शुक्रवार, 20 दिसंबर 2013

लकी नम्बर से सीएम राजे ने साधे दो निशाने

जयपुर। मुख्यमंत्री बनने के बाद वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री आवास का पता बदल दिया है। अब सिविल लाइंस स्थित बंगला संख्या 13 ही मुख्यमंत्री आवास होगा। मालूम रहे कि 2008 में सत्ता से बेदखल होने के बाद राजे को ये बंगला दिया गया था। सत्ता में भारी बहुमत से वापसी करने के बाद वसुंधरा ने इसी बंगले में रहने का निर्णय किया है। गौरतलब है कि अंक 13 मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने लिए भाग्यशाली मानती हैं। माना जा रहा है कि इसी के चलते उन्होंने 13 दिसंबर को शपथ ली थी। लकी नम्बर से सीएम राजे ने साधे दो निशाने
मौजूदा सीएम आवास होगा राज्य गेस्ट हाउस

आधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री निवास बंगला संख्या 8 को हैदराबाद हाउस की तर्ज पर राज्य गेस्ट हाउस में बदला जा रहा है। सता में आने के बाद से सादगी भरे निर्णय लेने वाली राजे के इस निर्णय से लगभग 125 करोड़ रूपये की बचत होगी। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री निवास छोटा है और हैरिटेज रूप में होने के कारण बड़े बदलाव नहीं किए जा सकते।

विशेष गेस्ट हाउस की कमी होगी पूरी

जयपुर में एकमात्र सर्किट हाउस है लेकिन इसके हाल बदहाल हैं। इसके चलते अतिथियों को राज्य सरकार द्वारा चलाए जाने वाली खासा कोठी होटल में ठहराना पड़ता है। इसी के चलते कई बार राजधानी में नया गेस्ट हाउस बनाने की जरूरत पर चर्चा की गई।

नए गेस्ट हाउस निर्माण के बचेंगे 130 करोड़ रूपए

इस विषय पर कुछ दिनों पहले राजे की रिव्यू बैठक में चर्चा की गई तो सामने आया कि नया गेस्ट हाउस बनाने पर तकरीबन 130 करोड़ की लागत आएगी। इस पर मुख्यमंत्री ने सलाह दी कि क्यो ना वैकल्पिक रास्ता निकाला जाए जिससे खर्च में कटौती आए और समस्या दूर हो जाए। बैठक में राजे ने कहा कि इसके समाधान के लिए या तो उनके वर्तमान बंगले को या फिर मुख्यमंत्री निवास को गेस्ट हाउस में बदल दिया जाए।

राजे ने हंसते हुए दी मंजूरी

सभी विकल्पों को परखने के बाद अधिकारियों ने मुख्यमंत्री निवास को इसके लिए ज्यादा बेहतर बताया। सूत्रों ने बताया कि एक अधिकारी के ये कहने पर कि 13 का अंक आप के लिए भाग्यशाली है इस पर मुख्यमंत्री राजे ने इस प्रस्ताव को हंसते हुए मंजूरी दे दी।

लकी हाउस में भी होंगे कुछ बदलाव

राजे के वर्तमान निवास में भी कुछ सुधार और बदलाव किए जाएंगे। इनमें से बंगले की चारदीवारी को ऊंची करना और उनके स्टाफ तथा अतिथियों के लिए वेटिंग एरिया का निर्माण शामिल हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, "मुख्यमंत्री ने बंगले के अंदर किसी भी तरह के सुधार करने से सख्ती से मना किया है। उनके अनुसार बंगला उनकी जरूरतों के अनुसार सभी सुविधाओं से लैस है।

वहीं 130 करोड़ रूपये में बनने वाले नए गेस्ट हाउस के बजाए मात्र 2-3 करोड़ में नवीनतम गेस्टहाउस तैयार हो जाएगा।" वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवंटित किए जाने वाले बंगले के नवीनीकरण के लिए 15लाख रूपये जारी कर दिए गए हैं।

मोदीः जो गंगा को नहीं संभाल पाया वो देश को क्या संभालेगा


नरेंद्र मोदी
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक रैली में महंगाई, भ्रष्टाचार और गरीबी के लिए कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि 2014 का चुनाव कोई दल लड़ने नहीं जा रहा है, इसका नेतृत्व कोई व्यक्ति नहीं करने वाला है, यह चुनाव देश की जनता लड़ने वाली है.


उनके भाषण में गंगा के शुद्धिकरण से लेकर बुनकरों की आजीविका संबंधी स्थानीय मुद्दे भी छाए रहे.

उन्होंने कहा, ''जब-जब हिंदुस्तान की चर्चा होती है, गंगा मइया के बिना यह अधूरी रहती है.''

मोदी के मुताबिक़, ''मैं दिल्ली की सरकार और प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि जरा आप बारीकियों के साथ जनता को जवाब दीजिए कि राजीव गांधी के जमाने से गंगा के नाम पर वोट मांगे गए हैं. गंगा शुद्धिकरण के नाम पर देश के सामने आपने अपनी एक नई पहचान बनाने का प्रयास किया है. इस दौरान गंगा के नाम पर हजारों करोड़ रुपए देश की तिजोरी से निकाले गए हैं. देश की जनता हिसाब मांगती है कि गंगा शुद्धिकरण के लिए आपने कब-कब क्या किया और कैसे किया और किस-किस के लिए किया?''
'दिल्ली की शुद्धि'

उन्होंने कहा, ''अकेले गंगा के नाम पर देश के नागरिकों को मूर्ख बनाया गया है, उनको अंधेरे में रखा गया है और उनके साथ धोखा दिया गया है. पांच साल में तीन मीटिंग करने के सिवाय दिल्ली की सरकार ने कोई काम नहीं किया.''

मोदी का कहना था कि गंगा के शुद्धिकरण के लिए पहले दिल्ली को शुद्ध करना पड़ेगा तब जाकर गंगा शुद्ध होगी. उन्होंने कहा कि जो गंगा को नहीं संभाल पाए, वो देश को क्या संभाल पाएंगे?



"यूपीए के एक नेता कह रहे हैं कि चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है? मैं कहता हूं कि ईमानदारी और मेहनत से खड़ा होने वाला देश का हर नागरिक प्रधानमंत्री बन सकता है"


नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री-गुजरात

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कांग्रेस को बचा रहे हैं वे आजकल सवाल करते हैं कि मोदी जी आप क्या करेंगे? मैं सिर्फ कहता नहीं हूं करके दिखाता हूं और जिनके मन में सवाल हैं उनसे मेरी प्रार्थना है, एक दिन निकालिए गुजरात आइए, अहमदाबाद की धरती पर आइए.''

मोदी का कहना था, ''साबरमती किनारे जाकर खड़े हों, आपको लगेगा कि 10 साल पहले की अपेक्षा कितना फर्क आ गया है. आज साबरमती शुद्ध जल से लबालब है. अगर साबरमती शुद्ध हो सकती है तो गंगा क्यों नहीं.''

उन्होंने कहा कि हम वादे नहीं इरादे लेकर आए हैं. देश वादों से ऊब चुका है. देश ने बातें बहुत सुनी हैं, उपदेश भी बहुत सुने हैं. अब देश को धरती पर सच्चाई उतारने का समय आया है.
'एक परिवार ने तबाह किया'

नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पूरे यूरोप का पेट भर सकता है लेकिन सरकारें ऐसी बनी हैं और देश ऐसे चल रहा है कि ये किसान अपना ही पेट नहीं भर पा रहे हैं.

उन्होंने कहा, ''देश को एक परिवार ने तबाह करके रखा है. गरीबी क्या होती है इसे देखने जाना नहीं पड़ता क्योंकि बचपन गरीबी में बीता.''


माना जा रहा है कि भाजपा को केंद्र में सत्ता के नज़दीक़ तक पहुँचने की कोशिश में यूपी में काफ़ी मेहनत करनी होगी

''यूपीए के एक नेता कह रहे हैं कि चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है? मैं कहता हूं कि ईमानदारी और मेहनत से खड़ा होने वाला देश का हर नागरिक प्रधानमंत्री बन सकता है. अगर देश चाहे तो फुटपाथ पर बूट पालिश करने वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है.''
'चाय बेचना मंजूर है देश नहीं'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों का मजाक उड़ाती है. एक नेता और कहते हैं कि गरीबी तो मन की अवस्था होती है. लेकिन मैं कहता हूं कि शाम को चूल्हा न जले और बच्चे रात-रात भर रोते रहें, तब पता चलता है कि गरीबी क्या है.

उनका कहना था, ''यह जो अहंकार है और जो लोग ग़रीबों को अपनी जेब में मानते हैं उन्हें उखाड़ फेंकना होगा.''

मोदी ने वाराणसी के बुनकरों के मुद्दों को भी छूने की कोशिश की और कहा कि बड़े-बड़े फैसले लेने वाली सरकार को बुनकरों के आजीविका की चिंता नहीं है.

देहरादून की रैली की तरह ही बनारस में भी मोदी ने दावा किया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का कोई भी गांव ऐसा नहीं होगा जिसका कोई न कोई नौजवान गुजरात में नौकरी न कर रहा हो.

उन्होंने हर हाथ को रोजगार देने का भी वादा किया.

राजे मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण नौ केबिनेट तीन राज्य मंत्री बने मारवाड़ से एक भी नहीं

राजे मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण नौ केबिनेट तीन राज्य मंत्री बने मारवाड़ से एक भी नहीं 
जयपुर। वसुंधरा राजे के मंत्रिमंडल का पहला शपथ ग्रहण का प्रथम चरण पूरा किया। राजयपाल मार्गरेट अल्वा ने मंत्रियो को पद और गोपनीयता कि शपथ दिलाई

सबसे पहले कैबिनेट मंत्री के रूप में गुलाबचंद कटारिया ने शपथ ली। कटारिया के बाद राजेंद्र राठौड़ ने मंत्री पद की शपथ ली।तीसरे नंबर पर कालीचरण सराफ ने मंत्री पद की शपथ ली। चौथ नंबर पर कैलाश मेघवाल ने मंत्री पद की शपथ ली। 5वें नंबर पर सांवरलाल जाट ने शपथ ली

छठे नंबर पर प्रभुलाल सैनी ने ली शपथ। 7वें नंबर पर गजेन्द्र सिंह खींवसर ने ली शपथ। 8वें नंबर पर यूनुस खान ने शपथ ली।9वें नंबर पर नंदलाल मीणा ने शपथ ली। 10वें नंबर अरूण चतुर्वेदी ने शपथ ली। 11वें नंबर पर अजय सिंह ने शपथ ली। 12वें नंबर पर हेम सिंह भडाना ने शपथ ली।

सेना का युद्धाभ्यास शाहबाज अजय सम्पन्न

सेना का युद्धाभ्यास शाहबाज अजय सम्पन्न

जोधपुरए 20 दिसम्बर। भारतीय थल सेना की नवगठित 36.रिऑर्गेनाइज्ड प्लेन्स डिविजन ;रेपिडद्ध यानी पुनर्गिर्ठत मैदानी सेना डिविजन की ओर से राजस्थान के रेगिस्तान में आयोजित युद्धाभ्यास शाहबाज अजय शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। इक्कीसवीं सदी के सामरिक दृश्यों को ध्यान में रखकर भोपाल स्थित सेना की स्ट्राइक कोर की अहम इकाई के रूप में 36.रेपिड का गठन किया गया है। युद्धाभ्यास के दौरान 36.रेपिड ने नई तकनीक से युद्ध और मौजूदा युद्ध प्रणाली में सुधार की गुंजाइश को ध्यान में रखकर पश्चिम क्षेत्र में यह युद्धाभ्यास किया था।

युद्धाभ्यास में रेपिड डिविजन के पन्द्रह हजार से अधिक सैन्य कर्मियों व एक सौ से अधिक आर्मर्ड वाहनों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा युद्धाभ्यास के दौरान अत्याधुनिक तोपखाना व वायुरक्षा उपकरणों का भी उपयोग किया गया। भारतीय वायुसेना ने हवाई हमलों व हेलीबॉर्न जैसे स्पेशल ऑपरेशन्स के अभ्यास के दौरान अपनी मारक क्षमता व थल सेना के साथ सामंजस्य का अपूर्व प्रदर्शन किया।

स्ट्राइक कोर के कमाण्डर लेफ्टिनेंट जनरल अमित शर्मा ने युद्धाभ्यास के दौरान अपनाई जा रही सामरिक तकनीकों का मुआयना किया और यु्द्धाभ्यास में भाग ले रहे अधिकारियों.जवानों के साथ चर्चा की।

युद्धाभ्यास के अंतिम चरण का शुक्रवार को दक्षिण कमान के जनरल ऑफिसर कमाण्डिंग इन चीफ ;आर्मी कमाण्डरद्ध लेफ्टिनेंट जनरल अशोक सिंह ने मौजूद रहकर प्रतिभागी जवानों व अधिकारियों को युद्धाभ्यास में हासिल किए गए अपेक्षित परिणामों के लिए बधाई दी और इसमें भाग लेने वाले सभी अधिकारियों व जवानों की कत्र्तव्यनिष्ठा व पेशेवर पारंगतता की सराहना की।

सचिन होंगे कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष!

जयपुर। राजस्थान में शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस ने आला कमान ने प्रदेश की बागडोर युवा नेता सचिन पायलट को सौंपने का मानस बना लिया है।
सूत्रों के अनुसार प्रदेश में चारों खाने चित रहने वाली प्रदेश कांग्रेस को युवा नेतृत्व देने के लिए सचिन के नाम पर पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मुहर लग चुकी है और अब कभी भी अधिकारिक घोषणा हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि सचिन पायलट वर्तमान में बतौर केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रदेश और केन्द्र राजनीति में सक्रिय है। यह बता दें कि राहुल लम्बे समय से राजनीति में युवाओं को आगे लाने पर जोर देते रहे हैं।

चुनाव हारने के बाद पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रभान के इस्तीफे के बाद नए प्रदेशाध्यक्ष के चयन की बात करें तो उन्होंने यह बागडोर भी किसी युवा नेता को देने की प्राथमिकता रखी गई। ऎसे में सचिन को राहुल गांधी के नजदीकी चुनिंदा नेताओं में शामिल होने का फायदा मिलना तय था।

हरियाणा समेत नौ राज्यों के जाटों को केंद्र में मिलेगा आरक्षण, पंजाब को फायदा नहीं



नई दिल्ली/चंडीगढ़. हरियाणा समेत 9 राज्यों के जाटों को केंद्रीय नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण दिए जाने पर केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। प्रक्रिया के तहत अब राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग कमीशन से सिफारिश मांगी गई है। इसके आधार पर नोटिफिकेशन जारी होगा। इस फैसले से हरियाणा के 63 लाख जाट युवाओं को केंद्रीय नौकरियों, शिक्षण संस्थानों में आरक्षण मिलेगा। पंजाब इस सूची में शामिल नहीं है, जहां जाटों की संख्या करीब1.07 करोड़ है। केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी के मुताबिक कैबिनेट में वीरवार को 9 राज्यों के जाटों को केंद्र में आरक्षण पर सहमति बनी। इनमें हरियाणा, हिमाचल, गुजरात, एमपी, राजस्थान (भरतपुर व धौलपुर), यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड व बिहार हैं। फैसले में वही राज्य शामिल किए गए हैं, जहां जाटों को पिछड़े वर्ग का दर्जा हासिल है।

आयोग तय करेगा किस तरह दिया जाए लाभ

किस जाति या वर्ग को ओबीसी में शामिल किया जाए इसका निर्धारण राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ही करता है। सामाजिक, आर्थिक पिछड़ेपन के आधार पर ही आयोग उस वर्ग को ओबीसी में शामिल करने या इसे कितना आरक्षण दिया जाए यह सिफारिश केंद्र को करता है। आयोग ने वर्ष 1997 में हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के जाटों को ओबीसी में शामिल करने की मांग खारिज कर दी थी। हालांकि 2011 में सामाजिक -आर्थिक हालात पर नए तथ्य जुटाए गए।

केंद्रीय नौकरियों-योजनाओं में मिलेगा कोटा

केंद्रीय कैबिनेट की सहमति से जाटों को केंद्र में आरक्षण मिलना लगभग तय हो गया है। राज्यों में पहले से ही ओबीसी कोटे में आने वाले जाटों को अब केंद्रीय नौकरियों, स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों में भी आरक्षण मिल सकेगा। इसके साथ ही केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें पहले की अपेक्षा ज्यादा मिलेगा।

अभी केंद्र में किसे कितना आरक्षण

अभी केंद्र में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27.5 फीसदी, अनुसूचित जाति (एससी) को 15 फीसदी व अनुसूचित जनजाति (एसटी) को 7.5 फीसदी आरक्षण दिया जाता है। हरियाणा में जाट स्पेशल बैकवर्ड क्लास (एसबीसी) में शामिल हैं। इस वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है।

पंजाब के 1.07 करोड़ जट्टों से भेदभाव क्यों: नेता

केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले से पंजाब के 1.07 करोड़ जट्टों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता हैरान हैं। भारतीय किसान यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह राजेवाल कहते हैं कि कांग्रेस सरकार का यह कदम पक्षपाती है। दो तिहाई किसानों के पास 2 हैक्टेयर से भी कम जमीन है। पंजाब जट्ट सिख वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान परमजीत सिंह ने भी इस फैसले पर अफसोस जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि हम लंबे समय से आरक्षण की मांग कर रहे हैं। हमारे साथ भेदभाव क्यों?

हरियाणा के सीएम ने किया स्वागत

हरियाणा के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले का स्वागत किया है। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि इस फैसले से हरियाणा के युवाओं की उम्मीदें काफी हद तक पूरी होंगी।

5 पुलिसवाले करते रहे 10वीं की स्टूडेंट से रेप, तनाव में आई छात्रा ने की सुसाइड की कोशिश



चंडीगढ़. स्कूल के बाहर छात्राओं की हिफाजत के लिए तैनात पीसीआर कर्मियों ने ही 10वीं की स्टूडेंट के साथ डेढ़ महीने तक रेप किया। 16 साल की यह स्टूडेंट इस कदर तनाव में आई कि गुरुवार को सुसाइड की कोशिश की। इसके बाद उसके कजन को पता चला और मामला पुलिस तक पहुंचा। शुरुआत में पुलिस केस को हल्का करने में जुटी रही। भाजपा नेताओं के थाने पहुंचने पर पुलिस ने केस दर्ज किया। मेडिकल में छात्रा से रेप की पुष्टि हुई है।
5 पुलिसवाले करते रहे 10वीं की स्टूडेंट से रेप, तनाव में आई छात्रा ने की सुसाइड की कोशिश
क्राइमब्रांच के कांस्टेबल सुनील और पीसीआर में कांस्टेबल अक्षय के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। पीसीआर में ही कांस्टेबल जगतार, हिम्मत और एक अज्ञात कर्मी के खिलाफ छात्रा से शारीरिक छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है। अज्ञात कर्मी को छोड़ बाकी चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के वक्त सभी ड्यूटी पर तैनात थे।

ऐसे फंसी वर्दी वाले कर्मियों के जाल में

गांव खुड्डा लाहौरा में रहने वाली इस छात्रा के घर पर अक्टूबर में पारिवारिक क्लेश हुआ। लड़की ने डर कर 100 नंबर पर फोन कर दिया। पीसीआर कर्मी मौके पर पहुंचे, जिनमें आरोपी कांस्टेबल अक्षय भी था। पूछताछ के बहाने वह छात्रा का नंबर ले गया। करीब एक महीना बाद छात्रा जब खुड्डा लाहौरा में ही अपने स्कूल से निकली, तो वहां तैनात पीसीआर में अक्षय भी मौजूद था। अक्षय ने उससे बात की। इसके बाद उसे फोन करने लगा। एक दिन अक्षय पीसीआर मोटरसाइकिल पर छात्रा को बहला-फुसलाकर ले गया। इस बीच जबरदस्ती की कोशिश की। छात्रा ने विरोध किया तो बाइक का शीशा टूट गया।

शीशा टूटने पर छात्रा को धमकी दी कि उसके खिलाफ केस दर्ज होगा। कुछ दिनों बाद अक्षय छात्रा को सरकारी जिप्सी में खुड्डा लाहौरा में एक कमरे में ले गया और रेप किया। इसके बाद कांस्टेबल सुनील ने भी रेप किया। छात्रा को डरा-धमकाकर यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा। छात्रा की शिकायत के मुताबिक अक्षय के साथ तैनात कांस्टेबल जगतार, हिम्मत और एक अज्ञात कर्मी जबरन उसका रास्ता रोककर पीसीआर जिप्सी में बिठाने की कोशिश करते थे। कई बार कपड़े उतारकर शारीरिक छेड़छाड़ की। छात्रा के शोर मचाने पर उसे छोड़ा गया। छात्रा को कई तरह की नशीली गोलियां खिलाई जाती थीं।

देर रात जब पुलिसवाले आरोपियों का मेडिकल कराने पहुंचे तो यहां उन्हें भी गुस्से का शिकार होना पड़ा। भीड़ ने दो आरोपियों को पुलिस के बीच में घुसकर ही जमकर पीटा। पुलिसवालों ने पहले तो रोकने की कोशिश ही नहीं की। जब रोकना चाहा तो उन्हें भी पीटा गया। इसमें 6 पुलिसवाले घायल हुए हैं। इनको हल्की चोट आई है। देर रात तक पीडि़त छात्रा का भी दोबारा मेडिकल कराया जा रहा था।

वीरवार को सुसाइड की कोशिश की तो खुला केस

छात्रा ने वीरवार को अपने घर पर सुसाइड की कोशिश की। उसके भाई को पता चला तो उसने वजह पूछी। छात्रा ने भाई को सारी बात बता दी। सरकारी स्कूल में टीचर भाई ने एरिया काउंसलर सौरभ जोशी को बताया। जोशी ने छात्रा से सारी बात सुनी और डीएसपी आशीष कपूर से बात कर शिकायत देने के लिए उसे थाने भेजा। जहां सौरभ से बातचीत में लड़की ने 5 पुलिसवालों पर आरोप लगाया, वहीं थाने में डीएसपी आशीष कपूर ने पहले बताया कि सिर्फ 1 पुलिसकर्मी सुनील के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। जोशी के साथ ही भाजपा नेता हरमोहन धवन, संजय टंडन, आशा जसवाल, अरुण सूद, सतिंदर सिंह, हीरा नेगी आदि थाने पहुंच गए। इनका आरोप था कि पुलिस पहले सुनील पर रेप का केस दर्ज कर, अक्षय से लड़की को शादी कराने के लिए मना रहा थी। पुलिस की नहीं चली, छात्रा के दो बार बयान हुए, जिसके बाद पांचों आरोपियों पर केस दर्ज किया गया



पोस्टिंग का सच भी सामने आ गया

आरोपी पुलिसकर्मी गांव खुड्डा लाहौरा में रहते थे। छात्रा के बयानों में सामने आया कि यहीं पर इनकी पोस्टिंग पीसीआर में थी। यानी बिल्कुल घर के पास, जो नियमों के खिलाफ है। इससे अब पुलिस की ट्रांसफर पोस्टिंग पर फिर से सवाल उठने लगे हैं।



ऐसे लोग फोर्स में रहने के काबिल नहीं: आईजी

॥हमारे लिए बेइज्जती की बात है, जो इन पुलिसकर्मियों ने किया है। ऐसे पुलिसवाले पूरे विभाग के लिए धब्बा हैं। सभी को गिरफ्तार किया जा रहा है, कोई बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तारी के बाद इनके खिलाफ सख्त से सख्त डिपार्टमेंटल एक्शन लिया जाएगा। ऐसे लोग फोर्स में रहने के काबिल नहीं हैं। केस बड़ी प्रमुखता से देखा जा रहा है और हर पहलू को जांचा जा रहा है।

-आरपी उपाध्याय,आईजीपी

जेलर की हत्या में एक आरोपी दोषी, तीन बरी

जोधपुर।जोधपुर की केन्द्रीय कारागार के जेलर भारत भूषण भट्ट की हत्या के करीब तीन वर्ष पुराने चर्चित मामले में सेशन अदालत ने मुख्य आरोपी को हत्या का दोष्ाी माना है। अदालत ने तीन अन्य सहआरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया।

प्रकरण के अनुसार 18 सितम्बर 2010 को जोधपुर जेल में ही एक कैदी नरेन्द्र ने चाकू मारकर जेलर भारत भूषण भट्ट की हत्या कर दी थी। पुलिस ने नरेन्द्र के अलावा जेल में बंद अन्य आरोपी राजन, विकास उर्फ विक्की और संतोष को भी आपराधिक षड्यंत्र में शामिल होने पर उनके खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 120-बी के तहत आरोप पत्र पेश किया था।


सुनवाई के बाद सेशन न्यायाधीश (जोधपुर जिला) मनोज कुमार व्यास ने तीनों सहआरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया, लेकिन मुख्य आरोपी नरेन्द्र को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या करने का दोषी माना। सजा के बिन्दु पर शनिवार को बहस होगी। उसके बाद उसकी सजा का निर्धारण होगा।


राजन व विकास की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महेश बोड़ा व सुषमा धारा तथा अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक लादाराम विश्नोई ने पैरवी की।


जेलर की हत्या के आरोपियों को सजा नहीं दिला पाई पुलिस


देश की सबसे सुरक्षित जेलों में शुमार होने वाली जोधपुर सेन्ट्रल जेल में कैदी ने ही साढ़े तीन वर्ष पहले चाकू घोंपकर जेलर भारत भूषण भट्ट की हत्या कर दी। जेल परिसर में पुलिस अधिकारी की हत्या से न केवल पुलिस महकमा बल्कि आमजन भी स्तब्ध रह गया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच जनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया था। जिसमें पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को हत्या की साजिश में शामिल माना था, लेकिन जांच में कमी के चलते कोर्ट ने इन तीन को दोषी नहीं माना और संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया। हालांकि अदालत ने अभी तक सजा नहीं सुनाई है, लेकिन इस निर्णय को पुलिस की बड़ी विफलता माना जा रहा है।

गर्दन में घोंपा था चाकू


गौरतलब है कि 18 सितम्बर 2010 की शाम तत्कालीन जेलर भारत भूषण भट्ट जेल में बंदियों की गिनती कर वार्ड में भिजवा रहे थे। इस दौरान वे जेल की भोजनशाला के पास कुर्सी पर बैठे थे। तभी हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे यूपी निवासी नरेन्द्र सिंह जाट उर्फ मुकेश ने भट्ट की गर्दन के दाहिनें हिस्से में चाकू से वार कर दिया। चाकू गर्दन में ही फंस गया। अत्यधिक रक्त बहने से भट्ट वहीं गिरकर बेहोश हो गए। जेल प्रहरी व कैदी ने मिलकर गर्दन में फंसे चाकू को बाहर निकाला। फिर उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।


कहां से आया चाकू?


जेल के तत्कालीन उपाधीक्षक मुकेश उपाध्याय की रिपोर्ट पर रातानाडा थाने में हत्या का मामला दर्ज कर तत्कालीन वृत्ताधिकारी (पूर्व) अनंत कुमार ने जांच शुरू की थी। वारदात की रात को ही मुख्य आरोपी नरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में गौरव अपहरण काण्ड में सजा काट रहे अमृतसर निवासी विकास उर्फ विक्की व उसके भाई राजन तथा मित्र की हत्या के मामले में जेल में बंद भवाद निवासी संतोष विश्Aोई को साजिश में सह आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया गया था। जांच अधिकारी ने नरेन्द्र को मुख्य आरोपी व शेष को सह आरोपी मानते हुए चालान पेश किया था।


जांच के दौरान पुलिस यह पता नहीं लगा पाई कि वारदात में प्रयुक्त चाकू जेल में कैदी तक कैसे पहुंचा? किसने यह चाकू वहां तक पहुंचाया? चाकू जेल में कैदी तक पहुंचाने वाले होमगार्ड या प्रहरी को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए था। जांच में कई सारे प्रश्न भी अनुत्तरित रह गए। जिनका खुलासा नहीं हो पाया।

फिर की हत्या


मुख्य आरोपी यूपी में जाहीगराबाद थानान्तर्गत खालौर निवासी नरेन्द्र सिंह उर्फ मुकेश पुत्र ब्रह्मसिंह ने वर्ष 2006 में जयपुर के रामगंज क्षेत्र में हत्या की थी। फास्ट ट्रैक अदालत ने 14 अगस्त 2007 को उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जयपुर जेल में शिकायतों के चलते उसे पहले बीकानेर व फिर यहां जोधपुर जेल स्थानान्तरित किया गया था, लेकिन यहां भी जेलर से मनमुटाव व रंजिश के चलते हत्या कर डाली थी।



ये हो गए बरी

विकास उर्फ विक्की तथा राजन


वर्ष 2003 में फिरौती के लिए जोधपुर में गौरव नामक बालक का अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में अमृतसर निवासी विकास उर्फ विक्की व उसके भाई राजन, मां तथा परिचित महेन्द्र सिंह उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने इन चारों को सजा सुनाई थी। जो अभी भी जोधपुर जेल में सजा काट रहे हैं।

संतोष विश्Aोई


नागौर रोड पर भवाद गांव निवासी संतोष विश्Aोई अपने ही मित्र की हत्या के मामले में जेल में बंद है। उस पर कुछ अन्य मामले भी दर्ज हैं।

बेटी देकर सरहद पार से लाएंगे दुल्हन

जोधपुर।सरहद पार भले ही रिश्तों में कड़वाहट हो। लेकिन प्रेम, मोहब्बत भी कम नहीं है। सरहद पार रिश्तों की मजबूती के लिए दो और रिश्ते जुड़ने वाले हैं। इसमें हिन्दुस्तान की बेटी पाकिस्तान की दुल्हनियां बनेगी तो पाकिस्तान से दुल्हनिया हिंदुस्तान आएगी।

भारत और पाक के दो परिवार आपस में अपने बेटे-बेटियों का निकाह करने जा रहे हैं। यह निकाह तीन जनवरी को कराची में होगा। दूल्हे की बारात हिंदुस्तान से शुक्रवार को थार एक्सप्रेस के जरिए पाकिस्तान जाएगी।


दूसरी बहन नहीं हो पाएंगी शामिल

दुल्हन के व्यवसायी पिता अब्दूल मुनाफ कहते है खुशी के मौके पर पाकिस्तानी एम्बेसी के चलते भारत में रहने वाले रिश्तेदार और दोस्त भाग नहीं ले पाएंगे। चार लोग ही शादी में जाएंगे। दूसरी बेटी नोहरीन और जवांई जमशेद भी शामिल नहीं होंगे।

दो साल से थे इंटरनेट से कनेक्ट


्रहिन्दुस्तान बेटी अफसीन और उसके भाई मोहसीन सगाई के बाद ही जीवनसाथी के साथ इंटरनेट से जुड़े। मोहसीन आईसीआईसी बैंक में है, उनका निकाह स्नातक कर रही नरमीन से होंगी। पाकिस्तान निवासी दूल्हा जहांगीर आर्किटेक्ट है तो उनकी हिन्दुस्तानी दुल्हनियां अफसीन स्नातक पास है। अंजुमन कौम नागौरी सिलावटान के सदर लियाकत अली ने बताया कि हमारी कौम में बटवारें के बाद सबसे अधिक निकाह पाकिस्तान में हुए है।


बेटी देकर ले आएंगे दुल्हन


चौबदारों का मोहल्ला इस्हाकिया स्कूल के पास रहने वाले अब्दूल मुनाफ के घर में बारात जानी भी है और आनी भी है। वे अपने बेटे और बेटी की शादी के लिए कराची (पाकिस्तान) जा रहे है। सदहद पार पाकिस्तान में होने वाली इस शादी में पाकिस्तान के भाई-बहन से होगी।

मां शमीम बानो का कहना है कि एक बेटी के जाने का दुख तो है, लेकिन साथ में एक बेटी (बहू) के आने की खुशी भी है। उनके 90 फीसदी रिश्तेदार पाकिस्तान में ही रहते है। देश के बंटवारे के बाद उनके परिवार में यह पहला निकाह होगा, जो पाकिस्तान में होगा।

नेहड़ क्षेत्र का पावटा गांव हुआ जलमग्न करीब 13 गांवों का संपर्क कटा

नेहड़ क्षेत्र का पावटा गांव हुआ जलमग्न करीब 13 गांवों का संपर्क कटा

 कलेक्टर व विधायक की ओर से क्षेत्र का जायजा लेने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों

हाड़ेचा



नेहड़ में केरिया क्रॉस टूटने के बाद क्षेत्र के दूठवा गंाव की सरहद में बना ठिकरिया प्रथम क्रॉस बांध भी टूट गया। इससे बांध का पानी लूणी नदी के प्रवाह क्षेत्र में प्रवेश कर जाने से इसके प्रवाह में आने वाले नेहड़ क्षेत्र के कई गांव जलमग्न होकर टापू बन गए हैं। नेहड़ क्षेत्र के पावटा गांव के चारों और पानी ही पानी फैल गया हैं ,जिससे किसानों के खेतों में बोई रबी की फसल पानी में डूब चुकी हैं।

वहीं पावटा गांव के आम चौहटे में चार फुट से ज्यादा पानी भर जाने के कारण गांव के हकीम खां,भसू खां, देशरअली, सामलाराम कोली, वजाराम रावणा राजपूत ,शिवगर स्वामी, प्रभुगर स्वामी अय्यूब खां, हमीद दाऊद, सगानअली, मुसागफू र, फारूक गफूर व रहमान अली के घरों में पानी भर गया हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पानी का वेग ज्यादा होने से पानी धीरे-धीरे बढ़ रहा हैं जिसकी वजह से पानी में घरों के डूबने की आशंका हैं।

ये सड़क मार्ग बंद

गोमी से रतौड़ा सड़क मार्ग, होथीगांव से दुटवा, गलीफा से दूठवा, गलीफा से भाटवास, केसूरी से भादरूणा, खासरवी से पावटा, पावटा से टांपी, पावटा से निंबज सड़क मार्गों पर पानी फैल जाने से आवागमन बंद हो गया है।

उपखंड मुख्यालय से संपर्क कटा

नेहड़ क्षेत्र के दोनों बांध टूटने के बाद लूणी नदी के प्रवाह क्षेत्र के आसपास के गांवों के खेत जलमग्न हो जाने से यहां से निकलने वाली सड़कों पर पानी फैल जाने से क्षेत्र के दूठवा, टेंबी, भाटवास, भादरूणा, पावटा, टांपी सुराचंद सहित कई गांवों का उपखंड मुख्यालय से संपर्क कट गया हैं।

जैसलमेर मरु महोत्सव 12 से 14 फरवरी तक

मरु महोत्सव 12 से 14 फरवरी तक

पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां


जैसलमेर देश-दुनिया में मशहूर जैसलमेर का परंपरागत मरु महोत्सव 2014 आगामी 12 से 14 फरवरी तक धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर पर्यटन विभाग और जैसलमेर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां आरंभ कर दी गई है। इस बार यह महोत्सव नए रंगों और अभिनव आकर्षक कार्यक्रमों के साथ नयापन लिए हुए होगा और देशी-विदेशी हजारों सैलानियों को भरपूर मनोरंजन का सुकून देगा।
मरु महोत्सव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर एनएल मीना की अध्यक्षता में गुरुवार को जैसलमेर जिला कलेक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित बैठक में इससे संबंधित सभी कार्यक्रमों, तैयारियों आदि पर चर्चा की गई और विभिन्न प्रायोजकों, विभागों तथा पर्यटन विकास के क्षेत्रों से जुड़े लोगों को दायित्व सौंपे गए। बैठक में एडीएम माना राम पटेल सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों, होटल्स के प्रतिनिधियों, पर्यटन तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों आदि ने हिस्सा लिया।

नए कार्यक्रमों के साथ मनाएं महोत्सव

कलेक्टर एनएल मीना ने मरु महोत्सव को नवीन आकर्षणों के साथ भव्य एवं व्यापक ढंग से आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का हरसंभव प्रयास किया जाए कि जो भी महोत्सव में आए, उसे भरपूर आनंद और आत्मसंतोष मिले तथा मीठी और अविस्मरणीय यादों के साथ लौटे।

मरु महोत्सव का आगाज सोनार दुर्ग से
बैठक में बताया गया कि मरु महोत्सव का शुभारंभ 12 फरवरी को सोनार दुर्ग में शोभायात्रा से होगा तथा 12 एवं 13 फरवरी के कार्यक्रम शहीद पूनम सिंह स्टेडियम एवं डेडांसर मैदान में होंगे एवं मरु महोत्सव का समापन 14 फरवरी को सम के मखमली धोरों पर होगा। इस बार साफा बांध, मूमल महिन्द्रा, मूंछ, मिस मूमल, मरुश्री, ऊंट शृंगार, शान ए मरुधरा, रस्साकशी, पणिहारी मटका आदि प्रतिस्पर्धाएं होंगी। इन सभी प्रतिस्पर्धाओं के बीच-बीच में आकर्षक लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेश भी होगा। इसी प्रकार मरु महोत्सव के अंतिम दिन कुलधरा एवं खाभा में भ्रमण के साथ ही सम में रेतीले धोरों पर ऊंट दौड़ प्रतियोगिताएं होंगी। इनके बाद सम के धोरों पर ही सायंकालीन लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आतिशबाजी होगी।

क्राफ्ट मेला भी लगेगा

बैठक में जानकारी दी गई कि पूनम सिंह स्टेडियम में जिला उद्योग केन्द्र की ओर से क्राफ्ट मेले का आयोजन होगा। इसी प्रकार इस अवधि में जैसलमेर शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों तथा कुलधरा में लोक कलाकारों का प्रदर्शन भी होगा। विभिन्न स्पर्धाओं के लिए प्रायोजक तय करने की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है। पर्यटन विभाग के उप निदेशक विनोद पण्ड्या ने मरु महोत्सव के लिए पर्यटन विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी दी और बताया कि इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा भी जोर शोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया है।

विधायक ने ली पोकरण फलसूंड बालोतरा सिवाना पेयजल योजना के अधिकारियों की बैठक

विधायक ने ली पोकरण फलसूंड बालोतरा सिवाना पेयजल योजना के अधिकारियों की बैठक

 पोकरण


क्षेत्र के बीलिया गांव स्थित पोकरण फलसूंड बालोतरा सिवाना पेयजल योजना के सभी अधिकारियों की बैठक गुरूवार को क्षेत्रीय विधायक शैतानसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक के दौरान विधायक राठौड़ ने अधिकारियों से पेयजल योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने पोकरण क्षेत्र को सप्लाई होने वाले मीठे पानी के बारे में भी चर्चा की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोकरण को इन दिनों चार इंची पाइप लाइन से जोड़ा गया है जिससे काफी कम पानी की आवक हो रही है। वहीं इस पाइप लाइन की साइज को बढ़ाकर दस इंच का किया जाए। ताकि शहर स्थित जलदाय विभाग को मीठे पानी की सप्लाई हो सके। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे सीएसआर निर्माण कार्य के बारे में भी जानकारी ली। ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई गई सीएसआर को इस पाइप लाइन से पानी की सप्लाई जल्द से जल्द करने की व्यवस्था की जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में हो रही पानी की किल्लत से राहत मिल सके। इस अवसर पर एसई आईसी.जैन, एक्सईएन दिनेश नागौरी, एक्सईएन जेएल.कांत, एईएन लोकेश सैनी, एईएन प्रेमसिंह पंवार, प्रवक्ता मदनसिंह राजमथाई, रतनसिंह जोधा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आयकर रिफंड वाउचर से उठा लिए 11 लाख रुपए मां, भाई और दोस्तों के खातों में जमा

आयकर रिफंड वाउचर से उठा लिए 11 लाख रुपए मां, भाई और दोस्तों के खातों में जमा 



जैसलमेर लोगों की आय पर निगरानी रखने वाले कार्यालय में ही फर्जी तरीके से 11 लाख रुपए उठाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

इसे अंजाम देने वाला और कोई नहीं कार्यालय में ही ठेके पर लगा कंप्यूटरकर्मी निकला। आयकर विभाग के अधिकारियों को जैसे ही इसका पता लगा उन्होंने मामले की पड़ताल कर संविदाकर्मी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया और पुलिस ने संविदाकर्मी नटवर खत्री को हिरासत में भी ले लिया।




संविदाकर्मी नटवर खत्री आयकर विभाग में पिछले चार साल से काम कर रहा है। इस दौरान पूर्व में अग्रिम कर जमा करवाने वालों को वाउचर से भुगतान किया जाता था और पिछले एक डेढ़ साल से यह सिस्टम ऑनलाइन हो गया और वाउचर से भुगतान होना बंद हो गया। संविदाकर्मी को भी इसकी जानकारी थी। उसने आयकर अधिकारी की अलमारी में रखे वाउचर चुरा लिए और धीरे-धीरे एक- एक वाउचर बैंक में जमा करवाकर फर्जी तरीके से भुगतान उठाता गया। करीब 48 वाउचर उसने जमा करवाए और 11 लाख रुपए उठा लिए।

यह है मामला

संविदा पर लगे कर्मचारी ने फर्जी तरीके से किया गबन


दिसंबर माह में संविदाकर्मी ने जो वाउचर जमा करवाया उस पर उसने गलत पेन कार्ड नंबर लिख दिए। बैंककर्मी का ध्यान उस पर चला गया और उसने आयकर अधिकारी को फोन पर बताया कि पेन नंबर गलत आए हैं। आयकर अधिकारी को जैसे ही इसका पता चला उनके समझ में पूरा माजरा आ गया। उन्हें पता था कि वाउचर से रिफंड होना तो बंद हो गया है तो किसने वाउचर जमा करवाया है।



:संविदा कर्मी ने नवंबर 2011 में फर्जी तरीके से 24 हजार रुपए पहली बार उठाए थे। उसके बाद धीरे धीरे उसने 48 वाउचर जमा करवाकर 11 लाख रुपए उठा लिए। क्या इन दो सालों में आयकर अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
: आयकर विभाग द्वारा वाउचर से रिफंड करना बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन रिफंड प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में क्या बैंक कर्मचारियों को इसकी जानकारी नहीं थी, यदि थी तो मामला उजागर क्यों नहीं हुआ।




जानकारी के अनुसार आयकर विभाग द्वारा एक डेढ़ साल पहले तक वाउचर से रिफंड किया जाता था। जिसे रिफंड किया जाना है उसके नाम का वाउचर तैयार किया जाकर बैंक में जमा करवा दिया जाता और वाउचर में अंकित राशि उस व्यक्ति के खाते में जमा हो जाती। संविदाकर्मी ने इस मामले में ऐसा ही किया। आयकर अधिकारी की अलमारी से चुराए गए वाउचर अपनी मां, भाई और दोस्तों के नाम हर महीने जमा करवा देता और बैंक से उनके खातों में राशि ट्रांसफर हो जाती।



॥आयकर विभाग के ज्वॉइंट कमिश्नर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उनके जैसलमेर कार्यालय में संविदाकर्मी ने करीब 11 लाख रुपए फर्जी तरीके से उठा लिए। इस संबंध में संविदाकर्मी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मामले का अनुसंधान चल रहा है।
धन्ना राम, जांच अधिकारी, पुलिस कोतवाली जैसलमेर

राधे कृष्णा। राधा से अलग होने के बाद कृष्णा ने बांसुरी नहीं बजाई कभी

राधे कृष्णा।  राधा से अलग होने के बाद कृष्णा ने बांसुरी नहीं बजाई कभी 





हालांकि कृष्ण और राधा ने बचपन के कुछ ही साल साथ-साथ गुजारे, फिर भी आज हजारों साल बाद भी हम उन दोनों को अलग-अलग करके नहीं देख पाते। ऐसा कौन सा जादू था उस रिश्ते में?
जब कृष्ण ने गोपियों के कपड़े चुराए तो यशोदा माँ ने उन्हें बहुत मारा और फिर ओखली से बांध दिया। कृष्ण भी कम न थे। मौका मिलते ही उन्होंने ओखली को खींचा और उखाड़ लिया और फौरन जंगल की ओर निकल पड़े, क्योंकि वहीं तो उनकी गायें और सभी सथी संगी थे।
अचानक जंगल में उन्हें दो महिलाओं की आवाजें सुनाईं दीं। कृष्ण ने देखा वे दो बालिकाएं थीं, जिनमें से छोटी वाली तो उनकी सखी ललिता थी और दूसरी जो उससे थोड़ी बड़ी थी, उसे वह नहीं जानते थे, लेकिन लगभग 12 साल की इस लड़की की ओर वह स्वयं ही खिंचते चले गए।
16 साल की उम्र के बाद कृष्ण राधा से कभी नहीं मिले। लेकिन सात से सोलह साल की उम्र तक, राधे के साथ गुजारे उन नौ सालों में राधे हमेशा के लिए कृष्ण का हिस्सा बन गई।
दोनों लड़कियों ने उनसे पूछा कि क्या हुआ? तुम्हें इस तरह किसने बांध दिया? यह तो बड़ी क्रूरता है! किसने किया यह सब? उन दोनों में जो 12 वर्षीय लड़की थी, उसका नाम राधे था। जिस पल राधे ने सात साल के कृष्ण को देखा, उसके बाद वे कभी उनकी आँखों से ओझल नहीं हुए। जीवन भर कृष्ण राधे की आँखों में रहे, चाहे वह शारीरिक तौर पर उनके साथ हों या न हों। हालांकि बचपन के कुछ ही साल उन दोनों ने साथ-साथ गुजारे थे, फिर भी आज हजारों साल बाद भी हम राधे और कृष्ण को अलग-अलग करके नहीं देख पाते।

16 साल की उम्र के बाद कृष्ण पूरे जीवन राधा से कभी नहीं मिले। लेकिन सात साल की उम्र से लेकर 16 साल तक के उन नौ सालों में, जो उन्होंने राधे के साथ गुजारे, राधे उनका एक हिस्सा बन गईं। वह जीवन में बहुत सारे लोगों से मिले, बहुत सारे काम किए। उन्होंने कई विवाह भी किए, लेकिन राधे उनके जीवन में हमेशा बनी रहीं। राधे के शब्दों में, “मैं उनमें रहती हूं और वह मुझमें। इससे कोई अंतर नहीं पड़ता कि वह कहां हैं और किसके साथ रहते हैं। वह हमेशा मेरे साथ हैं। कहीं और वह रह ही नहीं सकते।“ यानी जिस पल उन दोनों ने एक दूसरे को देखा था, उसके बाद से उन्हें एक दूसरे से अलग करके नहीं देखा गया। आज करीब तीन हजार साल बाद भी आप उन्हें अलग करके नहीं देख सकते। कुछ आचारी धार्मिक लोगों ने इतिहास में कुछ जगहों पर इन दोनों को अलग करने की कोशिश की। उन्होंने राधे को अलग करने की कोशिश की, क्योंकि राधे महाभारत की बदचलन लड़की है। वह सामाजिक ताने-बाने में फिट नहीं बैठती। इसलिए वे राधे को कृष्ण से अलग करके कृष्ण को ज्यादा ईश्वरीय स्वरूप में प्रस्तुत करना चाहते थे। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वे राधे को कृष्ण के जीवन से बाहर नहीं कर सके।
कृष्ण को अपनी बांसुरी पर बड़ा गर्व था। राधे से अलग होते समय कृष्ण ने न सिर्फ अपनी बांसुरी राधे को दे दी, बल्कि उसके बाद जीवन में फिर कभी उन्होंने बांसुरी नहीं बजाई।

खैर, राधे ने कृष्ण को लकड़ी की ओखली से खोलने की कोशिश की। मगर कृष्ण उन्हें रोक दिया और कहा, ‘इसे मत खोलो। मैं चाहता हूं कि इसे मां ही खोले, जिससे उनका गुस्सा निकल सके।’ इन लड़कियों ने पूछा, ‘क्या हम तुम्हारे लिए कुछ और कर सकते हैं?’ इस पर कृष्ण ने अपनी सखी ललिता से कहा, ‘मुझे पानी चाहिए। मेरे लिए पानी ले आओ।’ दरअसल, पानी के बहाने वह उसे वहां से हटाना चाहते थे। ललिता पानी लेने चली गई और सात साल के कृष्ण और 12 साल की राधे साथ-साथ बैठ गए। इस एक मुलाकात में ही ये दोनों एक दूसरे में विलीन होकर एक हो गए और फिर उसके बाद से उन्हें कोई अलग न कर सका।
कृष्ण जब 16 साल के हुए, जिंदगी ने उनके रास्ते बदल दिए। कृष्ण को अपनी बांसुरी पर बड़ा गर्व था। उनकी बांसुरी थी ही इतनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली। लेकिन 16 साल की उम्र में जब वह शारीरिक तौर से राधे से अलग हुए, तो उन्होंने न सिर्फ अपनी बांसुरी राधे को दे दी, बल्कि उसके बाद जीवन में फिर कभी उन्होंने बांसुरी नहीं बजाई।

पिण्डारियों ने पोकरण ठाकुर का सिर काटकर राजा को भिजवाया

डॉ एम एल  गुप्ता 


पिण्डारियों ने पोकरण ठाकुर का सिर काटकर राजा को भिजवाया


ई. 1803 में राजा मानसिंह जोधपुर की गद्दी पर बैठा। उस समय उसके पूर्ववर्ती राजा भीमसिंह की विधवा रानी गर्भवती थी जिसने कुछ दिन बाद धोकलसिंह नामक पुत्र को जन्म दिया। पोकरण के ठाकुर सवाईसिंह ने पाली, बगड़ी, हरसोलाव, खींवसर, मारोठ, सेनणी, पूनलू आदि के जागीरदारों को अपने पक्ष में करके धोकलसिंह को मारवाड़ का राजा बनाना चाहा। उसने जयपुर के राजा जगतसिंह तथा बीकानेर के राजा सूरतसिंह को भी अपनी ओर मिला लिया। इन तीनों पक्षों ने लगभग एक लाख सिपाहियों की सेना लेकर जोधपुर राज्य पर चढ़ाई कर दी। मानसिंह ने गीगोली के पास इस सेना का सामना किया किंतु जोधपुर राज्य के सरदार जबर्दस्ती मानसिंह का घोड़ा युद्ध के मैदान से बाहर ले आये। शत्रु सेना ने परबतसर, मारोठ, मेड़ता, पीपाड़ आदि कस्बों को लूटते हुए जोधपुर का दुर्ग घेर लिया।


इस पर मानसिंह को पिण्डारी नेता अमीरखां की सेवाएं लेनी पड़ीं। उसने अमीरखां को पगड़ी बदल भाई बनाया और उसे अपने बराबर बैठने का अधिकार दिया। इतना ही नहीं मानसिंह ने अमीर खां को पाटवा, डांगावास, दरीबा तथा नावां आदि गाँव भी प्रदान किये। अमीरखां ने महाराजा को वचन दिया कि वह सवाईसिंह को अवश्य दण्डित करेगा।


अमीरखां ने एक भयानक जाल रचा। उसने महाराजा मानसिंह से पैसों के लिये झगड़ा करने का नाटक किया तथा जोधपुर राज्य के गाँवों को लूटने लगा। जब सवाईसिंह ने सुना कि अमीर खां जोधपुर राज्य के गाँवों को लूट रहा है तो उसने अमीरखां को अपने पक्ष में आने का निमंत्रण दिया। अमीर खां ने सवाईसिंह से कहा कि यदि सवाईसिंह अमीरखां के सैनिकों का वेतन चुका दे तो अमीरखां सवाईसिंह को जोधपुर के किले पर अधिकार करवा देगा। सवाईसिंह अमीरखां के आदमियों का वेतन चुकाने के लिये तैयार हो गया। इस पर अमीरखां ने सवाईसिंह को अपने साथियों सहित मूण्डवा आने का निमंत्रण दिया।



सवाईसिंह चण्डावल, पोकरण, पाली और बगड़ी के ठाकुरों को साथ लेकर मूण्डवा पहुँचा। अमीरखां के आदमियों ने इन ठाकुरों को एक शामियाने में बैठाया तथा धोखे से शामियाने की रस्सि्यां काटकर चारों तरफ से तोल के गोले बरसाने लगे। इसके बाद मृत ठाकुरों के सिर काटकर राजा मानसिंह को भिजवाये गये। इस घटना से सारे ठाकुर डर गये और उन्होंने महाराजा से माफी मांग ली।कुछ दिनों बाद अमीरखां महाराजा से पैसों की मांग करने लगा। जब महाराजा ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने गाँवों में आतंक मचा दिया। एक दिन उसके आदमियों ने जोधपुर के महलों में घुसकर राजा मानसिंह के प्रधानमंत्री इन्द्रराज सिंघवी तथा राजा के गुरु आयस देवनाथ की हत्या कर दी।