गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018

जैसलमेर ।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वर्णनगरी में एक लाख लोग बनेगें साक्षी, दिलाई जाएगी मताधिकार की शपथ

जैसलमेर ।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

स्वर्णनगरी में एक लाख लोग बनेगें साक्षी,

दिलाई जाएगी मताधिकार की शपथ

जैसलमेर, 18 अक्टूबर। जिले में आगामी विधानसभा चुनाव-2018 के दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत 24 अक्टूबर को ऐतिहासिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके अन्तर्गत गांव से लेकर शहर तक सभी स्थानों पर प्रातः 11 बजे मताधिकार के प्रयोग करने की शपथ दिलाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ओम कसेरा ने गुरूवार को दोपहर पष्चात कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वीप की समीक्षा बैठक में इस बाबत व्यापक तैयारी करने के निर्देष दिए।

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी कसेरा ने निर्देष दिए कि स्वीप कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के लिए निर्धारित 40 गतिविधियों का संचालन पूरी तैयारी के साथ किया जाये। तथा सभी में अधिकाधिक जगभागीदारी सुनिष्चित की जाये। उन्होंने बताया कि स्वीप की सभी गतिविधियों के सुचारू संचालन के साथ-साथ 24 अक्टूबर को वृहद गतिविधि के अन्तर्गत मेगा आयोजन किया जाये जिसमें कम से कम एक लाख लोगों की भागीदारी हो अथवा वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से गवाह बन सकें। उन्हांेने इस दिन प्रातः 11 बजे गांव से लेकर जिला मुख्यालय तक सभी स्थानों पर एक साथ आयोजन करने के निर्देष दिए। इसमें सभी स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रांे, अटल सेवा केन्द्रों, सरकारी कार्यालयों, सरकारी भवनों में मतदान की शपथ दिलाई जायें। साथ ही सभी जगह इस समय कार्यरत नरेगा श्रमिकों, स्वंयसेवी संस्थाआंे तथा विभिन्न क्लबों व संगठनों में भी यह आयोजन किया जायें ताकि अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिष्चित हो सकें। शपथ के पष्चात सामूहिक छायाचित्र आदि के जरिये मतदान की गतिविधियां भी आयोजित की जाये।

इससे पूर्व अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान ने विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान विभिन्न स्वीप गतिविधियों व आयोजनों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बूथ स्तरीय तथा ब्लाॅक स्तरीय स्वीप कमेटियों के गठन तथा विभिन्न स्तरों पर मतदाता जागरूक क्लबों के गठन पर चर्चा की। साथ ही आगामी आयोजनों की रूप रेखा बताई जिसमें विभिन्न स्तरों पर साईकिल रैली, मोटर साईकिल रैली, वोट मैराथन, कैण्डल मार्च तथा मतदाता जागरूकता के बारे में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन पर प्रकाष डाला।

इस मौके पर स्वीप नोडल अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने बताया कि जिले में होर्डिंग्स, पोस्टर व बैनर के जरिये भी मतदाता जागरूकता करवाई जा रही है। साथ ही स्वीप रथों एवं वीवीपेट मषीनों के जरिये भी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जहां स्वीप के पोस्टर नहीं लगे है वहां पोस्टर लगाये जावें तथा साप्ताहिक रिपार्ट भिजवाये साथ ही फोटोग्राफी भी करावंे। इस अभियान में रैली, चैपाल, दौड, निबंध प्रतियोगिताएं एवं युवाओं की कार्यषालाएं भी आयोजित करावंे। यह कार्ययोजना चुनाव कार्यक्रम तक चलेगी। बैठक में प्रचार प्रसार के लिए संकल्प पत्र जो बालकों के साथ अभिभावकों को भिजवाए जाने है। नुक्कड, नाटक, लोकगीत एवं नृत्य आदि परम्परागत आयोजनों पर चर्चा की गई।

----000----

ईंट-भट्टा परमिट क्षेत्र में सफाई

जैसलमेर, 18 अक्टूबर। खनि अभियन्ता खान एवं भू-विज्ञान विभाग जैसलमेर भगवान सिंह भाटी ने बताया कि जैसलमेर से 17 किमी. दूर रामगढ रोड़ पर रुपसी क्षेत्र के ईंट-भट्टा परमिट क्षेत्रों से आने वाले खनिज मिट्टी के वाहनों से सड़क पर जमा हुई मिट्टी को आज जिला कलक्टर के निर्देषों की पालना में ईंट-भट्टा मालिकों से वार्ता कर सड़क पर जमा हुई मिट्टी को हटवाकर पानी का छिड़काव करवाया गया (जिसके फोटोग्राफ संलग्न है), जिससे जैसलमेर से रामगढ रोड़ पर आने-जाने वाले वाहनों को उक्त क्षेत्र से गुजरने के दौरान मिट्टी नहीं उड़ने से आवागमन में कोई भी परेषानी नहीं होगी तथा ईंट-भट्टा परमिट धारियों को पाबन्द किया गया कि आगे भी समय≤ पर उक्त जगह पर सड़क पर जमा होने वाली मिट्टी को हटवाकर, पानी का छिड़काव किया जावे ताकि सड़क पर आवगमन करने वाले वाहनों की सुरक्षा सुनिष्चित हो सके।

----000--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें