बुधवार, 29 जनवरी 2014

चंद्रावती की खुदाई में मिली हड्डियां


चंद्रावती की खुदाई में मिली हड्डियां 

 




खुदाई में मिली हड्डियां और अन्य अवशेष, जांच के बाद ही पता लगेगा ये हड्डियां मानव की या पशुओं की

 आबूरोड शहर के निकट चंद्रावती की खुदाई में मंगलवार को विशेषज्ञों को कुछ हड्डियां और अन्य अवशेष मिले हैं। जिससे विशेषज्ञों की जिज्ञासा भी काफी बढ़ गई है। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि ये हड्डियां मानव की हैं या पशुओं की, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि जांच के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि ये हड्डियां किस प्राणी की हैं। इससे हम उस समय के रहन सहन, भोजन और पर्यावरण का अध्ययन कर सकेंगे।

प्रोफेसर जीवन खरगवाल ने बताया कि दो दिन पूर्व नये स्थान को चिह्नित कर नदी किनारे पर नए ट्रेन्च में खुदाई शुरु की गई। जहां हड्डियों के अवशेष मिले हैं। इसी परिसर में मिट्टी के बने ढक्कन नुमा संरचनाएं मिली हैं। शोधार्थी प्रांजल गर्ग के अनुसार हड्डियों के बारे में बताना मुश्किल है कि हड्डियां पशुओं की हैं या इंसानों की। यह तो बाद में किये जाने वाले शोध में यह पता लगाने के प्रयास किया जाएगा कि हड्डियां किसकी है। यदि यह हड्डियां पशुओं की है तो, कौनसे पशुओं की अस्थियां है और उनका रहन सहन व भोजन पर्यावरण कैसा रहा होगा। इसका अध्ययन विशेषज्ञ करेंगे। इन हड्डियां में नाखून व दांत जैसा अवशेष मिला है। यह किस पशु का है यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

खंडित प्रतिमा भी मिलीत्नचंद्रावती के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र के बस्ती क्षेत्र में खुदाई के दौरान महिला की खंडित प्रतिमा मिली है। उत्खनन अधिकारी विनीत गोधल के ने बताया कि महिला की खंडित प्रतिमा का एक हाथ कमर के पास नृत्य की मुद्रा की तरह है। साथ ही प्रतिमा के हाथ पर बाजूबंध की आकृति है। गोधल ने बताया कि इसे अनुमान होता है कि तत्कालीन लोग नृत्य जानते होंगे व महिलाएं कमरबंध व बाजूबंध धारण करती होंगी। एक ही सेंड स्टोन पर बनाई गई प्रतिमा के पीछे की तरफ कोई आकृति नहीं है। खनन के दौरान सेंड स्टोन से निर्मित कूटने का एक पत्थर भी मिला है।

लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार

जालोर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय के लिपिक को तीन हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपित लिपिक को बुधवार को पाली स्थित एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एसीबी निरीक्षक जितेन्द्रसिंह मेड़तिया ने बताया कि जालोर के बड़ी पोल निवासी जबराराम सरगरा ने परिवाद पेश कर नगर परिषद के लिपिक रतनसिंह निवासी सरवड़ी (बाड़मेर) द्वारा मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना की दूसरी किश्त की राशि जारी करने की एवज में पांच हजार रूपए मांगने की शिकायत की। इसमें से दो हजार रूपए सोमवार को दिए गए। शिकायत के सत्यापन के बाद परिवादी को तीन हजार रूपए देकर नगर परिषद कार्यालय भेजा गया। वहां टीम ने लिपिक को तीन हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। टीम में अवतारसिंह, सोहन लाल, मोहनलाल, सांवलाराम, दलेश कुमार व तेजाराम मौजूद रहे।

पहले भी शिकायतें
एसीबी पुलिस निरीक्षक मेड़तिया के अनुसार लिपिक रतनसिंह की पहले भी रिश्वत मांगने की शिकायतें आती रही हैं। लेकिन परिवाद पेश नहीं होने के कारण कार्रवाई नहीं हो पाई। मंगलवार को रिश्वत मामले में परिवाद पेश होते ही टीम ने तत्काल शिकायत का सत्यापन कर कार्रवाई को अंजाम दे दिया।

आठ दिन में दूसरी कार्रवाई
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से आठ दिन में यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले 21 जनवरी को ब्यूरो टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक आनंद भट्ट को रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा था।

इसलिए चलती है मनमानी
मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के तहत लाभान्वित परिवार को तीन किश्तों में 75 हजार रूपए की राशि देने का प्रावधान है, लेकिन यह राशि चेक के रूप में स्थानीय निकाय की ओर से लाभान्वित व्यक्ति को दी जाती है। ऎसे में सम्बन्घित कार्मिक की ओर से क्लेम खारिज करने की धमकी देने के साथ ही मनमानी भी जमकर चलती है।

नगर परिषद में खलबली
लिपिक को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार करने की कार्रवाई के बाद नगर परिषद परिसर में खलबली मच गई। कई कार्मिकों ने अपने मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिए। नगर परिषद सभापति व आयुक्त के मोबाइल भी स्वीच ऑफ मिले।

लौट आए चारभुजा नाथ!

सोजतरोड।सियाट गांव के मुख्य बाजार स्थित चारभुजा मंदिर से 18 नवम्बर को गायब हुए चारभुजा नाथ सोमवार रात्रि लौट आए! यह किसी पौराणिक कथा का चमत्कार नहीं, बल्कि हकीकत है। यहां से चोरी हुई मूर्ति अज्ञात चोर दो माह बाद मंदिर परिसर में ही छोड़कर चला गया। हैडकांस्टेबल पोकरनाथ ने गश्त के दौरान इसे मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर पाया।

पुलिसकर्मियों ने उसी समय ग्रामीणों को उठाया और इकट्ठा कर मूर्ति की पहचान करवाई। ग्रामीणों ने जब उस मूर्ति को देखा तो मूर्ति जिस स्थिति में चोरी हुई उसी स्थिति में पाया। मूर्ति का माला व पहनावा भी वो ही मिला जो चोरी होने से पहले था। उसके बाद पुलिसकर्मी उस मूर्ति को पुलिस थाने लाए हैं। कानूनी कार्रवाई पूरी होने पर मूर्ति मंदिर में प्रतिष्ठित की जाएगी। इस तरह मूर्ति वापस मिल जाना गांव सहित क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा।


ज्ञात रहे 18 नवम्बर 2013 को सियाट के चारभुजा मंदिर का ताला तोड़कर इस प्राचीन मूर्ति को चुराया था। 19 नवम्बर की सुबह जब मंदिर के दर्शन करने ग्रामीण पहुंचे तो पता चला कि मन्दिर से चारभुजा नाथ की मूर्ति ही गायब है। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस मूर्ति चोर को पकड़ने में नाकाम रही।

जताया था विरोध


विधानसभा चुनाव के दौरान गायब हुई इस मूर्ति की वापसी को लेकर ग्रामीणों ने खासा विरोध जताया था और मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी। अधिकारियों की समझाइश पर लोग माने थे।

पूछताछ जारी थी


इस प्रकरण में हम अब तक चार दर्जन संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर चुके हैं। ऎसे लोगों के घरों की तलाशी का हमने एक विशेष अभियान चलाया था। गश्त के दौरान मूर्ति मंदिर के बाहर मिल गई, उसे थाने लाए हैं।प्रदीप कुमार शर्मा,
थाना प्रभारी, सोजतरोड

मंगलवार, 28 जनवरी 2014

फेसबुक पर चढ़ा प्यार परवान,अमेरिकी मैम पहुंची हरियाणा,रचाया ब्याह

हरियाणा:यूं तो लोग प्यार में जीने मरने की कसम सभी खाते हैं मगर बहुत से लोग शादी के बाद इस संबंध पर खरे नहीं उतर पाते. लेकिन एक विदेशी महिला फेसबुक के प्यार में परवान चढ़े इश्‍क में इतना रम गयी है कि वो अपने ऐशो-आराम भरी जिंदगी छोड़कर आज भारत में ग्रामीण परिवेश में रह रही है. हरियाणा के पानीपत के छोटे से गांव में एड्रियान बिलकुल उसी तरह से रह रही हैं जैसे बाकी के गांव वाले रहते हैं. 41 वर्षीय एड्रियाना पेरल पिछले साल अगस्‍त में उस लड़के से मिलने कैलिफोर्निया से भारत आ पहुंची, जिससे उसकी मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी. clip
फेसबुक पर ही दोनों की दोस्‍ती परवान चढ़ी. भारत आने के दो महीने बाद एड्रियाना ने अपने 25 वर्षीय प्रेमी मुकेश कुमार से ब्‍याह रचा लिया. एड्रियाना ने सिर्फ शादी ही नहीं की बल्कि वो मुकेश के परिवार में पूरी तरह रच बस गई हैं. कैलिफोर्निया में अपने दोस्‍तों के साथ पार्टी करने वाली, बेटी लूसी के साथ खूब शॉपिंग करने वाली और जिम जाने वाली एड्रियाना अब अपने ससुराल में झाड़ू लगाती हैं, खाना बनाती है और खेतों में भी काम करती हैं. जिंदगी में आए इस बड़े बदलाव से एड्रियाना बेहद खुश हैं. कैलिफोर्निया के एक एक्‍यूपंक्‍चर सेंटर में बतौर रिसेप्‍शनिस्‍ट काम कर चुकीं एड्रियाना कहती हैं, 'मुझे यहां मुकेश के साथ बहुत अच्‍छा लग रहा है. मैं इसके बदले दुनिया की कोई भी चीज कुर्बान कर सकती हूं'.

एड्रियाना कहती हैं कि अमेरिका में उनके कई सारे अफेयर रहे हैं, लेकिन उन्‍हें कभी सच्‍चा प्‍यार नहीं मिला. उन्‍होंने पिछले साल फरवरी में अपने से 16 साल छोटे मुकेश से फेसबुक के जरिए बातचीत करनी शुरू की. धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. बाद में मुकेश और एड्रियाना की शादी नवंबर 2013 में पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई. मुकेश टूटी-फूटी अंग्रेजी बोल लेते हैं और उनका कहना है, 'एड्रियाना एक अच्‍छी पत्‍नी हैं'. वो हमेशा घर के कामों में लगी रहती हैं और जब मेरी मां बर्तन धोती है वो कहती हैं, 'नहीं मैं करूंगी. ये मेरा काम है'. मैं एड्रियाना के साथ घर बसाकर बेहद खुश हूं. यह सच्‍चा प्‍यार है'.

अब 105 रूपए में बनेगा नया पैन कार्ड

नई दिल्ली। आयकर विभाग नए पैन कार्ड जारी करने के लिए सभी शुल्क सहित 105 रूपए लेगा। विभाग ने हाल ही में नए पैन कार्ड जारी करने के लिए नई प्रक्रिया जारी की थी। इसके तहत नए कार्ड जारी करने के लिए नियम कड़े कर दिए गए हैं। अब 105 रूपए में बनेगा नया पैन कार्ड
सूत्रो ने बताया कि विभाग ने नए कार्ड जारी करने के लिए नियम इसलिए कड़े किए हैं ताकी फर्जी या एक स ज्यादा कार्ड बनवाने की समस्या को रोका जा सके।

आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी कर सहित नए कार्ड के लिए अब 105 रूपए खर्च करने होंगे। रही बात नए कार्ड बनाने के लिए नए नियम इस लिए कड़े किए गए हैं ताकि फर्जी या एक से ज्यादा पैन कार्ड नहीं बनवाए जा सके। गौरतलब है कि नए नियमों के तहत अगले महीने से नया कार्ड जारी करने से पहले जन्म तिथि, पता और पहचान पत्र दस्तावेज की जांच की जाएगी।

सेट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) ने एक आदेश जारी कर कहा है कि 3 फरवरी से नए पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदकों द्वारा आवेदन देते वक्त जन्म, पता और पहचान संबंधी दस्तावेज भी लगाने होंगे और पैन कार्ड जारी करने से पहले इन दस्तावेज की मूल प्रतियों की जांच की जाएगी।

कार्ड जारी करने से पहले मूल दस्तावेज आवदेकों को जांच के बाद तुरंत लौटा दिए जाएंगे, जबकि दस्तावेज की फोटोकॉपियों पर आवदेकों के स्वयं के हस्ताक्षर के बाद आयकर विभाग में जमा करली जाएंगी।

आयकर विभाग ने हाल ही अपनी जांच में पाया की कई लोगों ने एक या उससे ज्यादा पैन कार्ड बनवा रखे हैं।

दादा ने की पोते की हत्या



जोधपुर।मसूरिया स्थित सुभाष्ाचंद्र मार्ग पर एक घर में 12 वष्ाीüय बच्चे की चाकू घोंप हत्या कर दी गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या का सीधा आरोप बच्चे के दादा पर है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। प्रतापनगर थाना प्रभारी विद्याधरसिंह डूडी ने बताया कि बालक हरिशंकर प्रजापत पुत्र आनंद स्वरूप घर में अकेला था। दादा ने की पोते की हत्या

हरिशंकर के दो बड़ी बहनों की शादी चार फरवरी को है। दोनों बहनें और पिता शादी के ही किसी काम से बाहर थे। घर में ऊपर दादा मगराज प्रजापत थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसी बीच किसी विवाद के चलते मगराज ने अपने पोते पर चाकू से हमला कर दिया। बच्चा चिल्लाते हुए घर के बाहर तक भी आ गया। उसका हल्ला सुन पड़ोसी भी घर से बाहर निकल आए। हरिशंकर को राठी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसको मथुरा दास माथुर अस्पताल रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोçष्ात कर दिया। पुलिस ने शव भी मोर्चरी में रखवाया है।



पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि विवाद किस बात को लेकर हुआ था। पुलिस का कहना है कि उसे घटना के दो-तीन घंटे बाद सूचना मिली। जबकि यह घटना शाम साढ़े छह बजे की बताई जा रही है।

पिता-दादा का भी था झगड़ा


पुलिस सूत्रों के अनुसार हरिशंकर की मौत की वजह उसके पिता व दादा का झगड़ा भी बताया जा रहा है। मगराज और आनंद स्वरूप में बेटियों की शादी को लेकर विवाद था। इस बात को लेकर दोनों में पिछले कई दिनों से मनमुटाव चल रहा है।


पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चे ने दोनों में सुलह कराने की कोशिश की थी। इससे नाराज होकर भी दादा ने उसकी हत्या कर दी। हालांकि पूरी जांच में ही इसका खुलासा हो पाएगा।

सेक्स के वक्त पत्नी ने लिया दूसरा नाम, पति ने की हत्या

लंदन। अमरीका में एक पति ने अपनी पत्नी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि पत्नी ने सेक्स के दौरान किसी और शख्स का नाम लिया। बस क्या था पति इस बात से बिदक गया और पत्नी की हत्या कर दी। यह घटना इंग्लैंड की है।सेक्स के वक्त पत्नी ने लिया दूसरा नाम, पति ने की हत्या
खबर के मुताबिक रेडियो स्टेशन में बतौर डीजे काम करने वाले इंग्लैंड 52 साल के ज्यॉफ की मंगेतर ने जब सेक्स के दौरान किसी दूसरे शख्स का नाम लेना शुरू किया, तो गुस्से में ज्यॉफ ने चाकुओं से गोदकर अपनी मंगेतर की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसने इसे लूट का मामला दिखाने के लिए उसने खुद पर ही वार किए और बेहोशी का नाटक किया।

परंतु मेडिकल जांच में ही ज्यॉफ का झूठ सामने आ गया। परंतु इस मामले में डेनिस का 16 साल का बेटा रेयान सबसे बडा गवाह बना। उसने ही इन दोनों को खून से सनी हालत में देखा था और फिर पुलिस और एंबुलेंस को बुलाई था। कोर्ट में ज्यॉफ ने बताया कि सेक्स के दौरान उसकी मंगेतर डेनिस ने उसे पॉल के नाम से पुकाराए तो उसे लगा कि उसकी मंगेतर बेवफा है। इसलिए उसने अपनी मंगेतर की हत्या की।


मर्डर से दो रोज पहले ज्यॉफ सर्च बॉक्स में लिखता कि मैंने अपनी बीवी को सेक्स करते हुए पकड लिया और फिर जो नतीजे आते उन्हें देखता-पढता रहता था। ज्यॉफ को लगता कि डेनिस अपने सीक्रेट लवर्स के नंबर फर्जी नामों के साथ फोन में सेव करती है। इस बात पर तकरार बढी और ज्यॉफ ने डेनिस पर चाकुओं से हमला बोल दिया।

कांग्रेस से टकराव, इस्तीफा देंगे उमर!

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की सरकार खतरे में है क्योंकि ऎसी खबरें हैं कि सत्तारूढ़ संयुक्त दलों की सरकार में शामिल कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पार्टियों के बीच काफी दरारें आ चुकीं हैं ।
इस वजह से जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह के इस्तीफा देने की भी अटकलें लगाई जा रहीं हैं।

सूत्रों के मुताबिक इस टकराव की मुख्य वजह कांग्रेस द्वारा उमर अब्दुल्लाह के उस निर्णय का विरोध किया जाना बताई जा रही है जिसके मुताबिक सरकार इस साल प्रस्तावित आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में 700 प्रशासनिक युनिटों को बनाएगी।

इस एक निर्णय की गर्मी ने दोनों पार्टियों को एक दूसरे का कट्टर विरोधी बनाकर टकराव की राह पर डाल दिया है।

दूरियां कितनी ज्यादा बढ़ चुकी हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस टकराव को खत्म करने के उद्देश्य से पार्टी हाई कमान द्वारा की गई मीटिंग के भी कोई नतीजे नहीं निकले हैं।

मालूम हो कि इस मीटिंग को अंबिका सोनी जो कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी जनरल सेक्रटरी हैं व राज्य की इंचार्ज हैं के अलावा राज्य के पीसीसी चीफ सैफुद्दीन सोज व केंद्रीय मंत्री गुलाब नबी आजाद और उमर अब्दुल्लाह ने अटेंड किया था।

सीईओ ने रात को न्यूड कर की पिटाई

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले की जनपद पंचायत लहार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अपने ही अधीनस्थ कर्मचारी को अपने ही घर में रात भर बंद रखकर उसकी बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद सीईओ लहार से भाग गए हैं।
पुलिस के अनुसार जनपद पंचायत लहार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएस राणा ने सोमवार रात्रि 10 बजे जनपद पंचायत के ही सहायक लेखापाल ओमप्रकाष बिरोइया को अपने सरकारी आवास पर बुलाया और नेट पर कुछ काम करने को कहा लेकिन नेट बंद होने की बात सुनकर सीईओ भड़क गए और उन्होंने सहायक लेखापाल को पकड़कर उसकी मारपीट की और उसके सारे कपडे उतरवा लिए। राणा ने अपने अधीनस्थ कर्मचारी की रात भर बड़ी बेरहमी के साथ मारपीट की। बंदूकों के बटों से मारते रहे।

मंगलवार सुबह जब उसे छोड़ा तो पीडित ने पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन तब तक सीईओ एक गाड़ी में बैठकर भाग गए। लहार के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक भारद्वाज ने बताया कि जनपद पंचायत लहार के सहायक लेखापाल ओमप्रकाष बिरोइया की रिपोर्ट पर पुलिस ने सीईओ डीएस राणा के खिलाफ कमरे में बंद रखकर उसकी मारपीट करने व जान से मारने का अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी सीईओ घटना के बाद फरार हो गए है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

जैसलमेर बेरहमी से बैल को ट्रेक्टर से कुचलकर मारने वाले बाप बेटा गिरफतार


बेरहमी से बैल को ट्रेक्टर से कुचलकर मारने वाले बाप बेटा गिरफतार

दो मुलजिम गिरफतार, वाका में प्रयुक्त ट्रेक्टर जब्त

जैसलमेर पुलिस थाना मोहनगढ हल्का क्षेत्र के खीवंसर ग्राम में बाप बेटे ने मिलकर एक बैल को बेरहमी से ट्रेक्टर से कुचलकर मार दिया, जिस पर पुलिस थाना में बाबूराम पुत्र सुखाराम एवं अम्बालाल उर्फ आम्बाराम पुत्र बाबूराम के विरुद्व गौंवंश अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर दोनों मुलजिमों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है तथा वाका में प्रयुक्त किये गये ट्रेक्टर को जब्त कर लिया हैं। पुलिस थाना मोहनगढ पर दिनांक 27.01.2014 को प्रात: र्इत्तला मिली की खींवसर ग्राम में ट्रेक्टर से कुचलकर एक बैल को मार दिया हैं जिस पर थानाधिकारी मोहनसिंह बमय जाब्ता के खींवसर ग्राम पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया, वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए रविन्द्र बोथरा थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर एवं बुधपुरी स्वामी, वृताधिकारी, वृत नाचना भी मौके पर पहुंचे तथा बाबूराम को उसी दिन गिरफतार कर लिया, वहीं उसका पुत्र ट्रेक्टर लेकर फरार हो गया जिसे देर रात्रि गिरफतार किया गया, दोनों मुलजिमों को न्यायालय में पेश किया गया।


बैल को बडी बेरहमी से 02 किमी तक दौडाया एवं फिर ट्रेक्टर उसके उपर से निकाल दिया -

बाप बेटे ने 8 वर्षीय बैल को गांव से अपना ट्रेक्टर पीछे दौडाकर 02 किमी तक दौडाया, जब बैल दौडाने से पुरी तरह थक गया तो निर्दयतापूर्वक ट्रेक्टर से उसको टक्कर मारी तथा जब बैल नीचे गिर गया तो उसकी गर्दन के उपर से ट्रेक्टर को निकाल दिया, जिससे बैल की मौके पर ही मौत हो गर्इ। घटनास्थल पर ही मोहनगढ के पशु चिकित्सक चांगदेव कामटे से पोस्टमार्टम करवाया गया।

अपनी पत्नी  के बैल द्वारा सींग मारने से क्रोधित हुआ था बाबूराम -

घटना के दिन बाबूराम की पत्नी को इसी बैल ने सींग मारा था, जिससे बाप बेटे दोनों आग बबुला हो गये तथा बदला लेने की नियत से इन्होने मिलकर बैल को मारने की सोची तथा फिर बैल को 02 किमी तक दौडाकर आखिर उसकी जान ले ही ली।


ट्रेक्टर एंव अम्बालाल उर्फ आम्बाराम को पकडने हेतु पुलिस द्वारा पैदल 15 किलोमीटर पिछा किया -

बैल को मारने के उसी समय अम्बालाल उर्फ आम्बाराम अपना वाका में प्रयुक्त किया गया ट्रैक्टर लेकर खींवसर से भाग गया तथा अपने 3 पीटीएम सिथत मुरब्बे में ट्रेेक्टर को खडा करके दक्षिण दिशा में भाग गया, जिस पर पुलिस ने ट्रेक्टर को जब्त कर कब्जा पलिस में ले लिया तथा वहां से मुलजिम अम्बालाल उर्फ आम्बाराम के पद चिन्हों के आधार पर पुलिस टीम ने उसका पीछा करना शुरु किया करीब 15 किमी तक पुलिस ने उसका पैदल पीछा किया, परन्तु मुरब्बों में वर्तमान में उगी सरसों की फसल एवं ज्यादा झाडियां होने के कारण भागने में सफल हो गया परन्तु पुलिस द्वारा चारों तरफ की गर्इ नाकाबंदी एवं तत्परता के कारण मुलजिम घबरा मोहनगढ आ गया जिसे गिरफतार कर लिया गया।

विधुत संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु चौपालों का होगा आयोजन

विधुत संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु चौपालों का होगा आयोजन
बाडमेर, 28 जनवरी। राज्य सरकार की साठ दिवसीय कार्य योजना के तहत जोधपुर विधुत वितरण निगम बाडमेर को विभिन्न 33 के.वी. सब स्टेशन पर 126 चौपाले आयोजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके अन्तर्गत अभी तक कुल 47 चौपाले जिले में विभिन्न 33 के.वी. सब स्टेशनों पर आयोजित की जा चुकी है।

डिस्काम के अधीक्षण अभियन्ता मांगीलाल जाट ने बताया कि इसी क्रम में मंगलवार को जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों के अधिन विभिन्न 33 के.वी. सब स्टेशन पर 14 चौपाले आयोजित की गर्इ। उन्होने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को एक उपखण्ड के किसी एक के.वी. स्टेशन पर चौपाल आयोजित करने का यह कार्यक्रम जारी रहेगा जिसमें उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं जैसे जले हुए विधुत मीटर बदलना, गलत बिल का निस्तारण कर दुरस्त कराना, नये घरेलू एवं कृषि कनेक्शन जारी करना, ढीले तार ठीक करना आदि कार्य किये जाएगें।

-0-

साठ दिवसों में बहेगी विकास की गंगा

कार्य योजना की समीक्षा

साठ दिवसों में बहेगी विकास की गंगा

बाडमेर, 28 जनवरी। जिले में आगामी 60 दिनों में विकास की गंगा बहेगी। इस दौरान सडक निर्माण का कार्य दुरस्त होने के साथ साथ जिले के स्कूलों व चिकित्सालयों में माकूल सफार्इ के बन्दोबस्त किए जाएगें। जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने मंगलवार को जिले की साठ दिवसीय कार्य योजना की विस्तृत समीक्षा कर सभी विभागों को उन्हें निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने की हिदायत दी।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि जिले में साठ दिनों में विभाग को आवंटित सभी कार्य 21 मार्च तक पूर्ण कर ले। उन्होने 893 किलोमीटर सडकों के पेच वर्क के अलावा 68 ढाणियों को डामर सडक से जोडने के निर्देश देते हुए निर्धारित कार्यो की स्वीकृति समय पर प्राप्त करने तथा करीब 41 करोड के कार्यो की निविदा जारी करने की हिदायत दी। उन्होने साठ दिवसीय कार्य योजना में राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग तथा मुख्य सडक मार्गो पर सौ फीसदी स्पीड ब्रेकर ,खतरनाक घुमाव तथा जक्शन के कार्यो को पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में ग्रामीण गौरव पथ योजना के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय को पंचायत समिति मुख्यालय से जोडा जाएगा, जिसके अन्तर्गत जिले में समदडी से सिवाना को शानदार सडक मार्ग से जोडा जाएगा। उन्होने इस योजना समेत सभी कार्य योजना के कार्यो की स्वीकृति के लिए विभाग के मुख्य अभियन्ता को अद्र्ध शासकीय पत्रांक लिखने के निर्देश दिए।

उन्होने राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप 24 घण्टे घरेलू विधुत आपूर्ति तथा किसानों को निर्धारित घण्टों के लिए विधुत आपूर्ति निर्बाध गति से देने की हिदायत दी। साथ ही मुख्यमंत्री सबके लिए बिजली की साठ दिवसीय कार्य योजना के निर्धारित लक्ष्य हासिल करने की हिदायत दी। साथ ही निगम द्वारा आयोजित विधुत चौपालों का व्यापक प्रचार प्रसार कर इनकी उपयोगिता सार्थक करने को कहा। उन्होने पानी के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पांच बिन्दुओं के लक्ष्य 60 दिवसीय योजना में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिले में 60 दिवसीय कार्य योजना के तहत सभी चिकित्सालयों तथा अस्पतालों में सफार्इ व स्वच्छता समेत सभी व्यवस्थाओ ंको दुरस्त किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने अस्पताल में नाकारा उपकरणों की तुरन्त निलामी करने के साथ साथ अस्पतालों को साफ सुथरा बनाने के निर्देश दिए तथा चिकित्सा संस्थानों के बाहर सूचना पटट लगाने की हिदायत दी। उन्होने विकास अधिकारियों के माध्यम से जिले के सभी अस्पतालों व स्कूलों का व्यापक निरीक्षण करवाने को कहा। साथ ही शिक्षा विभाग की क्वालिटी कैपेन तथा सम्बलन अभियान के तहत कमियों वाले विधालयों के शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने की हिदायत दी। साठ दिवसीय कार्य योजना में पशु चिकित्सा के अभियान के अन्तर्गत होने वाले कार्यो के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए। बैठक में महिला एवं बाल विकास, युवा एवं खेल विभाग, परिवहन, खनन समेत सभी विभागों की साठ दिवसीय कार्य योजना तथा लक्ष्यों पर चर्चा की गर्इ।

बैठक में पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग समेत विभिन्न विभागो ंके जिला स्तरीय अधिकारी उपसिथत थे।

-2-

चुनाव से पहले वसुंधरा की विजयी मुस्कान

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान में ऎतिहासिक जीत के बाद मंगलवार को एकबार फिर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के चेहरे पर विजयी मुस्कान खिली थी। मौका था राज्यसभा की तीन सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने का। रामनारायण डूडी, नारायण पंचारिया और विजय गोयलकी ओर से विधानसभा सचिव को नामांकन सौंपने के समय राजे मौजूद रही और इसके बाद उन्होंने तीनों के साथ विजयी मुद्रा में फोटो भी खिंचवाए।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा के साथ उनकी जीत भी लगभग तय मानी जा रही हैं। जोधपुर से रामनाराण डूडी व नारायण पंचोरिया का टिकट दिया है। वह मंत्री रह चुके हैं। पंचारिया जोधपुर शहर भाजपा के अध्यक्ष रहे हैं। विजय गोयल दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष हैं।

राज्यसभा की तीन सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई थी। पहले दिन किसी ने भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। भाजपा की ओर से राज्यसभा के लिए रामनारायण डूडी, नारायण पंचारिया और विजय गोयल को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद तीनों ने विधानसभा पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया को पूरा कर किया। नामांकन दाखिल करने से पहले भाजपा के तीनों उम्मीदवारों के लिए नामांकन के तीन सैट तैयार किए गए हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री वसंुधरा राजे के साथ जाकर विधानसभा सचिव को सौंपा गया।


उम्मीदवारों से विधायकों का परिचय

नामांकन दाखिल करने से पहले विधानसभा की हां पक्ष लॉबी में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। इसमें तीनों राज्यसभा उम्मीदवार भी उपस्थित रहे। इनका औपचारिक परिचय विधायकों से करवाया गया। इसके बाद नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर भी करवाएं गए।

प्रेमी के सच्चे प्यार करने पर खुलेगी ब्रा

महिलाओं की सेफ्टी के लिए कई तरह की ब्रा बनी हैं। लेकिन जापानियों ने एक ऎसी ब्रा बनाई है जो कि डिवाइस से ही खुलेगी।
एक जैपनीज वेबसाइट के अनुसार, लॉन्जरी बनाने वाली कंपनी ने एक ऎसी ब्रा बनाई है जो तभी खुलेगी जब महिला को भरोसा हो जाए कि उसका प्रेमी उसे सच में प्यार करता है।

इस ब्रा में एक डिवाइस लगी हुई है जो कि मोबाइल में मौजूद ब्लूटूथ से कनेक्ट हैं।

यदि सच्चा प्रेमी महिला के पास है और वह उसके साथ सहज महसूस कर रही हैं तो ब्लूटूथ से 1 से 100 सेकेंड का समय पूरा होते ही ये ब्रा अपने आप ही खुल जाएगी। इस ब्रा को "ट्रू लव" का नाम दिया गया है।

इस ब्रा को बनाने वाली कंपनी दावा है कि कि जॉगिंग या एक्सरसाइज के दौरान ये ब्रा नहीं खुलेगी। इस ब्रा में एक हार्ट रेट मॉनिटर लगा है, जो कि महिला की दिल की धड़कनों से जानेगी कि महिला अपने प्रेमी के बारे में कैसा महसूस कर रही है।

जैसे-जैसे प्रेमी अपनी प्रेमिका के पास आएगा और प्रेमिका सहज है तो ये सॉफ्टवेयर इमोशनल फीलिंग के हिसाब से आगे बढ़ता जाएगा और 100 फीसदी होते ही ब्रा ऑटोमैटिक खुल जाएगी

शादीशुदा के लिए करवा दी पति की हत्या

सीकर। रानोली इलाके के शाकम्भरी क्षेत्र में करीब चार दिन पहले युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी को 80 हजार रूपए में सुपारी देकर करवाई थी। आरोपितों ने युवक की हत्या बाइक के ब्रेक वायर से गला घोंटकर की थी। हत्या के बाद आरोपित शव को ठिकाने लगाने नीमकाथाना की ओर भी गए, लेकिन भीड़भाड़ होने के कारण शव को वापस शाकम्भरी की पहाडियों में पटक कर चले गए। हत्या की आरोपित पत्नी गोविन्दगढ़ के नांगल कोजू गांव निवासी अनिता उर्फ अनु, प्रेमी विजय, रोशन मीणा व नीमकाथाना के छावनी के कृष्ण उर्फ प्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सहेली की शादी में शामिल होने के लिए बुलाया
पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने बताया कि अजीतगढ़ के पीथलपुर गांव निवासी किशोर कुमावत की शादी नांगल कोजू गांव की अनिता से हुई थी। किशोर अपने परिवार के साथ मुम्बई रहता था। अनिता गांव में बीएड की पढ़ाई कर रही थी। अनिता का गांव के विजय बाल्मीकि से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी के बाद से अनिता व विजय को मिलने में अचड़ने आ रही थी। किशोर अनिता को अपने साथ मुम्बई लेकर जाना चाहता था। इससे पहले अनिता ने पति किशोर को ठिकाने लगाने की साजिश रची। इसी साजिश के तहत पति की हत्या के लिए प्रेमी विजय को 80 हजार रूपए की सुपारी दी। अनिता ने किशोर को अपनी सहेली की शादी के बहाने 22 जनवरी को गांव बुलाया।

मोबाइल कर कहा, काम हो गया
किशोर 22 जनवरी को ससुराल नांगल कोजू गांव पहुंचा। योजना के तहत विजय, रोशन व कृष्ण उर्फ प्रकाश तथा चुन्नू उर्फ आकाश कार लेकर आए। चारों ने किशोर को धानोता गांव के पास से गांव छोड़ने का कह कर कार में बैठा लिया। बाद में रास्ते में विजय ने किशोर के सिर पर नट खोलने के पाने से वार कर दिया। जिससे वह बेहोश हो गया। आरोपित कार को शाकम्भरी की पहाडियों की ओर ले गए। वहां पर विजय ने उसके गले में बाइक का ब्रेक वायर लगाकर गला घोंट दिया। बाद में आरोपित किशोर का शव कार में लेकर नीमकाथाना की ओर ठिकाने लगाने चले गए, लेकिन वहां सफलता नहीं मिलने पर वापस शाकम्भरी की पहाडियों में शव डाल दिया। वारदात के बाद विजय ने अनिता को मोबाइल पर काम होने की जानकारी दी।

मोबाइल कॉल डिटेल से हुआ खुलासा
वारदात के बाद पुलिस ने किशोर की पत्नी की कॉल डिटेल निकलवाई। कॉल डिटेल में विजय से कई बार बातचीत होने की बात सामने आई। इस पर पुलिस ने नीमकाथाना से विजय व उसके साथी प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। विजय से पूछताछ में पूरी वारदात का खुलासा हो गया। इस पर पुलिस गांव से अनिता व रोशन को भी गिरफ्तार कर लाई। हत्या के आरोपित नीमकाथाना निवासी चुन्नू उर्फ आकाश की पुलिस तलाश कर रही है।

घर से सोना चुरा कर देती थी अनिता
गांव में अनिता के पास ही मां, मौसी व चाची के गहने रखे हुए थे। इन गहनों में से अनिता ने कुछ गहने चुराकर 40 हजार रूपए में बेच दिए। 40 हजार में विजय पुरानी कार खरीद कर लाया। कार छोटी होने के कारण विजय ने और रूपए की मांग की। इस पर अनिता ने गहने बेचकर 60 हजार रूपए दूसरी कार के लिए दिए। इसके अलावा किशोर को ठिकाने लगाने के लिए 80 हजार रूपए अलग से देने की बात कही। अनिता के घर पर करीब 20 दिन पहले जेवरात चोरी की वारदात हुई थी। वारदात के तरीके से पुलिस को शक था कि चोरी परिवार के किसी सदस्य ने की थी।

प्रेमी विजय भी शादीशुदा
किशोर एमएससी तक पढ़ा हुआ था। करीब पांच महीने पहले अनिता के बच्चा हुआ है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि अनिता किशोर को ठिकाने लगाकर दूसरी शादी नहीं करना चाहती थी। अनिता पीहर में विजय के साथ रहना चाहती थी। विजय पहले से शादीशुदा है।