इलाहाबाद।BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग से पहले पोस्टर WAR, नजर आई मोदी के घोर विरोधियों की तस्वीर
इलाहाबाद में रविवार से शुरू हो रही दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी से पहले पोस्टर वार शुरू हो गया है। इन पोस्टर में भाजपा से साइड लाइन चल रहे नेताओं की फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है। इन पोस्टरों में वरिष्ठ भाजपा नेता संजय जैन और बीजेपी से नाराज चल रहे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा नजर आ रहे हैं। संजय जोशी को पीएम मोदी का घोर विरोधी नेता माना जाता है, ऐसे में बीजेपी के पोस्टर में उनकी तस्वीर को जगह मिलनी बड़ी बात है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश को अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त करना हमारा एजेंडा है। पार्टी का चेहरा कौन होगा, यह फैसला संसदीय बोर्ड करेगा। राम मंदिर के सवाल पर उनका सीधा कहना था कि मंदिर का निर्माण हमारे वोट मांगने का जरिया नहीं है। मंदिर बनेगा, लेकिन इसका फॉर्मूला कोर्ट का फैसला या आपसी सहमति है।
मथुरा हिंसा सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा
बैठक में मथुरा हिंसा का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहेगा। इसके जरिए भाजपा उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के खिलाफ कानून और व्यवस्था को एक प्रमुख राजनीतिक मुद्दे के तौर पर इस्तेमाल करना चाहती है। आपको बता दें बसपा अध्यक्ष मायावती भी एसपी पर बढ़त बनाने के लिए इस मुद्दे का इस्तेमाल कर रही हैं क्योंकि कानून और व्यवस्था को उनकी ताकत के तौर पर देखा जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें