गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018

।। दुःखद ब्रेकिंग खबर।। बाड़मेर। सड़क हादसे में एक की मौत , तीन घायल

।। दुःखद ब्रेकिंग खबर। बाड़मेर। सड़क हादसे में एक की मौत, तीन घायल

बाड़मेर। सनावड़ा के पास ट्रक व कार के बीच भंयकर भिड़ंत हादसे में एक व्यक्ति की मौत , तीन लोगों हुए घायल ।

जिन्हें राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर लाया गया। हादसे में बाड़मेर निवासी मांगीलाल जनता की मौत हो गई ।

मृतक मांगीलाल जनता बाड़मेर भाजपा के जिला आईटी विभाग के जितेंद्र जनता के पिता बताये जा रहे है ।

हादसे की जानकारी मिलने पर बाड़मेर अस्पताल परिसर में सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लगा गया ।

वही युआईटी चेयरपर्सन डॉ प्रियंका चौधरी , सभापति लूणकरण बोथरा , भाजपा के ओबीसी मोर्चा के महेश सोनी सहित कई जनप्रतिनिधि भी अस्पताल पहुँचे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें