पिता के बड़े फैसले से नाराज लड़की ने उठाया खौफनाक कदम
सहारनपुर: पिता के द्वारा इच्छा मृत्यु मांगने से नाराज सदफ नाम की लड़की ने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की। लड़की अब गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल है और जिंदगी की जंग लड़ रही है। दरअसल आरटीओ और थ्री व्हीलर चालकों की मनमानी से परेशान लड़की के पिता ने गवर्नर को खत लिखकर परिवार सहित इच्छा मृत्यु मांगी थी। सोसाइड करने से पहले सदफ ने पिता के लिए सुसाइड नोट लिखा।
जानिए सुसाइड नोट में क्या लिखा
उसमें लिखा गया है कि वह इतनी जल्दी कैसे जिंदगी से हार मान गए। इच्छा मृत्यु मांगने से पहले आपको जरा भी अपने बीवी-बच्चों का ख्याल नहीं आया। सदफ ने लिखा, मैंने जहर इसलिए खाया, क्योंकि इससे किसी समस्या का समाधान नहीं होता है। पापा, आप यह मत समझना कि मेरा किसी के साथ कोई चक्कर है। पापा आपको अगर यह मेरी गलती लगती है तो पापा प्लीज पाप मुझे माफ कर देना।
इसलिए मांगा मृत्युदान
सदहफ का पिता 4 अक्टूबर 2012 से अब तक शासन व प्रशासन से थ्री व्हीलरों का संचालन बंद कराए जाने की बाबत 74 आदेश करा चुका है लेकिन आरटीओ विभाग की ओर से एक भी आदेश पर अमल नहीं किया गया, जिस कारण वह जिंदगी से परेशान आ चुका और अपनी पत्नी व चार बच्चों समेत मृत्युदान चाहता है।
सहारनपुर: पिता के द्वारा इच्छा मृत्यु मांगने से नाराज सदफ नाम की लड़की ने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की। लड़की अब गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल है और जिंदगी की जंग लड़ रही है। दरअसल आरटीओ और थ्री व्हीलर चालकों की मनमानी से परेशान लड़की के पिता ने गवर्नर को खत लिखकर परिवार सहित इच्छा मृत्यु मांगी थी। सोसाइड करने से पहले सदफ ने पिता के लिए सुसाइड नोट लिखा।
जानिए सुसाइड नोट में क्या लिखा
उसमें लिखा गया है कि वह इतनी जल्दी कैसे जिंदगी से हार मान गए। इच्छा मृत्यु मांगने से पहले आपको जरा भी अपने बीवी-बच्चों का ख्याल नहीं आया। सदफ ने लिखा, मैंने जहर इसलिए खाया, क्योंकि इससे किसी समस्या का समाधान नहीं होता है। पापा, आप यह मत समझना कि मेरा किसी के साथ कोई चक्कर है। पापा आपको अगर यह मेरी गलती लगती है तो पापा प्लीज पाप मुझे माफ कर देना।
इसलिए मांगा मृत्युदान
सदहफ का पिता 4 अक्टूबर 2012 से अब तक शासन व प्रशासन से थ्री व्हीलरों का संचालन बंद कराए जाने की बाबत 74 आदेश करा चुका है लेकिन आरटीओ विभाग की ओर से एक भी आदेश पर अमल नहीं किया गया, जिस कारण वह जिंदगी से परेशान आ चुका और अपनी पत्नी व चार बच्चों समेत मृत्युदान चाहता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें