शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2016

Lab Assistant ने कॉलेज में की खुदकुशी, सुसाइड नोट में पत्नी के लिए लिख गया ये बातें

Lab Assistant ने कॉलेज में की खुदकुशी, सुसाइड नोट में पत्नी के लिए लिख गया ये बातें

 


इंदौर: धार रोड स्थित जगत गुरु दत्तात्रय कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी के एक लैब असिस्टेंट ने कॉलेज की तीसरी मंजिल पर जाकर लैब में ही फांसी लगा ली। वह खुद ही रस्सी लेकर आया था और मरने से पहले वहां के सीसीटीवी भी बंद करवा दिए थे। चंदन नगर पुलिस के मुताबिक ब्रजेश (30) इस कॉलेज में पिछले तीन साल लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था। ब्रजेश ने सुसाइड पत्नी व सालों की प्रताड़ना से तंग आकर किया। पुलिस के मुताबिक ब्रजेश की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। टीआई ने बताया सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है।  ये लिखा था सुसाइड नोट में 19 सितंबर को मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं। मैं उन सभी लोगों से क्षमा चाहता हूं जिनका कभी दिल दुखाया हो। मम्मी, पापा, कान्हा, परी, सुषमा, राहुल और सुमन दी मुझे माफ करना, मैं आत्महत्या नहीं करता। मैं अपनी लाइफ से खुश था। 13 अप्रैल 2013 को मेरा विवाह निशा से हुआ।  निशा मेरे घर में मम्मी, पापा, मेरे भाई-बहन को बुरा भला कहती और मां पर हाथ उठाने लगी थी। इसका विरोध किया तो मेरे साला गौरव, सास प्रभा देवी से बात की लेकिन वे भी निशा का ही पक्ष लेते रहे। वे मुझे मेरे मम्मी-पापा व परिवार से अलग करना चाहते हैं। जब मैंने मना किया तो सभी मिलकर मुझे दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का केस लगवाकर पूरे परिवार को थाने में बंद करवाने की धमकियां देने लगे। मुझे मेरे ससुराल वाले प्रतिदिन कुछ न कुछ आरोप लगाते थे। मेरी पत्नी व साला मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। इसलिए जीना नहीं चाहता और आत्महत्या कर रहा हूं। हमारे कानून में महिला को घरेलू हिंसा करने के लिए सजा का प्रावधान हो तो निशा, गौरव व प्रभा देवी को सजा मिलनी चाहिए। मेरे मरने के बाद निशा को मेरे घर पर मेरे मम्मी-पापा के साथ न रखा जाए तथा मेरी बेटी परी की परवरिश के लिए मेरी मम्मी को नियुक्त किया जाए। ऐसी मेरी अंतिम इच्छा है।  वहीं ब्रजेश के इस तरह से सुसाइड करने पर पूरा परिवार सदमे में है। बेटे का शव देख पिता आरएन श्रीवास फूट-फूट कर रो पड़े और बोले- बूढ़े कंधे पर जवान बेटे की अर्थी का बोझ कैसे उठाऊंगा। परिवार वालों ने ब्रजेश की पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पिता के बड़े फैसले से नाराज लड़की ने उठाया खौफनाक कदम

पिता के बड़े फैसले से नाराज लड़की ने उठाया खौफनाक कदम
पिता के बड़े फैसले से नाराज लड़की ने उठाया खौफनाक कदमसहारनपुर: पिता के द्वारा इच्छा मृत्यु मांगने से नाराज सदफ नाम की लड़की ने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की। लड़की अब गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल है और जिंदगी की जंग लड़ रही है। दरअसल आरटीओ और थ्री व्हीलर चालकों की मनमानी से परेशान लड़की के पिता ने गवर्नर को खत लिखकर परिवार सहित इच्छा मृत्यु मांगी थी। सोसाइड करने से पहले सदफ ने पिता के लिए सुसाइड नोट लिखा।

जानिए सुसाइड नोट में क्या लिखा


उसमें लिखा गया है कि वह इतनी जल्दी कैसे जिंदगी से हार मान गए। इच्छा मृत्यु मांगने से पहले आपको जरा भी अपने बीवी-बच्चों का ख्याल नहीं आया। सदफ ने लिखा, मैंने जहर इसलिए खाया, क्‍योंकि इससे किसी समस्या का समाधान नहीं होता है। पापा, आप यह मत समझना कि मेरा किसी के साथ कोई चक्कर है। पापा आपको अगर यह मेरी गलती लगती है तो पापा प्लीज पाप मुझे माफ कर देना।

इसलिए मांगा मृत्युदान
सदहफ का पिता 4 अक्टूबर 2012 से अब तक शासन व प्रशासन से थ्री व्हीलरों का संचालन बंद कराए जाने की बाबत 74 आदेश करा चुका है लेकिन आरटीओ विभाग की ओर से एक भी आदेश पर अमल नहीं किया गया, जिस कारण वह जिंदगी से परेशान आ चुका और अपनी पत्नी व चार बच्चों समेत मृत्युदान चाहता है।

पाकिस्तान में ट्रेन में धमाका, 6 लोगों की मौत, 14 घायल

 पाकिस्तान में ट्रेन में धमाका, 6 लोगों की मौत, 14 घायल



 पाकिस्तान में ट्रेन में धमाका, 6 लोगों की मौत, 14 घायल
कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आज एक एक्सप्रेस ट्रेन में रिमोट से किए गए 2 विस्फोटों में 6 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट जफ्फर एक्सप्रेस में हुआ जो क्वेटा से रावलपिंडी जा रही थी। पुलिस ने बताया कि बम पटरियों पर कुछ दूरी पर लगाए गए थे और 20 मिनट के अंतराल पर उनमें विस्फोट हुआ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमले में 6 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को क्वेटा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहां सभी सरकारी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित की गई है।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री नवाज सनाउल्लाह जेहरी ने हमले की निंदा की और प्रांतीय पुलिस प्रमुख को दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। हमले की किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। स्वायत्तता चाहने वाले बलूच अलगावादी प्रांत में अक्सर सरकारी संपत्ति को निशाना बनाते रहते हैं।

जैसलमेर, मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रदेष में खुषहाली की कामना की



जैसलमेर, मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर

प्रदेष में खुषहाली की कामना की




जैसलमेर, 07 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जैसलमेर यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को रामदेवरा में सुप्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव की पूजा अर्चना की। उन्होंने बाबा की समाधि के दर्षन किए और देष-प्रदेष की खुषहाली की कामना की।

श्रीमती राजे को मन्दिर के पुजारी श्री कमल छंगाणी ने मन्त्रोचार के साथ विधिवत् पूजा अर्चना करवाई। उन्होंने बाबा रामदेव मन्दिर परिसर में स्थित कचहरी में भी श्रद्धा के साथ पूजा की। उन्होंने मंदिर परिसर स्थित बाबा की अनन्य भक्त डालीबाई के मन्दिर में भी दर्षन कर चूनरी चढ़ाई।

इस अवसर पर पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड, मन्दिर समिति अध्यक्ष श्री भौमसिंह तंवर, सदस्य श्री अजय सिंह तंवर, रामदेवरा सरपंच श्रीमती भूरी देवी, श्री जुगल किषोर व्यास, संभागीय आयुक्त श्री रतन लाहौटी, जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर (ग्रामीण) श्री हरेन्द्र सिंह महावर सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

जालोर सांसद निधि योजना से 18 दिव्यांगों को मिली मोटरराईज्ड स्कूटियाँ




जालोर दिव्यांग अपने आप को कमजोर नही समझें- सांसद
सांसद निधि योजना से 18 दिव्यांगों को मिली मोटरराईज्ड स्कूटियाँ


जालोर 7 अक्टूम्बर - सांसद देवजी पटेल ने कहा कि दिव्यांग अपने आप को कभी कमजोर नही समझे तथा अपनी इच्छा शक्ति को हमेशा प्रबल बनाये रखें वही केन्द्र व राज्य सरकार भी लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करती रहेगी।
क्षैत्राीय सांसद देवजी पटेल शुक्रवार को स्थानीय वीरम मंच पर समाज कल्याण सप्ताह के समापन अवसर पर विशेष योग्यजन कल्याण दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के नाते सम्बोधित कर रहे थें। समारोह में राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना भी उपस्थित थें। समारोह में चिन्हित 18 दिव्यांगों को सांसद निधि योजना-2016-17 के तहत लगभग 63 हजार रूपयों की कीमत की स्कूटियाॅ (मोटरराईज्ड ट्राई साईकिलों) सहित अन्य दिव्यागों को भी 15 ट्राईसाईकिले, 2 व्हील चेयर एवं 3 श्रवण यन्त्रा आदि प्रदान किये गये।
समारोह में सांसद देवजी पटेल ने कहा कि दिव्यांगो की वेदनाओं एवं उनकी स्थितियों को आत्मसात करते हुए उनका हक कभी नही छीनना चाहिए अपितु उन्हें प्रेम एवं स्नेह देते हुए सदैव प्रेरित करते रहना चाहिए क्योंकि ईश्वर द्वारा उन्हें एक अतिरिक्त विशेष शक्ति प्रदत्त है। उन्होनें कहा कि राज्य की लोकप्रिय मुख्य मंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने दिव्यांगों की पीडाओं को समझने वाले जालोर जिले के व्यक्ति को विशेष योग्यजन का आयुक्त बनाया है जिनका कार्य दिव्यांगों की सेवा ही करना है। उन्होनें विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित के दिशा निर्देशन में जालोर जिला मुख्यालय पर संचालित हो रहे महावीर मूक बधिर विधालय की मुक्त कंठ से प्रंशसा करते हुए कहा कि इस कार्य का प्रतिफल कभी निष्फल नही जाता है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण धन्नारामजी पुरोहित है इसलिए सभी लोगों को हमेशा दिव्यांगों के कल्याण के लिए कार्य करते रहना चाहिए।
राज्य के विशेषयोग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि दिव्यांगों के कल्याण के लिए राज्य की मुख्यमंत्राी हमेशा अग्रणी रहती है तथा आयोग द्वारा निःशक्तजनों के लिए संचालित योजनाओं का सरलीकरण किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक निःशक्तजनों को लाभाविन्त किया जा सकें। उन्होनें समारोह में सांसद देवजी पटेल का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि सांसद निधि योजना के तहत जिले में प्रथमबार 18 दिव्यांगों को मोटरराईज्ड स्कूटियाॅ प्रदान की गई है ताकि दिव्यांग आसानी से आवागमन कर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। उन्होनें कहा कि वर्तमान में अन्य दिव्यांगों द्वारा भी आवेदन प्राप्त हुए है जिनका आवश्यक परीक्षण उपरान्त उन्हें सामग्री प्रदान की जायेगी। उन्होनें समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग की टीम द्वारा अल्प समय में किये गये कार्यो की भी सराहना की।
समारोह में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने मोटरराईज्ड ट्राई साईकिलों से लाभाविन्त लोगों को बधाई देते हुए कहा कि जिन दिव्यांगों को स्कूटियाॅ प्रदान की गई उन्हें वे अन्य को हस्तान्तरित नही करें क्योंकि यह अहस्तान्तरित है तथा इनका उपयोग वे हमेशा अपने कार्य के लिए ही करें। उन्होनें सांसद निधि योजना के तहत किये गये कार्य की प्रंशसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी होते रहने चाहिए। समारोह में अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल ने सांसद निधि योजना के तहत दिव्यांगों को प्रदान किये गये इस कार्य को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह अभिनव कार्य पूरे राज्य में एक मिसाल बनेगा वही दिव्यांग भी गर्व महसूस करेंगे। उन्होनें देश के प्रधान मंत्राी नरेन्द्र मोदी एवं राज्य की मुख्य मंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के कार्यो को भी सराहा।
समारोह में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने कहा कि दिव्यांग यदि चाहे तो कुछ भी कर सकते है बशर्त वह अपने आप को कभी कमजोर महसूस नही करें। समारोह में रानीवाडा तहसील के मेडककल्ला निवासी दिव्यांग युवा लाभार्थी प्रकाश ने सांसद देवजी पटेल द्वारा सांसद निधि कोष से दी गई मोटरराईज्ड स्कूटी के लिए सांसद देवजी पटेल का अन्तकरण से आभार व्यक्त किया।
समारोह के प्रारभ्भ में समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक डा. ज्योतिप्रकाश अरोडा ने समाज कल्याण सप्ताह के दौरान आयोजित किये गये कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण एवं समाजसेवी प्रकाश नागर व प्रकाश छाजेड सहित नगर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें। समारोह का संचालन समाज कल्याण अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित ने किया ।
---000---
सफलता की कहानी
दिव्यांग छगनलाल अब स्कूटी से दूर-दूर तक पढाने जा सकेगा


जालोर के वीरम मंच पर सांसद निधि योजना के तहत मोटरराईज्ड ट्राई साईकिल लेने आया सांचैर तहसील क्षेत्रा का 55 वर्षीय छगनलाल आज अति उत्साहित था तथा समारोह स्थल पर पहुचते ही सीधे विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित के पास पहुचा तथा कहा कि दिव्यांगों के आर्थिक रूप से सशक्त होने का यह कार्य बहुत अच्छा है जिसके लिए सांसद देवजी पटेल को कभी नही भूल पायेगें।
दिव्यांग छगनलाल पुत्रा वागाराम जिसके दोनों पैर अशक्त होने के साथ ही उसकी ऊॅचाई भी बहुत ही कम है समारोह स्थल पर बहुत ही प्रसन्न नजर आ रहा था। जब उसने मौके पर पूछने पर बताया कि उसकी धर्म पत्नि मंजु स्वयं दिव्यांग है तथा बच्चों सहित परिवार के पाॅच सदस्यों का भरण पोषण की उसकी जिम्मेदारी है। पूर्व में वह ट्राई साईकिल से बच्चों को पढानें के लिए एक दो गलियों में ही जाया करता था तथा अब मोटरराईज्ड स्कूटी मिलने से वह अपने गांव में दूर-दूर तक भी टयूशन पढानें के लिए जाया करेगा जिससे आमदनी भी बढ जायेगी।
कार्यक्रम में इसी प्रकार 40 वर्षीय दिव्यांग कालूराम पुत्रा देवजी निवासी भुवाना, जाति कोली जिसके दोनो पैर घुटनों से नीचे नही थे समारोह में पहली सीट पर बैठा हुआ बहुत खुश नजर आ रहा था तथा उसकी आॅखों में आज विशेष चमक थी, उसे जब इस प्रकार की योजना का पूछा तो वह बोल पडा आने-जाने के लिए अब किसी का मोहताज नही होना पडेगा। हम जैसे पढे लिखें दिव्यागों के लिए यह योजना उनके व उनके परिवारजनों के लिए सम्बल बनेगी।
----000---
जिला कलक्टर सहित जन प्रतिनधियों ने किया श्रमदान, गलियाॅ व नालियाॅ हुई साफ

जालोर 7 अक्टूम्बर - राज्य सरकार के निर्देशानुसार जालोर नगर परिषद क्षेत्रा में चल रहे विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत जिला कलक्टर अनिल गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा सांसी बस्ती, इन्द्रा पुरी काॅलोनी एवं रेबारियों के वास में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नगरवासियों ने झाडू लगाकर गलियों को साफ किया।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) अभियान के अन्तर्गत 2 अक्टूम्बर से 28 अक्टूम्बर तक ‘‘विशेष स्वच्छ नगर अभियान‘‘ में नगरवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उदृेश्य से शुक्रवार को श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका विधिवत शुभारभ्भ जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने संयुक्त रूप से झाडू लगाकर किया। तत्पश्चात उपस्थित अन्य अधिकारियों एवं लोगों तथा सफाई कर्मियों ने लगातार तीन घंटे तक श्रमदान का कार्य किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने विभिन्न गलियों में घूम-घूम कर स्वच्छता के कार्य को देखा तथा नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया कि वे मौके पर इकठ्े किये गये भीगे कचरें को शीघ्र ही हटवा लेवे तथा प्रमुख सडक मार्ग पर उगे हुए बबूल को कटवाने के साथ ही नगर वासियों में पाॅलिथीन का उपयोग नही करने के प्रति समझाईश करें तथा उसके बाद पाॅलिथीन जब्ती का कार्य करें। उन्होनें आयुक्त को नगर परिषद की तरफ से कागज की थैलियाॅ छपवाकर जागरूकता पैदा करने के भी निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान मौहल्लेवासियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने घरों में शौचालयों बनवायें तथा सुन्देला तालाब को स्वच्छ बनाये रखने की मुहिम में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर जालोर नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण, पार्षद जितेन्द्र परमार, जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता गोपाराम विश्नोई, नगर परिषद के मफाराम, शैलेन्द्र यादव, महावीर, अशोक कुमार, पुखराज माली, समाज सेवी प्रकाश कुमार, रामाराम, मोहनलाल प्रजापत, मसराराम रेबारी एवं लादुराम रेबारी सहित अन्य स्वच्छता प्रेमी उपस्थित थें।
----000----
आपणों सांसद-आपणों गांव के तहत संशोधित भ्रमण कार्यक्रम

जालोर 7 अक्टूम्बर - आपणों सांसद आपणों गांव के तहत संशोधित कार्यक्रम के अन्तर्ग सांसद देवजी पटेल विभिन्न ग्राम पंचायतों पर दौरे पर रहेगे तथा लोगों को अभाव अभियोग सुनेगें।
जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि आपणों सांसद आपणों गांव के तहत निजी संासद द्वारा प्राप्त हुए संशोधित कार्यक्रम के तहत 9 अक्टूम्बर को सायला पंचायत समिति क्षेत्रा में, 15 को भीनमाल समिति क्षेत्रा में, 16 को चितलवाना एवं 22 अक्टूम्बर को आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा के विभिन्न ग्रामों पंचायतों के दौरे पर रहेगे तथा आमजन के अभाव अभियोग सुनेगें।
----000----
कृषि उपज मण्डी समिति के चुनाव के लिए लाॅटरी से हुआ आरक्षण

जालोर 7 अक्टूबर - कृषि उपज मण्डी समिति जालोर में कृषक प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए निर्वाचन क्षेत्रों मे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में लाॅटरी के माध्यम से आरक्षण किया गया।
श्री कान्हडदेव सोनगरा कृषि उपज मण्डी समिति जालोर के प्राधिकृत अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि लाॅटरी पश्चात् आरक्षण के तहत कृषक वार्ड संख्या 1 में अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड संख्या 2 में अनुसूचित जनजाति, वार्ड संख्या 3 में अनुसूचित जाति (महिला), वार्ड संख्या 4 व 5 में सामान्य महिला तथा वार्ड संख्या 6 में सामान्य का पद आरक्षित किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि कृषि विपणन विभाग के निर्देशानुसार मण्डी क्षेत्रा मे से आहोर पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों को हटाया गया हैं। अब आहोर पंचायत समिति में कुल 6 वार्ड हैं जिनमें अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 1-1 वार्ड, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 1 तथा सामान्य के 3 वार्ड आरक्षित किये गये हैं।
----000----





बाड़मेर, लाटरी से हुआ कृषक प्रतिनिधियांे के क्षेत्रांे के आरक्षण का निर्धारण

बाड़मेर, लाटरी से हुआ कृषक प्रतिनिधियांे के क्षेत्रांे के आरक्षण का निर्धारण
 


बाड़मेर, 07 अक्टूबर। कलेक्ट्रेट कान्फ्रेस हॉल मंे शुक्रवार को कृषि उपज मण्डी समिति बाडमेर के आगामी चुनावों में कृषक प्रतिनिधियों के क्षेत्रों के आरक्षण के लिए प्राधिकृत अधिकारी (निर्वाचन) एच.आर. मेहरा की अध्यक्षता मंे लाटरी निकाली गई।
प्राधिकृत अधिकारी एच.आर.मेहरा ने बताया कि राजस्थान कृषि उपज मण्डी अधिनियम 1961 की धारा 7 ए एवं राजस्थान कृषि उपज मण्डी नियम 1963 के नियम 5ए में निहित उपबन्धों के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछडा वर्ग एंव महिला सदस्यांे के आरक्षण का चयन लॅाटरी के जरिए किया गया। उन्हांेने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति बाडमेर ’’अ’ श्रेणी की मण्डी है तथा जिसके लिए 8 कृषक प्रतिनिधियो का निर्वाचन होना है। इनमें क्रमशः अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के लिए एक-एक पद आरक्षित किया गया है। कृषक प्रतिनिधियों मे 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। चूंकि अध्यक्ष पद अन्य पिछडा वर्ग (महिला) के लिये आरक्षित है।
प्राधिकृत अधिकारी मेहरा ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछडा वर्ग एंव महिलाओं के लिये चक्रानुसार (रोटेशन) से आरक्षण किया जाना था। इसके तहत पूर्व चुनाव में जो वार्ड,भाग जिस वर्ग के लिये आरक्षित था उस वर्ग के लिए उस वार्ड को इस आरक्षण के लिए पृथक किया जाकर लॉटरी निकाली गई। सर्व प्रथम अनुसूचित जाति वर्ग के आरक्षण के लिए पूर्व में आरक्षित वार्ड संख्या 06 एंव 07 को छोडकर शेष वार्ड संख्या 01 से 05 एवं 08 की 06 पर्चियां बर्तन मंे डालकर हिलाया गया। इसके उपरांत गडरारोड पंचायत समिति के प्रधान तेजाराम मेघवाल के हाथ से एक पर्ची निकाली गई जो वार्ड संख्या-01 (एक) अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हुआ। इसके उपरांत वार्ड संख्या 3 अनुसूचित जन जाति, वार्ड संख्या सात, वार्ड 4 एवं 5 सामान्य वर्ग, वार्ड 7 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड संख्या 2, 6 एंव 8 महिला के लिए आरक्षित रहे। लॉटरी के पश्चात इन पर्चियांे को लिफाफे में जन प्रतिनिधियो की उपस्थिति में सीलबन्द किया गया।

बाड़मेर, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज बाड़मेर आएंगे
 


-केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मुनाबाव मंे जवानांे से रूबरू होकर पश्चिमी सरहद पर सुरक्षा व्यवस्थाआंे का जायजा लेंगे।
बाड़मेर, 07 अक्टूबर। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को मुनाबाव आएंगे। इस दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री पश्चिमी सरहद पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ जवानांे से रूबरू होंगे।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार प्रातः 10 बजे जैसलमेर से रवाना होकर 10.45 बजे मुनाबाव पहुंचेंगे। जहां वे मुनाबाव सीमा चौकी पर जवानांे से मिलेंगे। गृह मंत्री जवानांे से मुलाकात के अलावा उनके साथ दोपहर का भोजन करेंगे। इस दौरान वे पश्चिमी सरहद पर सुरक्षा व्यवस्थाआंे का जायजा लेंगे। इस दौरान प्रदेश के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया भी उनके साथ रहेंगे। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री शनिवार दोपहर 1.15 बजे मुनाबाव से रवाना होकर दोपहर 01.55 बजे उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन पहुंचेंगे। इसके उपरांत दोपहर 02.05 बजे उनका वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।
मोहर्रम एवं दीपावली के त्यौहार के संबंध शांति समिति की बैठक 10 को
बाड़मेर, 07 अक्टूबर। मोहर्रम एवं दीपावली के त्यौहार पर कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध मंे शांति समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे सोमवार 10 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रखी गई है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि शांति समिति की बैठक मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। वहीं शांति समिति के सदस्यांे से भी बैठक मंे उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।
जिला स्तरीय जन सुनवाई 13 को
बाड़मेर, 07 अक्टूबर। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन अक्टूबर माह के द्वितीय गुरूवार 13 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

झालावाड सर्तकता समिति की बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई 13 अक्टूबर को

झालावाड सर्तकता समिति की बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई 13 अक्टूबर को
 


झालावाड 7 अक्टूबर। जिला स्तरीय जनसुनवाई 13 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जायेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने बताया कि प्रातः 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई आयोजित होगी तथा दोपहर 3 से 4 बजे तक जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा एवं निस्तारण जिला कलक्टर द्वारा वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से किया जाएगा। जिला मुख्यालय के समस्त अधिकारी अटल सेवा केन्द्र मिनी सचिवालय में उपस्थित रहेंगे तथा अन्य उपखण्ड स्तरीय अधिकारी अपने पंचायत स्तर पर स्थित अटल सेवा केन्द्र में उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात् अटल सेवा केन्द्र में ही सायं 4 बजे जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक भी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जायेगी।
---00---
कृषि उपज मण्डी समिति के चुनाव हेतु लाटरी निकाली
झालावाड 7 अक्टूबर। कृषि उपज मण्डी समिति ‘‘ब’’ श्रेणी झालरापाटन के कृषक निर्वाचन क्षेत्रों के आगामी चुनाव हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के आरक्षण हेतु शुक्रवार को लाटरी निकाली गई।
प्राधिकृत अधिकारी (निर्वाचन) कृषि उपज मण्डी समिति झालरापाटन एवं उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा ने बताया कि लाटरी द्वारा वार्ड संख्या 1 के लिये गागरोन, सलोतिया, दुर्गपुरा, कलमण्डी कलां, कोलाना, मण्डावर, गोरधनपुरा, समराई, खानपुरिया, नगरपरिषद क्षेत्र झालावाड़ में महिला सामान्य, वार्ड नं. 2 के लिये गिरधरपुरा, बोरदा, झूमकी, डोण्डा, पिपलोद, तीतरवांसा, रूण्डलाव, कनवाड़ा, सालरिया, नगर पालिका क्षेत्र झालरापाटन में सामान्य, वार्ड नं. 3 के लिये गोविन्दपुरा, रूपारेल, रीछवा, नसीराबाद, बड़बड़, सलावद, देवनगर, किशनपुरा, झिझनियां में अनुसूचित जाति, वार्ड नं. 4 के लिये पनवासा, अकतासां, जूनाखेड़ा, असनावर, खेड़ला, लावासल, टांडी सोहनपुरा, बड़ोदिया, डूंगरगांव में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड नं. 5 के लिये रिझोन, पाटलिया कुल्मी, देवरी, रटलाई, झिकड़िया, गुराड़खेड़ा, खेरिया, गरवाड़ा, करलगांव में अनुसूचित जनजाति एवं वार्ड नं. 6 के लिये बकानी, रेपला, थोबड़ियाखुर्द, कुशलपुरा, आगरिया, मोडी, बरखेड़ा कलां, नानौर, बड़ाय में महिला सामान्य वर्ग को आरक्षित किया गया है।
---00---
कठपुतली के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश
झालावाड़ 7 अक्टूबर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वृन्दावन में गुरूवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कठपुतली प्रदर्शन के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देकर गांव को स्वच्छ साफ-सुथरा बनाने एवं शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती योगिता मिश्रा ने बताया कि सुनील तिवारी की अध्यक्षता में स्वच्छता मिशन के तहत प्रबोध कठपुतली म्यूजिक सेन्टर बकानी के भवानी शंकर शर्मा द्वारा कठपुतली प्रदर्शन कर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने, साफ-सफाई रखने, निर्धारित स्थान पर ही कचरा डालने, घर-घर में शौचालय बनाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। खुले में शौच से फैलने वाली बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर अध्यापिका श्रीमती रीना तिवारी, किरण त्रिवेदी, तबस्सुम आरा, दीपिका सोनी एवं अध्यापक रामकरण मेहरा इत्यादि उपस्थित थे।
------
चन्द्रभागा पशुमेला समिति की बैठक 10 अक्टूबर को
झालावाड़ 7 अक्टूबर। राज्य स्तरीय श्री चन्द्रभागा पशुमेला झालरापाटन के आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं हेतु जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय के मीटिंग हॉल में मेला समिति की बैठक आयोजित की जायेगी।
---00---
आपदा से बचाव का प्रशिक्षण 10 अक्टूबर को
झालावाड़ 7 अक्टूबर। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के अनुसार 6वीं वाहिनी एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) गांधीनगर गुजरात के जन जागरण अभियान फेमिलीराईजेशन कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर 10 अक्टूबर को जिला पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस लाईन एवं कमाण्डेंट होम गार्ड झालावाड़ के कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जायेगा तथा 13 अक्टूबर को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक में स्काउट व एनएनसीसी के दल को प्रशिक्षित किया जायेगा। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने दी।
---00---
गौषालाओं का होगा निरीक्षण
झालावाड़ 7 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने एक आदेश जारी कर अनुदानित एवं गैर अनुदानित अथवा ट्रस्ट के माध्यम से संचालित गौशालाओं में व्याप्त स्थितियों का मूल्यांकन एवं पर्यवेक्षण कार्यक्रम के तहत 13 से 20 अक्टूबर की अवधि में उपखण्ड वाईज गठित दल के द्वारा गहन निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान गौशालाओं की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी।
---00---

समदड़ी/बाड़मेर डांडिया महोत्सव में श्रदालुओ की उमड़ पड़ी भीड़


समदड़ी/बाड़मेर डांडिया महोत्सव में श्रदालुओ की उमड़ पड़ी भीड़
 


समदड़ी/बाड़मेर रिपोर्ट राजेश भाटी के साथ सुनील दवे
 

नवरात्री पर्व पर ललेची माता मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति ललिता पंचमी को माता राणी की सुन्दर मूर्तियों को पंचा अमृत से स्नान करा फूल मालाओ से सजाया गया व मातारानी की आरती की गई आरती के समय बड़ी सख्या में श्रदालुओ ने आरती के दर्शन किये सूर्य की किरणों के साथ श्रदालुओ की आवाजाही मध्य रात्रि तक जारी रही श्रदालुओ ने ललेची माता के दर्शन कर अपने परिवार के खुशहाली की कामना की शाम होते ही डांडिया महोत्सव के कार्यक्रम राजस्थानी ,गुजराती गानों पर रंग बिरंगी वेषभूसा में अलग अलग टीमो द्वारा अपनी अपनी कला को प्रस्तुत किया श्रदालुओ को बेसब्री से नवदुर्गा प्रवेश का इंतजार में गणपति महाराज ,बजरंगबली ,काला भेरू गोरा भेरू , माँ जगदम्बा सेर की सवारी के साथ नवदुर्गा देवी जे माता दी जे माता दी म्यूजिकल धुन के साथ श्रदालुओ की तालियो की गड़गड़ाट के मंडप में प्रवेश किया किया जो एक सौ आठ दीपक से बनी आरती की गई और गरबो के कार्यक्रम में नवदुर्गा द्वारा डांडिया न्रत्य प्रस्तुत किया गया जिसमे श्रदालुओ का मनमोह लिया बड़ी सख्या में कार्यक्रम को देखने लिये समदड़ी स्टेशन ,अजित ,भलरोकावाड़ा,रानीदेशीपुरा ,सिलोर ,जेठन्तरी ,पारलू ,कनाना ,बालोतरा, लांलाना ,मांगला, मैली सिवाना आदि दूर दराज से गरबा नृत्य देखने के लिये पहुच रहे हे लोग।

अजमेर में अमृता हाट 22 से 26 अक्टूबर तक -श्रीमती भदेल

अजमेर में अमृता हाट 22 से 26 अक्टूबर तक -श्रीमती भदेल 
महिला एवं बाल विकास मंत्राी ने की तैयारियों की समीक्षा
 अरबन हाट वैशाली नगर में होगा आयोजन, प्रदेश के विभिन्न जिलों की विशिष्ट वस्तुओं की होगी बिक्री 
बाड़मेर की पेचवर्क से निर्मित चद्दरे, चूरू की चूड़ियां, झालावाड़ की दरियां और भी बहुत कुछ होगा मेले का आकर्षण 
प्रतिदिन लक्की ड्राॅ में दिए जाएंगे आकर्षक ईनाम
 
अजमेर 7 अक्टूबर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों को एक मंच उपलब्ध कराने तथा आमजन को इन विशिष्ट उत्पादों तक पहुंचाने के लिए अमृता हाट का आयोजन 22 से 26 अक्टूबर तक किया जाएगा। वैशाली नगर स्थित अरबन हाट बाजार में लगने वाले इस मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलों के विशिष्ट उत्पाद वाजिब दामों पर बिकने के लिए उपलब्ध होंगे। अमृता हाट में प्रतिदिन लक्की ड्राॅ का आयोजन कर विजेताओं को आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे। 
महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में अमृता हाट की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं विपणन कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अमृता हाट का आयोजन किया जाता है। अमृता हाट में   राज्य के प्रत्येक जिले से महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद सामग्री के विपणन हेतु  समूह की  महिलाएं उत्पाद सामग्री को लेकर  आती है । जो कि अपने उत्पाद का हाट में प्रदर्शन कर एक छत के नीचे विपणन का कार्य करती है । 
हर जिले का विशेष उत्पाद मिलेगा यहां
श्रीमती भदेल ने बताया कि  हाट में राज्य के विभिन्न जिलों के महिला स्वयं सहायता समूहांे द्वारा निर्मित विशेष उत्पाद मिलेंगे । यहां जयपुर का कांच व सूई का सामान, कुशन व सोफा कवर, टेबल कवर व चादर, कुर्तियां, जरदोजी व हस्त निर्मित कुर्ते, लाख की चूड़ियां, साउथ काॅटन साड़ी,  कोटा डोरिया साड़ी, बाड़मेरी चद्दरें, झालावाड के खेस,बन्धेज की साड़ी, ब्यावर की तिलपट्टी, नागौरी मैथी, टोंक के नमदें, पायदान व कालीन, अलवर  की जूतियां, जैसलमेर की कैर सांगरी, बीकानेर के रस-गुल्ले, पाली के खाखरे व मेंहदी, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, कांथा वर्क के विभिन्न आईटम मूंग-पापड़, मगोड़ी, आम  पापड़, दलिया, नमकीन, हींग, रैडिमेड गारमेण्ट्स, श्रृंगार का सामान, अचार मुरब्बा, घर के साज-सज्जा का सामान, पापड़, टेरीकोटा, मीनाकारी, नेट साड़ी,सूट, मनिहारी, पूजा-थाली, मार्बल मूर्तियां, चमड़े की जूतियां, जूट का सामान, हेण्डीक्राफ्ट आईटम, एव ंखाने-पीने का सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेगा। 
विभाग करेगा व्यवस्था
उन्होंने बताया कि अमृता हाट में स्टाॅल लगाने वाली महिलाओं को ठहराव एवं चाय एवं भोजन की व्यवस्था अरबन हाट में विभाग के स्तर से की गयी है । इसके अतिरिक्त हाट को अधिक आकर्षक एवं प्रभावी बनाने के उद्वेश्य से अजमेर के विभिन्न विभागों, जो कि महिला स्वंय सहायता समूह के क्षेत्रा में कार्य करते है,उनकी भी सहायता ली जा रही है। हाट में राज्य के प्रत्येक जिले से महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद सामग्री का विपणन हेतु  समूह की महिलाएं आयेगी ।  
प्रतिदिन निकलेगा लक्की ड्राॅ
        श्रीमती भदेल ने बताया कि हाट में प्रतिदिन 1000 रूपये से अधिक खरीद पर एक कूपन  ग्राहक को दिया जाएगा एवं उसी दिन शाम को उसका ड्रा निकाला जाएगा । उक्त लक्की ड्रा में विजेता का चयन ड्रा द्वारा किया जाएगा । 
बैंक की स्टाॅल पर मिलेंगे ऋण आवेदन पत्र
  मेले में उद्योग, पंचायतीराज, प्रशासन, नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, जिला अग्रणी प्रबन्धक,राजस्थान आजीविका एवं कौशल विकास निगम लि. सहित अन्य विभागों द्वारा आमजन के कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। महिला स्वंय सहायता समूह के ऋण आवेदन,उनके स्वीकृत करने एवं उसकी उपयोगिता की जानकारी दी जाएगी। अमृता हाट के दौरान 22 से 26 अक्टूबर तक विभिन्न विभागों द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। 
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, एडीए के सचिव श्री उज्जवल राठौड़, एसीईओ श्री संजय माथुर एवं नगर निगम के उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

पंचायत शिविर 14 से, प्रभारी मंत्राी लेंगे 13 को बैठक
अजमेर 7 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए पंचायत शिविरों का आयोजन आगामी   14 अक्टूबर से किया जाएगा। इन शिविरों की तैयारी के लिए जिले के प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भड़ाना 13 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक लेंगे। बैठक में पंचायत शिविरों की तैयारी, मुख्यमंत्राी की घोषणाओं का क्रियान्वयन सुराज संकल्प बिन्दुओं का क्रियान्वयन आदि मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में जिले के प्रभारी सचिव भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने दी।

झालावाड आपदा राहत कोष से 1 लाख 68 हजार रुपये की राषि स्वीकृत

झालावाड आपदा राहत कोष से 1 लाख 68 हजार रुपये की राषि स्वीकृत 


झालावाड 7 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा अलग-अलग आदेश जारी कर गैर दुधारू व दुधारू पशुओं की प्राकृतिक आपदा से मृत्यु हो जाने पर उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी की अनुशंसा पर अशोक कुमार पुत्र लालचन्द मेघवाल निवासी नलखाड़ी तहसील पचपहाड़ के एक गैर दुधारू बड़े पशु (1 भैंस) तथा एक दुधारू बड़े पशु (भैंस) की प्राकृतिक आपदा से मृत्यु हो जाने पर आपदा राहत कोष से 55 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी गई है।
इसी प्रकार मोहनलाल पुत्र कन्हैयालाल तेली निवासी निवासी नलखेड़ी तहसील पचपहाड़ के एक गैर दुधारू बडे़ पशु (भैंस) तथा एक छोटे पशु (एक बछड़े) की मृत्यु हो जाने पर 33 हजार एवं धन्नालाल पुत्र अमरा मेघवाल निवासी गागलियाखेड़ी तहसील पचपहाड़ के गैर दुधारू बडे पशु (1 गाय) तथा एक दुधारू बडे़ पशु (गाय) की मृत्यु हो जाने पर आपदा राहत कोष से 55 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी गई है।
उपखण्ड अधिकारी पिड़ावा की अनुशंसा पर बालाराम पुत्र धन्नालाल गुर्जर निवासी गेलाना तहसील पिड़ावा के एक गैर दुधारू बडे़ पशु (भैंस) की मृत्यु हो जाने पर आपदा राहत कोष से 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी गई है।
---00---
मैकेनिक इलैक्ट्रोनिक्स की 2 यूनिटों में 9 अक्टूबर से प्रवेष प्रारंभ
झालावाड 7 अक्टूबर। निदेशक प्राविधिक शिक्षा निदेशालय राज. जोधपुर के आदेशों की अनुपालना में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झालावाड़ में इस सत्र से प्रारम्भ होने वाले नये व्यवसाय मैकेनिक इलैक्ट्रोनिक्स की 2 यूनिटों में 9 अक्टूबर को विवरणिका के नियमानुसार आई.टी.आई भवन झालावाड़ में प्रातः 10 बजे से प्रवेश दिये जावेंगे। यह जानकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झालावाड के प्राचार्य ने दी।
---00---
कृषि उपज मण्डी समिति के चुनाव हेतु लॉटरी निकाली
झालावाड 7 अक्टूबर। जिले में कृषि उपज मण्डी समितियों के कृषक निर्वाचन क्षेत्रों के आगामी चुनाव हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पदों का शुक्रवार को कृषि उपज मण्डी समितियों के प्राधिकृत अधिकारी (निर्वाचन) एवं उपखण्ड अधिकारियों द्वारा लॉटरी निकालकर आरक्षण किया गया।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि लॉटरी द्वारा कृषि उपज मण्डी समिति चौमहला के लिये निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 को अनुसूचित जाति, 7 अनुसूचित जनजाति महिला, 4 अन्य पिछड़ा वर्ग, 2, 3, 8 सामान्य वर्ग महिला एवं 1 व 6 को अनारक्षित निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया हैं। इसी प्रकार कृषि उपज मण्डी समिति भवानीमण्डी के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3 को अनुसूचित जाति, 4 अनुसूचित जनजाति, 7 (महिला) अन्य पिछड़ा वर्ग, 1, 2, 8 सामान्य वर्ग (महिला), 5 व 6 को अनारक्षित निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है तथा कृषि उपज मण्डी समिति ‘‘बी‘‘ श्रेणी अकेलरा के लिये निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 को अनुसूचित जाति, वार्ड 1 अनुसूचित जनजाति, 3 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, 5 व 6 सामान्य महिला एवं वार्ड संख्या 2 को सामान्य वर्ग में घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति खानपुर के लिये निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 को अनुसूचित जनजाति महिला, 2 व 5 सामान्य महिला, 3 अन्य पिछड़ा वर्ग, 4 अनुसूचित जाति, वार्ड संख्या 6 को सामान्य अनारक्षित घोषित किया गया है।
---00---


समाज कल्याण सप्ताह का समापन समारोह पूर्वक सम्पन्न
झालावाड़ 7 अक्टूबर। समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित समाज कल्याण सप्ताह का समापन समारोह सांई मानसिक एवं विंमदित आवासीय विघालय झालावाड़ में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता सांई मानसिक एवं विमंदित आवासीय विद्यालय झालावाड की सचिव सुश्री प्रतिमा सिंह चौहान ने की। मुख्य अतिथि समाज कल्याण विभाग के परिवीक्षा अधिकारी अ.सलीम, बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती सीमा रहमान, कृष्ण मोहन देवड़ा, जयन्त मेहता, श्री हेमन्त शर्मा, संजय शर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर परिवीक्षा अधिकारी अब्दुल सलीम ने समापन समारोह में रविन्द्र टैगोर स्कूल भवानीमण्डी एवं सरस्वती विद्या मंदिर झालरापाटन एवं डॉ. राधाकृष्ण विघालय, नोबल पब्लिक स्कूल भिलवाड़ा, सांई मानसिक एवं विमंदित आवासीय विद्यालय झालावाड, ने सराहनीय कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि प्रतिमा चौहान, हेमन्त शर्मा, संजय शर्मा, कृष्ण मोहन देवड़ा को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण मोहन देवड़ा ने किया।

बाड़मेर खण्ड स्तरीय कार्मिको की समीक्षा बैठक :- डॉ बिस्ट

बाड़मेर खण्ड स्तरीय कार्मिको की समीक्षा बैठक :- डॉ बिस्ट


बाड़मेर जिला स्वास्थ्य भवन बाड़मेर में खण्ड स्तरीय कार्मिको की समीक्षा बैठक का
आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट
की अध्यक्षता में की गई | बैठक के दोरान जिला स्तर से जिला प्रजनन एवं
शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज खुराना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन
भार्गव, जिला आशा समन्वयक  राकेश भाटी, नोडल ऑफिसर अनिल स्वामी उपस्थित
रहे | बैठक के दोरान राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई | डॉ बिस्ट
ने बताया की पीसीटीएस एवं आशा सॉफ्ट में ओनलाईन एंट्री पूर्ण की जाये एवं
सभी गर्भवती महिलाओ के बैंक खाते महिला के पंजीकरण के दोरान आवश्यक रूप
से लेवे एवं पीसीटीएस में ओनलाईन एंट्री में दर्ज करवाए | डॉ बिस्ट ने
बताया की सभी एएनएम् को आरसीएच रजिस्टर पूर्ण करने हेतु पाबंद किया जाये
एवं जो एएनएम् आरसीएच रजिस्टर पूर्ण नही कर रही है उसकी सुचना जिला स्तर
पर आवश्यक रूप से भिजवाए,  ताकि जिला स्तर से कार्यवाही अमल में लाई जा
सके | जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज खुराना ने बताया
की आशा सहयोगिनियो एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा टीकाकरण से
वछित बच्चो की सूचि बनाई जाये और आगामी टीकाकरण में उनको शामिल किया जाये
| इस हेतु खण्ड स्तर से नियमित रूप से मोनिटरिंग की जाये | जिला आशा
समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की सेक्टर बैठक प्रतिमाह के 26 तारिक से
पूर्व में की जावे इस हेतु राज्य स्तर से निर्देश प्रदान किये गये है,
चूँकि आशा सॉफ्ट में प्रति माह की 26 तारिक से ओनलाईन एंट्री का कार्य
आरम्भ हो जाता है | प्रति माह की 26 से 30 तारिक तक आशा सॉफ्ट में एंट्री
शत प्रतिशत पूर्ण की जाये | इस हेतु राज्य स्तर से एवं जिला स्तर से
नियमित रूप से मोनिटरिंग की ज़ा रही है | बैठक के दोरान खण्ड स्तर से खण्ड
बीपीएम, बीएचएस, ब्लॉक एलएचवी, बीएनओ, एवं पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर आदि
उपस्थित रहे |

जैसलमेर, कृषि उपज मण्डी चुनाव के लिए निकाली लाॅटरी

जैसलमेर, कृषि उपज मण्डी चुनाव के लिए निकाली लाॅटरी

जैसलमेर, 07 अक्टूबर। कृषि उपज मण्डी समिति, जैसलमेर के चुनाव 2016 में 6 कृषक वार्डों के आरक्षण की लाॅटरी प्राधिकृत अधिकारी, चुनाव, कृषि उपज मण्डी समिति, जैसलमेर (एस0डी0एम0 जैसलमेर) की अध्यक्षता में उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के समक्ष दोपहर 03.00 बजे निकाली गई, जिसके अनुसार कृषक निर्वाचन क्षेत्र वार्ड संख्या-एक-अन्य पिछड़ा वर्ग, दो-सामान्य महिला वर्ग, तीन-अनुसूचित जाति वर्ग, चार-अनुसूचित जनजाति वर्ग, पांच-सामान्य महिला वर्ग एवं छः-सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किया गया।

जैसलमेर मण्डी की कुल 114 ग्राम पंचायतों को 6 कृषक वार्डों में विभक्त किया गया है, जिसमें वार्डवार निम्न ग्राम पंचायतें सम्मिलित हैं । इसमें वार्ड नं0-एक में-ग्राम-पंचायत-1.पारेवर 2.मोकला 3.छत्रैल 4.रूपसी 5. बड़ाबाग 6.अमरसागर 7.पिथला 8.भू 9.कीता 10.डाबला 11.बडोडागांव 12.बासनपीर जूनी 13.धायसर 14.सोढाकोर 15.चांधन 16.हमीरा 17.बरसमर 18.काठोड़ी। वार्ड नं0 दो में-ग्राम-पंचायत-1.लाठी 2.सनावड़ा 3.नेहड़ान 4.माधोपुरा 5.सांकड़ा 6.चैक 7.मोडरडी 8.केलावा 9.ओढाणिया 10.खेतोलाई 11.गोमट 12.डिडाणिया 13.लवां 14.रामदेवरा 15.सादा 16.छायण 17.लोहारकी। वार्ड नं0 तीन में-ग्राम-पंचायत-1.जैमला 2.सरदारसिंह की ढाणी 3.भणियाना 4.पन्नासर 5.जालोड़ा पोकरणा 6.दांतल 7. भिखोड़ाई जूनी 8.बलाड़ 9.स्वामीजी की ढाणी 10.फलसूण्ड 11.मानासर 12.भुर्जगढ़ 13.पदमपुरा 14.झाबरा 15.रातड़िया 16.बारठ का गांव 17.झलारिया 18.ऊजलां 19.मांडवा। वार्ड नं0 चार में-ग्राम-पंचायत-1.सितोड़ाई 2.रामा 3.उण्डा 4.सांगड़ 5.रीवड़ी 6.कपूरिया 7.मण्डाई 8.फतेहगढ़ 9.डांगरी 10.ओला 11.राजगढ़ 12.बांधेवा 13.सुभाषनगर 14.राजमथाई 15.धोलासर 16.लूणा कलां 17.भैंसड़ा 18.रासला 19.मूलाना 20.देवीकोट। वार्ड नं0 पांच में-ग्राम-पंचायत-1.पोछीणा 2.म्याजलार 3.सत्तो 4.तेजरावा 5.बईया 6.झिंझनियाली 7.कुण्डा 8.लखा 9.मोढा 10.तेजमालता 11.देवड़ा 12.अड़बाला 13.छंतागढ़ 14.चेलक 15.नरसिंगों की ढाणी 16.काठोड़ी 17. सिपला 18.खुड़ी 19.बेरसियाला 20.दव एवं वार्ड नं0 छः में-ग्राम-पंचायत-1.शाहगढ़ 2.हरणाऊ 3.धनाना 4.लूणार 5.बीदा 6.सम 7.कनोई 8.डेढ़ा 9.सलखा मु0दामोदरा 10.सियाम्बर 11.हाबूर 12.सोनू 13.खुईयाला 14.बांधा 15.नेतसी 16.तेजपाला 17.रायमला 18.राघवा 19.रामगढ़ 20.तनोट को सम्मिलित किया गया है।

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का जैसलमेर दौरा इंडो पाक बॉर्डर को पूरी तरह सील राजनाथ सिंह








केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का जैसलमेर दौरा  इंडो पाक बॉर्डर को पूरी तरह सील राजनाथ सिंह

जैसलमेर स्थित सेक्टर हेड क्वार्टर नार्थ में केन्द्रीय गृहमंत्री श्रीराजनाथ सिंह नेएक अहम् बैठक आयोजनकिया. इस अव्सर पर गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू राजस्थान की मुख्यमन्त्री वसुन्धरा राजे ,,राजस्थान गृहमन्त्री श्रीगुलाबचंद कटारिया , गुजरात गृहमंत्री श्री प्रदीप जडेजा ,पंजाब के उप मुख्यमंत्रि श्रीसुख्बीरसिह् बादल,चारों राज्यो (tEeq,oaकश्मीर राजस्थान , पंजाब , गुजरात जिन राज्यो की सीमा पकिस्तान से लगती है ) केDG पुलिस, गृह सचिव , मुख्य सचिव उपस्थित थे। इस मौके पर सी.सु.बल की तरफ से श्री के के शर्मा,DGसी.सु.बल, श्री अरुन कुमर,SDG (west), Drबी आर मेघवाल भा पु से IGसी.सु.बलराजस्थान सीमंत, श्री अमित लोधा भा पु से DIG, जैसल्मेर,श्री रवि गंधी DIG, श्री दिनेश राज्पूतरन DIG,coast guardव सी.सु.बल के अन्य आधिकरीयो ने गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह व अन्यहस्तियो का स्वगत किया. इस बैठक के तहत दिसम्बर 2018 तक इंडो पाक बॉर्डर को पूरी तरह सील करना था , इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए गृह विभाग ने एक्शन प्लानबनाया है जो कि पूर्ण रूप से टाइम बाउंड प्लान होगा। यह लक्ष्य भारत पाक बॉर्डर कोसुरक्षित करने हेतु रखागया है जिसका निरिक्षण मासिक , समयावधिक स्तर परकिया जायेगा तथा बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स और मुख्य सचिव इसकी निगरानीकरेंगे।

भारत पाक बॉर्डर के हालतों पर नजर रखने , चुनौती को स्वीकार करने व गाइडलाइन जारी करने हेतू गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू को दायित्व सौंपा गया है। बॉर्डर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नया विकल्प तैयार किया गया हैजिसे "बॉर्डर सिक्योरिटी ग्रीड कॉन्सेप्ट" नाम दिया गया है जिसके तहत सीमांतराज्यो के मुख्यमंत्रियों , गृहमंत्रियों इत्यादि स्टेट होल्डर्स से सुझाव लिए जायेंगेतथा उन सुझावो के आधार पर भारत पाक बॉर्डर से सम्बंधित सभी मुद्दों पर दिशानिर्देश जारी किये जायेंगे।

राजनाथ ने यह भी बताया कि BSF द्वारा की गयी किसी भी शिकायत पर केंद्रीयव राज्य गृह विभाग तुरन्त कार्यवाही करेगा और अपराधी को तुरंत प्रभाव से सजादिलवाएगा जिससे समयावधि में उचित कार्यवाही की। उन्होंने यह भी कहा किइंडो पाक बॉर्डर को सील करने हेतु सभी विभागों , सम्बंधित अधिकारियो के द्वाराउचित मोनिटरिंग अति आवश्यक हैं। पत्रकारों के सवाल " कि अलग अलगभूभाग वाले प्रदेशों की सीमा को किस तरह सुरक्षित किया जाये ?" के जवाब मेंकहा कि फिजिकल और नॉन फिजिकल दो तरीकों से तकनिकी का प्रयोग करकेबेरियर बनाये जायेंगे जैसे गुजरात में दलदली भू भाग जहाँ उचित फिजिकलमोनिटरिंग मुश्किल है वहाँ तकनीक का प्रयोग सम्भव होगा जिससे इंडो पाकसीमा को 2018 तक पूर्ण रूप से सील करने में मदद मिलेगी।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत पाक सीमा के हालातों से सभीभारतीय वाकिफ है और जिस तरह किसान अपनी फसल की सुरक्षा करता है उसीप्रकार देश का हर जवान भारत माँ की रक्षा के लिए मुस्तैदी से डाटा हुआ है औरसभी भारतीयों को अपनी सेना व सेना के जवान में पुरा  विश्वास रखना चाहिएजिससे सेना का मनोबल हमेशा ऊँचा रहे। भारत पाक के इन हालातों को देखते हुएमीडिया व आम नागरिकों को संयम से काम लेना चाहिए , इन निर्णयो से देश के सामने आ रही हर चुनोती का मुकाबला आसानी से किया जा सकेगा।

इस बैठ्क के बाद सभी delegates ने 46वी वहिनी सी सु बल मे दोपहर का भोजन किया व इस्के बाद दोपहर 1515 गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह सीमा चौंकी मुरार के लिये रवाना हो गये,

जैसलमेर सरहद पर हुंकार भरी राजनाथ सिंह ने





 जैसलमेर सरहद पर हुंकार भरी राजनाथ सिंह ने 
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे शुक्रवार को जैसलमेर में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सीमावर्ती राज्यों में वर्तमान हालातों की समीक्षा के लिए आयोजित की सुरक्षा बैठक में शामिल होते हुए।