गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018

जैसलमेर। युवराज चैतन्यराज कुंडा में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए


जैसलमेर। युवराज चैतन्यराज कुंडा में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए

जैसलमेर बसिया ही नही जेसलमेर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श हस्ती बाल सिंह भाटी के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने युवराज चैतन्यराज सिंह आज द्वादस कार्यक्रम में कुंडा गांव पहुंचे।।आदर्श शिक्षक के रूप ख्यात बाल सिंह कुंडा का गत दिनों निधन हो गया ।।आज उनका द्वादस सामाजिक कार्यक्रम उनके पैतृक गांव में रखा गया था।।राजपरिवार की और से युवराज चैतन्यराज सिंह ने कुंडा पहुंच बाल सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित की।।उनके परिवार को सांत्वना दी।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें