रविवार, 12 जून 2016

अजमेर गरीब अभिभावकों के बच्चे पढ़ सकेंगे सीबीएसई के अंगे्रजी माध्यम स्कूल में



अजमेर गरीब अभिभावकों के बच्चे पढ़ सकेंगे सीबीएसई के अंगे्रजी माध्यम स्कूल में

माकड़वाली में तैयार होगा 6.5 करोड़ रूपये का विवेकानन्द माॅडल स्कूल

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी एवं संसदीय सचिव श्री रावत ने रखी नीवं

अजमेर 12 जून। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती हैं कि गांव ढाणियों के गरीब अभिभावकों के बच्चे अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पढ़ें और आगे बढ़ें। सरकार इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है। केन्द्र सरकार की सहायता से विभिन्न पिछड़े ब्लाॅकों में राज्य सरकार द्वारा विवेकानन्द माॅडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल खुलवाए जा रहे हैं। इन स्कूलों में गरीब बच्चों को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अंगे्रजी माध्यम की शिक्षा उपलब्ध होगी। ग्रामीण अपने बच्चों को पढ़ाएं और आगे बढ़ाएं ।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज श्रीनगर ब्लाॅक के तहत माकड़वाली ग्राम पंचायत में 6.5 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले राजकीय विवेकानन्द माॅडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे पूरे प्रदेश में शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है। राज्य के सरकारी स्कूलों के सशक्तिकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूलों में संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की कमियां नहीं रहे ।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की सहायता से बनने वाले इस विवेकानन्द माॅडल स्कूल में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम से अंग्रेजी में पढ़ाई करवायी जाएंगी। यहां निजी स्कूलों से भी बेहतर शिक्षण एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। ग्रामीण अपने बच्चों को यहां पढ़ाएं ताकि वे पढ़ लिखकर अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर सकें।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि राज्य सरकार गांवों के विकास के लिए कोई कमी नही छोड़ रही है। माकड़वाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए 55 लाख, लोहागल स्कूल के लिए 50 लाख रूपये की स्वीकृति सहित माकड़वाली में पशु चिकित्सालय उपकेन्द्र, कब्रिस्तान की चार दिवारी एवं एक किलो मीटर लम्बे गौरव पथ की स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह मिसिंग सड़क निर्माण, नलकूप स्वीकृति, हाथीखेड़ा, अजयसर व खरेकड़ी के लिए 8.5 करोड़ रूपये की पेयजल परियोजना, लोहागल के लिए 3.5 करोड़ रूपये की परियोजना सहित करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाए जा रहे है।

प्रो. देवनानी ने कहा कि अगले साल विवेकानन्द माॅडल स्कूल के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ग्रामीण अपने बच्चों को यहां पढ़ाएं । राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा के उन्नयन के लिए हर संभव प्रयत्न कर रही है। राजस्थान देश का पहला ऐसा प्रदेश बन गया है जहां प्रत्येक सरकारी विद्यालयों मंे बालक-बालिकाओं के लिए अलग -अलग शौचालय है। सरकारी स्कूलों मंे अब वातावरण बदल रहा है। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में आ रहे है। बालिकाओं को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने हमारी बेटी योजना भी लागू की है।

संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रा के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। गांव के विकास पर करोड़ों रूपये खर्च किए जा रहे है। राज्य सरकार का ग्रामीण विकास के प्रति विशेष आग्रह है। गांवों में संसाधन जुटाने पर धन की कमी नहीं आएगी ।

श्री रावत ने कहा कि आनासागर झील का अतिरिक्त पानी माकड़वाली होते हुए कायड़ तालाब तक पहुंचाया जा सकता है। इसके लिए प्रयास किए जाएगे। राज्य में शिक्षा के क्षेत्रा में बेहतरीन कार्य हुआ है। इससे ग्रामीणों में सरकारी विद्यालयों के प्रति रूझान बढ़ा है।

जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने कहा कि माकड़वाली मंे माॅडल स्कूल खुलने से गरीब परिवारों को अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में पढ़ाने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूलों मंे पढ़ाएं । अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि शहरों के साथ साथ गांवों का भी विकास अतिआवश्यक है।

कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, श्रीनगर पंचायत समिति प्रधान सुनिता रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें