गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018

जैसलमेर चुनाव विधानसभा को देखते हुए पुलिस एवं बीएसएफ का फ्लैग मार्च*

जैसलमेर लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही तेज*

*सैलानियों की सुरक्षा के जिला पुलिस तत्पर*

*आॅपरेशन वेलकम के तहत 01 लपका गिरफतार*
         


  जिले पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में जिले में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनंाक 18.10.2018 को वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के सुरपविजन में किशनाराम सउनि के नेतृत्व में पर्यटक सुरक्षा दल की टीम कानि. कमालखान, महेन्द्र कुमार, भीमसिंह, जितेन्द्र एवं जोरावरसिंह व वाहन चालक मनोज द्वारा किला पार्किंग में  पर्यटको को प्रलोभन देकर परेशान करते हुए महावीरसिंह पुत्र घीसूसिंह  हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी, निवासी ख़िदड़ी पुलिस थाना लोसन जिला सीकर  को दस्तयाब कर पर्यटन एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।



* चुनाव विधानसभा को देखते हुए पुलिस एवं बीएसएफ का फ्लैग मार्च*

            आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ को तैनात किया गया। चुनाव के दौरान पुख्ता शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ रखने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में आज दिनंाक 18.10.2018 को पुलिस थाना सदर एवं रामगढ़ के क्षेत्र गाॅव मोकला, लीला पारेवर, पारेवर, साधना, देऊंगा, रायमा, तेजपाला, राघव, खीवसर गाॅव में पुलिस एवं बीएसएफ द्वारा फ्लैग मार्च किया गया तथा क्षेत्र में शंाति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया गया। आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तत्पर है तथा पुलिस के साथ-साथ चुनाव के दौरान बीएसएफ एवं अन्य सुरक्षा दलों की भी तैनात किया गया है। जो चुनाव भयमुक्त एवं शांितपूर्ण करवाने के लिए तैनात रहेगा। इस दौरान थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ़ प्रमोद पांड्या एवं प्रभारी पुलिस थाना सदर साथ मे रहे।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें