शुक्रवार, 20 दिसंबर 2013

विधायक ने ली पोकरण फलसूंड बालोतरा सिवाना पेयजल योजना के अधिकारियों की बैठक

विधायक ने ली पोकरण फलसूंड बालोतरा सिवाना पेयजल योजना के अधिकारियों की बैठक

 पोकरण


क्षेत्र के बीलिया गांव स्थित पोकरण फलसूंड बालोतरा सिवाना पेयजल योजना के सभी अधिकारियों की बैठक गुरूवार को क्षेत्रीय विधायक शैतानसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक के दौरान विधायक राठौड़ ने अधिकारियों से पेयजल योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने पोकरण क्षेत्र को सप्लाई होने वाले मीठे पानी के बारे में भी चर्चा की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोकरण को इन दिनों चार इंची पाइप लाइन से जोड़ा गया है जिससे काफी कम पानी की आवक हो रही है। वहीं इस पाइप लाइन की साइज को बढ़ाकर दस इंच का किया जाए। ताकि शहर स्थित जलदाय विभाग को मीठे पानी की सप्लाई हो सके। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे सीएसआर निर्माण कार्य के बारे में भी जानकारी ली। ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई गई सीएसआर को इस पाइप लाइन से पानी की सप्लाई जल्द से जल्द करने की व्यवस्था की जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में हो रही पानी की किल्लत से राहत मिल सके। इस अवसर पर एसई आईसी.जैन, एक्सईएन दिनेश नागौरी, एक्सईएन जेएल.कांत, एईएन लोकेश सैनी, एईएन प्रेमसिंह पंवार, प्रवक्ता मदनसिंह राजमथाई, रतनसिंह जोधा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें