गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018

जैसलमेर पुलिस थाना सदर में आयोजित की गई जनसहभागिता बैठक पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा विभिन्न कार्याे का किया गया अवलोकन

जैसलमेर पुलिस थाना सदर में आयोजित की गई जनसहभागिता बैठक
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा विभिन्न कार्याे का किया गया अवलोकन


        महानिदेशक  पुलिस, राजस्थान, जयपुर के आदेशों की पालना में पुलिस एवं आमजन के साथ आपसी समन्वय बनाये एवं आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज दिनंाक 11.10.2018 को जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीष चन्द्र शर्मा द्वारा पुलिस थाना सदर जैसलमेर में जनसहभागिता की मिटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान हल्का क्षेत्र में आपसी सौहार्द एवं साम्प्रदायिक सद्भाव रखने की अपील की गई। इसके साथ-साथ पुलिस द्वारा क्षेत्र मंे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जारी किये गये निर्देशों की पालना करने की बात की तथा पुलिस एवं आमजन में आपसी समन्वय बनाये रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की बात कही। इस दौरान आमजन से प्राप्त सुझाव एवं समस्याओं का निस्तारण करने हेतु थानाधिकारी को निर्देशित किया गया। मीटिंग के दौरान वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर कान्तासिंह ढिल्लों के साथ मनोहरसिंह जोधा, लखसिंह झाला, रमेष सुथार, किषनसिंह कीता, कंवराजसिंह बडोड़ा गांव, हनीफ खां पीथोड़ाई, महबूब खां, पे्रम चैधरी, रायसिंह चैधरी एवं अन्य मौजिज एवं सीएलजी सदस्य  उपस्थिति रहे।
पुलिस थाना सदर में भामाषाहों द्वारा कराये गये विभिन्न कार्यो का जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा अवलोकन
        जनसहभागिता के बाद पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना सदर में भामाशाहों के सहयोग द्वारा किये गये जा रहे विभिन्न कार्यो का अवलोकन किया गया जिसमें भामाषाह मनोहरसिंह जोधा द्वारा सदर थाना परिसर व बाहर जैसलमेर- बाड़मेर रोड़ पर सीसीटीवी कैमरे मय सेट लगाये गये, भामाषाह लखसिह झाला निवासी डाबला द्वारा सदर थाना परिसर में आमजन के लिए जन प्याउ का निर्माण कर उसमें वाटर कूलर लगाया गया तथा भामाषाह  हनीफ खां पीथोड़ाई, महबूब खां जोधपुर, पे्रम चैधरी व रायसिंह चैधरी द्वारा पुलिस थाना सदर जैसलमेर में 40 फीट बड़ा राष्टीय ध्वज निर्माण के चल रहे कार्यो का अवलोकन किया गया।
पौधारोपण किया गया
     इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जगदीषचन्द्र शर्मा, गोपाललाल शर्मा वृताधिकारी वृत जैसलमेर व कान्तासिंह ढिल्लों थानाधिकारी सदर एवं उपस्थित भामाषाहों द्वारा थाना परिसर में पौधारोपण किया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने जीवन में वनस्पति की महत्ता के बारे में भी बताया गया।

स्टाॅफ थाना सदर को किया गया समानित
        जिला पुलिस अधीक्षक जगदीषचन्द्र शर्मा द्वारा भामाषाहों के पुलिस को सहयोग पर एवं थाना स्टाॅफ के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सराहनीय कार्य को देखते हुए सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें