पंडाल में सैकड़ो लोगो मौजूद रहे। गरबो का संचालन ओमसिंह कर रहे है ।


इस दौरान राहुलसिंह , विशालसिंह राजू सिंह राहुलसिंह , महिपालसिह , हिम्मतसिंह , सवाईसिंह, वीरपाल सिंह सहित कई युवाओ कार्यक्रम में व्यवस्थाए संभाल रहे है।