शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018

थार की चुनावी रणभेरी 2018* *थार की राजनीति में कई नेताओ की राजनितिक विरासत संभालने वाला नहीं*

थार की चुनावी रणभेरी 2018*

*थार की राजनीति में कई नेताओ की राजनितिक विरासत संभालने वाला नहीं*



*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के लिए*

*-भाटी चन्दन सिंह-*

बाड़मेर । थार में पिछली सदी में वंशवाद की राजनीति नहीं रही लेकिन अब बुजुर्ग हो रहे नेता अपने परिवार के सदस्यों को राजनीति में आगे करने लगे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में यह स्थितियां बलवती हो रही हैं।कई नेताओं के अब रिटायरमेंट की उम्र होने के बाद उनका कोई राजनीतिक उत्तराधिकारी नही हैं।तो कई नेता अपने रिश्तेदारों को राजनीति में लाने के प्रयास कर रहे।।मगर कोई धाकड़ नेता बनकर कोई नही उभर रहा।।

*ये हैं दावेदार*

*पूर्व सांसद तन सिंह के पुत्र* पृथ्वी सिंह रामदेरिया ने सिवाना सीट सामान्य होने के साथ कांग्रेस से अपनी सशक्त दावेदारी पेश की थी। उनका नाम फाइनल भी हो गया था ।स्थानीय जाट नेताओं के विरोध के आगे झुकते हुए उनका नाम ऐनवक्त काट बालाराम कलबी को टिकट दिया।सिवाना की राजनीति में सक्रिय पृथ्वी सिंह इस बार भी सिवाना से अपनी दावेदारी पेश कर रहे।

*गंगाराम की पोती*: दल बदलकर जीतने, गठजोड़ की राजनीति के लिए जाने जाते रहे बाड़मेर से तीन, गुड़ामालानी से चार एवं चौहटन से एक बार चुने गए गंगाराम चौधरी आठ बार विधायक रहे। उनकी पोती
प्रियंका चौधरी बाड़मेर से भाजपा की और से गत विधानसभा चुनाव हार चुकी है।इस बार फिर भाग्य आज़माने को तैयार है।।

*अब्दुल हादी के बेटे-बहू* : चौहटन से ही छह बार विधायक रहे अब्दुल हादी के बेटे गफूर अहमद और बहू शम्मा खान राजनीति में सक्रिय हैं। गफूर राज्यमंत्री और उप जिला प्रमुख रहे हंै और शम्मा चौहटन प्रधान रही हैं। वर्तमान में जिला परिषद सदस्य है।।महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव है।।इस बार शिव से शम्मा खान अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं।

*अमीन के बेटे भी लाइन में* :

 शिव के पूर्व विधायक एवं वक्फ मंत्री रहे अमीन खां के बेटे शेर मोहम्मद राजनीति में ज्यादा सक्रिय नही है।इस बार अमीन खान के बदले उनके समर्थक शेर मोहम्मद के लिए टिकट मांग रहे है।।

*कर्नल का बेटा* : बायतु विधायक एवं कचौथी बार सांसद बने कर्नल सोनाराम चौधरी के पुत्र रमन चौधरी भी सक्रिय हैं ।।


*जसवंतसिंह का परिवार* : पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंतसिंह के पुत्र मानवेन्द्रसिंह पूर्व में सांसद रह चुके हैं।  शिव से मानवेन्द्रसिंह विधायक है।। साथ उनकी पत्नी चित्रासिंह के नाम की भी चर्चा है,वो जल्द राजनीति में सक्रिय होंगी।।


*रामदान चौधरी परिवार*

पिता-पुत्र दोनों के विधायक रहने का उदाहरण जिले मे रामदान चौधरी व गंगाराम चौधरी का है। रामदान चौधरी 1957 से1962 तक गुड़ामालानी से विधायक रहे। उनके पुत्र गंगाराम चौधरी गुड़ामालानी, बाड़मेर और चौहटन से आठ बार विधायक रहे।अब उनकी पड़पोती डॉ प्रियंका चौधरी भाजपा की राजनीति में सक्रिय है।।बाड़मेर से दावेदार।

*1989 में जनता दल से सांसद रहे कल्याण सिंह कालवी के पुत्र लोकेन्द्र सिंह कालवी ने 1998 में चुनाव लड़ा, लेकिन वे जीत नहीं पाए।*


*परिवार को रखा दूर राजनीति से*

बाड़मेर विधानसभा से चार बार विधायक और एक बार सांसद रहकर लंबी राजनीति करने वाले वृद्धिचंद जैन के परिवार से कोई राजनीति में नहीं है। वर्तमान विधायक बाड़मेर मेवाराम जैन के परिवार का कोई सदस्य राजनीति में सक्रिय नही हैं। गुड़ामालानी से पांच बार विधायक रहे हेमाराम चौधरी के परिवार से भी कोई राजनीति में नहीं है। पचपदरा से तीन व गुड़ामालानी से एक बार विधायक रह चुकी मदनकौर के परिवार का कोई भी सदस्य राजनीति में सक्रिय नहीं है। पचपदरा से ही लंबी राजनीति कर चार बार विधायक रहे अमरराराम चौधरी का परिवार भी राजनीति से दूर है।पूर्व विधायक चंपालाल बांठिया के परिवार से कोई राजनीति में सक्रिय नही है।।वर्तमान विधायक चोहटन तरुण कागा के परिवार का कोई सदस्य राजनीति में सक्रिय नही है ऐसे ही सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल के परिवार से कोई राजनीति में सक्रिय नही हैं।

जेसलमेर के शक्तिपीठ भारत-पाक सीमा पर है घन्टयाली माता का चमत्कारी मदिर


जेसलमेर के शक्तिपीठ


भारत-पाक सीमा पर है घन्टयाली माता का चमत्कारी मदिर

पश्चिमी राजस्थान मे थार के अतिम जिले जैसलमेर से करीब 110 कि.मी. दूर पाकिस्तानी सीमा से सटे तनोट क्षेत्र स्थित 'घन्टयाली माता' मदिर शक्तिस्थल के रूप मे आम श्रद्धालुओ के अलावा भारतीय सैनिको व अधिकारियो के आस्था स्थल के रूप मे प्रसिद्ध है। यहा पर दिनभर सैनिको एव फौज का आना-जाना लगा रहता है। इस मदिर परिसर मे सन् 1965 मे भारत-पाक युद्ध मे पाकिस्तान द्वारा गिराये 'बम' भी देवी के चरणो मे नतमस्तक होकर नही फटे। ये मङ्क्षदर मे आज भी रखे हुए है। साथ ही साथ पाक सेना द्वारा इस क्षेत्र मे घुसकर मदिर स्थित अनेक मूर्तियो को खडित भी किया गया। वे भी मदिर मे रखी हुई है। 1965 की लड़ाई के दौरान घन्टयाली माता ने अपने पर्चे भी दिये जिससे सेना व आम नागरिक अभिभूत हो गये।

घन्टयाली माता के मदिर की देखरेख भी जवान ही करते है जो मदिर मे सुबह-शाम पूजा-अर्चना भी करते है। यह मदिर मातेश्वरी तनोट के दर्शन करने जाते समय 7 कि.मी. पहले रास्ते मे पड़ता है। घन्टयाली मा के दर्शन अत्यत ही शुभ माने जाते है।

घन्टयाली माता के मदिर के बारे मे यहा रोचक प्राचीन कथा सुनने को मिलती है। इस सदर्भ मे मदिर परिसर मे खडित मूर्तियो के ऊपर दीवार पर पूरी कथा श्रद्धालुओ को पढऩे को मिलती है। ऐसा कहा जाता है कि प्राचीनकाल मे कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोगो ने सीमावर्ती गावो के पास रहने वालो पर अत्याचार किये व इस दौरान एक परिवार के सभी सदस्यो को मौत के घाट उतार दिया गया। उस समय मात्र परिवार की एक गर्भवती महिला ही बची, जो अपने गाव को छोड़कर दूसरे स्थान पर चली गई। कुछ समय के बाद उसने एक पुत्र को जन्म दिया। बड़ा होने के बाद जब उसने अपने परिवार के बारे मे पूछा तो उसकी मा ने उसे सारी घटना से अवगत कराया। इस घटना को सुनकर उसने अपराधियो से बदला लेने की ठानी व एक दिन तलवार लेकर घन्टयाली गाव मे आया जहा एक छोटा-सा मदिर था। यहा उसने माता को बच्ची के रूप मे देखा। मा ने उसे अपने हाथो से जल पिलाकर उसकी प्यास बुझाकर आशीर्वाद दिया कि तुम्हारी मनोकामना पूर्ण होगी। तत्पश्चात उसने चरणो मे शीश झुकाकर अपनी इच्छा पूरी करने का उपाय पूछा। जगत जननी माता ने उसे कहा कि तुम केवल एक व्यक्ति को मारना, बाद मे सभी एक-दूसरे पर हमला कर मारे जाएगे। माता की बात सुनकर लड़के ने कहा कि यदि यह चमत्कार हो गया तो मै पुन: यहा आकर अपना शीश आपके चरणो मे चढ़ा दूगा। उसके बाद वह लड़का उसी गाव मे पहुचा तो उसने देखा कि एक समुदाय की बारात आ रही है। उसने पीछे से एक बाराती को मार डाला। अचानक इस घटना से क्षुब्ध लोग आपस मे लड़ पड़े और देखते ही देखते सारे बाराती मारे गये और गाव के अन्य लोग भी।

दूर से सब कुछ समाप्त हुआ देख वह पुन: घन्टयाली माता के मदिर के पास आया और मा को पुकारने लगा। काफी देर तक जब माता प्रकट न हुई तो वह तलवार से ज्यो ही अपना शीश काटने लगा तभी मा प्रकट हुई और उसका हाथ पकड़कर कहा- मै तो यही विराजमान हू और मै अपने भक्तो को दर्शन देकर आगे भी कृतार्थ करती रहूगी।

इस घटना के बाद दूर-दूर तक मा के चमत्कारी होने की बात फैल गई व दूरदराज से भी ग्रामीण दर्शनाभिलाषी पहुचने लगे। धीरे-धीरे मदिर को दूर-दूर तक फैले रेत के टिब्बो के मध्य भव्य रूप प्रदान किया गया। फिर तो भारत-पाक सीमा पर तैनात सेना के जवानो और अधिकारियो ने मदिर मे नित्य पूजा-अर्चना करनी शुरू कर दी जो आज भी जारी है।
घन्टयाली माता के अद्भुत चमत्कार युद्ध मे भी दिखाई दिये जिससे सभी मे इतनी आस्था प्रबल हो उठी कि आज जैसलमेर आने वाले हजारो पर्यटक चाहे वे विदेशी हो या भारतीय, घन्टयाली माता व तनोट राय के दर्शन किये बगैर नही लौटते है। मदिर मे तैनात फौज के जवान पूरी निष्ठा व नि:स्वार्थ भाव से आने वाले भक्तो की सेवा मे कोई कमी नही रखते। घन्टयाली माता के मदिर मे सभी तरह की सुविधाए भी मुहैया करवाई गई है जिससे श्रद्धालुओ को कोई परेशानी नही होती।

गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018

बाड़मेर भाजपा का अंतिम विकेट कभी भी गिर सकता है,*


बाड़मेर भाजपा का अंतिम विकेट कभी भी गिर सकता है,*

*बाड़मेर दलबदल के इस चुनावी दौर में एक से नो विकेट भाजपा के शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के साथ गिर चुके है अंतिम विकेट कभी भी गिर सकता है। एक यॉर्कर का इंतज़ार है।हमने यही पूर्व में लिखा था कि भाजपा की सत्ता वापसी की संभावना नही देख कई नेता दलबदल करेंगे।सत्ता के साथ चलने वाले ये नेता किसी एक पार्टी के सिद्धांतों के साथ नही बंधे।।ये सत्ता की आंधी के साथ उड़ते है।।मानवेन्द्र सिंह जैसे पार्टी के वफादार पार्टी छोड़ते है उसके पीछे बड़े कारण होते है। सत्ता का मोह इन्हें नही रह।इन्होंने पार्टी को अलविदा कर दिया। इनके साथ कई कर्मठ कार्यकर्ता पार्टी को तिलांजलि दे चुके है।।सूत्रों की माने तो एक और धमाका भाजपा में जल्द होने वाला  है ।पार्टी के नए नवेले दिग्गज पार्टी को अलविदा कहने जा रहे है ।सूत्रों ने बताया कि यह अंतिम विकेट जब चुनावी मैच पूरे रोमांच पर होगा मैच के आखरी बाल यॉर्कर होगी उसी पे यह विकेट गिरेगा। भाजपा के राजस्थान में जो हालात सामने आ रहे उससे पार्टी आलाकमान भी चिंतित है मगर वो अपने द्वारा ही कि गई भयंकर गलती के कारण कोई कदम नही उठा पा रहे वार्ना सामने हार दिखने पर सब तरह के प्रयोग जीतने के लिए किए जाते है।मगर अमित शाह और नरेंद्र मोदी की जोड़ी राजस्थान में कोई निर्णय वसुंधरा राजे के खिलाफ नही ले रहे इसके पीछे बहुत बड़ा कारण है।।सूत्रों ने बताया भाजपा में अभी राज्य के विभिन हिस्सो में त्याग पत्र के सिलसिले शुरू होंगे जो भाजपा को और अधिक परेशानी में डालेंगे।।

थार की राजनीति में युवाओ की दमदार दस्तक,बदलाव की बयार,मिलिए राजनीति के नए नायकों से

थार की राजनीति में युवाओ की दमदार दस्तक,बदलाव की बयार,मिलिए राजनीति के नए नायकों से

चन्दन सिंह भाटी की खास रिपोर्ट





पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में आचार संहिता के बाद राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई। लम्बे समय बाद बाड़मेर की राजनीति में बदलाव की बयार चली।।कोई तीस साल से नए युवाओ की राजनीति में कोई एंट्री नही हुई।।कुछ युवाओ ने प्रयास किया था मगर स्थापित नेताओ के आगे उन्हें मौका नही मिला कल के युवा आज दौड़ से भी बाहर हो गए।मगर इस बार थार की राजनीति में युवाओ का जोश हिलोरे मार रहा है।।कई सालों से आम जनता और युवा एक ही एक चेहरों को देख उकता गई। आज के युवा राजनीति में पढ़े लिखे,सकारात्मक सोच के युवाओ का प्रवेश चाहते है। बाड़मेर की राजनीति में आज उन युवाओ की चर्चा करेंगे जिन्होंने कम समय मे जनता के बीच अपनी खासी पेठ जमा ली।आज वो प्रमुख पार्टियों के दावेदार बन गए।।जनता के युवा नेता कहै तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी।।जिले के चार युवाओ से आज रूबरू करवा रहे जिनसे जिले की जनता को उम्मीदे है।।

*आज़ाद सिंह राठौड़* बाड़मेर के एकमात्र ऐसे युवा है जिनके चेहरे पे  गजब का तेज है। कोई डेढ़ साल पहले सामाजिक ग्रुप  ग्रुप फ़ॉर पीपल के अध्यक्ष बने तब से लगातार चर्चा में है। कॉर्पिरेट जगत से नाता रखने वाले आज़ाद सिंह राठौड़ विभिन संगठनों खास कर खेल संगठनों से सीधे जुड़े है। जिला क्रिकेट संघ से लम्बे समय से जुड़े है। हाल ही में उन्होंने आर सी ए के कोषाध्यक्ष का चुनाव लड़ा। मात्र चार मतों से हार गए मगर बाद में जीते उम्मीदवार का न्यायालय ने चुनाव निरस्त कर इन्हें कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी।गरीबो और असहायों की मदद के लिए तत्पर रहने वाले आज़ाद सिंह राठौड़ के बाड़मेर के युवा दीवाने है। राजनीति में रुचि रखने वाले आज़ाद ने एक माह की कड़ी मेहनत के बाद कांग्रेस पार्टी में अपना खास मुकाम बना दिया। लोगो से सीधा संपर्क,आत्मीय व्यवहार,सकरत्नक सोच,उच्च स्तरीय शिक्षित ,विभिन समाजो में पकड़ ,इनकी खास पहचान है। युवाओ में खासे लोकप्रिय राठौड़ बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी कर रहे। कांग्रेस के लिए आज़ाद सिंह किसी बोनस से कम नही। प्रतिष्टित परिवार से होने के साथ आपकीं राजनीति सोच और समझ गजब की है। पूर्व मंत्री दिग्गज किसान नेता हेमाराम चौधरी के नजदीक मानें जाते है।छह माह की अवधि में उन्होंने बाड़मेर विधान सभा के अमूम्मंन हर वोटर के पासपहुँचे ।कांग्रेस की सदस्यता जाट बाहुल्य बायतु में ग्रहण करने वाले वो पहले क्षत्रिय है।।दमदार युवा नेता के रूप में अपनी खास पहचान बनाने वाले आज़ाद बाड़मेर में टिकट के लिए वर्तमान विधायक मेवाराम जैन को कड़ी टक्कर दे रहे।।कम समय से कांग्रेस  प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट का बिश्वास हासिल करने में भी कामयाब हुए।।उन्होंने कारगिल पे पुस्तक लिखी जो बहुत चर्चित हुई।।

*पीयूष डोशी* थार की राजनीति में डोशी परिवार का अहम योगदान रहा।।समेज सेवी और भामाशाह की रूप में बिख्यात रहे राजनेता भगवानदास डोशी की पचास साल की राजनीति के उत्तराधिकारी के रूप में उनके पोते पीयूष डोशी सफलतम व्यवसायी होने के साथ एक बेजोड़ युवा रणनीतिज्ञ है।।लम्बे समय से भाजपा के साथ जुड़े पीयूष डोशी बी टेक तक शिक्षित है।मिलनसार,मृदुभाषी होने साथ उनकी आम जन में अच्छी पकड़ है।।पीयूष अपने दादा जी के दो चुनाव के खुद भागीदार रहे।।चोहटन से जब भगवानदास जी चुनाव लड़े उनकी कमान पीयूष के पास थी।तो जिसके चलते उन्हें राजनीति और मतदाताओं पर अच्छी पकड़ के साथ चुनावी क्षेत्र को भली भांति परखे हए है।।वसुंधरा राजे की परिवर्तन यात्रा जब चोहटन गई तब यात्रा  की तैयारियों में उनकी अहम भूमिका थी तो इस बार गौरव यात्रा में बाड़मेर ने सभा को सफल बनाने में मंत्री राजेन्द्र राठौड़ और प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ के साथ उनकी अहम भूमिका रही।।भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़ कर राजनीति सफर शुरू करने वाले पीयूष डोशी बाड़मेर के हॉट युवा उम्मीदवारो में सुमार हो चुके है।बाड़मेर के जातिगत समीकरण उनके पक्ष में है।।जैन होने के चलते मतदाताओं का विश्वास उन्हें हासिल हुआ है।।भाजपा के सहकारिता और व्यावसायिक प्रकोष्ठ में अहम जिम्मेदारी के पदों का निर्वहन कर रहे है।युवा सोच के हिमायती पीयूष डोशी बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से दमदार युवा प्रत्यासी है।पीयूष डोशी सामाजिक सरोकार से जुड़ी गतिविधियों को अंजाम देते रहते है । जरूरतमंद लोगों की मदद करने के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी करते है।उनके द्वारा अकाल और बाढ़ के दौरान पीड़ितों की की सहायता आज भी लोग याद करते है ।नए चेहरे की तलाश में जुटी भाजपा की तलाश पीयूष डोशी पर खत्म हो सकती है।

*धन सिंह मौसेरी* युवा राजनीति में एकाएक शिव विधान सभा क्षेत्र से सशक्त दावेदार के रूप में विनोबा भावे और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों के हिमायती धन सिंह उभर कर सामने आए।।राष्ट्रवादी विचारों और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से उनका सीधा जुड़ाव उन्हें एक उम्मीदवार के रूप में ऊंचाई देता है। ओबीसी वर्ग से होने के साथ ही उनकी पकड़ शिव विधानसभा क्षेत्र के जन जन तक है। सीमा जन कल्याण समिति से जुड़ कर कई साल से सरहदी गांवो में अकाल प्रबंधन के कार्यो के माध्यम से जन सेवा में जुटे है ।सकारात्म सोच और जनसेवा के जुनून ने उनकी खास पहचान बनाई।।शिव विधानसभा क्षेत्र में उन्हें आने समाज के साथ अन्य समाजो का अच्छाखासा समर्थन मिल  रहा है।।धन सिंह साधारण किसान परिवार से होने के कारण आम आदमी के मर्म और जरूरतों को अच्छे से समझते है।।भूमिहीन परिवारों को उन्हें  जमीन आवंटन कराकर उन्हें अधिकार दिलाने का उन्होंने सपना देखा है।।पाक विस्थापित परिवारों को जमीन आवंटन के साथ मूलभूत सुविधाते उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।।सरहदी क्षेत्र से होने के कारण पशुपालकों की समस्याओं को भली भांति जानते है।भेड़ बकरियों को फेमिना कोड में शामिल करवाना उनका एजेंडा है। युवा सोच और बदलाव के प्रतीक के रूप में धन सिंह मौसेरी युवाओ के आदर्श है।।शिव विधानसभा से प्रबल और सशक्त दावेदार।।

*पुराराम मेघवाल* भारत पाक सीमा पर छोटे से गांव मेहरानगढ़ के मूल निवासी अनुसूचित जाति से सम्बन्ध रखने वाले पुराराम मेघवाल भाजपा के चौहटन से सटीक युवा दावेदार है।गत विधानसभा चुनावों में उनका नाम पैनल में गया था।संघ पृष्ठभूमि के होने के कारण शुरू से भाजपा से उनका जुड़ाव रहा। प्रदेश स्तर के नेताओ के विश्वशनीय पुराराम आरक्षित सीट अनुसूचित जाति चौहटन से भाजपा की दावेदारी कर रहे।।मेघवाल प्रतिभावान है गांव में पांचवी कक्षा में उतीर्ण होने के साथ उन्हें जोधपुर की सर्वाधिक प्रतिष्ठित स्कूल चौपासनी में प्रवेश मिला।।उच्च स्तर की शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी में हासिल करने के बाद स्कॉलरशिप के जरिये मॉस्को में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। चोहटन के निवासी होने के कारण मेघवाल समाज मे उनकी अच्छी पकड़ है।युवा सोच और लोगो के साथ सीधे संपर्क के कारण क्षेत्र में काफी लोकप्रिय भी है। आम जरूरत मन्दो की सहायता के साथ साथ लोगो की विबहित सामाजिक कार्यो में मददगार है।।रणकपुर में भाजपा की मीटिंग में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खास तौर से इनकी तारीफ की थी। लम्बे समय से क्षेत्र में जनसेवा के माध्यम से लोगो से जुड़े होने के सर्च स्थानीय होने के कारण क्षेत्र की समस्याओं से भली भांति परिचित है। पुराराम मेघवाल भाजपा से जुड़े होने के कारण चौहटन से अपनी दावेदारी कर रहे है ।उन्हें अच्छा खासा समर्थन भी मिल रहा।।बाहरी प्रत्यासियो के मुक़ाबले पुराराम सशक्त है। संभावनाओं से भरा चेहरा  है।

*शम्मा बानो* थार के दिग्गज राजनीतिज्ञ सीमांत गांधी के नाम से मशहूर और नो बार विधायक रहे महरूम अब्दुल हादी की बहू शम्मा बानो क्षेत्र की राजनीति में  सक्रिय है।।कांग्रेस से जुड़े इस परिवार को राजनीति विरासत में मिली।।अल्पसंख्यक वर्ग से होने के साथ साथ उच्च शिक्षित होने के कारण शम्मा बना युवा महिला राजनीति का चर्चित चेहरा है।प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव के पद पर कार्यरत शम्मा बानो वर्तमान में जिला परिषद सदस्य है।वो चोहटन पंचायत समिति की प्रधान भी रही।।अपने प्रधान कार्यकाल में लोगो के कार्य खूब किये जिससे लोगो का उन पर अटूट भरोसा है।चूंकि उनका क्षेत्र चोहटन रिजर्व सीट में आगया परिसीमन के बाद।।गत बार उन्होंने शिव विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी की थी।।मगर कामयाबी नही मिली।फिर भी वो पार्टी कार्यक्रमो और सामाजिक कार्यक्रमो में सक्रिय रही ।कांग्रेस के कई अधिवेशनों में भाग ले चुकी है। राहुल गांधी ने उन्हें लेडी ऑफ थार का नाम दिया है।।इस बार भी शम्मा बानो शिव विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश कर रही।गत पांच साल से शिव क्षेत्र में वो काफी सक्रिय रही।।उनके पति गफूर अहमद श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन भी रहे है। क्षेत्र में हादी परिवार के प्रति आज भी दीवानगी का आलम है।।युवाओ को बागडौर देने की पहल पर शम्मा बानो एक आदर्श प्रत्यासी हो सकती है।।वैसे भी इस मरुस्थलीय इलाके में महिलाए राजनीति से कोसो दूर रहती है।शम्मा बानो थार की महिलाओ की सशक्त आवाज़ बन सकती है। काबिल होने के साथ उनका राजनीति अनुभव उनमे संभावना  जगाता है। शिव से वेटरन नेता अमीन खान भी सशक्त दावेदार है मगर गत चुनावव में तीस हजार से हार और सत्तर साल से अधिक उम्र के कारण उन्हें संगठन में कहीं काम लेने के साथ शिव में शम्मा खान को आजमाया जा सकता हैं।

चन्दन सिंह भाटी की खास रिपोर्ट

पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में आचार संहिता के बाद राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई। लम्बे समय बाद बाड़मेर की राजनीति में बदलाव की बयार चली।।कोई तीस साल से नए युवाओ की राजनीति में कोई एंट्री नही हुई।।कुछ युवाओ ने प्रयास किया था मगर स्थापित नेताओ के आगे उन्हें मौका नही मिला कल के युवा आज दौड़ से भी बाहर हो गए।मगर इस बार थार की राजनीति में युवाओ का जोश हिलोरे मार रहा है।।कई सालों से आम जनता और युवा एक ही एक चेहरों को देख उकता गई। आज के युवा राजनीति में पढ़े लिखे,सकारात्मक सोच के युवाओ का प्रवेश चाहते है। बाड़मेर की राजनीति में आज उन युवाओ की चर्चा करेंगे जिन्होंने कम समय मे जनता के बीच अपनी खासी पेठ जमा ली।आज वो प्रमुख पार्टियों के दावेदार बन गए।।जनता के युवा नेता कहै तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी।।जिले के चार युवाओ से आज रूबरू करवा रहे जिनसे जिले की जनता को उम्मीदे है।।

*आज़ाद सिंह राठौड़* बाड़मेर के एकमात्र ऐसे युवा है जिनके चेहरे पे  गजब का तेज है। कोई डेढ़ साल पहले सामाजिक ग्रुप  ग्रुप फ़ॉर पीपल के अध्यक्ष बने तब से लगातार चर्चा में है। कॉर्पिरेट जगत से नाता रखने वाले आज़ाद सिंह राठौड़ विभिन संगठनों खास कर खेल संगठनों से सीधे जुड़े है। जिला क्रिकेट संघ से लम्बे समय से जुड़े है। हाल ही में उन्होंने आर सी ए के कोषाध्यक्ष का चुनाव लड़ा। मात्र चार मतों से हार गए मगर बाद में जीते उम्मीदवार का न्यायालय ने चुनाव निरस्त कर इन्हें कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी।गरीबो और असहायों की मदद के लिए तत्पर रहने वाले आज़ाद सिंह राठौड़ के बाड़मेर के युवा दीवाने है। राजनीति में रुचि रखने वाले आज़ाद ने एक माह की कड़ी मेहनत के बाद कांग्रेस पार्टी में अपना खास मुकाम बना दिया। लोगो से सीधा संपर्क,आत्मीय व्यवहार,सकरत्नक सोच,उच्च स्तरीय शिक्षित ,विभिन समाजो में पकड़ ,इनकी खास पहचान है। युवाओ में खासे लोकप्रिय राठौड़ बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी कर रहे। कांग्रेस के लिए आज़ाद सिंह किसी बोनस से कम नही। प्रतिष्टित परिवार से होने के साथ आपकीं राजनीति सोच और समझ गजब की है। पूर्व मंत्री दिग्गज किसान नेता हेमाराम चौधरी के नजदीक मानें जाते है।छह माह की अवधि में उन्होंने बाड़मेर विधान सभा के अमूम्मंन हर वोटर के पासपहुँचे ।कांग्रेस की सदस्यता जाट बाहुल्य बायतु में ग्रहण करने वाले वो पहले क्षत्रिय है।।दमदार युवा नेता के रूप में अपनी खास पहचान बनाने वाले आज़ाद बाड़मेर में टिकट के लिए वर्तमान विधायक मेवाराम जैन को कड़ी टक्कर दे रहे।।कम समय से कांग्रेस  प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट का बिश्वास हासिल करने में भी कामयाब हुए।।उन्होंने कारगिल पे पुस्तक लिखी जो बहुत चर्चित हुई।।

*पीयूष डोशी* थार की राजनीति में डोशी परिवार का अहम योगदान रहा।।समेज सेवी और भामाशाह की रूप में बिख्यात रहे राजनेता भगवानदास डोशी की पचास साल की राजनीति के उत्तराधिकारी के रूप में उनके पोते पीयूष डोशी सफलतम व्यवसायी होने के साथ एक बेजोड़ युवा रणनीतिज्ञ है।।लम्बे समय से भाजपा के साथ जुड़े पीयूष डोशी बी टेक तक शिक्षित है।मिलनसार,मृदुभाषी होने साथ उनकी आम जन में अच्छी पकड़ है।।पीयूष अपने दादा जी के दो चुनाव के खुद भागीदार रहे।।चोहटन से जब भगवानदास जी चुनाव लड़े उनकी कमान पीयूष के पास थी।तो जिसके चलते उन्हें राजनीति और मतदाताओं पर अच्छी पकड़ के साथ चुनावी क्षेत्र को भली भांति परखे हए है।।वसुंधरा राजे की परिवर्तन यात्रा जब चोहटन गई तब यात्रा  की तैयारियों में उनकी अहम भूमिका थी तो इस बार गौरव यात्रा में बाड़मेर ने सभा को सफल बनाने में मंत्री राजेन्द्र राठौड़ और प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ के साथ उनकी अहम भूमिका रही।।भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़ कर राजनीति सफर शुरू करने वाले पीयूष डोशी बाड़मेर के हॉट युवा उम्मीदवारो में सुमार हो चुके है।बाड़मेर के जातिगत समीकरण उनके पक्ष में है।।जैन होने के चलते मतदाताओं का विश्वास उन्हें हासिल हुआ है।।भाजपा के सहकारिता और व्यावसायिक प्रकोष्ठ में अहम जिम्मेदारी के पदों का निर्वहन कर रहे है।युवा सोच के हिमायती पीयूष डोशी बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से दमदार युवा प्रत्यासी है।पीयूष डोशी सामाजिक सरोकार से जुड़ी गतिविधियों को अंजाम देते रहते है । जरूरतमंद लोगों की मदद करने के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी करते है।उनके द्वारा अकाल और बाढ़ के दौरान पीड़ितों की की सहायता आज भी लोग याद करते है ।नए चेहरे की तलाश में जुटी भाजपा की तलाश पीयूष डोशी पर खत्म हो सकती है।

*धन सिंह मौसेरी* युवा राजनीति में एकाएक शिव विधान सभा क्षेत्र से सशक्त दावेदार के रूप में विनोबा भावे और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों के हिमायती धन सिंह उभर कर सामने आए।।राष्ट्रवादी विचारों और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से उनका सीधा जुड़ाव उन्हें एक उम्मीदवार के रूप में ऊंचाई देता है। ओबीसी वर्ग से होने के साथ ही उनकी पकड़ शिव विधानसभा क्षेत्र के जन जन तक है। सीमा जन कल्याण समिति से जुड़ कर कई साल से सरहदी गांवो में अकाल प्रबंधन के कार्यो के माध्यम से जन सेवा में जुटे है ।सकारात्म सोच और जनसेवा के जुनून ने उनकी खास पहचान बनाई।।शिव विधानसभा क्षेत्र में उन्हें आने समाज के साथ अन्य समाजो का अच्छाखासा समर्थन मिल  रहा है।।धन सिंह साधारण किसान परिवार से होने के कारण आम आदमी के मर्म और जरूरतों को अच्छे से समझते है।।भूमिहीन परिवारों को उन्हें  जमीन आवंटन कराकर उन्हें अधिकार दिलाने का उन्होंने सपना देखा है।।पाक विस्थापित परिवारों को जमीन आवंटन के साथ मूलभूत सुविधाते उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।।सरहदी क्षेत्र से होने के कारण पशुपालकों की समस्याओं को भली भांति जानते है।भेड़ बकरियों को फेमिना कोड में शामिल करवाना उनका एजेंडा है। युवा सोच और बदलाव के प्रतीक के रूप में धन सिंह मौसेरी युवाओ के आदर्श है।।शिव विधानसभा से प्रबल और सशक्त दावेदार।।

*पुराराम मेघवाल* भारत पाक सीमा पर छोटे से गांव मेहरानगढ़ के मूल निवासी अनुसूचित जाति से सम्बन्ध रखने वाले पुराराम मेघवाल भाजपा के चौहटन से सटीक युवा दावेदार है।गत विधानसभा चुनावों में उनका नाम पैनल में गया था।संघ पृष्ठभूमि के होने के कारण शुरू से भाजपा से उनका जुड़ाव रहा। प्रदेश स्तर के नेताओ के विश्वशनीय पुराराम आरक्षित सीट अनुसूचित जाति चौहटन से भाजपा की दावेदारी कर रहे।।मेघवाल प्रतिभावान है गांव में पांचवी कक्षा में उतीर्ण होने के साथ उन्हें जोधपुर की सर्वाधिक प्रतिष्ठित स्कूल चौपासनी में प्रवेश मिला।।उच्च स्तर की शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी में हासिल करने के बाद स्कॉलरशिप के जरिये मॉस्को में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। चोहटन के निवासी होने के कारण मेघवाल समाज मे उनकी अच्छी पकड़ है।युवा सोच और लोगो के साथ सीधे संपर्क के कारण क्षेत्र में काफी लोकप्रिय भी है। आम जरूरत मन्दो की सहायता के साथ साथ लोगो की विबहित सामाजिक कार्यो में मददगार है।।रणकपुर में भाजपा की मीटिंग में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खास तौर से इनकी तारीफ की थी। लम्बे समय से क्षेत्र में जनसेवा के माध्यम से लोगो से जुड़े होने के सर्च स्थानीय होने के कारण क्षेत्र की समस्याओं से भली भांति परिचित है। पुराराम मेघवाल भाजपा से जुड़े होने के कारण चौहटन से अपनी दावेदारी कर रहे है ।उन्हें अच्छा खासा समर्थन भी मिल रहा।।बाहरी प्रत्यासियो के मुक़ाबले पुराराम सशक्त है। संभावनाओं से भरा चेहरा  है।

*शम्मा बानो* थार के दिग्गज राजनीतिज्ञ सीमांत गांधी के नाम से मशहूर और नो बार विधायक रहे महरूम अब्दुल हादी की बहू शम्मा बानो क्षेत्र की राजनीति में  सक्रिय है।।कांग्रेस से जुड़े इस परिवार को राजनीति विरासत में मिली।।अल्पसंख्यक वर्ग से होने के साथ साथ उच्च शिक्षित होने के कारण शम्मा बना युवा महिला राजनीति का चर्चित चेहरा है।प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव के पद पर कार्यरत शम्मा बानो वर्तमान में जिला परिषद सदस्य है।वो चोहटन पंचायत समिति की प्रधान भी रही।।अपने प्रधान कार्यकाल में लोगो के कार्य खूब किये जिससे लोगो का उन पर अटूट भरोसा है।चूंकि उनका क्षेत्र चोहटन रिजर्व सीट में आगया परिसीमन के बाद।।गत बार उन्होंने शिव विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी की थी।।मगर कामयाबी नही मिली।फिर भी वो पार्टी कार्यक्रमो और सामाजिक कार्यक्रमो में सक्रिय रही ।कांग्रेस के कई अधिवेशनों में भाग ले चुकी है। राहुल गांधी ने उन्हें लेडी ऑफ थार का नाम दिया है।।इस बार भी शम्मा बानो शिव विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश कर रही।गत पांच साल से शिव क्षेत्र में वो काफी सक्रिय रही।।उनके पति गफूर अहमद श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन भी रहे है। क्षेत्र में हादी परिवार के प्रति आज भी दीवानगी का आलम है।।युवाओ को बागडौर देने की पहल पर शम्मा बानो एक आदर्श प्रत्यासी हो सकती है।।वैसे भी इस मरुस्थलीय इलाके में महिलाए राजनीति से कोसो दूर रहती है।शम्मा बानो थार की महिलाओ की सशक्त आवाज़ बन सकती है। काबिल होने के साथ उनका राजनीति अनुभव उनमे संभावना  जगाता है। शिव से वेटरन नेता अमीन खान भी सशक्त दावेदार है मगर गत चुनावव में तीस हजार से हार और सत्तर साल से अधिक उम्र के कारण उन्हें संगठन में कहीं काम लेने के साथ शिव में शम्मा खान को आजमाया जा सकता हैं।

सेवार्थ कटिबद्धता के साथ प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारियों की दीक्षांत परेड सम्पन्न

सेवार्थ कटिबद्धता के साथ  प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारियों की दीक्षांत परेड सम्पन्न

जयपुर 11 अक्टूबर ।  महानिदेशक पुलिस श्री ओपी गल्होत्रा के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित परेड ग्राउंड में गुरुवार को प्रातः आरपीएस प्रोबेशनर बैच संख्या 48 का दीक्षांत परेड समारोह  आयोजित किया गया । इस अवसर पर  पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क देकर सम्मानित भी किया गया ।
      श्री गल्होत्रा ने परेड का निरीक्षण किया। परेड कमांडर खींव सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षु अधिकारियों ने उन्हें सलामी दी।  राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया गया और प्रशिक्षणार्थियों ने पुलिस अधिकारी के रूप में कर्त्तव्य परायणता की शपथ ग्रहण की एवं शस्त्र शपथ ली ।

महानिदेशक पुलिस श्री गल्होत्रा ने कहाकि कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। पुलिस कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखकर राष्ट्र के विकास में योगदान देती है। उन्होंने प्रशिक्षुओ को प्रदेश की प्रीमियर सेवा में शामिल होने की बधाई देते हुए उम्दा जनसेवा करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रशिक्षण के बाद जीवन भर व्यावहारिक प्रशिक्षण  मिलता रहेगा। उन्होंने जनता की समस्या के प्रति संवेदनशील रहकर पुलिस की छवि को ओर सुंदर बनाने के लिए ततपरता से कार्य करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।                 

महानिदेशक पुलिस ने इस अवसर पर श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को पारितोषिक प्रदान कर पुरस्कृत किया। इनडोर बेस्ट खींवसिंह, सर्वश्रेष्ठ शूटर अमित सिंह, आउटडोर बेस्ट खींवसिंह, आल राउंड बेस्ट सेकिंड  सुश्री प्रतिभा एवं सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु का पुरस्कार स्वार्ड ऑफ ऑनर खींवसिंह को दिया गया । इस अवसर पर उप अधीक्षक ज्ञान सिंह , उपनिरीक्षक श्रीमती अनिता पंचोली, प्लाटून कमांडर स्वरूप सिंह , से नि प्लाटून कमांडर रोहिताश सिंह को  गृह मंत्री मैडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया ।

श्री गल्होत्रा ने डीजीपी डिस्क से महानिरीक्षक भर्ती डॉ प्रशाखा माथुर,, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमर सिंह चम्पावत, पुलिस निरीक्षक महावीर प्रसाद ,उपनिरीक्षक सुनील जांगिड़,सहायक उपनिरीक्षक रघुनाथ सिंह ,  हेड कॉन्स्टेबल भगवत सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मुखराम, कॉन्स्टेबल महेश चंद सैनी, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार पारीक, कॉन्स्टेबल देशराज, कॉन्स्टेबल पिन्टू लाल एवं  प्रशासनिक अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता को प्रदान की।

इस अवसर पर स्पेशल पुलिस महानिदेशक श्री एनआरके रेड्डी, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सर्वश्री पी के सिंह , राजीव दासोत, बी एल सोनी, डी सी जैन , राजीव शर्मा गोविंद गुप्ता,नीना सिंह ,अमृत कलश, एम एल लाठर, जयपुर पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गण मौजूद थे।

राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक एवं अतिरिक्त महानिदेशक  श्री सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि आरपीएस प्रोबेशनर बैच संख्या 48 में कुल 44 अधिकारियों ने 9 माह का सघन प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इन अधिकारियों को वर्तमान परिस्थितियों में पुलिस के समक्ष उत्पन्न होने वाली चुनोतियाँ का सामना कर कुशलता पूर्वक सर्वोत्तम प्रदर्शन करने हेतु प्रशिक्षित किया गया है।
       अतिरिक्त महानिदेशक प्रशिक्षण राजीव दासोत ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञपित किया।

                                   ---------

बाड़मेर प्रो राठौड़ ने वीरातरा माता के दर्शन किये,ट्रस्ट ने किया बहुमान*

*बाड़मेर प्रो राठौड़ ने वीरातरा माता के दर्शन किये,ट्रस्ट ने किया बहुमान*


*बाड़मेर भाजपा जिला संगठन प्रभारी जोधपुर विकास प्राधिकरण के  चेयरमैन और राज्यमंत्री प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ ने बाड़मेर प्रवास के दौरान वीरातरा माता के दर्शन कर देश की खुशहाली की कामना की।प्रो राठौड़ का वीरातरा माता ट्रस्ट के सदस्यों और पदाधिकारियों द्वारा बहुमान किया गया।*

आखिर अपनी ही गहलोत सरकार पर हमला क्यों कर रहे हैं राहुल गांधी? क्या यह सचिन पायलट को सीएम बनाने की ओर इशारा है?


आखिर अपनी ही गहलोत सरकार पर हमला क्यों कर रहे हैं राहुल गांधी? क्या यह सचिन पायलट को सीएम बनाने की ओर इशारा है?


=====
राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन पिछले दो दिनों से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान में अपनी अशोक गहलोत सरकार पर हमला करते देखे गए। राहुल ने 9 अक्टूबर को धौलपुर तथा 10 अक्टूबर को बीकानेर में चुनावी सभा को संबोधित किया। दोनों ही सभाओं में प्रदेश की जनता का भरोसा दिलाया कि अब कांगे्रस में पहले जैसा नहीं चलेगा। राजस्थान में बनने वाली कांग्रेस सरकार के मंत्रियों और अफसरों के कमरे आम लोगों के लिए खुले रहेंगे। कोई मंत्री दरवाजा बंद कर अपने कमरे में नहीं बैठा रहेगा। पहले जनता की सुनी जाएगी। सब जानते है कि वर्ष 2008 से 2013 तक राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी, तब यह आरोप लगे कि सरकार के मंत्री बंद कमरों में बैठे रहते हैं और जनता की कोई सुनवाई नहीं होती। ऐसी शिकायतों के चलते ही चुनाव में कांग्रेस को 200 में से मात्र 21 सीटें ही मिली। भाजपा को 163 सीटें मिलने से प्रतीत था कि प्रदेश की जनता में कांग्रेस के मंत्रियों, विधायकों आदि के प्रति भारी गुस्सा था। शायद राहुल गांधी अब नहीं चाहते कि पुरानी गहलोत सरकार की खराब ईमेज का नुकसान इन चुनावों में हो। हालांकि राहुल गांधी ने धौलपुर और बीकानेर की सभाओं में मुफ्त दवा योजना का नाम लेकर गहलोत की प्रशंसा भी की, लेकिन गहलोत सरकार की कार्य प्रणाली पर अप्रत्यक्ष तौर पर नाराजगी भी जताई। दोनों सभाओं में गहलोत के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट भी थे। सब जानते है कि कांग्रेस ने अभी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया हैं, लेकिन राहुल गांधी की पहली पसंद पायलट ही माने जाते हैं। पायलट को सीएम बनाने पर ही तो मंत्रियों के दरवाजे खुले रहेंगे। राहुल गांधी ने किस नजरिए से पुरानी सरकार पर हमला बोला, यह तो वे ही जाने, लेकिन गहलोत के समर्थक मायूस है। क्योंकि गत बार गहलोत ने अल्पमत की सरकार चलाई थी। गहलोत ने अपनी जादुई कार्यशैली से पांच साल कांग्रेस की सरकार को टिकाए रखा। यहां तक बहुतमत हासिल करने के लिए बसपा के सभी 6 विधायकों को कांग्रेस में शामिल करवाया और डाॅ. किरोड़ीलाल मीणा की साक्षर पत्नी श्रीमती गोलमादेवी तक को मंत्री बना दिया। ऐसे में गहलोत को गैर कांग्रेसी विचारधारा वाले विधायकों को भी मंत्री बनाना पड़ा था। राहुल गांधी के ताजा भाषणों से पायलट के समर्थक उत्साहित हैं। समर्थकों को पायलट के ही मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद है।
एस.पी.मित्तल) (11-10-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
============

जैसलमेर पुलिस थाना सदर में आयोजित की गई जनसहभागिता बैठक पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा विभिन्न कार्याे का किया गया अवलोकन

जैसलमेर पुलिस थाना सदर में आयोजित की गई जनसहभागिता बैठक
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा विभिन्न कार्याे का किया गया अवलोकन


        महानिदेशक  पुलिस, राजस्थान, जयपुर के आदेशों की पालना में पुलिस एवं आमजन के साथ आपसी समन्वय बनाये एवं आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज दिनंाक 11.10.2018 को जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीष चन्द्र शर्मा द्वारा पुलिस थाना सदर जैसलमेर में जनसहभागिता की मिटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान हल्का क्षेत्र में आपसी सौहार्द एवं साम्प्रदायिक सद्भाव रखने की अपील की गई। इसके साथ-साथ पुलिस द्वारा क्षेत्र मंे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जारी किये गये निर्देशों की पालना करने की बात की तथा पुलिस एवं आमजन में आपसी समन्वय बनाये रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की बात कही। इस दौरान आमजन से प्राप्त सुझाव एवं समस्याओं का निस्तारण करने हेतु थानाधिकारी को निर्देशित किया गया। मीटिंग के दौरान वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर कान्तासिंह ढिल्लों के साथ मनोहरसिंह जोधा, लखसिंह झाला, रमेष सुथार, किषनसिंह कीता, कंवराजसिंह बडोड़ा गांव, हनीफ खां पीथोड़ाई, महबूब खां, पे्रम चैधरी, रायसिंह चैधरी एवं अन्य मौजिज एवं सीएलजी सदस्य  उपस्थिति रहे।
पुलिस थाना सदर में भामाषाहों द्वारा कराये गये विभिन्न कार्यो का जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा अवलोकन
        जनसहभागिता के बाद पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना सदर में भामाशाहों के सहयोग द्वारा किये गये जा रहे विभिन्न कार्यो का अवलोकन किया गया जिसमें भामाषाह मनोहरसिंह जोधा द्वारा सदर थाना परिसर व बाहर जैसलमेर- बाड़मेर रोड़ पर सीसीटीवी कैमरे मय सेट लगाये गये, भामाषाह लखसिह झाला निवासी डाबला द्वारा सदर थाना परिसर में आमजन के लिए जन प्याउ का निर्माण कर उसमें वाटर कूलर लगाया गया तथा भामाषाह  हनीफ खां पीथोड़ाई, महबूब खां जोधपुर, पे्रम चैधरी व रायसिंह चैधरी द्वारा पुलिस थाना सदर जैसलमेर में 40 फीट बड़ा राष्टीय ध्वज निर्माण के चल रहे कार्यो का अवलोकन किया गया।
पौधारोपण किया गया
     इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जगदीषचन्द्र शर्मा, गोपाललाल शर्मा वृताधिकारी वृत जैसलमेर व कान्तासिंह ढिल्लों थानाधिकारी सदर एवं उपस्थित भामाषाहों द्वारा थाना परिसर में पौधारोपण किया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने जीवन में वनस्पति की महत्ता के बारे में भी बताया गया।

स्टाॅफ थाना सदर को किया गया समानित
        जिला पुलिस अधीक्षक जगदीषचन्द्र शर्मा द्वारा भामाषाहों के पुलिस को सहयोग पर एवं थाना स्टाॅफ के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सराहनीय कार्य को देखते हुए सम्मानित किया गया।

जोधपुर विधानसभा घमासान। शहर सीट ब्राह्मणो की झोली से निकल ओसवालो तक पंहुची

*जोधपुर विधानसभा घमासान*
...........................................
*चमोक की कलम से*=====
***********************


*शहर सीट ब्राह्मणो की झोली से निकल ओसवालो तक पंहुची.....*
*****************************


जोधपुर। विधानसभा चुनावों की रणभेरी. बजचुकी है। चुनाव आयोग की घोषणा के.साथ ही प्रत्याशियों को.लेकर.कयास लगने शुरु हो चुके है। शहर सीट के लिए 2लाख 15 हजार मतदाता अपना विधायक चुनने का आकंलन.टर रहे है। किसी समय शहर फरकोटे मे सवा लाख वोटर्स थे जिसमे सर्वाधिक पुष्करणा ब्राह्मण रहवास कृते थे ये ही शहर सीट का माहौल.बनाते व बिगाड़ते.थे अब.हालात अलग है पुष्करणा समाज शहर परकोटे से पलायन कर सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में रहने.लगा है ,परीसीमन के बाद व शहर के भीतर इसी कारण सर्वाधिक मतदाता 28 हजार ओसवाल समाज.के.हो चुके है,इस कारण ओसवाल. समाज.का विधायक गत दो.चुनावों से.जीत रहा.है।
शहर सीट.पर पुष्करणा समाज के 16 हजार ,अन्य ब्राह्मण के   7 हजार, घांची. समाज के 12 हजार, रावणा राजपूतों के 16 हजार, जांगिड़ समाज के 6 हजार, माहेश्वरी समाज के 3 हजार,अग्रवाल समाज के 3हजार, कायस्त समाज के 2500,खत्री समाज के 1500,अल्पसंख्यक 16800,एस सी मतदाता 3500 व अन्य 4500 मतदाता है। वर्तमान मे सरकार विरोधी माहौल.है,फैल हड़ताल के कर्मचारियों के अधिकांश परिवार शहर मे रहते.है,खुलकर कहते पाए जा रहे है कि इस सरकार को वोट नही.देंगे। वही शहर मे जातियों का समीकरण. भी विधायक चुनने मे.बड़ी.भागीदारी. निभाता आया है। यहां से ब्राह्मण बाहुल्य होने.पर सूर्यकांता व्यास दो बार विधायक बनी,पूर्व मे यहां से अहमद.बख्श सिंधी कांग्रेस से जीतकर मंत्री बने,इससे पूर्व यहां. से बिरदमल सिंघवी भी विधायक बने। कैलाश भंसाली दो बार व एक बार जुगल काबरा भी विधायक बने। इस बार हालात अलग है,भाजपा सरकार विरोधी. लहर मे 76 साल के कैलाश भंसाली को टिकट मिले या ना मिले लेकिन अतुल भंसाली,प्रसन्न चंद मेहता, मेघराज लोहिया, कमलेश पुरोहित, सुरेश व्यास छोटसा टिकट की दौड़ मे है। वही दूसरी ओर कांग्रेस. मे टिकट की दौड़ मे सबसे.आगे मनोज संचेती व सुयोग काबरा का नाम सामने आ रहा है,पवन मेहता व सुपारस.भंडारी ,प्रदीप गांग,आनंद पुरोहित. का नाम लिया जा रहा है,टिकट तो शहर काग्रेंस अध्यक्ष सैयद अंसारी भी मांग रहे.है। इस किरण कांग्रेस मे टिकट को लेटर गुटबाजी ही पूर्व की तरह इस बार भी जहाज. के डूबने का संकेत.दे रहे.है।
*चमोक*

*जैसलमेर के शक्ति पीठ श्री भादरिया राय मन्दिर,जैसलमेर

*जैसलमेर के शक्ति पीठ श्री भादरिया राय मन्दिर,जैसलमेर*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

भारत पाक सीमा पर स्थित सरहदी जिला जैसलमेर अपने दर्शनीय स्थलों के लिए विश्व भर में अपना मुकाम रखता है।खासकर जैसलमेर की नो देवियों के शक्ति पीठो के प्रति स्थानीय ही नही बल्कि देश विदेशों में भी जबरदस्त आस्था है। साल के बड़े महीनों खासकर नवरात्रि में इन शक्ति पीठो पे आस्था का ज्वार उमड़ता है।।

श्री भादरिया राय मन्दिर स्थान जैसलमेर से करीब ८० की. मी. जोधपुर रोड धोलिया ग्राम से १० की. मी. उतर की तरफ़ हें ! उक्त स्थान के पास एक भादरिया नामक राजपूत रहता था उसका पुरा परिवार आवड़ा माता का भक्त था ! जिसमे उक्त महाशय की पुत्री जिसका नाम बुली बाई था वह मैया की अनन्य भक्त थी ! उसकी भक्ति की चर्चाए सुनकर माड़ प्रदेश के महाराजा साहब पुरे रनिवास सहित उक्त जगह पधारे , बुली बाई से महारानी जी ने साक्षात रूप मे मैया के दर्शन कराने का निवेदन किया ! उक्त तपस्वनी ने मैया का ध्यान लगाया , भक्तो के वस भगवान होते हें ! मैया उसी समय सातो बहने व भाई के साथ सहित पधार गई ! सभी मे गद गद स्वर मे मैया का अभिवादन किया तब रजा ने मैया से निवेदन किया मैया आप सभी परिवार सहित किस जगह विराजमान हें तब मैया ने फ़रमाया मे काले उचे पर्वत पर रहती हू ! इस प्रकार मैया वहा से रावण हो गई , मैया के दर्शन पाने से सभी का जीवन धन्य हुवा ! उसी स्थान पर भक्त भादरिये के नाम से भादरिया राय मन्दिर स्थान महाराजा की प्रेरणा से बनाया गया ! भादरिया स्थित एशिया की सबसे बड़ी गोशाला और इसका विशाल पुस्तकालय देखने योग्य है।।यहां का पुस्तकालय भारत मे अपना प्रमुख स्थान रखता है।

बाड़मेर अन्नपूर्णा रसोई योजना रह गई नाम की खाना वितरण में भारी अनियमितताएं आयुक्त ने किया निरीक्षण, लगाई फटकार

बाड़मेर अन्नपूर्णा रसोई योजना रह गई नाम की
खाना वितरण में भारी अनियमितताएं
आयुक्त ने किया निरीक्षण, लगाई फटकार
बाड़मेर


राज्य सरकार द्वारा गरीबों को सस्ती दर पर खाना उपलब्ध कराने की अन्नपूर्णा रसोई योजना अब बस नाम की रह गई है। इस योजना के अंतर्गत गरीबों को बासी खाना परोसा जा रहा है तथा खाना वितरण में भारी अनियमितताएं बरती जा रही है। जिसके चलते लोगों को न तो पौष्टिक खाना मिल रहा है और न हीं इनका वितरण सही तरीके से हो रहा है। इससे पूर्व भी इस योजना के अंतर्गत कई गड़बढिया उजागार हो चुकी है लेकिन परिणाम आज भी वहीं ढ़ाक के तीन पात है। बुधवार को नगर परिषद आयुक्त अनिल झिंगोनिया ने ऐसी ही एक टेक्सी का निरीक्षण किया जिसमें अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत खाना वितरण किया जा रहा था। निरीक्षण में खाना वितरण में भारी अनियमितताएं पाई गई तथा खाना भी दोयम दर्जे का निकला। जिस पर आयुक्त झिंगोनिया ने रसोई यान के स्टाफ को जमकर फटकार लगाई तथा व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
पार्षद ने की शिकायत-इन्द्रा कॉलोनी वार्ड नम्बर 31 की पार्षद राजूदेवी मेघवाल ने शिकायत की थी कि अन्नपूर्णा रसोई यान उनके वार्ड में दिन में तीन बार आती है और यान स्टाफ टैक्सी को एक जगह खडी कर के एक ही घर में 40-50 प्लेटे खाने की दे देते है। वहीं इस खाने को बाद में कचरे में डाल दिया जाता है या पशुओं को डाल दिया जाता है। जिसके चलते खाने के नाम पर लाखों रूपये व्यर्थ बहाया जा रहा है। 
निरीक्षण में निकली गड़बड़िया-आयुक्त अनिल झिंगोनिया ने बुधवार को अन्नपूर्णा रसोई यान का निरीक्षण किया तो उसमें भारी अनियमिततांए उजागर हुई। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने जब गरीबां को परोसे जाने वाला खाना चखा तो बहुत ही घटिया क्वालिटी का निकला। वहीं खाना वितरण में भी गड़बढ़िया देखने को मिली। जिस पर आयुक्त ने रसोई यान संचालन कर रहे स्टाफ को जमकर फटकार लगाई। आयुक्त झिंगोनिया ने कहा कि खाना वितरण में अनियमितताएं इस कदर है कि मानों यह सब अपना टारगेट पूरा करने में लगे हुए है। 
गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़-राज्य सरकार द्वारा गरीबों, श्रमिकों, मजदूरां व ऐसे लोंगों जिनके पास खाने के लिए पैसे बहुत कम है उनके लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना का शुभारम्भ किया गया था। जिसके तहत पांच रूपये में नाश्ता व आठ रूपये में पौष्टिक खाना अन्नपूर्णा रसोई यान के माध्यम से लांगो को वितरित किया जा रहा है। लेकिन यह योजना अब सिर्फ नाम की रह गई है। इस योजना में बासी खाना व अनियमित वितरण के द्वारा गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है तथा सरकारी कायदें नियमों की धज्जियां उडाई जा रही है। बाड़मेर में इससे पहले भी इस योजना के अंतर्गत गड़बढ़िया सामने आई थी। कभी तो इनकी दाल बासी हो जाती है तो कभी इनके खाने में जीव जंतु निकल आते है। 
नतीजे कुछ भी नहीं-कुछ महिनें पहले राजकीय चिकित्सालय के बाहर खडी अन्नपूर्णा रसोई यान की दाल में मरी हुई छिपकली पाई गई थी। जिस पर काफी बवाल हुआ था। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी खाने बनाने की जगह का निरीक्षण भी किया गया था, वहां पर भी भारी गड़बढिया देखने को मिली थी। न तो जगह साफ और न हीं खाना। इसके बावजूद भी न तो कोई कार्रवाई हुई और न हीं खाने की गुणवता सुधरी। 
इनका कहना है-अन्नपूर्णा रसोई योजना का निरीक्षण किया गया था जिसमें खाने की गुणवता ठीक नहीं थी और खाने वितरण में भी अनियमितताएं पाई गई। इसकी रिपोर्ट बनाकर आगे कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी।
अनिल झिंगोनिया, आयुक्त नगर परिषद, बाड़मेर।

।। दुःखद ब्रेकिंग खबर।। बाड़मेर। सड़क हादसे में एक की मौत , तीन घायल

।। दुःखद ब्रेकिंग खबर। बाड़मेर। सड़क हादसे में एक की मौत, तीन घायल

बाड़मेर। सनावड़ा के पास ट्रक व कार के बीच भंयकर भिड़ंत हादसे में एक व्यक्ति की मौत , तीन लोगों हुए घायल ।

जिन्हें राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर लाया गया। हादसे में बाड़मेर निवासी मांगीलाल जनता की मौत हो गई ।

मृतक मांगीलाल जनता बाड़मेर भाजपा के जिला आईटी विभाग के जितेंद्र जनता के पिता बताये जा रहे है ।

हादसे की जानकारी मिलने पर बाड़मेर अस्पताल परिसर में सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लगा गया ।

वही युआईटी चेयरपर्सन डॉ प्रियंका चौधरी , सभापति लूणकरण बोथरा , भाजपा के ओबीसी मोर्चा के महेश सोनी सहित कई जनप्रतिनिधि भी अस्पताल पहुँचे ।

बुधवार, 10 अक्टूबर 2018

*चुनाव रणभेरी 2018 चोहटन विधानसभा क्षेत्र* *नए चेहरे देख सकते है चौहटन के मतदाता,वर्तमान विधायक कागा को दोहराना मुश्किल*


*चुनाव रणभेरी 2018 चोहटन विधानसभा क्षेत्र*

*नए चेहरे देख सकते है चौहटन के मतदाता,वर्तमान विधायक कागा को दोहराना मुश्किल*

भारत पाकिस्तान सरहद के सीमावर्ती चौहटन विधानसभा क्षेत्र में इस बार दिलचस्प मुकाबले दिसम्बर के रणभेरी में दिखने की संभावना है।।कभी अब्दुल हादी का चौहटन की राजनीति में दबदबा रहा।।हादी के दबदबे की सबसे पहले कांग्रेस के भगवानदास डोसी ने तोड़ा ,जब हादी दलबदल कर कांग्रेस अर्स में गए उनके चिन्ह पर चुनाव लड़ा,दूसरी मर्तबा गंगाराम चौधरी ने अब्दुल हादी को हराया,तीसरी बार फिर भगवानदास डोसी ने निर्दलीय चुनाव लड़ कर हराया।।चौहटन की राजनीति अब्दुल हादी परिवार के इर्द गिर्द आज भी रहती है।।अशोक गहलोत और अब्दुल हादी के काफी नजदीकियां थी।।अब्दुल हादी इस दुनिया मे नही है मगर लोगो के दिमाग मे आज भी हादी है।हादी के पुत्र गफूर अहमद राजनीति में बराबर सक्रिय है।।सचिन के काफी नजदीक भी माने जाते है इसीलिए माना जा सकता है कि चौहटन में कांग्रेस का उम्मीदवार हादी परिवार की रहनुमाई से आएगा।।

चोहटन विधान सभा क्षेत्र में इस बार कुल 2,61,776 मतदाता मतदान में भाग ले सकेंगे जिसमे 1,39,292 पुरुष और 1,22,482 महिला मतदाता है।।क्षेत्र का लिंगानुपात औसत से काफी कम 879 है।।यानी एक हजार पुरुषों पे मात्र 879 महिलाए है।।क्षेत्र में चुनाव की हलचल शुरू हो गई है दोनो प्रमयख दलों में दावेदार अपनी अपनी दौड़ कर रहे है।वर्तमान में भाजपा के तरुण कागा विधायक है। कागा ने अपने कार्यकाल में ठीक ठाक काम किया।।कागा सरल स्वभाव के सहज इंसान है।।लोगो के बीच बराबर रहे। काम काज रूटीन में ठीक ठाक हुआ।मगर चौहटन के चार बड़े मुद्दे जस के तस बकाया पड़े है।।जिसमे प्रमुख रूप से  सरहदी इलाके में नमक का उत्पादन बाखासर के ऋण में करने की योजना परवान चढ़ी नही।।नमक खनन क्षेत्र के उत्पादकों के पट्टे आवंटी,हस्तशिल्पियों के लिए बिक्री सेवा केंद्र,पाक विस्थापितों की खालसा की गई जमीनों का पुन आवंटन,सीमाक्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, पर कोई काम नही हुआ।तरुण कागा सहज,सरल स्वभाव के है।।उनमें आक्रामकता नही होने के कारण उनका कार्य समय पर नही हुआ।।भाजपा से तरुण कागा के लिये टिकट के दरवाजों का खुलना मुश्किल लग रहा यह भी दीगर है उनके अलावा कोई दमदार नया चेहरा मैदान में दिख नही रह।। इस बार भाजपा से आदूराम मेघवाल और पुराराम मेघवाल ने अपनी सशक्त दावेदारी पेश की है।।आदूराम मेघवाल चौहटन जब से सुरक्षित हुई तब  से लोगो के बीच आ जा रहे है मगर आदूराम मेघवाल अपने ही समाज अनुसूचित जाति का विश्वास हासिल नही कर पा रहे।।विगत चुनाव में आदूराम सिवाना विधानसभा से 2003 का चुनाव लड़े थे भाजपा की टिकट से मगर दुर्भाग्य से आदूराम अपनी जमानत नही बचा पाए तीसरे नम्बर पर रहे।।आदूराम के स्थानीय नही होने के कारण स्थानीय शरणार्थी मेघवालों और रहवासी मेघवाल खुलकर उनके समर्थन में नही आ रहे।साथ ही अन्य जातियों के मतदाता भी खामोश है।।भाजपा से एक और युवा दावेदार है।गत विधान सभा चुनाव में पुराराम मेघवाल का नाम गया था।।मगर गत बार टिकट से वंचित रह गए।।मगर इस बार वो दावेदारी केलिए जीतोड़ लगे है।।भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और संघ के धुरंधरों के साथ संपर्क साध रहे है।।पुराराम कोनरा पंचायत के मेहरानगढ़ गांव के निवासी है।।उच्चतम शिक्षित होने के साथ उनकी युवा सोच और सकारात्मक व्यवहार लोगो को भा रहा है।।
तो कांग्रेस के पास पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल की सशक्त दावेदारी है ।पदमाराम हादी परिवार का विश्वासपात्र भी है।मगर सचिन पायलट इस सीट पर बड़ा गेम खेलने के मूड में है। हालांकि धनाऊ प्रधान भगवती मेघवाल,सुरताराम मेघवाल भी दावेदारी कर रहे है। मगर अभी तक दमदार नाम सामने नही आया अलबत्ता कयास यह भी है कि चौहटन में बाहर से प्रत्यासी आने की पूर्ण संभावना है।।कांग्रेस के पत्ते मानवेन्द्र सिंह की जॉइनिंग के बाद ही खुलेंगे यह तय है। कांग्रेस में बड़े फेरबदल की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता।।चोहटन में जीत का समीकरण हमेशा मुस्लिम मेघवाल,जाट गठजोड़ रहा,मगर गत चुनाव में जाट और मेघवाल मतदाताओ का ध्रुवीकरण होने से तरुण कागा की राह आसान हो गई थी।इस बार जाट भाजपा के साथ बंटने की संभावना है।।मेघवाल ,मुस्लिम का गठजोड़ चुनाव के परिणाम तय करेंगे अलबत्ता अभी उम्मीदवारों को लेकर असमंज की स्थति है।।

चूरू 1322 कार्टन अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त, 01 गिरफ्तार, करीब 40 लाख रूपये की है जब्त शराब*

चूरू 1322 कार्टन अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त, 01 गिरफ्तार, करीब 40 लाख रूपये की है जब्त शराब*


चूरू बुधवार को नाकाबंदी के दौरान श्री जोगन्द्र कुमार सउनि मय पुलिस जाप्ता के चूरू-राजगढ रोड एन एच पर नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान राजगढ की तरफ से एक ट्रªक नम्बर आर जे 04 जी ए 9683 आता दिखाई दिया। ट्रªक को नाकाबंदी टीम द्वारा रूकवाया जाकर ट्रªक चालक से नाम पूछने पर अपना नाम जुझाराम पुत्र चैनाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी सियानिया थाना सेडवा जिला बाडमेर होना बताया। ट्रªक मे भरे सामान के बारे मे पूछा तो ट्रªक मे शराब के कार्टन भरे होने बताऐ। शराब को केथल के पास से लाना बताया। ट्रªक सफेद रंग के शराब के कार्टन भरे हुये नजर आए। तिरपाल को हटाया जाकर शराब से भरे हुए काटनों की गिनती की गई तो कुल 1322 कार्टन शराब के भरे हुए मिले। कार्टनों में से 294 कार्टन पार्टी स्पेषल व्हिस्की बोतल के भरे हुए। 1028 र्काटन पव्वों से भरे जो क्रेजी रोमियो के मिले। जो अरूणाचल प्रदेष बिक्री के थे। चालक जुझाराम पुत्र चैनाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवसी सियानिया थाना सेडवा जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना दूधवाखारा में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। जब्तष्ुादा शराब की अनुमानित कीमत 4195440/- रूपये है। गिरफ्तार मुल्जिम ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि उक्त अवैध शराब हरियाणा से भरकर गुजरात ले जाई जा रही थी। गाडी मे एक बिल्टी कैमीकल की मिली।

बाड़मेर विभिन थानों द्वारा अवैध शराब जब्त करने में सफलता*

बाड़मेर विभिन थानों द्वारा अवैध शराब जब्त करने में सफलता*


      बाड़मेर  मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2018 के मध्यनजर अवैध शराब व मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान निम्न पुलिस थानो पर अवैध शराब बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गई।


*पुलिस थाना रागैष्वरी*:- श्री हरचन्दराम उनि थानाधिकारी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद अणखिया स्थित लीलाराम पुत्र हरखाराम जाति मेगवाल निवासी अणखिया के खेत में झाडियों के अंदर छिपाकर रखे अरूणाचल प्रदेष निर्मित अंग्रेजी शराब के कुल 8 कार्टुन मे 96 बोतल शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम में प्रकण पंजिबद्व कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 


*पुलिस थाना धोरीमना:*- श्री निम्बाराम हैड कानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर कस्बा धोरीमना में मुलजिम कमलेष उर्फ कानाराम पुत्र तेजाराम जाति जाट निवासी लोहारवा के कब्जा से 48 पव्वे देषी शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम में प्रकण पंजिबद्व कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।



*पुलिस थाना गुड़ामालानी:*- श्री धन्नाराम हैड कानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद रामजी का गोल में मुलजिम भोमाराम पुत्र केसराराम जाति जाट निवासी बाछड़ाउ के कब्जा से 48 पव्वे देषी शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम में प्रकण पंजिबद्व कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी प्रकार शेराराम सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद ढीमड़ी में मुलजिम जालमसिह पुत्र गुलाबसिह जाति राजपूत निवासी चकगुडा के कब्जा से 72 बोतल बीयर बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।


*पुलिस थाना सिणधरी*:- श्री बाबुराम सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर कस्बा सिणधरी में मुलजिम छोगाराम पुत्र दुधाराम जाति भील निवासी सिणधरी के कब्जा से 60 पव्वे देषी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।