शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2016

पाकिस्तान में ट्रेन में धमाका, 6 लोगों की मौत, 14 घायल

 पाकिस्तान में ट्रेन में धमाका, 6 लोगों की मौत, 14 घायल



 पाकिस्तान में ट्रेन में धमाका, 6 लोगों की मौत, 14 घायल
कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आज एक एक्सप्रेस ट्रेन में रिमोट से किए गए 2 विस्फोटों में 6 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट जफ्फर एक्सप्रेस में हुआ जो क्वेटा से रावलपिंडी जा रही थी। पुलिस ने बताया कि बम पटरियों पर कुछ दूरी पर लगाए गए थे और 20 मिनट के अंतराल पर उनमें विस्फोट हुआ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमले में 6 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को क्वेटा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहां सभी सरकारी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित की गई है।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री नवाज सनाउल्लाह जेहरी ने हमले की निंदा की और प्रांतीय पुलिस प्रमुख को दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। हमले की किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। स्वायत्तता चाहने वाले बलूच अलगावादी प्रांत में अक्सर सरकारी संपत्ति को निशाना बनाते रहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें