गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018

चूरू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात शराब तस्कर टिलीया के अवैध शराब के गोदाम पर पुलिस का छापा, 01 गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त,

चूरू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात शराब तस्कर टिलीया के अवैध शराब के गोदाम पर पुलिस का छापा, 01 गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त,

आज दिनांक 18.10.2018 को जिला पुलिस अधीक्षक श्री राममूर्ति जोषी के निर्देषन में गठित स्पेषल टीम प्रभारी श्री जोगेन्द्रसिंह सउनि को अवैध शराब कारखानें की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर सउनि ने थानाधिकारी पुलिस थाना हमीरवास को सूचना दी गई कि विजेन्द्र उर्फ टिलीया पुत्र रणजीत जाति जाट निवासी बालु की ढाणी थाना मलसीसर जिला झुझुनूं का खेत जो रोही डाबली ढाणी थाना हमीरवास क्षैत्र मे पडता है खेत में बने गोदाम मे काफी तादाद में अवैध शराब का भंण्डारण कर रखा है की ईतला है। जिस पर आज दिनांक 18.10.2018 के वक्त 02.32 एएम पर एसएचओ श्री इन्द्रकुमार, श्री मनोज कुमार सउनि, श्री संदीप कुमार, श्री नवीन कुमार कानि, श्री रवि कुमार कानि, श्री दयाराम हैड कानि, श्री विजेन्द्रसिंह कानि, श्री रामनिवास कानि, जीप सरकारी ड्राईवर श्री भीमसिंह कानि, श्री जयसिंह कानि को साथ लेकर मौजा केरली बास वक्त 03.05 एएम पर पहूंचे जहां पूर्व से स्पेषल टीम श्री जोगेन्द्रसिंह सउनि, श्री चन्द्रप्रकाष कानि, श्री मुकेष कुमार कानि, श्री रमेष कुमार कानि, श्री चरणसिंह कानि, श्री रोषनलाल कानि, ड्राईवर श्री रामफल मिले। जहंा श्री जोगेन्द्रसिंह सउनि की इतला के अनुसार खेत बिजेन्द्र उर्फ टिलीया रोही डाबली ढाणी में पहुचे तो उनके खेत मे बने गोदाम के दरवाजे के आगे एक पीकअप बोलेरो खडी थी जिसके डाला से एक व्यक्ति गाडी से कुछ कार्टन उतार रहा था। एक व्यक्ति पास में खडा नजर आया। जो गाडियों को देखते ही भागने लगे जिनका पिछा किया जिनमें से पास खडे व्यक्ति को साथी मुलाजमानो की सहायता से काबू में कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुरेष पुत्र दुलीचन्द जाति जाट उम्र 38 साल निवासी सुरजगढ ढाणी तन बारवास पुलिस थाना बाढडा जिला चरखी दादरी हरियाणा होना बताया दुसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा। सुरेष कुमार को भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पुछा तो उसने उसका नाम संजय नाई निवासी मलसीसर बताया व उक्त शराब विजेन्द्र उर्फ टिलीया पुत्र रणजीत जाति जाट निवासी बालु की ढाणी थाना मलसीसर जिला झुझुनूं की होनी बताई। खेत जिसमें गोदामनुमा कमरे बने हैं यह खेत बिजेन्द्र उर्फ टिलीया के पिता रणजीत जाट निवासी बालु की ढाणी का होना बताया तथा यह गोदाम व उसमे रखी शराब बिजेन्द्र उर्फ टिलीया की होनी बताई। पिकअप गाडी के पास जाकर देखा तो पिकअप गाडी मे शराब के कार्टन भरे हैं। जिस पर पिकअप गाडी की तलाषी ली गई तो पिकअप गाडी में शराब के कार्टन भरे मिले। वहां बने कमरों में भी शराब के कार्टन नजर आ रहे थे। जिस पर पिकअप गाडी में रखे कार्टनों को मुलाजमानांे की सहायता से निचे उतार कर गिना गया तो कुल 50 कार्टन जिन पर अंग्रेजी में राॅयल स्टेग व्हिस्की लिखा है। बिजेन्द्र उर्फ टिलीया के खेत मे बने गोदाम में शराब भंण्डारण बाबत पूछा तो उक्त शक्स सुरेष ने बताया कि उक्त गोदाम का रखरखाव मै ही करता हुं व गोदाम की चाबियां मेेरे पास ही है। गोदाम की चाबियों व तालों फर्द जब्ती अलग से तैयार की गई। बिजेन्द्र उर्फ टिलीया इस गोदाम में सस्ती ब्रांण्ड की शराब लाकर जिन्हे उच्च कवाल्टी की शराब के लेबल लगाकर कार्टनों में डालकर बेचता है। उक्त शराब बिजेन्द्र उर्फ टिलीया के बताये अनुसार ही मंै गाडियांे में भरवाता हूं व उक्त शराब आगामी विधान सभा चुनाव में बेचने के लिए भंण्डारण कर रखी है। गोदाम में शराब के काटनों व कार्टनों के खाली गते व खाली बोतलों के कार्टन पडे हैं जिनमें रखी शराब व कार्टनों के खाली गते व खाली बोतलो के कार्टनों को साथी मुलाजमानों की सहायता से गोदाम से बाहर निकालकर देखा गया तो विभिन्न ब्रांड की शराब के कार्टन मिले जिनमें राॅयल स्टेग व्हिस्की शराब के कुल 356 कार्टन मिले। पार्टी स्पेषल विस्की की बोतलो के कुल 169 कार्टन मिले प्रत्येक कार्टन में 12 बोतल कुल 2028 बोतले मिली। पार्टी स्पेषल विस्की के पव्वो के कुल 237 कार्टन मिले प्रत्येक कार्टन में 48 कांच के पव्वे कुल 11376 पव्वे मिले। क्रेजी रोमीयो की प्लास्टिक की बोतलो के कुल 48 कार्टन मिले प्रत्येक कार्टन में 12 बोतल कुल 576 बोतले मिली। बोतलो पर लगे लेबल को चैक किया तो पार्टी स्पेषल डिलक्स विस्की फाॅर सेल इन अरुणाचल प्रदेष लिखा हुआ है। के्रजी रोमीयो विस्की के कांच के पव्वो के कुल 76 कार्टन मिले प्रत्येक कार्टन में 48 कांच के पव्वे कुल 3648 पव्वे मिले। पव्वो पर लगे लेबल को चैक किया तो क्रेजी रोमीयो विस्की फाॅर सेल इन अरुणाचल प्रदेष लिखा हुआ है। ब्लु मुड विस्की के कांच के पव्वो के कुल 50 कार्टन मिले प्रत्येक कार्टन में 48 कांच के पव्वे कुल 2400 पव्वे मिले। पव्वो पर लगे लेबल को चैक किया तो ब्लु मुड विस्की फाॅर सेल इन अरुणाचल प्रदेष लिखा हुआ है। खाली कांच की बोतलो के कुल 206 कार्टन जिनमें प्रत्येक कार्टुन में 28-28 बोतल कुल 5768 बोतल मिली प्रत्येक बोतल बिना ढक्कनी जिसकी बनावट में बोतल के दोनो तरफ अंग्रेजी में राॅयल स्टेग लिखा हुआ है एवं गते के खाली 160 कार्टन मिले जिन पर अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडो के नाम लिखे हुऐ है। इस प्रकार कुल विभिन्न ब्रांड अंग्रेजी शराब के कुल 986 कार्टन जिसमे 7476 बोतल व 17424 पव्वे व एक पिकअप गाडी मिले जिन्हे जरीये फर्द जब्त किया गया। पीकअप गाडी जिसके आगे बम्फर पर आरजे-10-जीए-3235 लिखे मिले। आरोपी सुरेष पुत्र दुलीचन्द जाति जाट उम्र 38 साल निवासी सुरजगढ ढाणी तन बारवास पुलिस थाना बाढडा जिला चरखी दादरी हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। ताबाद मुल्जिम बिजेन्द्र उर्फ टिलीया व रणजीत जाट की सकुनत पर दबीष दी गई लेकिन अभियुक्तगण अपनी सकुनत से रुपोष मिले। उसके बाद सांखु फोर्ट स्थित बिजेन्द्र उर्फ टिलीया के आॅफिस पर दबिष दी गई तो 46 मोबाईल मिले। जिन्हे जांच हेतु कब्जा पुलिस में लिया गया। जब्तषुदा शराब की अनुमानित कीमत 40 लाख है। पुलिस थाना हमीरवास में मुकदमा दर्ज किया गया। बिजेन्द्र उर्फ टिलीया पुलिस थाना मलसीसर का हिस्ट्रीषीटर है, जिसके खिलाफ झुन्झुनु, सीकर, जोधपुर व चूरू में हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध शराब की तस्करी, मारपीट जैसे 26 संगीन अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें