चूरू 1322 कार्टन अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त, 01 गिरफ्तार, करीब 40 लाख रूपये की है जब्त शराब*
चूरू बुधवार को नाकाबंदी के दौरान श्री जोगन्द्र कुमार सउनि मय पुलिस जाप्ता के चूरू-राजगढ रोड एन एच पर नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान राजगढ की तरफ से एक ट्रªक नम्बर आर जे 04 जी ए 9683 आता दिखाई दिया। ट्रªक को नाकाबंदी टीम द्वारा रूकवाया जाकर ट्रªक चालक से नाम पूछने पर अपना नाम जुझाराम पुत्र चैनाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी सियानिया थाना सेडवा जिला बाडमेर होना बताया। ट्रªक मे भरे सामान के बारे मे पूछा तो ट्रªक मे शराब के कार्टन भरे होने बताऐ। शराब को केथल के पास से लाना बताया। ट्रªक सफेद रंग के शराब के कार्टन भरे हुये नजर आए। तिरपाल को हटाया जाकर शराब से भरे हुए काटनों की गिनती की गई तो कुल 1322 कार्टन शराब के भरे हुए मिले। कार्टनों में से 294 कार्टन पार्टी स्पेषल व्हिस्की बोतल के भरे हुए। 1028 र्काटन पव्वों से भरे जो क्रेजी रोमियो के मिले। जो अरूणाचल प्रदेष बिक्री के थे। चालक जुझाराम पुत्र चैनाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवसी सियानिया थाना सेडवा जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना दूधवाखारा में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। जब्तष्ुादा शराब की अनुमानित कीमत 4195440/- रूपये है। गिरफ्तार मुल्जिम ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि उक्त अवैध शराब हरियाणा से भरकर गुजरात ले जाई जा रही थी। गाडी मे एक बिल्टी कैमीकल की मिली।
चूरू बुधवार को नाकाबंदी के दौरान श्री जोगन्द्र कुमार सउनि मय पुलिस जाप्ता के चूरू-राजगढ रोड एन एच पर नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान राजगढ की तरफ से एक ट्रªक नम्बर आर जे 04 जी ए 9683 आता दिखाई दिया। ट्रªक को नाकाबंदी टीम द्वारा रूकवाया जाकर ट्रªक चालक से नाम पूछने पर अपना नाम जुझाराम पुत्र चैनाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी सियानिया थाना सेडवा जिला बाडमेर होना बताया। ट्रªक मे भरे सामान के बारे मे पूछा तो ट्रªक मे शराब के कार्टन भरे होने बताऐ। शराब को केथल के पास से लाना बताया। ट्रªक सफेद रंग के शराब के कार्टन भरे हुये नजर आए। तिरपाल को हटाया जाकर शराब से भरे हुए काटनों की गिनती की गई तो कुल 1322 कार्टन शराब के भरे हुए मिले। कार्टनों में से 294 कार्टन पार्टी स्पेषल व्हिस्की बोतल के भरे हुए। 1028 र्काटन पव्वों से भरे जो क्रेजी रोमियो के मिले। जो अरूणाचल प्रदेष बिक्री के थे। चालक जुझाराम पुत्र चैनाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवसी सियानिया थाना सेडवा जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना दूधवाखारा में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। जब्तष्ुादा शराब की अनुमानित कीमत 4195440/- रूपये है। गिरफ्तार मुल्जिम ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि उक्त अवैध शराब हरियाणा से भरकर गुजरात ले जाई जा रही थी। गाडी मे एक बिल्टी कैमीकल की मिली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें