मंगलवार, 28 जनवरी 2014

विधुत संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु चौपालों का होगा आयोजन

विधुत संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु चौपालों का होगा आयोजन
बाडमेर, 28 जनवरी। राज्य सरकार की साठ दिवसीय कार्य योजना के तहत जोधपुर विधुत वितरण निगम बाडमेर को विभिन्न 33 के.वी. सब स्टेशन पर 126 चौपाले आयोजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके अन्तर्गत अभी तक कुल 47 चौपाले जिले में विभिन्न 33 के.वी. सब स्टेशनों पर आयोजित की जा चुकी है।

डिस्काम के अधीक्षण अभियन्ता मांगीलाल जाट ने बताया कि इसी क्रम में मंगलवार को जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों के अधिन विभिन्न 33 के.वी. सब स्टेशन पर 14 चौपाले आयोजित की गर्इ। उन्होने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को एक उपखण्ड के किसी एक के.वी. स्टेशन पर चौपाल आयोजित करने का यह कार्यक्रम जारी रहेगा जिसमें उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं जैसे जले हुए विधुत मीटर बदलना, गलत बिल का निस्तारण कर दुरस्त कराना, नये घरेलू एवं कृषि कनेक्शन जारी करना, ढीले तार ठीक करना आदि कार्य किये जाएगें।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें