बुधवार, 10 अक्टूबर 2018

बाड़मेर विभिन थानों द्वारा अवैध शराब जब्त करने में सफलता*

बाड़मेर विभिन थानों द्वारा अवैध शराब जब्त करने में सफलता*


      बाड़मेर  मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2018 के मध्यनजर अवैध शराब व मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान निम्न पुलिस थानो पर अवैध शराब बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गई।


*पुलिस थाना रागैष्वरी*:- श्री हरचन्दराम उनि थानाधिकारी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद अणखिया स्थित लीलाराम पुत्र हरखाराम जाति मेगवाल निवासी अणखिया के खेत में झाडियों के अंदर छिपाकर रखे अरूणाचल प्रदेष निर्मित अंग्रेजी शराब के कुल 8 कार्टुन मे 96 बोतल शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम में प्रकण पंजिबद्व कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 


*पुलिस थाना धोरीमना:*- श्री निम्बाराम हैड कानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर कस्बा धोरीमना में मुलजिम कमलेष उर्फ कानाराम पुत्र तेजाराम जाति जाट निवासी लोहारवा के कब्जा से 48 पव्वे देषी शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम में प्रकण पंजिबद्व कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।



*पुलिस थाना गुड़ामालानी:*- श्री धन्नाराम हैड कानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद रामजी का गोल में मुलजिम भोमाराम पुत्र केसराराम जाति जाट निवासी बाछड़ाउ के कब्जा से 48 पव्वे देषी शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम में प्रकण पंजिबद्व कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी प्रकार शेराराम सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद ढीमड़ी में मुलजिम जालमसिह पुत्र गुलाबसिह जाति राजपूत निवासी चकगुडा के कब्जा से 72 बोतल बीयर बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।


*पुलिस थाना सिणधरी*:- श्री बाबुराम सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर कस्बा सिणधरी में मुलजिम छोगाराम पुत्र दुधाराम जाति भील निवासी सिणधरी के कब्जा से 60 पव्वे देषी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें