शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2016

समदड़ी/बाड़मेर डांडिया महोत्सव में श्रदालुओ की उमड़ पड़ी भीड़


समदड़ी/बाड़मेर डांडिया महोत्सव में श्रदालुओ की उमड़ पड़ी भीड़
 


समदड़ी/बाड़मेर रिपोर्ट राजेश भाटी के साथ सुनील दवे
 

नवरात्री पर्व पर ललेची माता मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति ललिता पंचमी को माता राणी की सुन्दर मूर्तियों को पंचा अमृत से स्नान करा फूल मालाओ से सजाया गया व मातारानी की आरती की गई आरती के समय बड़ी सख्या में श्रदालुओ ने आरती के दर्शन किये सूर्य की किरणों के साथ श्रदालुओ की आवाजाही मध्य रात्रि तक जारी रही श्रदालुओ ने ललेची माता के दर्शन कर अपने परिवार के खुशहाली की कामना की शाम होते ही डांडिया महोत्सव के कार्यक्रम राजस्थानी ,गुजराती गानों पर रंग बिरंगी वेषभूसा में अलग अलग टीमो द्वारा अपनी अपनी कला को प्रस्तुत किया श्रदालुओ को बेसब्री से नवदुर्गा प्रवेश का इंतजार में गणपति महाराज ,बजरंगबली ,काला भेरू गोरा भेरू , माँ जगदम्बा सेर की सवारी के साथ नवदुर्गा देवी जे माता दी जे माता दी म्यूजिकल धुन के साथ श्रदालुओ की तालियो की गड़गड़ाट के मंडप में प्रवेश किया किया जो एक सौ आठ दीपक से बनी आरती की गई और गरबो के कार्यक्रम में नवदुर्गा द्वारा डांडिया न्रत्य प्रस्तुत किया गया जिसमे श्रदालुओ का मनमोह लिया बड़ी सख्या में कार्यक्रम को देखने लिये समदड़ी स्टेशन ,अजित ,भलरोकावाड़ा,रानीदेशीपुरा ,सिलोर ,जेठन्तरी ,पारलू ,कनाना ,बालोतरा, लांलाना ,मांगला, मैली सिवाना आदि दूर दराज से गरबा नृत्य देखने के लिये पहुच रहे हे लोग।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें