गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018

जयपुर: राहुल गांधी का दो दिवसीय राजस्थान दौरा,मानवेन्द्रसिंह रहेंगे साथ।* राहुल ने फोन पे कहा चलेंगे राजस्थान

जयपुर: राहुल गांधी  का दो दिवसीय राजस्थान दौरा,मानवेन्द्रसिंह रहेंगे साथ।*

राहुल ने फोन पे कहा चलेंगे राजस्थान


24 और 25 अक्टूबर को आ सकते।
हाड़ौती और सीकर का है प्रस्तावित कार्यक्रम।
24 अक्टूबर को हाड़ौती में रोड शो कर सकते हैं।
25 को सीकर में हो सकती बड़ी सभा।
झालावाड़ में रात्रि विश्राम का भी बन सकता है कार्यक्रम।
राहुल के साथ मानवेन्द्रसिंह भी रहेंगे।
राहुल ने मानवेन्द्र को फोन पर कहा चलेंगे साथ।
राजस्थान में कांग्रेस के स्टार प्रचारक होंगे मानवेन्द्र ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें