मंगलवार, 28 जनवरी 2014

प्रेमी के सच्चे प्यार करने पर खुलेगी ब्रा

महिलाओं की सेफ्टी के लिए कई तरह की ब्रा बनी हैं। लेकिन जापानियों ने एक ऎसी ब्रा बनाई है जो कि डिवाइस से ही खुलेगी।
एक जैपनीज वेबसाइट के अनुसार, लॉन्जरी बनाने वाली कंपनी ने एक ऎसी ब्रा बनाई है जो तभी खुलेगी जब महिला को भरोसा हो जाए कि उसका प्रेमी उसे सच में प्यार करता है।

इस ब्रा में एक डिवाइस लगी हुई है जो कि मोबाइल में मौजूद ब्लूटूथ से कनेक्ट हैं।

यदि सच्चा प्रेमी महिला के पास है और वह उसके साथ सहज महसूस कर रही हैं तो ब्लूटूथ से 1 से 100 सेकेंड का समय पूरा होते ही ये ब्रा अपने आप ही खुल जाएगी। इस ब्रा को "ट्रू लव" का नाम दिया गया है।

इस ब्रा को बनाने वाली कंपनी दावा है कि कि जॉगिंग या एक्सरसाइज के दौरान ये ब्रा नहीं खुलेगी। इस ब्रा में एक हार्ट रेट मॉनिटर लगा है, जो कि महिला की दिल की धड़कनों से जानेगी कि महिला अपने प्रेमी के बारे में कैसा महसूस कर रही है।

जैसे-जैसे प्रेमी अपनी प्रेमिका के पास आएगा और प्रेमिका सहज है तो ये सॉफ्टवेयर इमोशनल फीलिंग के हिसाब से आगे बढ़ता जाएगा और 100 फीसदी होते ही ब्रा ऑटोमैटिक खुल जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें