रविवार, 12 जून 2016

अजमेर सरकारी स्कूलों में चस्पा होगा शिक्षकों का फोटो एवं प्रोफाइल -प्रो. देवनानी





अजमेर सरकारी स्कूलों में चस्पा होगा शिक्षकों का फोटो एवं प्रोफाइल -प्रो. देवनानी
प्रधानमंत्राी एवं मुख्यमंत्राी ने दिए निर्देश, स्कूलों में लगेंगे दर्पण

प्रधानाचार्यों का लीडरशिप प्रशिक्षण

प्रधानाचार्य शाला विकास की सबसे अहम कड़ी, निभाएं अपनी जिम्मेदारी


अजमेर 12 जून। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देशानुसार राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की फोटो एवं प्रोफाइल चस्पा होगा। साथ ही प्रत्येक विद्यालय में दर्पण भी लगवाया जाएगा। यह प्रक्रिया विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों सहित आमजन को शिक्षकों की योग्यता से अवगत कराने के लिए शुरू की जा रही है। साथ ही दर्पण विद्यार्थियों में स्वच्छता की आदत विकसित करेगा ताकि वे प्रफुल्लित मन से विद्यालय में अध्ययन करने के लिए प्रेरित हों।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज सावित्राी प्राथमिक विद्यालय में आयोजित प्रधानाचार्य लीडरशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के शिक्षक उच्च योग्यता प्राप्त एवं अनुभवी हैं। संबंधित क्षेत्रा के नागरिकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को शिक्षकों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रत्येक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की फोटो एवं प्रोफाइल चस्पा की जाएगी। साथ ही विद्यालय प्रांगण में एक दर्पण भी लगवाया जाएगा ताकि विद्यार्थियों में स्वच्छता की आदत विकसित हो।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्यालय के विकास के लिए पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रही है। राजस्थान में अरबों रूपये खर्च कर विद्यालयों में संसाधनों का विकास किया जा रहा है। राज्य सरकार ने नये कक्षा कक्ष, लैब, खेल मैदान, पुस्तकालय, पीने के पानी एवं अन्य संसाधनों पर बड़ी राशि खर्च की है। स्टाॅफ की कमी पूरी करने के लिए हजारों पदोन्नतियां की गई है। व्याख्याता, प्राचार्य, वरिष्ठ अध्यापक एवं अन्य पदों को भरा गया है। हजारों की संख्या में नई भर्तियां की जा रही है। सरकार अपनी तरफ से विद्यालयों के विकास में कोई कमी नही छोड़ेगी।

प्रो. देवनानी ने कहा कि सरकार के प्रयास लगातार जारी रहेगे लेकिन शिक्षकों को भी अपना दायित्व और अधिक गंभीरता से निभाना होगा। प्रधानाचार्य शाला के मुखिया होते है इसलिए उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। प्रधानाचार्य शाला के विकास के लिए पूरी गंभीरता से प्रयत्न करें। वे स्कूल समय के अतिरिक्त भी समय दें ताकि उनकी शाला को आदर्श रूप मिल सके। प्रधानाचार्य अपने क्षेत्रा के भामाशाहों से भी सम्पर्क बनाए रखे और उनकी सहायता से विभिन्न विकास कार्य करवाएं।

उन्होंने कहा कि शाला में शिक्षण, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की समय पर उपस्थिति, प्रभावी प्रार्थना सभा, विद्यार्थियों से संवाद, उनके अभिभावकों से सम्पर्क आदि ऐसे कार्य है जो किसी प्रधानाचार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने चाहिए। राज्य सरकार ने पिछले वर्ष 1340 आदर्श विद्यालय घोषित किए थे। इस वर्ष 3050 आदर्श विद्यालय बनाए जाएंगे। इन विद्यालयों में उच्च स्तर का शैक्षिक वातावरण तैयार करने की जिम्मेदारी प्रधानाचार्यो की भी है। प्रधानाचार्यों का यह प्रयास होना चाहिए कि उनके विद्यालय का परिणाम पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक हो, उनकी गार्गी पुरस्कार और लैपटाॅप जैसी योजनाओं में भागीदारी और अधिक बढ़े।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं जिले के 94 आदर्श विद्यालयों के प्राचार्य लीडरशिप प्रशिक्षण में उपस्थित थे।

अजमेर गरीब अभिभावकों के बच्चे पढ़ सकेंगे सीबीएसई के अंगे्रजी माध्यम स्कूल में



अजमेर गरीब अभिभावकों के बच्चे पढ़ सकेंगे सीबीएसई के अंगे्रजी माध्यम स्कूल में

माकड़वाली में तैयार होगा 6.5 करोड़ रूपये का विवेकानन्द माॅडल स्कूल

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी एवं संसदीय सचिव श्री रावत ने रखी नीवं

अजमेर 12 जून। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती हैं कि गांव ढाणियों के गरीब अभिभावकों के बच्चे अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पढ़ें और आगे बढ़ें। सरकार इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है। केन्द्र सरकार की सहायता से विभिन्न पिछड़े ब्लाॅकों में राज्य सरकार द्वारा विवेकानन्द माॅडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल खुलवाए जा रहे हैं। इन स्कूलों में गरीब बच्चों को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अंगे्रजी माध्यम की शिक्षा उपलब्ध होगी। ग्रामीण अपने बच्चों को पढ़ाएं और आगे बढ़ाएं ।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज श्रीनगर ब्लाॅक के तहत माकड़वाली ग्राम पंचायत में 6.5 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले राजकीय विवेकानन्द माॅडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे पूरे प्रदेश में शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है। राज्य के सरकारी स्कूलों के सशक्तिकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूलों में संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की कमियां नहीं रहे ।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की सहायता से बनने वाले इस विवेकानन्द माॅडल स्कूल में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम से अंग्रेजी में पढ़ाई करवायी जाएंगी। यहां निजी स्कूलों से भी बेहतर शिक्षण एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। ग्रामीण अपने बच्चों को यहां पढ़ाएं ताकि वे पढ़ लिखकर अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर सकें।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि राज्य सरकार गांवों के विकास के लिए कोई कमी नही छोड़ रही है। माकड़वाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए 55 लाख, लोहागल स्कूल के लिए 50 लाख रूपये की स्वीकृति सहित माकड़वाली में पशु चिकित्सालय उपकेन्द्र, कब्रिस्तान की चार दिवारी एवं एक किलो मीटर लम्बे गौरव पथ की स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह मिसिंग सड़क निर्माण, नलकूप स्वीकृति, हाथीखेड़ा, अजयसर व खरेकड़ी के लिए 8.5 करोड़ रूपये की पेयजल परियोजना, लोहागल के लिए 3.5 करोड़ रूपये की परियोजना सहित करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाए जा रहे है।

प्रो. देवनानी ने कहा कि अगले साल विवेकानन्द माॅडल स्कूल के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ग्रामीण अपने बच्चों को यहां पढ़ाएं । राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा के उन्नयन के लिए हर संभव प्रयत्न कर रही है। राजस्थान देश का पहला ऐसा प्रदेश बन गया है जहां प्रत्येक सरकारी विद्यालयों मंे बालक-बालिकाओं के लिए अलग -अलग शौचालय है। सरकारी स्कूलों मंे अब वातावरण बदल रहा है। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में आ रहे है। बालिकाओं को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने हमारी बेटी योजना भी लागू की है।

संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रा के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। गांव के विकास पर करोड़ों रूपये खर्च किए जा रहे है। राज्य सरकार का ग्रामीण विकास के प्रति विशेष आग्रह है। गांवों में संसाधन जुटाने पर धन की कमी नहीं आएगी ।

श्री रावत ने कहा कि आनासागर झील का अतिरिक्त पानी माकड़वाली होते हुए कायड़ तालाब तक पहुंचाया जा सकता है। इसके लिए प्रयास किए जाएगे। राज्य में शिक्षा के क्षेत्रा में बेहतरीन कार्य हुआ है। इससे ग्रामीणों में सरकारी विद्यालयों के प्रति रूझान बढ़ा है।

जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने कहा कि माकड़वाली मंे माॅडल स्कूल खुलने से गरीब परिवारों को अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में पढ़ाने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूलों मंे पढ़ाएं । अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि शहरों के साथ साथ गांवों का भी विकास अतिआवश्यक है।

कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, श्रीनगर पंचायत समिति प्रधान सुनिता रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

जैसलमेर ,जिले को खुले में शौच मुक्ति दिलाने में ग्रामीणों के साथ खुल कर संवाद कर लोगों में शर्म पैदा करें- जिला कलक्टर


जैसलमेर ,जिला सन्दर्भ समूह जिले को खुले में शौच

मुक्ति दिलाने में ग्रामीणों के साथ खुल कर संवाद कर लोगों में शर्म पैदा करें- जिला कलक्टर

संम्भागियों ने डेढ़ा में ग्रामीणों के साथ किए गए संवाद के वृतांत सुनाए


जैसलमेर , 12 जून/स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण ) के तहत जिला स्वच्छता अभियान के तत्वावधान में डी.आर.डी.ए सभागार में चल रहे तीन दिवसीय समुदाय संचालित के दूसरे दिवस जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने संभागियों को कहा कि वे प्रषिक्षण में जो सीख खुले में शौच मुक्ति कराने के लिए दी हैं उसका ग्रामीणांॅचलों में भ्रमण के दौरान वे ग्रामीणों के साथ खुल कर संवाद करें एवं उन्हें जहां लोग खुले में शौच कर रहे हैं वहां पर ले जाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराएॅं एवं मल पर सिर का बाल तोड़ कर पानी की गिलास में डाल कर उनको पीने के लिए कहे तब वे यह पानी पीने के लिए मना करेगे तो उन्हें बताएं कि मल पर बैठने वाली मक्ख्यिां आपके जल व भौजन में गंदगी पहुंचा रही है, तभी ग्रामीण इस बात का लेकर शर्मसार होगें एवं वे अपने घरों में शौचालय बनाने के लिए आगे आएगें।

जिला कलक्टर ने विषेष रुप से महिला संभागियों को भी कहा कि वे गांव में भ्रमण के दौरान महिलाओं के साथ संवाद कर उन्हें इस प्रकार से प्रेरित करें कि वे अपने परिवारजनों को बहन-बहू ,बेटी के आत्म सम्मान के लिये खुले में शौच के लिए न भेज कर अपने घर में शौचालय का निर्माण करावें। उन्होंने कहा कि ये 45 संम्भागी स्वच्छता के क्षेत्र में रत्न के रुप में कार्य करके जिले को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए तन-मन व उत्साह के साथ कार्य करेगें। उन्होंने फिल्ड में ग्रामीणों के साथ गंदे स्थान पर शर्मसार यात्राएं आयोजित करेगें एवं प्रातः में खुले में शौच जाने वाले लोगों को शर्मसार करने के लिये ट्रीगर का आयोजन करेगें। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ,उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर संजय कुमार वासु , फतेहगढ जयसिंह ,पोकरण काषीराम चैहान भी उपस्थित थे।

उन्होंने संभागियों से कहा कि वे ग्रामीणों के मन में खुले में शौच करने के प्रति शर्म उत्पन्न करने का वातावरण बनावें एवं इस प्रकार से लोगों के साथ संवाद करके सन्देष देवें कि उनके आत्म सम्मान पर चोट पहुंचे एवं वे स्वयं आगे आकर घरों में शौचालय बनावें। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से भी लोगों को खुले में शौच से मनुष्य के लिए गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में पूर्ण रुप से अवगत करावें।

जिला कलक्टर के समक्ष संभागियों ने ग्राम डेढा में खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के ग्रामीणों के साथ किए गए संवाद के वृतांत सुनाए एवं बताया कि लोगों को गंदगी के स्थान पर ले जाकर खुले में शौच से किस प्रकार लोगों में बीमारियाॅं फैलती हैं एवं उनके कितने दुष्परिणाम आते है उससे अवगत कराया एवं साथ ही उनके मन में यह परिवर्तन लाया गया कि वे अपने घरों में शौचालय का निर्माण कर उसक उपयोग करेगें।

वाटर सेनीटेषन प्रोग्राम के कन्सलटेंट ओमप्रकाष ने जिला कलक्टर को विष्वास दिलाया कि जिला संदर्भ समूह के सदस्य जागरुक हैं एवं उनमें भारी उत्साह काम करने का है जिसके कारण यह टीम स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करके शीघ्र ही जिले को खुले में शौच से मुक्ति दिलाएगें। संम्भागी खुद गांव में शर्मसार यात्रा एवं ट्रीगर का आयोजन भी प्रभावी ढंग से करेगें। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वच्छता समन्वयक किषोर बिस्सा ने किया। प्रषिक्षण व्यवस्थाओं के सफल आयोजन में जिला समन्वयक स्वेष गणपत जोषी का विषेष योगदान रहा।

---000---

भामाषाह नामांकन एवं सीडिंग का कार्य 30 जून तक शत-प्रतिषत करावें -जिला कलक्टर

लोगों के खाते सहकारी बैंक में खुलवाने के दिए निर्देष


जैसलमेर , 12 जून। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने सामाजिक सुरक्षा पैंषन ,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के पात्र लोगों एवं महानरेगा में कार्यरत श्रमिकों के ग्राम पंचायतवार भामाषाह पंजीयन एवं सीडिंग की प्रगति की समीक्षा करते हुए तीनों समितियों के ग्राम सेवकों ,वन विभाग के रैंजर को निर्देष दिए कि वे 30 जून तक भामाषाह सीडिंग का कार्य पूर्ण कराने के निर्देष दिए एवं साथ ही सभी लोगों का भामाषाह पंजीयन अनिवार्य रुप से कराने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने रविवार को पंचायत समिति सम के सभागार में तीनों समितियों के ग्रामसेवकों , वन विभाग के रैंजर , केन्द्रीय सहकारी बैंक के अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ जयसिंह , जैसलमेर संजय कुमार वासु ,पोकरण काषीराम चैहान , विकास अधिकरी सांकड़ा समिति टीकमाराम चैधरी ,भामाषाह अधिकारी डाॅ. बी.एल.मीणा उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने जिन ग्रामपंचायतों में भामाषाह सीडिंग का कार्य कम हुआ है, उन पंचायतों में विषेष अभियान चला कर ग्राम सेवकों ,पटवारियों ,कृषि विभाग के पर्यवेक्षक ,एएनएम आदि का सहयोग लेकर शत-प्रतिषत सीडिंग का कार्य करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने इस कार्य को गंभीरता से करने पर जोर दिया।

जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देष दिऐ कि वे इस संबंध में इनकी साप्ताहिक बैठक लेकर भामाषाह नामांकन एवं सीडिंग की प्रगति की समीक्षा करें एवं साथ ही उन्हें कड़ी हिदायत दें कि वे इस कार्य में कोताही नहीं बरतें। उन्हेांने सहकारी बैंक में अब तक डेढ़ लाख के विरुद्ध केवल 22 हजार 250 लोगों के ही सहकारी बैंक में खाते खुलवाए गए हैं जो शर्म की बात हैं। उन्होंने इस संबंध में सहकारी बैंक अधिकरियों को सख्त निर्देष दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प का आयोजन कर सभी पात्र लोगें के सहकारी बैंक में शीघ्र ही खाता खुलवाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में अब किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाष्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बैंक में खाता खुलवाने के लिये सभी को सहयोग करने के निर्देष दिए। अधिषाषी अधिकारी सहकारी बैंक राजेन्द्रसिंह चारण ने बताया कि पात्र लोगों के सहकारी बैंक में खाता खुलवाने के लिए विषेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सहकारी समिति के पर्यवेक्षकों को इसके लिए विषेष कार्य करने के निर्देष दिए।

जिला भामाषाह अधिकारी डाॅ. बृजलाल मीणा ने भामाषाह पंजीयन एवं सीडिंग कार्य की ग्राम पंचायतवार प्रगति को पाॅवर पोईन्ट प्रर्जेटेंषन के माध्यम से प्रस्तुती दी।

--000---

ग्राम पंचायत डेढा में जिला संदर्भ समूह के सदस्यगणों ने ट्रीगर

एवं माॅर्निंग फोलोअप का प्रायेगिक प्रषिक्षण

शर्मसार यात्रा निकाल कर शौचालय बनाने के लिए किया प्रेरित


जैसलमेर , 12 जून। स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण ) के तहत जिला स्वच्छता अभियान के तत्वावधान में शनिवार को जिला संदर्भ समूह के प्रषिक्षण के प्रथम दिवस के दौरान सायंकाल ग्रामपंचायत डेढा में ट्रीगर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी डी.आर.जी सदस्य , राज्य संदर्भ व्यक्ति एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिला समूह के सदस्यों द्वारा डेढा में शर्मसार यात्रा का आयोजन कर अधिकाधिक शौचालय बनाए जाने के लिए प्रेरित किया गया। डेढा अटल सेवा केन्द्र में एकत्रित हुए ग्रामीणजनों को गांव के ऐसे स्थान पर ले जाया गया जहां खुले में शौच किया हुआ था। राज्य संदर्भ व्यक्ति द्वारा मल में अपना एक बाल डाल कर उसको पानी में डाल कर पीने की बात कही। इस दौरान ग्राम वासियों को उनका खुले में शौच जाने का स्थान एवं की गई षौच दिखा कर उन्हें शर्मीन्दगी महसूस कराते हुए शर्मसार करते हुए शर्मसार यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर ग्रामीणजनों को आत्म सम्मान को ठेस ,धार्मिक आस्था ,मल की गणना , आर्थिक नुकसान , आदि टूल्स उपयोग किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तर के प्रषिक्षक , समस्त डी.आर.जी सदस्यगण ,ग्रामसेवक ,पटवारी एवं जिला समन्वयक ,ब्लाॅक समन्वयक एवं गांव के मौजीज लोग मौजूद थे।

झालावाड मरायता गांव में ग्रामीण उत्सव आरंभ



झालावाड मरायता गांव में ग्रामीण उत्सव आरंभ

झालावाड 12 जून। खानपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मरायता में आज ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत खानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नरेन्द्र नागर ने विकास प्रदर्शनी का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, विधायक श्री नागर ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर युवाओं को कौशल प्रशिक्षण करवाने के लिये कार्यरत विभिन्न ऐजेन्सियों के क्रियाकलापों, उद्योग, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, रोजगार, श्रम, सार्वजनिक निर्माण, जलदाय इत्यादि विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली। प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं, निर्माण परियोजनाओं तथा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा की गई बजट घोषणाओं की प्रगति की जानकारी प्रदर्शित की गई तथा प्रचार साहित्य का वितरण किया गया।

मरायता में हुई जनसुनवाई

ग्राम पंचायत मरायता में आज ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत आज खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक श्री नागर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुधंरा राजे के नेतृत्व में आमजन के लिये अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है। इनका आमजन ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है जिसने गांवों के विकास के बारे में सोचा और गौरव पथ, मिसिंग लिंक जैसे अनेक कार्यों के माध्यम से गांवों का नक्शा बदला जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज आमजन को लाभान्वित करने वाली योजनाओं की राशि सीधी बैंक खाते के माध्यम से उनके पास पहुंच रही है। इससे बिचोलियों से निजात मिली है।

जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने कार्यक्रम मंे सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें।

जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से आव्हान किया कि नरेगा योजना के तहत संचालित कार्यों में ज्यादा से ज्यादा काम करें और 90 दिन पूरे होने पर श्रमिक अपना पंजीयन करवाकर श्रम कार्ड बनवायें तथा श्रम विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाऐं। जनसुनवाई में विद्युत, सार्वजनिक निर्माण, पेंशन, बीपीएल आदि से संबंधित समस्याएं प्राप्त हुई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने ग्रामीण विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि नरेगा योजना के तहत अपना खेत अपना काम योजना मंे समस्त अनुसूचित जाति, जनजाति, बीपीएल, विधवा महिला, इन्दिरा आवास लाभार्थी, विकलांग कृषक एवं लघु सीमान्त कृषक भी अपने खेत पर 3.5 लाख रुपये तक के काम करवा सकते है।

जनसुनवाई में 4.79 लाख के चैक वितरित

श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों (हिताधिकारियों) के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं में 4.79 लाख के चैक वितरित किये गये। श्रम कल्याण अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान शुभशक्ति योजना के 4 आवेदकों को 2.20 लाख तथा पुत्र-पुत्रियों को छात्रवृत्ति योजना में 27 पात्र आवेदकों को 2.59 लाख रुपये के चैक वितरित किये गये।

इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी हनुमान सिंह गुर्जर, विकास अधिकारी शैलेष रंजन, प्रधान गायत्री राठौड़, संजय जैन, नरेन्द्र तोमर, हर्षवर्धन शर्मा, गजेन्द्र चौरसिया, अभय सिंह चन्द्रावत, प्रकाश वर्मा, कृषि उपज मण्डी के पूर्व चेयरमेन मोतीलाल नागर, स्थानीय सरपंच राकेश बाई, ओमप्रकाश नागर सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। जनसुनवाई के पश्चात अटल सेवा केन्द्र मरायता में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक आयोजित की गई इसमें जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी हनुमान सिंह गुर्जर, पुलिस उप अधीक्षक सहित सीएलजी के सदस्य मौजूद रहे।

मरायता में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज

खानपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मरायता के स्कूल खेल मैदान में आज ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर ने राजमाता विजया राजे सिंधिया ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेन्ट का विधिवत टॉस करके शुभारंभ किया तथा टूर्नामेन्ट में भाग लेने वाली टीमों के सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, टूर्नामेन्ट प्रभारी संजय जैन ताऊ, नरेन्द्र तोमर, हर्षवर्धन शर्मा, गजेन्द्र चौरसिया, अभय सिंह चन्द्रावत, जयदीप सिंह झाला, सुरेन्द्र काशवानी, सियाराम अग्रवाल, प्रकाश वर्मा, कृषि उपज मण्डी के पूर्व चेयरमेन मोतीलाल नागर, स्थानीय सरपंच राकेश बाई, ओमप्रकाश नागर सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

झालावाड़ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान - सफलता की कहानी



झालावाड़ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान - सफलता की कहानी

पंचायत समिति पिडावा की ग्राम पंचायत ओसाव के खटकड गांव के अधिकतर लोग खेती पर निर्भर हैं यहां कुओं का जलस्तर लगभग 40 से 60 फिट जमीन के नीचे हैं पानी की मात्रा भी कम है। इस कारण यहां के लोग काफी गरीब है। यहां के किसान कम पानी होने के कारण ज्यादातर एक ही फसल ले पाते है तथा काफी भूमि बिना फसल के पडत छोड दी जाती है।

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत इस कार्य को सम्मिलित किया गया है। अभियान में क्षैत्र का अधिक से अधिक पानी रोककर भूमि में समाहित किया जाना है। इसी अभियान के तहत ग्राम खटकड में अन्य जलग्रहण के कार्यो के साथ साथ एनीकट कार्य खटकड भी स्वीकृत हुआ। कार्य की स्वीकृति जिला कलक्टर द्वारा जारी की गई। जिसकी अनुमानित लागत 8.50 लाख थी।

विभाग द्वारा कार्य को संवेदक के माध्यम से प्रारम्भ किया गया तथा कार्य को निर्धारित समयावधी में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करवाया गया। इसके परिणाम स्वरूप अगली बरसात होने पर इसमें लगभग 1800 घन मी0 पानी का संचय किया जा सकेगा। इसके साथ ही लगभग 9 कुओं को रिचार्ज कर उनके जल स्तर को बढाने में मदद मिलेगी साथ ही लिफ्ट करके भी एनिकट के आस पास के लगभग 7 से 8 कृषक इस एनिकट का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से उपयोग करेंगे। इस कार्य की लोगो के द्वारा पूर्व में भी कई बार मांग रखी गई। जिसको प्राथमिकता के आधार पर सर्वे कर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के लिये चयन किया गया।

इस कार्य के होने से आस पास के लोग काफी खुश है तथा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में उनके गांव का चयन होने से मुख्यमंत्री के आभारी हैं अब लाभार्थियो को विश्वास है कि अगली बारिश के बाद उन्हे पानी के लिए मोहताज नही रहना पडेगा।

प्रेमी युगल ने सेल्फी ली, थोड़ी देर में ही हो गई हत्या

प्रेमी युगल ने सेल्फी ली, थोड़ी देर में ही हो गई हत्या

प्रेमी युगल के शव अलग-अलग मिले। साथ ही शरीर पर चोट के निशान होेने से लगता है कि उनकी हत्या की गई है।
बावलवाडा (उदयपुर)।उदयपुर से 80 किलोमीटर दूर बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल के शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को मृतक के परिजनों ने ही देखा। दोनों की हत्या की गई है। दोनों ने मौत से पहले सेल्फी ली थी। साथ दोनों के पास एक दूसरे के फोटो भी मिले हैं। पुलिस यह मामला प्रेम प्रसंग का मान रही है। दोनों किशोर हैं ...




- बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में तातर पंचयात के महुड़िया गावं के जंगल में रविवार को प्रेमी युगल के शव मिले।

- पुलिस के अनुसार मृतक सोहनलाल पुत्र रघू के परिजन सुबह घर से दो किलोमीटर दूर जालदरा जंगल में घास लेने गए थे।

- वहां उन्होंने किशोर का शव देखा। शव देखकर उनके होश उड़ गए।

- उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

- पुलिस ने वहां आस पास देखा तो थोड़ी दूर पर किशोरी का भी शव मिला।

- पुलिस ने बताया कि मृतक सोहनलाल (19) व युवती रीना डामोर (16) के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं।

- उनकी धारदार हथियार से हत्या की गई है।

- मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का लगता है।

- दोनों के पास से एक दूसरे के फोटा बरामद हुए हैं।

- फोन में दोनों ने सेल्फी भी ले रखी है। दोनों शवों का खेरवाड़ा मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया गया।

दामाद से दिल लगा बैठी मां, कोर्ट मैरिज करके लौटी घर, तो बेटी हुई बेहोश

दामाद से दिल लगा बैठी मां, कोर्ट मैरिज करके लौटी घर, तो बेटी हुई बेहोश

कोर्ट में सास और दामाद ने की शादी।
पटना. बिहार के मधेपुरा जिले के पुरैनी गांव में एक अनोखा प्यार का मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने ही बेटी के पति से प्यार कर बैठी। प्यार का सिलसिला यही नहीं रूका, सास और दामाद ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए एक दूसरे से शादी कर ली। सास और दामाद जब पति-पत्नी बनकर लौटे तो बेटी बेहोश हो गई।




कोर्ट में महिला ने अपने दामाद से की शादी

महिला आशा देवी ने कुछ साल पहले ही अपने बेटी की शादी बड़े धूमधाम से की थी, लेकिन अब वह खुद दामाद के साथ पूर्णिया कोर्ट में शादी कर ली। शादी का गवाह कोर्ट के कुछ वकील ही बन गए। इस रिश्ते के बाद बेटी पहले तो बेहोश हो गई और उसके बाद सदमें में आ गई है। उसको समझ में नहीं आ रहा है कि जिस मां ने उसका घर बसाया था आखिर वह क्यों उजाड़ रही है।

सास बीमार दामाद को देखने गयी और हो गया प्यार

शादी के कुछ दिनों के बाद सूरज बीमार पड़ गया। दामाद के बीमार होने की खबर सुनकर सास दामाद को देखने के लिए गई। फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। वह अपने घर लौटी, लेकिन दामाद और उसके बीच पनपा प्रेम परवान चढ़ता गया। दोनों घंटों एक दूसरे से फोन पर बात करते। सूरज का ससुर दिल्ली में किसी फैक्ट्री में काम करता था, इस कारण वह अक्सर आशा से मिलने भी चला जाता था। एक दिन ऐसा आया जब सूरज पत्नी को घर पर छोड़ ससुराल जा बसा।

सास और दामाद की शादी को लेकर हुई पंचायत

ग्रामीणों ने जैसे ही इस शादी की जानकारी मिली तो वह आज पंचायती कर सास और दामाद को एक साथ रहने की अनुमति दे दी है। पंचायत ने कहा कि सास और दामाद में अटूट प्रेम है तो उनको एक साथ रहने देना चाहिए। ऐसे में किसी को ऐतराज नहीं जताना चाहिए। पंचायत के फैसले से सास और दामाद खुश है।

बेटी को अपने साथ ले गया पिता

युवक के ससुर ने अपनी बेटी ललिता को लेकर अपने गांव आ गया। बेटी के पिता और महिला के पहले पति ने कहा कि जब मेरा दामाद ही मेरे पत्नी से शादी कर लिया है तो अब इसके पास अपनी बेटी को छोड़ने का क्या मतलब है। इसके साथ तो मेरी बेटी घुट-घुटकर मर जाएगी।

वेश्याओं को बचाना है इनका मिशन, टॉयलेट और तहखानों तक से छुड़ाईं लड़कियां

वेश्याओं को बचाना है इनका मिशन, टॉयलेट और तहखानों तक से छुड़ाईं लड़कियां

अजीत सिंह (इनसेट में) ने पिछले 27 सालों में हजारों लड़कियों को इस दलदल से निकाला है।
वाराणसी. रेड लाइट एरिया में रहनेवाली सेक्स वर्कर्स को दलदल से निकालने और बेहतर जिंदगी देने के लिए एक शख्स पिछले 27 सालों से जुटा है। काशी के अजीत सिंह को इसी नेक काम के लिए 12 जून को लाइफ ओके चैनल पर सम्मानित किया जाएगा। अजीत के मुताबिक कोठे वाले लड़कियों को तहखानों और टॉयलेट तक में छुपाते थे। लिपस्टिक बेचने के बहाने बचाई सेक्स वर्कर्स की जिंदगी...




- खजूरी के रहने वाले अजीत ने पिछले 27 सालों में उन्होंने 40 से अधिक रेस्क्यू आपरेशन जिला प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर किए हैं।

- इन ऑपरेशन्स के जरिए महिलाओं व नाबालिग लड़कियों को कोठे की मालकिन, ब्रोथल कीपर और माफियाओं के चंगुल से आजाद कराया।

- dainikbhaskar.com के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अजीत ने अपने रेस्क्यू ऑपरेशन के तरीकों का खुलासा किया।

- अजीत ने बताया, "मैं खुद कोठों की रेकी करता था। इसके लिए मैं कभी लिपस्टिक-फेस पाउडर जैसे कॉस्मेटिक्स तो कभी कपड़ों का सेल्समैन बनकर जाता था।"

- इलाहाबाद के रेड लाइट एरिया मीर गंज में भी अजीत ने 7 सालों तक सेक्स वर्कर्स को छुड़ाने की मुहिम चलाई।

- अजीत ने बताया कि इन एरिया की रेकी करने, स्पाई कैमरे से स्टिंग ऑपरेशन करने और सीक्रेट जगहों की इन्फोर्मेशन इकट्ठा करना काफी मुश्किल काम था।

4 शहरों की सेक्स वर्कर्स को दी बेहतर जिंदगी

- अजीत सिंह यह काम 'रेस्क्यू गुड़िया' नाम की संस्थान के रूप में करते हैं।

- वे अपने रेस्क्यू ऑपरेशन उत्तर प्रदेश के 4 जिलों में कर चुके हैं।

- उन्होंने अपने उन ऑपरेशन्स की डीटेल्स शेयर कीं।

टॉयलेट में बनी अलमारियों में छुपाई गईं थीं लड़कियां

- रेस्क्यू गुड़िया संस्था ने 2005 में वाराणसी में सबसे बड़ा ऑपरेशन स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर किया।

- अजीत के मुताबिक उनके ऑर्गेनाइजेशन ने 2000 से ज्यादा महिलाओं व लड़कियों को आजाद करवाया था।

- लड़कियों को जमीन के अंदर बने तहखानों, टॉयलेट में बनी आलमारी, दीवारों पर फोटो फ्रेम से ढके खांचों और बड़े बक्सों में छुपाया गया था।

- अजीत ऑपरेशन के पहले करीब 1 साल तक स्कूटर पर बैठकर पेड़ के नीचे रेड लाइट एरिया के बच्चों को पढ़ाते रहे। - शिवदासपुर में ही जमीन लेकर बालवाड़ी सेंटर भी खोला।

- सालभर रेकी के बाद स्टूडेंट्स, पब्लिक और पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया।

लिपस्टिक बेचने वाला बनकर बचाया

- इलाहाबाद में अजीत सिंह की संस्था ने 2 बार रेस्क्यू ऑपरेशन किया।

- सबसे पहले 2009 में उन्होंने 20 महिलाओं और लड़कियों को छुड़वाया।

- वहां के ब्रोथल कीपर और माफियाओं को उनके प्लान की भनक लग गई थी।

- इसलिए लड़कियों को गायब कर दिया गया। जैसे-तैसे अजीत ने लड़कियों को खोजकर उन्हें आजाद करवाया।

- इसके बाद इसी साल 1 मई को अजीत सिंह ने मीरगंज में 100 प्लस लड़कियों को छुड़ाया।

- इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए उन्हें 7 साल तक अंडरकवर बनकर रेकी करनी पड़ी।

- अजीत ने बताया कि वे कॉस्मेटिक्स और गार्मेंट्स के सेल्समैन बनकर उस एरिया में जाते थे।

- सबूत इकट्ठा करने के बाद उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर 61 कोठों को सील करवाया।

मेरठ-मऊ में भी रहे एक्टिव

- 2012-13 में अजीत ने कबाड़ी बाजार में पुलिस की मदद से 31 महिलाओं और लड़कियों को छुड़ाया।

- अजीत ने बताया, "हमारी ताकत वॉलंटियर होते हैं। यहां ऑपरेशन से पहले कभी ग्राहक, कभी सेल्समैन बनकर रेकी की गई। गुप्त स्थानों की जानकारी इकट्ठा की गई। उसके बाद रिजल्ट मिला।"

- मऊ खड़हरा के रेड लाइट एरिया में अजीत बालवाड़ी केंद्र चला रहे हैं।

- वे बच्चों को पढ़ाई के साथ समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रहे हैं।

प्रेसिडेंट ने भी किया था सम्मान

- अजीत सिंह के इस बेहतरीन काम के लिए 2015 में प्रेसिडेंट ने उन्हें नारी शक्ति अवॉर्ड से सम्मानित किया था।

- अजीत ने बताया, "1988 में पहली बार 17 साल की उम्र में मैंने वेश्या का नाच देखा था। तब मैं आजमगढ़ किसी रिश्तेदार की शादी के लिए गया था।"

- "1988-89 में समाज से लड़ते हुए आजमगढ़ में मिली वेश्या और उसके 3 बच्चों को अपने साथ लेकर मैं घर आ गया। तब मैंने नजदीक से वेश्या के दर्द को देखा और समझा।"

- अजीत बताते हैं, "परिवार और समाज के विरोध के बावजूद 1 साल तक वेश्या मेरे साथ रही। ट्यूशन के पैसों से उसकी मदद करता था। अब वो समाज में एक अच्छे नागरिक की तरह जीवन बिता रही है।"

- अजीत पहली बार 1992 में बनारस के रेड लाइट एरिया में विजिट करने गए। उन्होंने यहां वेश्याओं के बच्चों को पढ़ाना शुरू किया।

ये है खलिस्तान आतंकी परमजीत, पाकिस्तान से लाया था हथियारों का जखीरा

ये है खलिस्तान आतंकी परमजीत, पाकिस्तान से लाया था हथियारों का जखीरा

पम्मा कई सालों से वह इंग्लैंड में शरण लिए हुए है।
जोधपुर.एसीजेएम कोर्ट बाड़मेर में 13 जून की सुबह 7 बजे एक आवाज लगाई जाएगी- परमजीत सिंह पम्मा हाजिर हो...। यह आवाज पम्मा सुन ही नहीं पाएगा क्योंकि वह हाजिर ही नहीं होगा। तब राजस्थान एटीएस की टीम प्रोसिक्यूशन के साथ जवाब देगी कि जज साहब वह नहीं आएगा क्योंकि पुर्तगाल सरकार ने उसे छोड़ दिया है और भारत सरकार फांसी नहीं देने और उम्रकैद की सजा नहीं सुनाने का लिखित वादा करके भी उसे लाने में नाकाम रही।

- यह पम्मा 2009 में बाड़मेर के रास्ते पाकिस्तान से आए हथियारों व विस्फोटक का जखीरा भिजवाने का मुख्य आरोपी है और उसे इंग्लैंड में उसे राजनीतिक शरण मिली हुई है।

 
ब्लू स्टार की बरसी: फिर लगे खलिस्तान जिंदाबाद के नारे, तैनात हैं 8000 जवानआतंकी गतिविधियों में शामिल था सिराजुद्दीन, NIA ने पेश की चार्जशीटMOCK DRILL: एयरपोर्ट पर आतंकी हमले को ऐसे किया पुलिस ने नाकाम

- पंजाब में भी उसके खिलाफ तीन वारंट जारी हो रखे हैं। पंजाब व राजस्थान की एटीएस टीम तीन महीने पहले पुर्तगाल जाकर उसे लाने का प्रयास कर चुकी है।

- कोशिश नाकाम रही, मगर अब भारत सरकार का गृह मंत्रालय उसे इंग्लैंड सरकार से बात कर प्रत्यर्पण कराने का प्रयास कर रहा है।

- पम्मा के साथ पाकिस्तानी तस्कर आलिया, फोटिया, पन्नू व वदवासिंह के साथ अमृतसर का हरजोतसिंह भी वांटेड है।

- पाकिस्तान में होने के कारण इन अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई और हरजोत को भी पंजाब-राजस्थान की एटीएस एक महीने से तलाश रही है।

कौन है पम्मा? राजस्थान को क्यों चाहिए

- खालिस्तानी आतंकी है परमजीतसिंह पम्मा। कई सालों से वह इंग्लैंड में शरण लिए हुए है।

- उसने वहीं से 2009 में पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई से संपर्क कर पंजाब में आतंकी घटना के लिए बॉर्डर पार से 9 किलो आरडीएक्स, 8 पिस्टल, 400 कारतूस व डेटोनेटर का जखीरा भारत भिजवाया था।

- इस मामले में पम्मा की गिरफ्तारी होनी बाकी है।

- कोर्ट ने वारंट जारी कर रखा है और 13 जून को उसे हाजिर होने का नोटिस जारी किया हुआ है।

अब आगे भारत यह मांग इंग्लैंड से करेगा

- एटीएस के एएसपी शांतनू कुमार ने बताया कि पुर्तगाल सरकार ने पम्मा के प्रत्यर्पण के लिए इंग्लैंड सरकार से बात करने काे कहा है।

- इसलिए गृह मंत्रालय नए सिरे से उसके प्रत्यर्पण की फाइल चला रहा है।

- पम्मा के साथ पंजाब के अमृतसर का आतंकी हरजोत सिंह भी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए एटीएस की एक टीम पिछले महीने पंजाब भेजी थी, परंतु वह नहीं मिला।

अजमेर इस खुफिया पुलिस से बचकर रहना, अबतक कईयों को बना चुके हैं शिकार



अजमेर इस खुफिया पुलिस से बचकर रहना, अबतक कईयों को बना चुके हैं शिकार
इस खुफिया पुलिस से बचकर रहना, अबतक कईयों को बना चुके हैं शिकार

स्वास्थ्य विभाग की कथित एलडीसी परीक्षा का पर्चा आउट करने व परीक्षा में पास कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो युवकों को शनिवार देर रात स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने अजमेर की एक होटल से पकड़ा। दोनों युवकों से पूछताछ जारी है।

एसओजी की टीम ने उपाधीक्षक इस्माइल खां की अगुवाई में आगरा गेट नसियां के पीछे स्थित एक होटल में दबिश देकर बहरोड़ निवासी नित्यानंद यादव व बूंदी निवासी मोनू यादव को पकड़ा। दोनों के कब्जे से एसओजी ने कुछ दस्तावेज व प्रश्न-पत्र के नाम से कुछ सामग्री भी जब्त की गई है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार ने बताया कि एसओजी की टीम ने उनसे इमदाद मांगी थी। उसके बाद दबिश की कार्रवाई अंजाम दी गई।

खुद को बताया सीआरपीएफ का अधिकारी

दोनों आरोपित खुद को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का अधिकारी बताकर होटल में ठहरे थे। जिन युवकों को वे नौकरी का झांसा देकर साथ में अजमेर लेकर आए थे उन्हें कॉल लैटर व प्रश्न पत्र दे चुके थे। कॉल लैटर दिखाकर ही वे उन्हें अजमेर लाए थे। उनमें से एक युवक को नित्यानंद व मोनू पर संदेह हो गया और उसने एसओजी को सूचित कर दिया। तब से ही एसओजी लगातार नित्यानंद व मोनू पर नजर जमाए हुए थी। जैसे ही दोनों आरोपित युवकों को लेकर शनिवार शाम होटल पहुंचे। एसओजी ने दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया।

सात युवकों से 1.62 लाख रुपए एेंठे थे

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप जयपुर की ओर से की गई कार्रवाई के तहत आरोपितों ने देर रात कई राज उगले। आरोपित नित्यानंद उर्फ धीरज उर्फ अमित व मोनू सैनी खुद को एसीबी, सीबीआई व सीआरपी के ऑफिसर बताते हुए लोगों को झांसा देते थे। नौकरी के नाम पर इन्होंने सात युवकों से साढ़े 32 हजार रुपए के नाम पर करीब 1.62 लाख रुपए एेंठें थे। पूछताछ में आरोपितों ने रविवार को मेडिकल चिकित्सा विभाग में एलडीसी की परीक्षा अजमेर के मेडिकल कॉलेज में होना बताया।

यहां तक कि उन्होंने युवकों को प्रवेश पत्र देने की तैयारी भी कर रखी थी। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से प्रवेश पत्र, उत्तर कुंजी, प्रश्न पत्र आदि जब्त किए है। एसओजी के उपअधीक्षक इस्माइल खां को बहरोड़ निवासी परिवादी अशोक कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि आरोपितों ने परीक्षा में पास कराने के लिए रकम मांगी और रविवार को अजमेर में परीक्षा दिलाने का झांसा देकर यहां ले आए थे।

कहीं दूसरे गिरोह से तार तो नहीं जुड़े हैं कुछ समय पूर्व आरपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं को लेकर भी पर्चा लीक प्रकरण का बड़ा भंडाफोड़ किया गया था। आरोपितों के नाम किसी अन्य गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं पुलिस इस संबंध में भी आरोपितों से पूछताछ करेगी। आरोपितों के खिलाफ फिलहाल धोखाधड़ी के आरोप में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

इलाहाबाद।BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग से पहले पोस्टर WAR, नजर आई मोदी के घोर विरोधियों की तस्वीर



इलाहाबाद।BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग से पहले पोस्टर WAR, नजर आई मोदी के घोर विरोधियों की तस्वीर


इलाहाबाद में रविवार से शुरू हो रही दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी से पहले पोस्टर वार शुरू हो गया है। इन पोस्टर में भाजपा से साइड लाइन चल रहे नेताओं की फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है। इन पोस्टरों में वरिष्ठ भाजपा नेता संजय जैन और बीजेपी से नाराज चल रहे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा नजर आ रहे हैं। संजय जोशी को पीएम मोदी का घोर विरोधी नेता माना जाता है, ऐसे में बीजेपी के पोस्टर में उनकी तस्वीर को जगह मिलनी बड़ी बात है।

BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग से पहले पोस्टर WAR, नजर आई मोदी के घोर विरोधियों की तस्वीर

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश को अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त करना हमारा एजेंडा है। पार्टी का चेहरा कौन होगा, यह फैसला संसदीय बोर्ड करेगा। राम मंदिर के सवाल पर उनका सीधा कहना था कि मंदिर का निर्माण हमारे वोट मांगने का जरिया नहीं है। मंदिर बनेगा, लेकिन इसका फॉर्मूला कोर्ट का फैसला या आपसी सहमति है।

मथुरा हिंसा सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

बैठक में मथुरा हिंसा का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहेगा। इसके जरिए भाजपा उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के खिलाफ कानून और व्यवस्था को एक प्रमुख राजनीतिक मुद्दे के तौर पर इस्तेमाल करना चाहती है। आपको बता दें बसपा अध्यक्ष मायावती भी एसपी पर बढ़त बनाने के लिए इस मुद्दे का इस्तेमाल कर रही हैं क्योंकि कानून और व्यवस्था को उनकी ताकत के तौर पर देखा जाता है।

बस के खाई में गिरी, 8 की मौत

बस के खाई में गिरी, 8 की मौत
हिमाचल प्रदेश)। यहां से 50 किलोमीटर दूर सोलन जिले में दरलाघाट के नजदीक एक निजी बस 150 फुट गहरी खाई में गिर गई जिसमें 5 महिलाओं समेत कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।



दरलाघाट के डीसएपी नरवीर राठौर ने बताया कि शनिवार को घटी इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य ने आईजीएमसी अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।



डीएसपी ने बताया कि मृतकों में से 4 की पहचान बिलासपुर के 30 वर्षीय विकास, मंडी की 21 वर्षीय तृप्ता, झारखंड के 40 वर्षीय बनारसी महतो और कुल्लू जिले के 35 वर्षीय चौहान सिंह के रूप में की गई है जबकि अन्य की पहचान की जानी है।



जब घटना घटी तब बस में 40 से अधिक लोग सवार थे और यह शिमला जिले रोहारो क्षेत्र के चिरगांव से मंडी जा रही थी।



आईजीएमसी में भर्ती 5 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक मोड़ पर बस को नियंत्रित नहीं कर पाया था।



हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और परिवहन मंत्री जीएस बाली ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है और शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। (भाषा)

पाकिस्तान में पुलिसकर्मी ने हिन्दू बुजुर्ग को पीटा



पाकिस्तान में पुलिसकर्मी ने हिन्दू बुजुर्ग को पीटा


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के घोटकी जिले के सिंध प्रांत में इफ्तारी से पहले खाने के सामान बेचने को लेकर जिस पुलिसकर्मी ने हिन्दू बुजुर्ग की पिटाई की थी उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस के अनुसार 90 साल के एक हिंदू बुजुर्ग गोकल दास ने इफ्तारी से पहले ही खाने के सामान बेचे थे और खाए थे। इस पर पुलिस अधिकारी अली हसन ने उस बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर डाली।

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मी अली हसन जिले के हयात पीटाफी शहर के थाने में तैनात था और उसे बुजुर्ग गोकल दास को पीटने और घायल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मसूद बंगश ने बताया कि पीड़ित गोकल दास के पोते विनोद कुमार की शिकायत पर जिले के जवाहर पुलिस थाने में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पाकिस्तान के विभिन्न मानवाधिकार संगठनों ने आरोपी पुलिसकर्मी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। पीपीपी के प्रमुख बिलावल भुट्टो की बहन बख्तवार भुट्टो ने ट्वीट कर पुलिसकर्मी के गिरफ्तार होने की जानकारी दी।

पंजाब की अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर दो पाकिस्‍तान तस्‍कर ढेर, एक को पकड़ा

पंजाब की अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर दो पाकिस्‍तान तस्‍कर ढेर, एक को पकड़ा


पंजाब के फल्जिका में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए दो पाकिस्तानी तस्करों को मार गिराया और उनकी गोलीबारी में एक तस्कर घायल हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात करीब दो बजे की है, जब सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों ने सोहना सीमा चौकी अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध हलचल महसूस की. उन्होंने घुसपैठियों को ललकारा.एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दो पाकिस्तानी नागरिक मारे गए और एक अन्य घायल हो गया जिसे पकड़ लिया गया है. उनके पास से मादक पदार्थ के 15 पैकेट बरामद हुए हैं और आशंका है कि ये पैकेट हेरोइन के हैं. उनके पास से हथियार और गोलाबारूद भी जब्त किया गया है. ऐसा लगता है कि यह सीमा पार से मादक पदार्थ की तस्करी का मामला है.’’ अधिकारियों ने बताया कि मारे गए दोनों तस्करों के शव मिल गए हैं और इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी सीमावर्ती इलाकों में पहुंच गए हैं तथा विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल हैडक्वार्टर पर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने लगाए परिण्डे ग्रुप फॉर पीपुल्स सही मायने में पर्यावरण मित्र। मीणा



बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल हैडक्वार्टर पर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने लगाए परिण्डे

ग्रुप फॉर पीपुल्स सही मायने में पर्यावरण मित्र। मीणा



बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट जी मनोज कुमार मीणा ने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स पर्यवरम और मूक पक्षियों का सच्चा मित्र हैं ,पक्षियों के प्रति ग्रुप सदस्यों में दया भाव हे जो बहुत कम लोगो में मिलता हैं ,मीणा ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा सीमा सुरक्षा बल 37 बटालियन मुख्यालय पर पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने के बाद आयोजित , उन्होंने कहा की ग्रुप द्वारा भीषण गर्मी और आंधियो की परवाह किये बिना देश के सुरक्षा प्रहरियों के साथ भारत पाक सीमा पर मूक पक्षियों के लिए बड़ी तादाद में परिंडे लगा पुरे प्रदेश में जीव दया सन्देश दिया ,ग्रुप के परिंदा अभियान अन्य जिलों में प्रेरणा स्रोत बना ,उन्होंने ग्रुप को शुभकामनाए देते हुए कहा की जल्द हम सरहद पर पौधरोपण का कार्य साथ करेंगे ,



इस अवसर पर अतिरिक्त कमांडिंग अफसर ऐ के तिवारी ने कहा की सरहद की हमारी पोस्टो से ग्रुप द्वारा लगाए परिंडों में पक्षियों द्वारा पानी पीते के फोटो आये ,दिल खुस हो गया ,आज के युवाओं में मूक पक्षियों के प्रति दया और सेवा भाव देख प्रसन्नता हुई ,उन्होंने कहा की यह न केवल पुनीत काम हे अपितु हज़ारो पक्षियों को जीवनदान देने का प्रेरक अभियान हैं ,चहके चिड़िया अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल की समस्त पोस्टों पर परिण्डे लगना सुखद अनुभूति ,हैं ,उन्होंने मानसून में ग्रुप के साथ वरद स्तर पर पौधरोपण अभियान की इच्छा जताई ,



ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की सीमा सुरक्षा बल के सकारात्मक सहयोग के कारण 218 किलोमीटर लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के हर पोस्ट पर परिण्डे लग गए ,उन्होंने कहा की ग्रुप सीमा सुरक्षा बल के साथ बड़ी तादाद में पौधरोपण कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर रहा हैं ,इस वसर पर मदन बारूपाल ,अमित बोहरा ,रमेश कड़वासरा ,रमेश सिंह इंदा ,डॉ हरपाल सिंह राव ,लूणकरण नाहटा ,दिग्विजय सिंह चूली ,मगाराम माली ,ठाकराराम मेघवाल ,अश्विनी रामावत सहित सीमा सुरक्षा ने पुरे परिसर में लगे पेड़ों पर परिण्डे लगाए ,