रविवार, 12 जून 2016

झालावाड मरायता गांव में ग्रामीण उत्सव आरंभ



झालावाड मरायता गांव में ग्रामीण उत्सव आरंभ

झालावाड 12 जून। खानपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मरायता में आज ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत खानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नरेन्द्र नागर ने विकास प्रदर्शनी का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, विधायक श्री नागर ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर युवाओं को कौशल प्रशिक्षण करवाने के लिये कार्यरत विभिन्न ऐजेन्सियों के क्रियाकलापों, उद्योग, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, रोजगार, श्रम, सार्वजनिक निर्माण, जलदाय इत्यादि विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली। प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं, निर्माण परियोजनाओं तथा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा की गई बजट घोषणाओं की प्रगति की जानकारी प्रदर्शित की गई तथा प्रचार साहित्य का वितरण किया गया।

मरायता में हुई जनसुनवाई

ग्राम पंचायत मरायता में आज ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत आज खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक श्री नागर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुधंरा राजे के नेतृत्व में आमजन के लिये अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है। इनका आमजन ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है जिसने गांवों के विकास के बारे में सोचा और गौरव पथ, मिसिंग लिंक जैसे अनेक कार्यों के माध्यम से गांवों का नक्शा बदला जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज आमजन को लाभान्वित करने वाली योजनाओं की राशि सीधी बैंक खाते के माध्यम से उनके पास पहुंच रही है। इससे बिचोलियों से निजात मिली है।

जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने कार्यक्रम मंे सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें।

जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से आव्हान किया कि नरेगा योजना के तहत संचालित कार्यों में ज्यादा से ज्यादा काम करें और 90 दिन पूरे होने पर श्रमिक अपना पंजीयन करवाकर श्रम कार्ड बनवायें तथा श्रम विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाऐं। जनसुनवाई में विद्युत, सार्वजनिक निर्माण, पेंशन, बीपीएल आदि से संबंधित समस्याएं प्राप्त हुई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने ग्रामीण विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि नरेगा योजना के तहत अपना खेत अपना काम योजना मंे समस्त अनुसूचित जाति, जनजाति, बीपीएल, विधवा महिला, इन्दिरा आवास लाभार्थी, विकलांग कृषक एवं लघु सीमान्त कृषक भी अपने खेत पर 3.5 लाख रुपये तक के काम करवा सकते है।

जनसुनवाई में 4.79 लाख के चैक वितरित

श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों (हिताधिकारियों) के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं में 4.79 लाख के चैक वितरित किये गये। श्रम कल्याण अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान शुभशक्ति योजना के 4 आवेदकों को 2.20 लाख तथा पुत्र-पुत्रियों को छात्रवृत्ति योजना में 27 पात्र आवेदकों को 2.59 लाख रुपये के चैक वितरित किये गये।

इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी हनुमान सिंह गुर्जर, विकास अधिकारी शैलेष रंजन, प्रधान गायत्री राठौड़, संजय जैन, नरेन्द्र तोमर, हर्षवर्धन शर्मा, गजेन्द्र चौरसिया, अभय सिंह चन्द्रावत, प्रकाश वर्मा, कृषि उपज मण्डी के पूर्व चेयरमेन मोतीलाल नागर, स्थानीय सरपंच राकेश बाई, ओमप्रकाश नागर सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। जनसुनवाई के पश्चात अटल सेवा केन्द्र मरायता में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक आयोजित की गई इसमें जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी हनुमान सिंह गुर्जर, पुलिस उप अधीक्षक सहित सीएलजी के सदस्य मौजूद रहे।

मरायता में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज

खानपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मरायता के स्कूल खेल मैदान में आज ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर ने राजमाता विजया राजे सिंधिया ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेन्ट का विधिवत टॉस करके शुभारंभ किया तथा टूर्नामेन्ट में भाग लेने वाली टीमों के सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, टूर्नामेन्ट प्रभारी संजय जैन ताऊ, नरेन्द्र तोमर, हर्षवर्धन शर्मा, गजेन्द्र चौरसिया, अभय सिंह चन्द्रावत, जयदीप सिंह झाला, सुरेन्द्र काशवानी, सियाराम अग्रवाल, प्रकाश वर्मा, कृषि उपज मण्डी के पूर्व चेयरमेन मोतीलाल नागर, स्थानीय सरपंच राकेश बाई, ओमप्रकाश नागर सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें