सीएम की सभा में कइयों की जेब कटी, मंगलसूत्र ले उड़े
कोटा. उम्मेदसिंह स्टेडियम में मुख्यमंत्री की सभा में कई लोगों की जेब साफ हो गई। बूंदी जिले के देई निवासी बद्रीलाल गुर्जर की जेब से किसी ने 9300 रुपए, पेंशन के कागज, पहचान पत्र, भामाशाह कार्ड चुरा लिए।महावीर नगर विस्तार योजना निवासी हुकुम गुर्जर की जेब से 1500 रुपए व पहचान पत्र चुरा लिए। केशवरायपाटन निवासी कौशल राठौर की जेब से दस हजार का मोबाइल पार हो गया।सभा के खत्म होने के तुरंत बाद जैसे ही लोग निकलने लगे तभी नयागांव रोजड़ी से आई भगवती बाई के गले से युवक मंगलसूत्र छीनकर भाग गया। उसने कहा कि गांव से महिलाएं बसों में बैठकर आ रही थी। उनके साथ मैं भी आ गई। इसकी शिकायत उसने वहां खड़े पुलिस कर्मियों से की, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। लोगों ने उसे उत्तर विधायक से शिकायत करने को कहा।