सोमवार, 23 जून 2014

रेल बजट 8 और आम बजट 10 जुलाई को होगा पेश

Modi govt to present Union Budget on July 10, Rail  Budget on July 8

नई दिल्ली। मोदी सरकार का बजट सत्र सात जुलाई से शुरू हो 14 अगस्त तक चलेगा और उसका पहला रेल बजट आठ जुलाई को और आम बजट 10 जुलाई को पेश होगा । गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति की सोमवार को हुई बैठक में बजट सत्र के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। इसके अनरूप आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट 9 जुलाई को पेश की जाएगी।

पिछली सरकार ने जो लेखानुदान पारित कराया था, उसकी अवधि 31जुलाई को समाप्त हो रही है। इसलिये उससे पहले नए बजट को पारित कराना जरूरी है।

-  

विंबलडन को निशाना बना सकता है अल कायदा



लंदन। आतंकी संगठन अल कायदा ब्रिटेन में शुरू होने वाली टेनिस की सबसे बड़ी प्रतियोगिता-विंबलडन को निशाना बना सकता है। ब्रिटेन के एक अखबार "डेली एक्सप्रेस" में छपी एक खबर के अनुसार, देश में रह रहे जिहादियों को प्रतियोगिता को निशाना बनाने के लिए कहा गया है।
Al Qaeda planning to attack Wimbledon tournament
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन ने भी माना है कि आतंकी संगठन प्रतियोगिता के दौरान बम धमाके करनेक ी कोशिश कर सकता है। अल कायदा ने सीरिया और इराक में लड़ रहे चरमपंथियो से कहा है कि वे यह लड़ाई ब्रिटेन भी लेकर आएं।

उल्लेखनीय है कि विंबलडन प्रतियोगिता 23 जून से शुरू हो रही है और इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग, राजनेता और शाही परिवार के सदस्य मौजूद रहेंगे। दो हफ्ते तक चलने वाली इस प्रतियोगिता को बड़ी संख्या में आम लोग भी देखने आएंगे।

 

बाड़मेर युवा मंडलो को गतिशील बनाने पर जोर दिया जाये-जिला कलक्टर

युवा मंडलो को गतिशील बनाने पर जोर दिया जाये-जिला कलक्टर

बाड़मेर 23 जून। नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े ग्रामीण युवा मंडलो को ओर अधिक गतिशील बनाया जाये ताकि उनका उपयोग सामाजिक सरोकारो के विषयों में किया जा सके यह बात जिला कलक्टर भानुप्रकाष एटुरू ने नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक के दौरान कही। उन्होने नेहरू युवा केन्द्र की वितीय वर्ष 2014-15 की वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग,समाज कल्याण विभाग,नगर परिषद,सामाजिक सुरक्षा योजना की आई0ई0सी0 गतिविधियाॅ नेहरू युवा केन्द्र व इससे जुड़े युवा मंडलो के समन्वय से संचालित करावे ताकि नेहरू युवा केन्द्र का एवं ग्रामीण नेहरू युवा मंडलो का अधिक से अधिक उपयोग लिया जा सके। इसी के साथ उन्होने नेहरू युवा केन्द्र की वर्ष 2014-15 की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन किया। इसी दौरान युवा महोत्सव व रोजगार सहायता शिविर माह अगस्त 14 में नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आयोजित किये जाने पर निर्णय लेते हुए सबंधित विभागो को इसमें सक्रिय सहयोग देने के निर्देश प्रदान किये।


प्रारंभ में सदस्यो को स्वागत करते हुए केन्द्र केे जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने वर्ष 2014-15 में आयोजित किये जाने वाले नियमित कार्यक्रमो के बारे में सदस्यो को अवगत कराया इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने नेहरू युवा केन्द्र से संबंधित विभिन्न मुद्वो की जानकारी बैठक में प्रस्तुत की।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा,क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी,अग्रणी बैक अधिकारी दलपत ंिसह उज्ज्वल,उपजिला शिक्षा अधिकारी गोपाल ंिसह, आर0सी0एच0ओ0 डाॅ0 कंे.खत्री, सहायक अभियन्ता नगर परिषद विनय बोड़ा, सहायक निदेशक, सामाजिक अधिकारिता विभाग संजय सावलानी, रामकरण विश्नोई खेल अधिकारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।


सेना जनरल विक्रम सिंह का राजस्थान दौरा

सेना जनरल विक्रम सिंह का राजस्थान दौरा 


जनरल बिक्रम सिंह, चीफ आॅफ आर्मी स्टाफ ;सीओएएसद्ध ने श्रीमती बबल्स सिंह, अध्यक्षा केन्द्रीय सेना पत्नी कल्याण संगठन ;आवाद्ध के साथ 22 और 23 जून 2014 को दक्षिण-पष्चिमी कमान का दौरा किया। 22 जून 2014 को लेफ्टिनेन्ट जनरल अरूण कुमार साहनी, जीओसी-इन-सी ;आर्मी कमाण्डरद्ध दक्षिण-पष्चिमी कमान तथा श्रीमती विनीता साहनी, क्षेत्रीय अध्यक्षा आवा दक्षिण-पष्चिम कमान ने उनकी अगवानी की। इस दौरान चीफ आॅफ आर्मी स्टाफ ने जयपुर मिलिट्र्ी स्टेषन के अधिकारियों को संबांधित किया। 

संबोधन भाषण में जयपुर स्टेषन के 400 अधिकारी उपस्थित थे तथा अन्य अधिकारियों को विडियो कान्फ्रेन्सिंग के द्वारा संबोधित किया गया। सीओएएस ने अपने संबोधन भाषण में उनके द्वारा अनेक युद्धाभ्यासों, जिसमें विदेषी सेनाओं के साथ किए गए युद्धाभ्यास भी शामिल हैं, में प्रदर्षित की गई व्यवसायिक दक्षता के लिए प्रषंसा की। उन्होंने वर्तमान समय में व्याप्त बाह्य और आंतरिक सुरक्षा वातावरण के बारे में बार-बार दोहराया और इन असंख्य सुरक्षा संबंधी चुनौतियों पर निजात पाने के लिए विषेष प्रयास करने पर भी जोर दिया। सेना प्रमुख ने कहा कि सषस्त्र सेनाओं का आधुनिकीकरण, अत्याधुनिक हथियारों का उपयोग, काम में एकजुटता, नेटवर्क केन्द्रस्थ का विकास आदि आॅपरेषनल तैयारियाॅं और श्रेष्ठता का मूलमंत्र है। उन्होंने समृद्ध मिलिट्र्ी परम्परा, संस्कारों एवं मूल्यों पर आधारित व्यवस्था पर विषेष जोर दिया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सही ढंग से करने की नितान्त आवष्यकता है। सेना प्रमुख ने कहा कि भूतपूर्व सैनिक हमारे परिवार के सदस्य हैं। 


 इनकी देखभाल करना हमारा परम कर्तव्य है। सप्त शक्ति द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की उन्होंने प्रषंसा की। सेना प्रमुख ने रेजिमेन्ट के आॅनरेरी कर्नल होने के नाते 61 कैवेलरी का भी दौरा किया। श्रीमती बबल्स सिंह, अध्यक्षा केन्द्रीय आवा, सप्त शक्ति कमान के आवा परिवारों से भी मिलीं तथा आवा द्वारा शुरू की जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में उनके द्वारा किए जा रहे भरपूर सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने सभी आवा परिवारों को सुखी और उन्नत जीवन जीने पर विषेष बल दिया। सीओएएस आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए।



रिश्ते हुए तार-तार, बेटे ने मां से किया बलात्कार



तिरूवंतपुरम। केरल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बेटे ने बर्बरता की हारी हदें पार कर अपनी मां के साथ ही बलात्कार कर डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक यह कुछ समय से चल रहा था और उनके घर में इसको लेकर हंगामा भी होता रहता था। इसको लेकर पड़ोसी नाराज थे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Son held for raping mother in Kerala
परिवार का मुखिया एक मजदूर था और शराब का सेवन करता है। आरोपी पाला में एक होटल में काम करता था और उसने पुलिस के सामने अपराध स्वीकार किया।

-

मोदी सरकार ने छीनी चीनी की मिठास, तीन रूपए महंगी होगी चीनी



रेल किराया बढ़ने और एलपीजी सिलेंडर के दामों में वृदि्ध के बाद मोदी की कड़वी दवा के तीसरे डोज का वक्त हो गया है। जल्द ही चीनी की मिठास कम होने वाली है। सरकार ने चीनी पर आयात शुल्क 15 से बढ़ाकर 40 फीसदी करने का निर्णय किया है। खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने सोमवार को दूसरी उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया।

इस खबर से बजाज हिंदुस्तान, श्री रेणुका शुगर्स और बलरामपुर चीनी मिल के शेयर में ऎकाएक उछाल आ गया। आईएसएमए ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है और कहा है कि शुगर बॉडी इस राहत का इंतजार पिछले 18 माह से कर रही थी। आईएसएमए के निदेशक जनरल अबिनाश वर्मा ने बताया कि इससे आने वाले दिनों में चीनी के दाम 3 रूपए प्रति किलो से बढ़ जाएंगे। इस निर्णय पर कैबिनेट के अप्रूवल की जरूरत नहीं है।
Sugar import duty raised to 40%
चीनी मिल मालिकों से कहा गया है कि यदि वह किसानों के गन्ना बकाया का निपटारा करते हैं तो अन्य रियायतों पर भी विचार किया जाएगा। किसानों का करीब 11 हजार करोड़ रूपया चीनी मिलों पर बकाया है। पासवान ने बताया कि सरकार नगदी के संकट से जूझ रही चीनी मिलों को किसानों का बकाया आदा करने के लिए 4400 करोड़ रूपए का ब्याज मुक्त अतिरिक्त कर्ज मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि कच्ची चीनी के निर्यात पर 3300 रूपए प्रति टन की रियायत को सितंबर तक बढ़ाया जा रहा है।

सरकार ने पेट्रोल में एथनोल की पांच प्रतिशत मात्रा को बढ़ाकर 10 प्रतिशत अनिवार्य करने का फैसला भी किया है । भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे संकट से जूझ रहे उद्योग को बड़ी राहत मिलेगी। उद्योग काफी लंबे समय से इसकी मांग कर रहा था। चीनी उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि आयात शुल्क बढ़ाने के फैसले से मीठे की कीमतों में दो से तीन रूपए प्रति किलो उछाल आ सकता है ।

-

साईं बाबा की पूजा हिंदू धर्म को बांटने की साजिश: शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती -



नई दिल्ली। द्वारकी पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने शिरडी के साईं बाबा को लेकर विवादित बयान दिया है। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा है कि साईं बाबा ईश्वर नहीं है। उनकी पूजा हिंदू धर्म को बांटने की साजिश है। ब्रिटेन ने हिंदू धर्म को बांटने की साजिश रची है।
Shridi sai baba is not god - shankaracharya swamiswaropanand saraswati
शंकराचार्य ने कहा कि साईं बाबा हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर साईं बाबा हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक होते तो मुसलमान भी साईं बाबा को मानते लेकिन उन्हें केवल हिंदू ही मानते हैं। ये भ्रम फैलाया जा रहा है कि साईं बाबा हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं। साईं बाबा के नाम पर कमाई की जा रही है।

शंकराचार्य ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है उससे ध्यान बंटाने के लिए साईं बाबा के
नए नए मंदिर बनाए जा रहे हैं। करोड़ों रूपए लुटाए जा रहे हैं। जो काम भगवान राम के लिए होना चाहिए वह साईं के लिए हो रहा है। शंकराचार्य ने कहा कि पूजा अवतार या गुरू की होती है। सनातन धर्म में भगवान विष्णु के 42 अवतार माने जाते हैं। कलयुग में बुद्ध और कल्कि के अलावा किसी अवतार की चर्चा नहीं है,इसलिए साईं अवतार नहीं हो सकते।

गौरतलब है कि स्वरूपानंद सरस्वती ने लोकसभा चुनाव के दौरान हर हर मोदी,घर घर मोदी नारे की आलोचना करते हुए इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया था। उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत से बात कर अपनी नाराजगी प्रकट की थी। बाद में नरेन्द्र मोदी ने अपने समर्थकों से हर हर मोदी का नारा नहीं लगाने की अपील की थी।

-  

राजस्थान में गोडावण खत्म होने के कगार पर

राजस्थान में गोडावण के संरक्षण संबंधी तमाम प्रयासों के बावजूद गत अधिकृत गणना में इनकी संख्या बस 85 ही पाई गई थी।
हाल ही में एक गैर सरकारी संगठन ने चालू साल में इनकी संख्या में खासी गिरावट का दावा किया है। ऎसे में आशंका है कि अगले कुछ वर्षो में सरकार को राज्य पक्षी के दर्जे के लिए गोडावण के बजाए किसी अन्य पक्षी का चयन करना पड़े। वैसे, राज्य सरकार के वन विभाग की वेबसाइट पर जून 2013 में इनकी संख्या न्यूनतम 125 होना दर्शाया गया है।
Do not change the state bird


शिकार पर सात वर्ष की सजा
राष्ट्रीय पशु बाघ व पक्षी मोर के साथ वन्यजीव संरक्षण कानून की प्रथम अनुसूची में शामिल गोडावण के शिकार पर सात वर्ष तक की सजा और पांच लाख रूपए तक के जुर्माने का प्रावधान है।

गोडावणों का गणित
4800 के करीब 1950 में
72 के करीब थे 2009 में
85 हो गए 2013 में
2014 के परिणाम आने अभी बाकी


गोडावण के घर
जैसलमेर, जोधपुर, अजमेर, कोटा और बाड़मेर गोडावण का घर माने जाते हैं।
पाकिस्तान, गुजरात व मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में भी पाए जाते रहे हैं।


विलुप्त होने के कारण
ग्रासलैंड्स पर सिमटने से इनके रहने की जगह खत्म हो गई।
खनन और शिकार भी गोडावणों की संख्या के कम होने का मुख्य कारण है।

साल 2013 में मई की अधिकृत गणना में 80 से 90 के बीच गोडावण थे। 2014 की गणना का परिणाम अभी जारी होना है। ऎसे में इनकी संख्या के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। अरिन्दम तोमर, मुख्य वन संरक्षक-वन विभाग

राजस्थान में गोडावण की संख्या तीस से अधिक नहीं रह गई है। किसी पक्षी प्रजाति का 100 से कम रह जाना इसके खत्म होने के कगार पर खड़े होने का संकेत है। बाबू लाल जाजू, प्रदेशाध्यक्ष, पीपुल्स फॉर एनिमल्स -  

राजस्थान में ऊंट को मारा तो होगी जेल

राजस्थान में अब ऊंट मारने पर जेल जाना होगा। राज्य सरकार के ऊंट वध प्रतिबंध के लिए तैयार मसौदे में अधिकतम 7 साल सजा का प्रावधान है। विधि विभाग के प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री स्तर पर होगा। मसौदे पर आगामी केबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है। kill camel then jail


पशुपालन विभाग ने राजस्थान गौवंशीय पशु (वध का प्रतिषेध और अस्थायी प्रजनन या निर्यात का विनियमन) अधिनियम, 1995 की तर्ज पर ही राजस्थान ऊष्टवंशीय पशु (वध का प्रतिषेध और अस्थायी प्रजनन या निर्यात का विनियमन) अधिनियम 2014 का मसौदा तैयार किया है।

इसे विधि विभाग को भेज संशोधन भी कर लिए गए हैं। प्रदेश में ऊंटों की गिरती संख्या से चिंतित मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जनवरी में ऊंट संरक्षण के लिए अलग कानून बनाने के निर्देश दिए थे। इससे पहले ऊंट को राजकीय धरोहर घोçष्ात करने का निर्णय भी हो चुका है।

कानून सिर्फ 2 कदम दूर

- केबिनेट से हरी झंडी के बाद मसौदा राष्ट्रपति के पास जाएगा
- विधानसभा में पारित करा राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कानून बनेगा

क्यों पड़ी कानून की जरूरत

क्योंकि 24 साल में 3.34 लाख घटे ऊंट
3.41 लाख ऊंट थे 1951 में प्रदेश में
7.56 लाख हुई यह संख्या 1983 में
4.22 लाख ही रह गए 2007 में

तस्करी पर भी सजा

यह कानून ऊंट की तस्करी पर भी रोक लगाता है। सूत्रों के मुताबिक ऊंटों की तस्करी पर न्यूनतम छह माह और अधिकतम तीन वष्ाü तक की सजा संभव है।

ऊंट का प्रतीक चिह्न होगा इस्तेमाल

राज्य सरकार का ऊंट प्रतीक चिह्न का इस्तेमाल विभागों, संस्थाओं, राजकीय उपक्रमों और प्रचार-प्रसार सामग्रियों में करेगी। अभी सिर्फ पर्यटन विकास निगम के लोगो में ऊंट का इस्तेमाल हो रहा है। मकसद यह ऊंट को राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना।

सबसे बड़ी चिंता यह

सरकार के लिए सबसे बड़ी चिंता ऊंट से ज्यादा ऊंटनियों की गिरती संख्या है। पशु गणना के जल्द जारी होने वाले नए आंकड़ों से पूरी स्थिति साफ होगी। - 

अपनी मां पर फिल्म बना रही रेड लाइट इलाके की बेटी

कोलकाता। एशिया के सबसे बड़े रेड लाइट इलाके सोनागाछी और मुंशीगंज में मां के साथ रहने वाली करीब 50 लड़कियों का समूह इन दिनों अपनी मां की दिनचर्या पर कहानी लिखने और उनकी कहानी कैमरे में कैद करने में व्यस्त है।

फिल्म निर्देशक असीम आशा ने यहां आयोजित चार दिवसीय वीडिओ मेकिंग वर्कशॉप में इन बालिकाओं को फिल्मांकन का प्रशिक्षण दिया। इन वीडियो फिल्मों को फ्रेंच फिल्मोत्सव में दिखाया जाएगा।

एक बालिका ने कहा कि फिल्म में उसकी मां की वेश्यावृत्ति के कारण नर्क बनी रोज की जिंदगी की कहानी है। 14 वर्षीय पुष्पा (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वह पढ़ने के साथ अपनी मां की मदद करना चाहती है।

वीडियो फिल्म के जरिए वह सारी दुनिया को दिखाना चाहती है कि उसकी मां की जिंदगी कितनी कठिन है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब वह विशेषज्ञों के दिशा निर्देश में फिल्म को अंतिम रूप देने में लगी हैं।

आठ वर्षीय संजना (बदला हुआ नाम) ने कहा कि वह बॉलीवुड की फिल्म निर्देशिका बनना चाहती है। वह जीवन में पहली बार कहानी लिख रही है और कैमरा भी पहली बार देख रही है। अभी वह कैमरे का इस्तेमाल करना सीख रही है।

मानव तस्करी विरोधी संगठन अपने आप वूमेन वर्ल्डवाइड नामक गैर सरकारी संगठन की संस्थापक रूचिरा गुप्ता ने बताया कि फिल्म बनाने का प्रशिक्षण देकर कर हम इन बालिकाओं के जीवन में उमंग और रंग भरने की कोशिश कर रहे हैं।

फ्रेंच फिल्मोत्सव के आयोजक कुछ वीडियो फिल्मों को प्रदर्शित करने के लिए राजी हो गए हैं। इन फिल्मों को दूसरे फिल्मोत्सव में भी दिखाया जाएगा।

प्रेम विवाह करने पर दंपती, बेटे की हत्या

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में सम्मान के नाम पर हत्या का मामला सामने आया है। रिश्तेदारों ने प्रेम विवाह करने पर दंपति और उसके चार साल के बेटे की हत्या कर दी।couple and son killed by relatives for honour in Quetta pakistan
पुलिस अधीक्षक महमूद नोटेजई ने कहा कि दंपती के रिश्तेदारों ने प्रेम विवाह करने की सजा के तौर पर दंपती और उसके बेटे की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने दंपती को मारने के लिए भोथरे हथियारों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि आरोपियों का परिवार घटना के बाद से फरार है।

दंपती बलूचिस्तान प्रांत के सिबी शहर का रहने वाला था। उन्होंने पांच साल पहले लड़की के परिवार की मर्जी के खिलाफ गुप्त रूप से विवाह किया था। पुलिस ने क्वेटा के झोपड़ीनुमा घर से तीनों शव बरामद किए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए शहर के सिविल अस्पताल में भेजा गया है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 25 साल की गर्भवती महिला फरजाना परवीन को प्रेम विवाह करने पर लाहौर उच्च न्यायालय के बाहर उसके पिता और भाई ने पत्थरों से मार-मार कर मौत की नींद सुला दिया था।

बीएसएफ जवानों के लिए इंश्योरेंस की नई योजना



बाडमेर 
सीमा सुरक्षा बल आगामी अक्टूबर से सरहद के पहरेदारों के लिए इंश्योरेंस की नई योजना शुरू करेगा जो बल के लिए ज्यादा लाभकारी होगी। राजस्थान के जैसलमेर एवं बाडमेर जिले से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र पर सीमा चौकियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने आए बल के नव नियुक्त महानिदेशक डीके पाठक ने अपने दौरे के दूसरे एवं अंतिम दिन रविवार को बटालियन के सम्मेलन में जवानों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि बल के जवानों को सीमा पर विषम परिस्थितियों में मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करनी पड़ती है। ऎसे में इंश्योरेंस की नई योजना के जवानों के घायल होने अथवा जान गंवाने की स्थिति में ज्यादा फायदा देगी। उन्होंने कहा कि पंचवर्षीय योजना में जवानों की सुविधाओं के लिए करीब पांच हजार ओपी टावर बनाए जाएंगे तथा सीमा चौकियों को पहले से ज्यादा मजबूत किया जाएगा। इसमें जवानों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

उन्होंने जवानों एवं अधिकारियों को आश्वासन दिया कि हाल में बिठाये गए वेतन आयोग के सामने बीएसएफ को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने का पक्ष रखा जाएगा। पाठक बाद में बाडमेर जिले की मुनाबाव सीमा चौकी पहुंचे एवं वहां का जायजा लिया। वह मुनाबाव रेलवे स्टेशन भी गए जहां पाकिस्तान से आने जाने वाली थार एक्सप्रेस रेलगाड़ी की बल के जवानों द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने गढरा सीमा चौकी पर अधिकारियों के साथ सीमा क्षेत्र के हालातों के बारे में चर्चा की और बाडमेर से शाम को दिल्ली रवाना हो गए। -  

रविवार, 22 जून 2014

बेहद करीब लाकर इज्जत उतार ब्लैकमेल करती थी ये अभिनेत्री -

बेंगलुरू। बेंगलुरू पुलिस को इन दिनों एक कन्नड़ अभिनेत्री नयना कृष्णा की तलाश है। नयना कृष्णा पर आरोप है कि वह अमीर आदमी को आर्कषित कर उनसे पैसे ऎंठने की साजिश की है।

पुलिस के अनुसार कई कन्नड़ फिल्मों में कार कर चुकीं नयाना कृष्णा की इस साजिश में 2 न्यूज चैनल के अलावा कुछ पुलिसवाले भी शामिल है।
Police hunt for Kannada actress Nayana involved in sex

के. हेमंत कुमार, लोकल न्यूज चैनल में वीडियो एडिटर, सुनील कुमार, कन्नड़ न्यूज चैनल में ट्रांसपोर्ट कोऑर्डिनेटर, पुलिस कांस्टेबल मलेश व रघु के साथ मिलकर नयाना टीवी अभिनेत्री रिहाना और सोनू को अपने जाल में फंसाया। मलेश, हेमंत और सुनील को इसी हफ्ते गिरफ्तार कर लिया गया जबकि पुलिस को नयाना और रघु की तलाश है।

इस तरह हुआ खुलासा
एक डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि नयना कृष्णा के लोगों ने एक टीवी अभिनेत्री को मेरे पास भेजा। यहां चेकअप के बहाने उन्होंने अश्लील वीडियो बना लिया। डॉक्टर कहा कि दो दिन बाद मेरे पास फोन और आरोपी उनसे एक करोड़ रूपए की मांग करने लगे।

आरोपियों ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो न्यूज चैनल पर प्रसारित कर दिया जाएगा। मलेश ने इसी बीच रकम को कम कराते हुए 25 लाख कर दिया। आरापियों को एक लाख रूपए देने के बाद डॉक्टर ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

दो आरोपी गिरफ्तार
डॉक्टर की सहायता से पुलिस ने हेमंत और सुनील को गिरफ्तार किया। नयाना ने मीडिया से कहा कि मैं फिलहाल तमिल फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हूं और बेंगलुरू लौट कर सफाई दूंगी।

हांलाकि जब पुलिस ने फोन के जरिए संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन बंद था।  

प्रधानमंत्री के नाम सोमवार को ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपेंगे। राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति

प्रधानमंत्री के नाम सोमवार को ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपेंगे। राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति 


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यत्ता देने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम  ज्ञापन दोपहर बारह बजे देंगे। समिति के जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने बताया की समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में ज्ञापन जिला कलेक्टर को देंगे। इस दौरान समिति के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। समिति के घटक इकाईयों के पदाधिकारी भी मोजूद रहेंगे।

बाड़मेर। … सड़क हादसे में दो की मौत ,चार घायल

बाड़मेर। … सड़क हादसे में दो की मौत ,चार घायल 

       
                                                   बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के सिणधरी थाना क्षेत्र के भुंका भगत सिंह गांव के समीप मेगा हाई वे पर रविवार को दो वाहनो की भिड़ंत में दो लोगो की मौत हो गयी चार घायल हो गए। घायलो को बालोतरा के नाहटा चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया हैं ,. 
पुलिस सूत्रानुसार मेगा हाई वे पर भुंका भगत सिंह गांव की सरहद पर रविवार दोपहर बोलेरो और कार की भिड़ंत हो गयी ,जिसमे दो जनो की मौके पर ही मौत हो गयी ,चार जने घायल हो गए ,पुलिस को सूचना  पर पहुँच घायलो को बालोतरा अस्पताल उपचार के लिए भेजा। पुलिस मामले की जाँच में जुटी हैं।