नेहड़ क्षेत्र का पावटा गांव हुआ जलमग्न करीब 13 गांवों का संपर्क कटा
कलेक्टर व विधायक की ओर से क्षेत्र का जायजा लेने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों
हाड़ेचा
नेहड़ में केरिया क्रॉस टूटने के बाद क्षेत्र के दूठवा गंाव की सरहद में बना ठिकरिया प्रथम क्रॉस बांध भी टूट गया। इससे बांध का पानी लूणी नदी के प्रवाह क्षेत्र में प्रवेश कर जाने से इसके प्रवाह में आने वाले नेहड़ क्षेत्र के कई गांव जलमग्न होकर टापू बन गए हैं। नेहड़ क्षेत्र के पावटा गांव के चारों और पानी ही पानी फैल गया हैं ,जिससे किसानों के खेतों में बोई रबी की फसल पानी में डूब चुकी हैं।
वहीं पावटा गांव के आम चौहटे में चार फुट से ज्यादा पानी भर जाने के कारण गांव के हकीम खां,भसू खां, देशरअली, सामलाराम कोली, वजाराम रावणा राजपूत ,शिवगर स्वामी, प्रभुगर स्वामी अय्यूब खां, हमीद दाऊद, सगानअली, मुसागफू र, फारूक गफूर व रहमान अली के घरों में पानी भर गया हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पानी का वेग ज्यादा होने से पानी धीरे-धीरे बढ़ रहा हैं जिसकी वजह से पानी में घरों के डूबने की आशंका हैं।
ये सड़क मार्ग बंद
गोमी से रतौड़ा सड़क मार्ग, होथीगांव से दुटवा, गलीफा से दूठवा, गलीफा से भाटवास, केसूरी से भादरूणा, खासरवी से पावटा, पावटा से टांपी, पावटा से निंबज सड़क मार्गों पर पानी फैल जाने से आवागमन बंद हो गया है।
उपखंड मुख्यालय से संपर्क कटा
नेहड़ क्षेत्र के दोनों बांध टूटने के बाद लूणी नदी के प्रवाह क्षेत्र के आसपास के गांवों के खेत जलमग्न हो जाने से यहां से निकलने वाली सड़कों पर पानी फैल जाने से क्षेत्र के दूठवा, टेंबी, भाटवास, भादरूणा, पावटा, टांपी सुराचंद सहित कई गांवों का उपखंड मुख्यालय से संपर्क कट गया हैं।
कलेक्टर व विधायक की ओर से क्षेत्र का जायजा लेने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों
हाड़ेचा
नेहड़ में केरिया क्रॉस टूटने के बाद क्षेत्र के दूठवा गंाव की सरहद में बना ठिकरिया प्रथम क्रॉस बांध भी टूट गया। इससे बांध का पानी लूणी नदी के प्रवाह क्षेत्र में प्रवेश कर जाने से इसके प्रवाह में आने वाले नेहड़ क्षेत्र के कई गांव जलमग्न होकर टापू बन गए हैं। नेहड़ क्षेत्र के पावटा गांव के चारों और पानी ही पानी फैल गया हैं ,जिससे किसानों के खेतों में बोई रबी की फसल पानी में डूब चुकी हैं।
वहीं पावटा गांव के आम चौहटे में चार फुट से ज्यादा पानी भर जाने के कारण गांव के हकीम खां,भसू खां, देशरअली, सामलाराम कोली, वजाराम रावणा राजपूत ,शिवगर स्वामी, प्रभुगर स्वामी अय्यूब खां, हमीद दाऊद, सगानअली, मुसागफू र, फारूक गफूर व रहमान अली के घरों में पानी भर गया हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पानी का वेग ज्यादा होने से पानी धीरे-धीरे बढ़ रहा हैं जिसकी वजह से पानी में घरों के डूबने की आशंका हैं।
ये सड़क मार्ग बंद
गोमी से रतौड़ा सड़क मार्ग, होथीगांव से दुटवा, गलीफा से दूठवा, गलीफा से भाटवास, केसूरी से भादरूणा, खासरवी से पावटा, पावटा से टांपी, पावटा से निंबज सड़क मार्गों पर पानी फैल जाने से आवागमन बंद हो गया है।
उपखंड मुख्यालय से संपर्क कटा
नेहड़ क्षेत्र के दोनों बांध टूटने के बाद लूणी नदी के प्रवाह क्षेत्र के आसपास के गांवों के खेत जलमग्न हो जाने से यहां से निकलने वाली सड़कों पर पानी फैल जाने से क्षेत्र के दूठवा, टेंबी, भाटवास, भादरूणा, पावटा, टांपी सुराचंद सहित कई गांवों का उपखंड मुख्यालय से संपर्क कट गया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें