शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2016

बाड़मेर खण्ड स्तरीय कार्मिको की समीक्षा बैठक :- डॉ बिस्ट

बाड़मेर खण्ड स्तरीय कार्मिको की समीक्षा बैठक :- डॉ बिस्ट


बाड़मेर जिला स्वास्थ्य भवन बाड़मेर में खण्ड स्तरीय कार्मिको की समीक्षा बैठक का
आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट
की अध्यक्षता में की गई | बैठक के दोरान जिला स्तर से जिला प्रजनन एवं
शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज खुराना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन
भार्गव, जिला आशा समन्वयक  राकेश भाटी, नोडल ऑफिसर अनिल स्वामी उपस्थित
रहे | बैठक के दोरान राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई | डॉ बिस्ट
ने बताया की पीसीटीएस एवं आशा सॉफ्ट में ओनलाईन एंट्री पूर्ण की जाये एवं
सभी गर्भवती महिलाओ के बैंक खाते महिला के पंजीकरण के दोरान आवश्यक रूप
से लेवे एवं पीसीटीएस में ओनलाईन एंट्री में दर्ज करवाए | डॉ बिस्ट ने
बताया की सभी एएनएम् को आरसीएच रजिस्टर पूर्ण करने हेतु पाबंद किया जाये
एवं जो एएनएम् आरसीएच रजिस्टर पूर्ण नही कर रही है उसकी सुचना जिला स्तर
पर आवश्यक रूप से भिजवाए,  ताकि जिला स्तर से कार्यवाही अमल में लाई जा
सके | जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज खुराना ने बताया
की आशा सहयोगिनियो एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा टीकाकरण से
वछित बच्चो की सूचि बनाई जाये और आगामी टीकाकरण में उनको शामिल किया जाये
| इस हेतु खण्ड स्तर से नियमित रूप से मोनिटरिंग की जाये | जिला आशा
समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की सेक्टर बैठक प्रतिमाह के 26 तारिक से
पूर्व में की जावे इस हेतु राज्य स्तर से निर्देश प्रदान किये गये है,
चूँकि आशा सॉफ्ट में प्रति माह की 26 तारिक से ओनलाईन एंट्री का कार्य
आरम्भ हो जाता है | प्रति माह की 26 से 30 तारिक तक आशा सॉफ्ट में एंट्री
शत प्रतिशत पूर्ण की जाये | इस हेतु राज्य स्तर से एवं जिला स्तर से
नियमित रूप से मोनिटरिंग की ज़ा रही है | बैठक के दोरान खण्ड स्तर से खण्ड
बीपीएम, बीएचएस, ब्लॉक एलएचवी, बीएनओ, एवं पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर आदि
उपस्थित रहे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें