मंगलवार, 28 जनवरी 2014

जैसलमेर बेरहमी से बैल को ट्रेक्टर से कुचलकर मारने वाले बाप बेटा गिरफतार


बेरहमी से बैल को ट्रेक्टर से कुचलकर मारने वाले बाप बेटा गिरफतार

दो मुलजिम गिरफतार, वाका में प्रयुक्त ट्रेक्टर जब्त

जैसलमेर पुलिस थाना मोहनगढ हल्का क्षेत्र के खीवंसर ग्राम में बाप बेटे ने मिलकर एक बैल को बेरहमी से ट्रेक्टर से कुचलकर मार दिया, जिस पर पुलिस थाना में बाबूराम पुत्र सुखाराम एवं अम्बालाल उर्फ आम्बाराम पुत्र बाबूराम के विरुद्व गौंवंश अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर दोनों मुलजिमों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है तथा वाका में प्रयुक्त किये गये ट्रेक्टर को जब्त कर लिया हैं। पुलिस थाना मोहनगढ पर दिनांक 27.01.2014 को प्रात: र्इत्तला मिली की खींवसर ग्राम में ट्रेक्टर से कुचलकर एक बैल को मार दिया हैं जिस पर थानाधिकारी मोहनसिंह बमय जाब्ता के खींवसर ग्राम पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया, वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए रविन्द्र बोथरा थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर एवं बुधपुरी स्वामी, वृताधिकारी, वृत नाचना भी मौके पर पहुंचे तथा बाबूराम को उसी दिन गिरफतार कर लिया, वहीं उसका पुत्र ट्रेक्टर लेकर फरार हो गया जिसे देर रात्रि गिरफतार किया गया, दोनों मुलजिमों को न्यायालय में पेश किया गया।


बैल को बडी बेरहमी से 02 किमी तक दौडाया एवं फिर ट्रेक्टर उसके उपर से निकाल दिया -

बाप बेटे ने 8 वर्षीय बैल को गांव से अपना ट्रेक्टर पीछे दौडाकर 02 किमी तक दौडाया, जब बैल दौडाने से पुरी तरह थक गया तो निर्दयतापूर्वक ट्रेक्टर से उसको टक्कर मारी तथा जब बैल नीचे गिर गया तो उसकी गर्दन के उपर से ट्रेक्टर को निकाल दिया, जिससे बैल की मौके पर ही मौत हो गर्इ। घटनास्थल पर ही मोहनगढ के पशु चिकित्सक चांगदेव कामटे से पोस्टमार्टम करवाया गया।

अपनी पत्नी  के बैल द्वारा सींग मारने से क्रोधित हुआ था बाबूराम -

घटना के दिन बाबूराम की पत्नी को इसी बैल ने सींग मारा था, जिससे बाप बेटे दोनों आग बबुला हो गये तथा बदला लेने की नियत से इन्होने मिलकर बैल को मारने की सोची तथा फिर बैल को 02 किमी तक दौडाकर आखिर उसकी जान ले ही ली।


ट्रेक्टर एंव अम्बालाल उर्फ आम्बाराम को पकडने हेतु पुलिस द्वारा पैदल 15 किलोमीटर पिछा किया -

बैल को मारने के उसी समय अम्बालाल उर्फ आम्बाराम अपना वाका में प्रयुक्त किया गया ट्रैक्टर लेकर खींवसर से भाग गया तथा अपने 3 पीटीएम सिथत मुरब्बे में ट्रेेक्टर को खडा करके दक्षिण दिशा में भाग गया, जिस पर पुलिस ने ट्रेक्टर को जब्त कर कब्जा पलिस में ले लिया तथा वहां से मुलजिम अम्बालाल उर्फ आम्बाराम के पद चिन्हों के आधार पर पुलिस टीम ने उसका पीछा करना शुरु किया करीब 15 किमी तक पुलिस ने उसका पैदल पीछा किया, परन्तु मुरब्बों में वर्तमान में उगी सरसों की फसल एवं ज्यादा झाडियां होने के कारण भागने में सफल हो गया परन्तु पुलिस द्वारा चारों तरफ की गर्इ नाकाबंदी एवं तत्परता के कारण मुलजिम घबरा मोहनगढ आ गया जिसे गिरफतार कर लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें