गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018

*दिल्ली में टिकटों पर चर्चा शुरू,मानवेन्द्र सिंह ,हरीश चौधरी,अमीन खान शामिल*

*दिल्ली में टिकटों पर चर्चा शुरू,मानवेन्द्र सिंह ,हरीश चौधरी,अमीन खान शामिल*

*बाड़मेर थार की राजनीति में आया तूफान कांग्रेस जाकर थम गया।।अब क्षेत्र के राजनेता और मतदाता अपने संभावित प्रत्यासियो को लेकर उत्साहित है।।कांग्रेस आज दिल्ली में राजस्थान की टिकट को लेकर अहम बैठक कर रहे है।इस बैठक में सचिन पायलट सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए।।कुमारी शैलजा इसकी संयोजक है।।बाड़मेर जैसलमेर की टिकटों को लेकर भी आज चर्चा हुई।।विस्तृत रूप से राजनीतिक समीकरणों पर जितने वाले उम्मीदवारों पर चर्चा की गई।।चुनाव समिति की इस महत्वपूर्ण बैठक में मानवेन्द्र सिंह ,हरीश चौधरी और अमीन खान शरीक हुए।।संभावित प्रत्यासियो के नामो की चर्चा के साथ क्षेत्र के राजनीतिक नफे नुकसान पर भी चर्चा की गई।।इस माह के अंत तक पहली सूची आने की संभावना है।।

1 टिप्पणी: