समदड़ी। समदड़ी में माँ की ममता हुई शर्मसार, झाड़ियो में मिला नवजात शिशुरिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी
समदड़ी। सच है कि जमाना बड़ा कलियुगी हो गया है। जब माँ अपने ही अंश को मरने के लिए छोड़ देती है। माँ की ममता को शर्मसार कर देने वाली ऐसी ही एक घटना घटी है। बाड़मेर जिले के समदड़ी बस्बे में बीती रात एक जीवित नवजात शिशु झाड़ियों में फेका हुआ मिला। समदड़ी काकराला रोड पर टिको का बेरा के पास सोमवार रात्रि करीब 11:00 बजे के लगभग अंधेरे में झाड़ियों के पास अज्ञात नवजात शिशु को छोड़कर कोई चला गया जानकारी के मुताबिक जोगाराम का ककराला रोड निवासी ने बताया की सोमवार रात्रि वह अपनी घर से बाहर निकला तभी उसे गाड़ियों के अंदर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी नजदीक जाकर देखा तो उसे नवजात शिशु जीवित दिखाई दिया जिस पर उसने तुरंत 108 एंबुलेंस एवं समदड़ी पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लिया और 108 की सहायता से स्वास्थ्य समुदाय लाया गया जहा डॉक्टरों ने बच्चे को स्वस्थ बताते हुए करीब तीन चार घंटे पहले पैदा होने की बात कही।
समदड़ी थानाधिकारी भवर्सिह पोकरणा ने बताया कि बच्चे को अस्पताल में लाने के बाद प्राथमिक उपचार में डॉक्टरों ने स्वस्थ बताया फिर उसे लव कुश आश्रम भेज दिया गया वही ।जोगाराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शिशु के परिजनों की तलाश की जा रही। जहा इस मामले में एक बार मां की ममता शर्मसार हुई है वही अस्पताल में शिशु के प्रति माताओं का प्रेम उमड़ पड़ा राजकीय अस्पताल में प्रसव के लिए आई माताओं ने बच्चे को दूध पिलाकर प्रेम जताया वही माताओं में लावारिस शिशु को अपना दूध पिलाने को लेकर होड़ सी देखने को मिली। अब सवाल यह है कि इस नवजात शिशु ने क्या ऐसा गुनाह किया। माँ ने क्यों नवजात शिशु को झाड़ियो में मरने के लिये छोड़कर दिया। इस नवजात शिशु के फेंके जाने की कहानी लोगों के अनुमान के अनुसार होती है तो इसे समाज का एक घिनौना चेहरा कहा जा सकता है. वैसे भी किसी भी सूरत में बच्चे को इस तरहझाड़ियो में मरने के लिये छोड़कर देना शर्मनाक है.
जोधपुर
एयरफोर्स विंग कमांडर की पुत्री का अपहरण
एयरफोर्स के विंग कमांडर की पुत्री का अपहरण करने का मामला सोमवार को रातानाडा थाने में दर्ज किया गया है।
एक युवक पर आरोप
पिता ने शहर के एक युवक पर आरोप लगाया है कि उसने अपहरण किया। पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी हुई है।
केएएफ ने रिपोर्ट दी
पुलिस के अनुसार रातानाडा क्षेत्र में एयरफोर्स क्वार्टर में रहने वाले विंग कमाण्डर केएएफ ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री का सोजती गेट निवासी अबार पुत्र यूसुफ ने अपहरण कर लिया।
तलाश की जा रही है
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उसकी तलाश की जा रही है।
सुराग हाथ लगा
पुलिस का दावा है कि उनके बारे में सुराग हाथ लगा है। शीघ्र ही किशोरी को दस्तयाब कर लिया जाएगा।
छात्रवृति पोर्टल पर विद्यार्थी के शुल्क संबंधी संषोधन के अधिकार पोर्टल में नयी व्यव्स्था के अनुरूप करें
जैसलमेर, 03 अक्टूबर। विभागीय वीडियो कान्फ्रेंस में दिये गये दिषानिर्देषानुसार उत्तर मैट्रिक छात्रवृति 2015-16 के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण में आ रही कठिनाईयों के निराकरण के लिए छात्रवृति पोर्टल पर विद्यार्थी के शुल्क संबंधी संषोधन के अधिकार पोर्टल में नयी व्यवस्था कर संबंधित संस्थान को प्रदान कर दिये गये हैं।
सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि कि जिनकी छात्रवृति आवेदन में शुल्क संबंधी खामी के कारण आपत्ति दर्ज की गई थी अथवा जिनके फार्म लाॅक हो जाने के कारण उनमें संषोधन संभव नहीं हो पा रहा था, ऐसे छात्र संबंधित संस्थान के तीन दिवस में सम्पर्क कर आवष्यक संषोधन करवाकर अपना फार्म लाॅक कर देवें ताकि उन्हें छात्रवृति का भुगतान किया जाता है। साथ ही संबंधित संस्थान को भी सूचित किया जाता है कि छात्रवृति आवेदनों को अग्रेषित करने की प्रक्रिया को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करें।
----000----
पंचायतीराज दिवस की स्थापना पर लोक कलाकारों ने दो दिन तक सांस्कृतिक कलाकारों ने नृत्यांे एवं नाटक के माध्यम से किया योजनाओं का संदेष दिया
जैसलमेर, 03 अक्टूबर। पंचायतीराज की स्थापना व गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर को जिले के सम ग्राम पंचायत पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मचाई।
भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधीन गीत और नाटक प्रभाग से जुडें मारवाड लोक कला मण्डल के तत्वाधान में लोक कलाकारों द्वारा पंचायती राज कार्यक्रम सरकारी योजनाओं की जानकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दी गई। कलाकारों ने नृत्यों एवं गीत से “यो सरकार को कहनों ह“ै के मुख्य थीम पर बेटी बचाओं-बेटी पढाओं स्वच्छ भारत मिषन, शौच मुक्त आदि योजनाओं का ग्रामीणों को संदेष दिया। कार्यक्रम में कलाकार उदाराम, लुणाराम, सरदार खां, सदीक खां, पवन ने अपनी कलाकारांे ने अपनी कला का प्रदर्षन किया। दल प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने दर्षकों को सभी सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
----000----
निजाम खां जिले के लोक कलाकार के ईकाई के अध्यक्ष बनें
जैसलमेर, 03 अक्टूबर। राजस्थान लोक कलाकार महासंघ के हाल की 29 सितंबर को जयपुर में सर्वसम्पति से नियुक्त किए गए लोक कलाकार मण्डल नागौर के प्रदेषाध्यक्ष श्री सत्यानारायण शर्मा ने जिले की ईकाई अध्यक्षांे के नियुक्ति कर शुरूआत पर्यटन स्थल सम से की। सर्व सम्पति से ख्याति प्राप्त लोक कलाकार निजाम खां को जैसलमेर ईकाई का अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर श्री शर्मा का प्रदेषाध्यक्ष नियुक्त किए जाने की उपस्थिति में समस्त लोक कलाकारों ने उनकों माला पहनाकर स्वागत किया तदुपरान्त निजाम खां को जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उनका भी माल्यापर्ण कर उनको बधाई दी। इस अवसर पर सावन खां सम, अनवरखां, सचुखां, गागनखां, सोकत अली, सचुखां, भुगरखां, नसीरखां,जाकबखां,मुस्ताकखां, जलालखां, मनोहरखां, फकीरखां ने शर्मा का स्वागत किया।
----000----
पीसीटीएस एवं आशा सॉफ्ट में ओनलाईन एंट्री समय पर पूर्ण करे :- डॉ बिस्ट
बाड़मेर :- खण्ड बाड़मेर में कार्यरत चिकित्सा चिकित्सा अधिकारियो,
ब्लॉक हेल्थ सुपवाईजर, पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर एवं एएनएम की समीक्षा बैठक
का आयोजन किया गया | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील
कुमार सिंह बिस्ट के निर्देशानुसार बैठक में जिला स्तर से जिला कार्यक्रम
प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी एवं खण्ड स्तर से खण्ड
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिव प्रसाद द्वारा ली गई | बैठक के दोरान खण्ड
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिव प्रसाद ने राष्ट्रिय कार्यक्रमो पर
विस्तार से चर्चा की गई, सभी गर्भवती महिलाओ की प्रथम तिन माह में पंजीयन
कर उनकी जाँच करने हेतु सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को पाबंद किया
गया | सचिन भार्गव ने बताया की सभी गर्भवती महिलाओ के बैंक खाते खुलवाये
एवं जिन महिलाओ के खाते नही खुले हुए उन महिलाओ के खाते जल्द से जल्द
खुलवाए, क्यों की प्रसव उपरांत दी जाने वाली राशी महिला के सीधे बैंक
खाते में जमा की जायेगी | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की
पीसीटीएस एवं आशा सॉफ्ट में ओनलाPreview attachment
IMG-20161003-WA0000.jpg
115 KB
ईन एंट्री समय पर पूर्ण करवाए ताकि आशाओ को उनके किये गये कार्य के
अनुरूप राशी का भुगतान किया जा सके | भाटी ने माँ एक संकल्प कार्यक्रम पर
जानकारी दी एवं बताया की सभी गर्भवती महिला एवं धात्री महिलाओ की
त्रेमासिक बैठक का आयोजन एएनएम एवं आशा द्वारा किया जाये एवं स्तनपान के
बारे में जानकारी दी जाये | भाटी ने बताया की प्रसव उपरांत आशा द्वारा
महिला की 7 विजिट घर पर जाकर माँ एवं बच्चे की नियमित रूप से देखभाल की
जाये एवं एक विजिट एएनएम द्वारा भी की जाये ताकि महिला को किसी प्रकार की
परेशानी हो तो घर पर तुरंत सहायता प्रदान की जा सके |
जैसलमेर केन्द्रीय गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री की जिले में प्रस्तावित यात्रा को लेकर सभी आवष्यक तैयारिेयां सतर्कता पूर्वक करें -जिला कलक्टर
जैसलमेर, 03 अक्टूबर। केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह एवं प्रदेष मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की इस सप्ताह में प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ, उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, आयुक्त नगरपरिषद एस.के.चावडा,सीएमएचओ डाॅ.एन.आर.नायक के साथ ही विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने सभी अधिकारीगण को सख्त निर्देष दिए कि वे आगामी अति विषिष्ट महानुभावों की यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए पूर्ण जिम्मेदारी के साथ गंभीरता पूर्व संवेदनषील होकर तत्परता से अग्रिम रूप में अपने-अपने क्षेत्र में सभी आवष्यक कार्य पूर्ण करें।
उन्होंने नगरपरिषद के आयुक्त चावडा को विषेष रूप से अभी से सम्पूर्ण शहर में बेहतरीन ढंग से साफ-सफाई कार्य करने,स्पीड बे्रकर को हटाने, गंदे पानी के नाले को सुव्यस्थित करना, शहर में इधर-उधर घूम रहें आवारा पशुओं को पकडने और बबूल झाडियों की कटाई तथा सडक मार्ग पर मलबे को तत्काल हटाने के निर्देष दिए। उन्होंने आयुक्त को एयर फोर्स से सूर्यगढ होटल तक स्थित रोड की समुचित ढंग से साफ-सफाई करने के साथ ही स्पीड ब्रेकर्स को समतल करने के निर्देष दिए। अग्निषमन सेवा वाहनों की कमी को लेकर अन्य जिलें से वाहन मंगवाने के निर्देष दिए गए। सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण को सौपंे गए दायित्वों का समय रहते निर्वहन करने के निर्देष दिए। इस विजिट के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ को सुव्यवस्थ्ति ढंग से माॅनेटरिंग करने का दायित्व सौंपा गया है।
जिला कलक्टर शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारी को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति रखने एवं जलदाय विभाग को सुचारू जलापूर्ति के निर्देष दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को वीवीआईपी विजिट के दौरान पर्याप्त एम्बुलेन्स वाहन तैयार रखने एवं पर्याप्त मात्रा में मेडिकल सुविधा एवं स्टाफ सहित उपलब्ध करने के निर्देष दिए। उन्होंने यात्रा कार्यक्रम के दौरान बीएसएनएल के अधिकारी को सूर्यगढ होटल, सर्किट हाउस बीएसएफ सैक्टर, तनोट, धनाना में नेट वर्किंग सिस्टम को बेहतरीन ढंग से संचालित करने को कहा।
----000----
झालावाड़ स्वच्छ नगरीय अभियान में नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता का संदेष
झालावाड़ 3 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नगर परिषद द्वारा संचालित स्वच्छ नगरीय अभियान के दौरान 28 अक्टूबर तक कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
नगरपरिषद के आयुक्त प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रमों के तहत नुक्कड़ नाटक व कटपुतली नाटकों का शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, मामा भान्जा चौराहा इत्यादि पर आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये यदि कोई प्रतिनिधि अपने वार्ड, मोहल्लों, कॉलोनियों में यह कार्यक्रम करवाना चाहते हैं तो नगरपरिषद में सम्पर्क कर निःशुल्क करवा सकते हैं। कार्यक्रम के माध्यम से जल स्वावलम्बन, खुले में शौच से मुक्त, संपत्ति विरूपण, वृक्षारोपण, स्वच्छता आदि विषयों पर संदेश दिये जा रहे हैं।
---00---
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 3 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत द्वितीय चरण की डीपीआर तैयार करने एवं प्रथम चरण में हुए कार्यों की सीसी भिजवाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने सोमवार को मिनी सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 16 नवम्बर से प्रारम्भ होने वाले द्वितीय चरण केे कार्यों की डीपीआर बनाने के काम में तेजी लायें। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी संबंधित विभाग के अधिकारी लक्ष्य एवं कार्य अनुसार अपडेट सूचना भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सहायक निदेशक उद्यान व उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिये कि जिले के किसानों को बागवानी, मिनी स्प्रिंकलर, पोली हाऊस, डेमो, फार्म पोण्ड, सोलर पम्प, ड्रिप सिंचाई पद्धति अपनाने के लिये प्रोत्साहित करें और लक्ष्य से आगे बढ़कर कार्य करें। जिला कलक्टर ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट एवं अधीक्षण अभियंता नरेगा इन्द्रजीत निमेष को निर्देश दिये कि एमजेएसए के द्वितीय चरण संबंधी तैयारियों की लगातार मॉनिटरिंग करें और सम्पूर्ण जिले का लक्ष्य बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्यवाही कर सभी विभागों से कार्य अनुसार लक्ष्य की सूचना प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिंचाई, कृषि, वन आदि विभागों के अधिकारियों से भी एमजेएसए के द्वितीय चरण की तैयारियों के सबंध में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उपवन संरक्षक सी.आर. मीणा, उपनिदेशक कृषि के.सी.मीणा, सहायक निदेशक नन्द बिहारी मालव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा कल 4 अक्टूबर को
राज्य के सभी 33 जिलों के 1104 परीक्षा केन्द्रो पर 3 लाख 64 हजार 288 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
सभी तैयारियां पूर्ण - व्यापक सुरक्षा इंतजाम
अध्यक्ष डाॅ. ललित के. पंवार ने प्रशासन व पुलिस उच्च अधिकारियों से की चर्चा
अजमेर 03 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा द्वारा आयोजित कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 कल 4 अक्टूबर को राज्य के सभी 33 जिलों में स्थापित 1104 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। जिसमें 3 लाख 64 हजार 288 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
3,491 कनिष्ठ लेखाकार एवं 279 राजस्व लेखाकर के पदो के लिए आयोजित इस परीक्षा की सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हंै जिससे परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो।
आयोग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के .पंवार ने इस महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए प्रशासनिक व पुलिस के उच्च अधिकारियों से विस्तार से चर्चा कर पूरे सुरक्षात्मक इंतजाम करना सुनिश्चित किया है। एसओजी के उच्च अधिकारियों से भी चर्चा की गई। उन्होंने विभिन्न जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से भी सतर्क रहकर पुख्ता व्यवस्थाएं करने को कहा है।
डाॅ. पंवार ने आज भी अपने कक्ष में परीक्षा के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की।
यह परीक्षा पूर्व में 2 अगस्त 2015 को आयोजित की गई थी जिसे राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा 3 जून 2016 को निरस्त कर दिया गया था।
सभी संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाए जा रहे हैं जिसका निर्णय संबंधित जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा लिया जाएगा।
आयोग के सचिव श्री गिरीराज सिंह खुशवाहा के अनुसार परीक्षा कल 4 अक्टूबर को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक तथा दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक दो सत्रों में आयोजित होगी। उन्होंने जिला कलक्टर्स को अपने सभी केन्द्रधीक्षक को निर्देशित करने को कहा है कि परीक्षा में प्रवेश करते समय परीक्षार्थी के मूल पहचान पत्रा एवं प्रवेश पत्रा पर अंकित फोटो का मिलान कर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाए। जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्रा एवं मूल पहचान पत्रा में फोटो का अन्तर पाया जाता है तो परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित विडियोंग्राफर से अभ्यर्थी की विडियोग्राफी करवायी जाए। दोनो सत्रों में उपस्थित अभ्यर्थियों के मूल पहचान पत्रा एवं प्रवेश पत्रा की जांच की जाए तथा संदेह होने पर तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाए।
अजमेर शहर में 24 घण्टे में पेयजल सप्लाई देने के लिए बनाए आवश्यक संसाधनों की रिपोर्ट
अजमेर 03 अक्टूबर। अजमेर शहर में 24 घण्टे के अन्तराल से पेयजल सप्लाई आरम्भ करने के लिए आवश्यक संसाधनों की विस्तृत रिपोर्ट बनाने के लिए सोमवार को जिला कलक्टर गौरव गोयल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनिल सिंघल को निर्देशित किया।
उन्होंने विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि जलदाय विभाग को 24 घण्टे में पेयजल सप्लाई करने के लिए आवश्यक संसाधन विभिन्न स्त्रोंतो से उपलब्ध करवाए जाएंगे। संसाधनों के पूरी रिपोर्ट तुरन्त तैयार की जाए। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में निर्माणाधीन उच्च जलाशय के लिए पम्प हाउस पुरानी क्वार्टर के स्थान पर बनाए जाने के निर्देश प्रदान किए। दरगाह क्षेत्रा तथा कायड़ विश्राम स्थली में पेयजल सप्लाई ठीक की जाए। श्रीनगर के छातड़ी गांव में जल सप्लाई को दुरूस्त करेन की आवश्यकता बतायी।
उन्होंने कहा कि जिले में मौसमी बीमारियों के प्रकोप से बचने के लिए सावधानी पूर्वक पूर्व तैयारी कर लेनी चाहिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं को सड़क निर्माण के समय गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त माॅनिटरिंग करनी चाहिए। नया बाजार स्थित पाॅलिक्लिनिक को शास्त्राीनगर में स्थानान्तरित करने के लिए लिए तेजी से प्रयास करने चाहिए। आनासागर की भूमि से अतिक्रमणकारियों को बेदखल किया जाना चाहिए। उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से मिलने वाले राशन सामग्री का शत प्रतिशत वितरण पोश मशीन के माध्यम से किया जाना चाहिए। पोश मशीन के बिना वितरण करने वाले लाईसेंस धारकों से गलत वितरण की वसूली की जानी चाहिए तथा मशीन का उपयोग नहीं करने वाले व्यक्तियों का प्राधिकार पत्रा निलम्बित किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर अतिरक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, अबु सूफियान चैहान, अरविंद कुमार सेंगवा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल राम मीना, उप वन संरक्षक अजय चितौड़ा उपस्थित थे।
बाड़मेर विशेष शहर स्वच्छता अभियान के तहत वार्डो में फॉगिंग शुरू।
बाड़मेर विशेष शहरी स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद बाड़मेर द्वारा मलेरिया रोधी और डेंगू से बचाव के लिए प्रभावित डेंजर जॉन क्षेत्रो में फॉगिंग का कार्य शुरू किया।आयुक्त श्रवण विश्नोई ,वार्ड चोन्तिस के पार्षद अमर सिंह भाटी,ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,धारा संसथान के महेश पनपालिया,बीजेपी नगर महामंत्री रमेश सिंह इंदा ,राजेन्द्र कुमार माली,कानाराम माली की उपस्तिथि में आरम्भ किया,कच्ची बस्तियों में मच्छरों के चलते शह्हर में मलेरिया और डेंगू को निष्प्रभावी करने के उद्देश्य से फॉगिंग कार्य शुरू किया।शहर क्षेत्र के समस्त प्रभावित क्षेत्रो में फॉगिंग की जायेगी। मलेरिया से बचाव के उपाय नगर परिषद द्वारा किये जाएंगे।यह बात आयुक्त नगर परिषद श्रवण विश्नोई ने फोगिंग कार्य आरम्भ करने के दौरान कहा की स्वच्छता अभियान के दौरान सभी क्षेत्रो को कवर किया जायेगा।।
सेना भर्ती रैली मंे शामिल हुए 4130 अभ्यर्थी,
आज बाड़मेर एवं जैसलमेर के अभ्यर्थी शामिल होंगे
बाडमेर, 03 अक्टूबर। सेना भर्ती रैली के पांचवे दिन सोमवार को जोधपुर जिले की फलोदी, बावड़ी, पीपाड़ सिटी एवं बाप तहसील के 4130 अभ्यर्थी शामिल हुए। मंगलवार को बाड़मेर एवं जैसलमेर जिले के अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली मंे शामिल होंगे।
सेना भर्ती रैली कार्यालय जोधपुर के कर्नल रवि सेठी ने बताया कि मंगलवार जोधपुर जिले की फलोदी, बावड़ी, पीपाड़ सिटी एवं बाप तहसील के पंजीकृत 5754 मंे 4130 अभ्यर्थी सेना रैली मंे शामिल हुए। उन्हांेने बताया कि 4 अक्टूबर को जैसलमेर जिले के अलावा बाड़मेर जिले की चैहटन, सिणधरी, सिवाना, गुड़ामालानी, रामसर, बालोतरा, समदड़ी, गडरारोड़, सेड़वा तहसील के 5644 तथा 5 अक्टूबर को बाड़मेर जिले की बाड़मेर, बायतू, पचपदरा, शिव, धोरीमन्ना, गिड़ा तहसील के अभ्यर्थी शामिल हांेगे। इसके उपरांत 6 से 10 अक्टूबर के मध्य सफल अभ्यर्थियांे का मेडिकल चेकअप होगा।
जैसलमेर नगर परिषद द्वारा हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं एवं नर्सिंग छात्राओं की स्वच्छता का संदेष देती रैली को रवाना
जैसलमेर विषेष स्वच्छ नगर अभियान को नगर परिषद कार्यालय से सभापति महोदया, विधायक महोदय, आयुक्त नगर परिषद द्वारा हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं एवं नर्सिंग छात्राओं की स्वच्छता का संदेष देती रैली को रवाना किया गया। रैली नगर परिषद से प्रारंभ होकर हिंगलाज मन्दिर सालमसिंह हवेली, गुलासतला रोड़ से गड़ीसर तक पहुची। उसके पष्चात सूलीडूगरी, सनसेंट पोईन्ट, मलकाप्रोल, आईसीआईसीआई बैंक केला पाड़ा चैक, माली पाड़ा, पटवाहवेली, शारदा पाडा से सालमसिंह की हवेली तक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
सनसेट पोईन्ट सूलीडूगरी क्षेत्र में पडे मलबे को ड्रेसिंग लेवलिग की गई, बबूल झाडिया काटी गई। माली पाडा पटवा हवेली क्षेत्र में सफाई का अभियान चलाया गया।
श्रीमान कविता कैलाष खत्री सभापति द्वारा पुरे क्षेत्र का सहायक अभियन्ता, श्री सवाईसिंह, श्री दीन मोहम्मद, श्री जुगलकिषोर, श्री भगवानदास आदि के साथ भ्रमण कर निर्देष दिये गये।
आयुक्त नगर परिषद द्वारा मलकाप्रोल पार्किग एवं सनसेट पोईन्ट जाने वाले मार्ग पर जे.सी.बी.,टैक्टर लगवाकर विषेष रूप से सफाई कराई गई।
सभापति महोदय द्वारा जमादारों एव सफाई ठेकेदारों को विषेष निर्देष दिये सफाई व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने में जोर-षोर से कार्य करें।
उन्होने आम शहर वासियों से स्वच्छ अभियान को सफल बनाने में विषेष योगदान देने का आह्वान किया।
बाड़मेर 23 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक डाॅ गगनदीप सिंगला द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 02.10.2016 को मुखबिर की इतला पर थानाधिकारी राजेष कुमार उप निरीक्षक मय जाब्ता द्वारा उदाणियों की फांटा पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान गुडामालानी की तरफ से आ रही एक इनोवा कार नम्बर त्श्र14ज्।6788 को पुलिस पार्टी द्वारा बावर्दी रुकने का ईषारा किया गया। मगर वाहन चालक नाकाबंदी तोड़कर वाहन को मालपुरा- बाडमेर रोड़ पर भगाने लगा। जिस पर वाहन का पीछा किया गया तो चालक व उसके साथ सवार एक अज्ञात व्यक्ति वाहन इनोवा कार को सरहद विष्नोईयों की ढाणी गोलिया गर्वा में सड़क के पास छोड़कर भाग गये। वाहन की तलाषी ली जाकर इनोवा कार में अवैध रूप से परिवहन कर ले जाये जा रहे 23 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर इनोवा कार को जब्त किया गया। मुलजिमान रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। वगैरा कार्यवाही पर मुकदमा संख्या 93 दिनंाक 03.10.2016 धारा 8/15 छ क् च् ै ।बज के तहत दर्ज कर अग्रिम अन्ेवशण उच्चाधिकारियेां के आदेषानुसार थानाधिकारी गुडामालानी द्वारा किया जा रहा है।
राजस्थान की पोखरण रेंज में IAF का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलट सेफ
जैसलमेर के पोखरण रेंज में सोमवार को इंडियन एयरफोर्स का जगुआर ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। प्लेन ने जैसलमेर से रूटीन उड़ान भरी थी। एयरक्राफ्ट में हवा में ही आग लग गई। दोनों पायलट प्लेन को आबादी से दूर ले गए और इसके बाद दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए। ऐसे हुआ हादसा...
- जैसलमेर से जगुआर का ट्रेनी एयरक्राफ्ट अपनी रूटीन फ्लाइट पर रवाना हुआ। इसमें दो पायलट सवार थे।
- उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद पोखरण के ऊपर एयरक्राफ्ट में आग लग गई। दोनों पायलटों फाइटर को आबादी वाले इलाके से दूर ले गए।
- प्लेन के नीचे गिरने से पहले दोनों पायलट ने खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जगुआर एक जोरदार धमाके के साथ एक सूने स्थान पर जाकर मलबे में बदल गया।
- जानकारी मिलते ही आर्मी और एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुंच गईं। पायलट्स को जैसलमेर ले जाया गया।
- एयरफोर्स ने मामले की जांच के ऑर्डर दे दिए हैं।
ऐसा है जगुआर
- जगुआर फाइटर जेट को ब्रिटेन और फ्रांस ने मिलकर डेवलप किया था। इस फाइटर को भारत ने 1979 में खरीदा था।
- ब्रिटिश और फ्रांसीसी एयरफोर्स ने 2006 में इस रिटायर्ड कर दिया, लेकिन भारत में ये अभी तक एक्टिव है।
- भारत ने ब्रिटेन से 40 प्लेन खरीदे थे। इसके अलावा 120 एयरक्राफ्ट्स का हमारे देश में ही बनाए गए।
- इंडियन एयरफोर्स में इस समय करीब 145 जगुआर फाइटर एक्टिव हैं।
- एक बार तेल भरने के बाद यह फाइटर 1699 kmph की रफ्तार से 850 किमी दूर तक जाकर हमला कर वापस आ सकता है।
- दो इंजन वाला यह फाइटर प्लेन पंद्रह टन वजनी हथियार लेकर जा सकता है। हवा से हवा में वॉर करने में इसे बेहतरीन माना जाता है।
रांची 2 लड़कों से था लड़की का अफेयर, तीसरे से चली शादी की बात तो पहले ने किया ये
रांची।यहां एक लड़की की हत्या मामले में पुलिस ने उसके ब्वॉयफ्रेंड को अरेस्ट कर रविवार को जेल भेज दिया। आरोपी के अनुसार वो लड़की को बेहद प्यार करता था। लेकिन वो उसे छोड़ दूसरे लड़के से प्यार करने लगी थी। उसकी किसी तीसरे युवक से शादी होने वाली थी। बताते चलें कि बीते सोमवार को लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हॉस्पिटल के पीछे मार दी थी गोली...
-आरोपी परवेज ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। परवेज ने बीते सोमवार को रिंपा (मृतका) को बुलाया और सदर अस्पताल के पीछे ले गया।
-यहां सिंगल शॉट रिवाल्वर से गोली मार दी। गोली लगने के बाद रिंपा सदर अस्पताल की ओर भागी, लेकिन कैंपस में ही पेड़ के पास गिर पड़ी।
-गोली मारने के बाद परवेज उसका पर्स फेंककर बाइक से राधागोविंद स्ट्रीट होते हुए भाग निकला। हत्या में कुछ अन्य युवकों ने भी सहयोग किया, जिनके नाम उसने पुलिस को बता दिए हैं।
-पुलिस उस हथियार की तलाश में जुटी है, जिससे रिंपा की हत्या की गई है। लोअर बाजार पुलिस शनिवार की दोपहर 12 बजे आरोपी परवेज को रिंपा के घर ले गई थी।
-वहां परवेज को देखते ही रिंपा की मां आशा देवी विफर पड़ीं। परवेज को बार-बार पकड़ कर पूछ रही थीं कि बेटी को क्यों मार डाला। वहीं पर परवेज थोड़ा लड़खड़ा गया।
-रिंपा के बड़े भाई शेखर ने अपने दोस्तों के साथ उसका पर्स खोज निकाला था। इसकी सूचना उसने पुलिस को तत्काल दी थी। जब पर्स खोला गया, तो उसमें पांच हजार रुपए से ज्यादा राशि मिली।
- 10-10 की गड्डी भी थी। इतने रुपए देख कर ही पुलिस को शक हो गया कि आरोपी झूठी कहानी गढ़ रहा है। पुलिस का शक इससे बढ़ा कि जिस लड़की के पर्स में इतने रुपए थे, वह आखिर सौ रुपए लेने के लिए क्यों जाएगी।
-आरोपी परवेज ने पुलिस को बताया था कि घटना के दिन विमलानंद टावर के पास रिंपा ने उससे कुछ पैसे मांगे थे और उसने उसे सौ रुपए दिए थे।
सुसाइड नोट में लिखा- आपकी इज्जत नहीं रख पाई, सुबह इस हाल में मिली लाश
कोडरमा(झारखंड)।यहां झुमरीतिलैया में शनिवार को एक नवविवाहिता का शव उसके कमरे से बरामद किया गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें लिखा है- 'वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही है। मम्मी-पापा मैं आप लोगों की इज्जत नहीं रख पाई'। 14 मार्च को हुआ था प्रेम विवाह...
-मृतका की पहचान दीपनारायण सिंह की नवविवाहिता पुत्रवधू प्रियंका सिंह (22) के रूप में की गई है। प्रियंका सिंह की शादी छह माह पूर्व 14 मार्च को हुई थी।
-प्रियंका के पति महेश सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी ने साड़ी के सहारे पंखे से लटक कर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
-महेश ने बताया की उसके पिता दीप नारायण सिंह को गत 8 सितंबर को पुलिस ने गांजा बेचने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
-इस घटना से विचलित होकर उसकी पत्नी ने दो दिन पूर्व से खाना-पीना छोड़ दिया था। शुक्रवार की रात उसने अपनी पत्नी को काफी समझाने का प्रयास किया।
-उसने बताया कि वह पत्नी को कमरे में छोड़ नीचे कमरे में सोने के लिए चला गया। शनिवार की सुबह जब वो कमरा खुलवाने गया तो दरवाजा नहीं खुला।
-कुछ संदेह होने पर महेश ने पीछे के रास्ते से कमरे में प्रवेश किया तो प्रियंका को पंखे से लटकता पाया। यह देख उसने आनन-फानन में परिजनों को सूचना देकर उसके शव को नीचे उतारा।
-इसके बाद इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने बारीकी से कमरे की जांच की। सुसाइड नोट में प्रियंका का साइन नहीं मिला है।
-प्रियंका और महेश के बीच प्रेम-प्रसंग के बाद दोनों के परिवार वालों की रजामंदी से शादी हुई थी। घर में उसके पति के अलावा सास-ससुर साथ में रहते थे।
-गत 8 सितंबर को मृतका के ससुर दीप नारायण सिंह को पुलिस ने गांजा के साथ घर से गिरफ्तार किया था। उसके बाद से घर में काफी तनाव का माहौल था।
-थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान ने बताया कि मृतका के मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही चलेगा। परिजनों की ओर से मामले को लेकर कोई आवेदन नहीं दिया गया है।
रामगढ़ पत्नी को घर में बंद कर ताला लगाके जाता था पति, इस हाल में मिली लाश
रामगढ़(झारखंड)।यहां भुरकुंडा में पत्नी के हत्यारोपी इंजीनियर से पूछताछ जारी है। इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी का कहना है कि घर में घुस किसी और ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी है। वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि वह अपनी पत्नी पर बेहद शक करता था। जब वो कभी बाहर जाता तो पत्नी को घर में बंद कर बाहर से ताला लगाता था। पत्नी के अफेयर को लेकर था शक...
-बताते चलें कि रविवार की रात रीवर साईड में एक प्रोजेक्ट इंजीनियर की पत्नी लूसी बेहरा की उनके घर में ही धारदार हथियार से बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोप इंजीनियर पर ही लगा।
-इतना ही नहीं लूसी बेहरा के पेट में चाकू मारने से अंतड़ी भी बाहर निकल गई। शरीर में कई जगह चाकू से गोदा गया। रेते गए गर्दन के पास कपड़ा रखा हुआ था। ताकि ज्यादा खून ना बहे।
-सयाल परियोजना के प्रोजेक्ट इंजीनियर आलोक बेहरा ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी लूसी बेहरा का अपने मायके हसनाबाद के रहने वाले और मुम्बई में इंजीनियर राकेश के साथ शादी से पहले से अफेयर चल रहा था।
-इसकी जानकारी के बाद मैंने फोन टेपिंग करना शुरू कर दिया। सब कुछ जानने के बाद भी मैंने पत्नी को लगातार समझाने का प्रयास किया, जिसके कारण मेरी पत्नी डिप्रेशन में चली गई।
-डिप्रेशन के कारण उसने खुद अपनी जान ले ली। वहीं, सोमवार को आलोक बेहरा ने अपना बयान बदलते हुए कहा कि मैंने नहीं मेरे घर में घुसकर किसी और ने पत्नी की हत्या कर दी है।
-उसने कहा- पत्नी के साथ विवाद के कारण मैं प्रतिदिन नशा करता था। घटना की रात अधिक डोज में नशे की गोली खा ली थी, जिसके कारण मैं पूरी तरह बेहोश था।
-आलोक के अनुसार इसी दौरान रात में किसी ने मेरे घर में घुसकर लूसी की हत्या कर दी। इधर, भुरकुंडा थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि आलोक बेहरा पूछताछ में पल-पल अपना बयान बदल रहा है।
-पड़ोसियों के अनुसार आलोक के शक करने की वजह से उसकी पत्नी घर से बाहर जाने से डरती थी। शक का आलम यह था कि आलोक अपने फेसबुक, वाॅटसअप पर अपनी पत्नी का फोटो कभी नहीं डाला।
पुलिस ने दोनों बच्चों को नाना-नानी को सौंपा
-पुलिस ने लूसी बेहरा की हत्या और आलोक बेहरा की गिरफ्तारी के बाद उनके दोनों बच्चे आकांक्षा(11) और आयुष्मान(8) को नाना-नानी को सौंप दिया है।
-मृतका के पिता मधुसूदन महंता भुरकुंडा थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराने के बाद अपने नाती-नतनी को अपने साथ ओड़िशा ले गए।