जयपुर। राजधानी जयपुर में मनचलों पर पुलिस को बिलकुल भी डर नहीं है। ऎसा हम नहीं बल्कि प्रतिदिन सामने आ रहे मामलों से साफ दिखाई देता है। ऎसा ही मामला राजधानी के विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में सामने आया। यहां एक विवाहिता ने मनचले की अश्लील हरकतों से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया। आत्महत्या का प्रयास करने पर मामला खुला और रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच अधिकारी एसआई संतोषदास ने बताया कि बापू कच्ची बस्ती निवासी 20 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि सुंदर नगर नाला निवासी हरीओम मीणा लंबे समय से परेशान कर रहा है। वह उसका पीछा करता और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था। पीडिता ने बताया कि आरोपी ने गत 30 नवंबर की शाम घर से कुछ दूरी पर उसे पकड़ा और जबरदस्ती ले जाने लगा। जैसे- तैसे वह छूटकर घर आई।
पति ने बचाया और सबक सिखाया
पीडिता ने बताया कि आरोपी उसको धमकी देता है कि वेश्यावृत्ति का धंधा करवाकर तुझसे पैसे कमाउंगा। मना करने पर जान से मारने और बस्ती में बदनाम करने धमकी देता है। पीडिता ने तंग आकर घर पर फांसी का फंदा लगा आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन पति ने उसे बचा लिया। बस्ती वाले और परिजनों ने उसे समझाया और आरोपी को सबक सिखाने का निर्णय किया। जिसके बाद विद्याधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी हरिओम को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
सटीक आंकलन रहा बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक का अब तक , भाजपा को छह सीटे बायतु खुली सीट बाड़मेर राजस्थान में सम्पन हुए विधानसभा चुनावो को लेकर बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने सबसे पहले राजनीती समाचारो कि शुरुआत कर पाठको के लिए विशेष आलेख और खास समाचार दिए ,चुनाव के विधानसभा वार ऐतिहासिक आंकड़ो के साथ वर्त्तमान परिस्थितयो ,राजनीती ,गुटबाज़ी ,भितरघात ,सोशल इंजीनरिंग ,सामाजिक बदलाव ,मोदी और वसुंधरा फेक्टर ,प्रत्यासियो के चयन ,बदलते जातिगत समीकरण ,उठा पटक ,उम्मीदवारो और पुराने दिग्गज नेताओ का जीवन परिचय सहित कई जानकारिया उपलब्ध कराई जिसे पाठको ने रूचि के साथ पढ़ा। अगली खबर का इंतज़ार किया। चुनाव सम्पन भी हुए। मतदान भी वाही हुआ जो हमने कहा। बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के समाचारो को कांग्रेस के लोगो ने भाजपानीत बताने का पूरा जातां किया मगर हकीकत कुछ और थी ,अगर कांग्रेस हमारे समाचारो पर अमल करती तो उनकी इतनी दुर्गति नहीं होती ,आठ को परिणाम। । बाड़मेर के कल सम्पन चुनावो में स्पष्ट तौर पर शिव से भाजपा प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र ,सिंह बाड़मेर से डॉ प्रियंका चौधरी ,सिवाना हमीर सिंह ,गुदा लादूराम विश्नोई ,पचपदरा अमराराम चौधरी चौहटन से तरुण कागा ,जैसलमेर से छोटू सिंह भाटी और पोकरण से शैतान सिंह राठोड कि जीत तय हें ,जबकि एक मात्र बायतु सीट खुली हें जहा कुछ भी हो सकता हें। भाजपा और कांग्रेस अपने दावे कर रहे हें मगर जाट बाहुल्य क्षेत्र होने तथा मतदाताओ के खुलकर किसी एक पक्ष में नहीं बोलने से स्थति स्पष्ट नहीं हो रही। --
एल्कोहल का सेवन एक धीमी मौत की तरह है, जो धीरे-धीरे आपको बीमार करता है और फिर आखिर में मौत के कगार तक ले जाता है। एल्कोहॉलिज्म : क्लिनिकल एंड एक्सपेरीमेंटल रिसर्च ने हालिया शोध के नतीजों में एल्कोहल को हानिकारक बताया है।
ए ल्कोहल का सेवन करना हमेशा से ही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता रहा है। अब एक बार फिर एक शोध में कहा गया है कि इसका सेवन मौत और विकलांगता का कारण बन सकता है।
एक नए शोध में कहा गया है कि एल्कोहल का सेवन मौत और विकलांगता का कारण बन सकता है। यह शोध "एल्कोहॉलिज्म : क्लिनिकल एंड एक्सपेरीमेंटल रिसर्च" ने अमरीकी लोगों पर किया था। शोधकर्ताओं का अनुमान है कि वर्ष 2005 में करीब 53,000 पुरूषों व 12,000 महिलाओं की मौत एल्कोहल से संबंधित विकारों के चलते हुई।
कनाडा स्थित टोरंटो यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर एडिक्शन एंड मेंटल हेल्थ में सामाजिक व महामारी विज्ञान अनुसंधान के निदेशक एवं अग्रणी लेखक जुर्गेन रेहम का कहना है कि मेटा-विश्लेषकों (एक सांख्यिकीय विश्लेषण) के नतीजे आश्चर्यजनक थे। हमने पहले एल्कोहल के प्रयोग से होने वाले विकारों पर मेटा विश्लेषण किए थे और जानते थे कि यह पहली अध्ययन सामग्री से आगे जाएंगे। लेकिन हमने बीमारियों के इस बोझ के इतना अधिक होने की उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने कहा कि एल्कोहल की उपलब्धता पर प्रतिबंध की जरूरत है।
8 महीने के प्रेग्नेंट दुल्हे ने रचाई शादी
आयर्स। शादी तो आपने कई देखी होंगी मगर अर्जेटिना में बीते शुक्रवार को हुई यह शादी कुछ अलग थी। यहां भी दूल्हा-दुल्हन शादी के जोड़े में जीवन भर साथ निभाने की कसमें ले रहे थे मगर अलग बात यह थी कि दूल्हा आठ महीने का प्रेग्नेंट था। मगर हैरान न होइए, यह कुदरती अजूबा नहीं है बल्कि इस कपल ने ही जेंडर चेंज करवाया है।
दूल्हा एलेक्सिस ताबोरदा जन्म से महिला है और दुल्हन कारेन ब्रूसलेरियो जन्म से पुरूष है। पर बाद में इस कपल ने सेक्स चेंज करवाया। यहां भी खास बात यह रही कि इनमें से किसी ने सेक्स रीअसाइनमेंट सर्जरी नहीं करवाई। यानी उन्होंने जिस रूप में जन्म लिया था वह आज भी उसी रूप में हैं मगर उनकी पहचान बदल गई है। एलेक्सिस अब खुद को पुरूष कहते हैं और कारेन खुद को महिला और इनका कानूनी स्टेटस भी अब यही हो चुका है।
एलेक्सिस और कारेन की मुलाकात अजेंüटिना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में हुई जब ये दोनों ही बतौर एक्टिविस्ट ट्रांससेक्सुअल एंड ट्रांसजेंडर राइट्स के लिए लड़ रहे थे। 2010 में ही अजेंüटिना लैटिन अमेरिका का पहला ऎसा देश बना जिसने समान सेक्स वाले कपल को शादी की इजाजत दी।
इन दोनों ने गर्भ में पल रही बेटी का नाम भी चुन लिया है। 26 साल के ताबोरदा जो कि कानूनन अब पुरूष हैं, बताते हैं कि शादी का मौका बहुत ही इमोशनल करने वाला पल था। यह बहुत खास था क्योंकि एक सपना पूरा हो रहा था।
आखिर हम सिविल मैरिज कर रहे थे। हमने कैथलिक चर्च में शादी की इच्छा जताकर अजेंüटिना मूल के पोप फ्रैंसिस को ईमेल भेजा था मगर रिस्पॉन्स नहीं आया है। मैं 36 हफ्तों का प्रेग्नेंट हूं मगर बच्चे को जन्म देने का मां वाला अहसास बहुत ज्यादा नहीं है। शादी के बाद ट्रांससेक्सुअल कपल एलेक्सिस पत्नी केरन के साथ।
नई दिल्ली: सोमवती अमावस्या, यानी सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन गंगा स्नान और दान आदि करने का विधान है. कई स्थानों पर विवाहित स्त्रियां इस दिन अपने पति की दीर्घायु की कामना के लिए व्रत भी रखती हैं. शास्त्रों में इसे अश्वत्थ प्रदक्षिणा व्रत भी कहा गया है. अश्वत्थ यानी पीपल का पेड़. कई प्रांतों में विवाहित स्त्रियां इस दिन पीपल के पेड़ की दूध, जल, फूल, अक्षत, चन्दन से पूजा करती हैं और उसके चारों ओर 108 बार धागा लपेट कर परिक्रमा करती हैं.
कुछ अन्य जगहों पर पति-पत्नी के साथ प्रदक्षिणा करने का भी विधान होता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान का भी विशेष महत्व समझा जाता है. कहा जाता है कि महाभारत में भीष्म ने युधिष्ठिर को इस दिन का महत्व समझाते हुए कहा था कि, इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने वाला मनुष्य समृद्ध, स्वस्थ्य और सभी दुखों से मुक्त होगा. ऐसा भी माना जाता है कि स्नान करने से पितरों कि आत्माओं को शांति मिलती है.
कुछ एक अन्य परम्पराओं में भँवरी देने का विधान है. धान, पान और खड़ी हल्दी को मिला कर उसे विधान पूर्वक तुलसी के पेड़ को चढाया जाता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान का भी विशेष महत्व समझा जाता है. कहा जाता है कि महाभारत में भीष्म ने युधिष्ठिर को इस दिन का महत्व समझाते हुए कहा था कि, इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने वाला मनुष्य समृध्द, स्वस्थ्य और सभी दुखों से मुक्त होगा. ऐसा भी माना जाता है कि स्नान करने से पितरों कि आत्माओं को शांति मिलती है.
सोमवती अमावस्या कथा
सोमवती अमावस्या से सम्बंधित अनेक कथाएँ प्रचलित हैं. एक गरीब ब्रह्मण परिवार था, जिसमे पति, पत्नी के अलावा एक पुत्री भी थी. पुत्री धीरे धीरे बड़ी होने लगी. उस लड़की में समय के साथ सभी स्त्रियोचित गुणों का विकास हो रहा था. लड़की सुन्दर, संस्कारवान एवं गुणवान भी थी, लेकिन गरीब होने के कारण उसका विवाह नहीं हो पा रहा था. एक दिन ब्रह्मण के घर एक साधू पधारे, जो कि कन्या के सेवाभाव से काफी प्रसन्न हुए. कन्या को लम्बी आयु का आशीर्वाद देते हुए साधू ने कहा की कन्या के हथेली में विवाह योग्य रेखा नहीं है.
ब्राह्मण दम्पति ने साधू से उपाय पूछा कि कन्या ऐसा क्या करे की उसके हाथ में विवाह योग बन जाए. साधू ने कुछ देर विचार करने के बाद अपनी अंतर्दृष्टि से ध्यान करके बताया कि कुछ दूरी पर एक गाँव में सोना नाम की धोबी जाती की एक महिला अपने बेटे और बहू के साथ रहती है, जो की बहुत ही आचार- विचार और संस्कार संपन्न तथा पति परायण है. यदि यह कन्या उसकी सेवा करे और वह महिला इसकी शादी में अपने मांग का सिन्दूर लगा दे, उसके बाद इस कन्या का विवाह हो तो इस कन्या का वैधव्य योग मिट सकता है.
साधू ने यह भी बताया कि वह महिला कहीं आती जाती नहीं है. यह बात सुनकर ब्रह्मणि ने अपनी बेटी से धोबिन कि सेवा करने कि बात कही. कन्या तडके ही उठ कर सोना धोबिन के घर जाकर, सफाई और अन्य सारे काम करके अपने घर वापस आ जाती. सोना धोबिन अपनी बहू से पूछती है कि तुम तो तडके ही उठकर सारे काम कर लेती हो और पता भी नहीं चलता. बहू ने कहा कि मांजी मैंने तो सोचा कि आप ही सुबह उठकर सारे काम ख़ुद ही ख़तम कर लेती हैं. मैं तो देर से उठती हूँ. इस पर दोनों सास बहू निगरानी करने करने लगी कि कौन है जो तडके ही घर का सारा काम करके चला जाता है. कई दिनों के बाद धोबिन ने देखा कि एक एक कन्या मुंह अंधेरे घर में आती है और सारे काम करने के बाद चली जाती है.
जब वह जाने लगी तो सोना धोबिन उसके पैरों पर गिर पड़ी, पूछने लगी कि आप कौन है और इस तरह छुपकर मेरे घर की चाकरी क्यों करती हैं. तब कन्या ने साधू द्बारा कही गई साड़ी बात बताई. सोना धोबिन पति परायण थी, उसमें तेज था. वह तैयार हो गई. सोना धोबिन का पति थोड़ा अस्वस्थ था. सोना धोबिन ने अपनी बहू से कहा कि उसके लौटने तक वो घर पर ही रहे. सोना धोबिन ने जैसे ही अपने मांग का सिन्दूर कन्या की मांग में लगाया, उसके पति का देहांत हो गया.
सोना धोबिन को इस बात का पता चल गया. वो घर से निराजल ही चली थी, उसने सोंचा था कि रास्ते में कहीं पीपल का पेड़ मिलेगा तो उसे भंवरी देकर और उसकी परिक्रमा करके ही जल ग्रहण करेगी.उस दिन सोमवती अमावस्या थी. ब्रह्मण कन्या के घर से मिले पूए-पकवान की जगह उसने ईंट के टुकडों से 108 बार भँवरी देकर 108 बार पीपल के पेड़ की परिक्रमा की, और उसके बाद जल ग्रहण किया. ऐसा करते ही उसके पति के मुर्दा शरीर में कम्पन होने लगा.
पीपल के पेड़ में सभी देवों का वास होता है. अत:, सोमवती अमावस्या के दिन से शुरू करके जो व्यक्ति हर अमावस्या के दिन भँवरी देता है, उसके सुख और सौभग्य में वृध्दि होती है. जो हर अमावस्या को न कर सके, वह सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या के दिन 108 वस्तुओं कि भँवरी देकर सोना धोबिन और गौरी-गणेश की पूजा करता है, उसे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
त्वरित टिपणी । लोकतंत्र में युवाओ कि भागीदारी ने दिए भारत में बदलाव के संकेत
राजस्थान में नई विधानसभा के गठन के लिए रविवार को सम्पन हुए चुनावो में इस बार ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिला। कोई एक माह से चल रही चुनावी अभियान इस बार बड़े बुजुर्गो कि बजाय युवाओ के हाथ में रहा। मैं पिछले पचीस सालो से चुनाव प्रक्रिया को कवरेज कर रहा हूँ ,हर चुनाव चाहे नगर परिषद् का हो या पांचया ता सांसद का या विधासभा का प्रत्यासियो के प्रचार प्रसार कि कमान वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के पास देखता आया हूँ। साथ से असि साल के बुजुर्ग नेता प्रत्यासियो के लिए वोट माँगते नज़र आते थे ,युवा कार्यकर्ता सभाओ में दरिया बिछाने से लेकर पोस्टर चिपकने जैसे कामो में खपाए जाते थे ,कोई युवा गलती से कोई दायित्व हाथ में ले लेता तो वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के कई उलाहने सुनाने पड़ते। देश भर में कई बार चर्चा होती रही कि आखिर युवा वर्ग राजनीती से मुंह क्यों मोड़ रहे हें। युवा वर्ग राजनीती को अच्छी नज़र से नहीं देख रहे थे ,युवाओ का राजनीती से मोहभंग भी हुआ यह सच्चाई हें। मगर पिछले चार माह में देश में परिवर्तन कि लहर देखि। इस परिवर्तन में युवाओ को नया नेता मिला। युवाओ में उस नेता के नाम से सिहरन सी दौड़ने लगी ,राजस्थान के विधानसभा चुनाव कि हलचल आरम्भ हुई तो आस्चर्य रूप से एकाएक युवा वर्ग सामने आया। कल तक युवा वर्ग के लिए तरसने वाली पार्टियो के पास युवा कार्यकर्ताओ कि फौज कड़ी हो गयी। चाहे कोई पार्टी हो सभा से युवा वर्ग जुड़ा ,पार्टी प्रत्यासियो ने हवा के रुख को जांचा परखा और अपने कैम्पिन कि कमान युवाओ को सौंपी। बाड़मेर जिले कि सभा सातो सीटो पर युवा वर्ग ने ही पार्टी प्रत्यासियो कि कमान संभल राखी थी ,इन चुनावो में वरिष्ठ कार्यकर्ता बहुत कम सक्रीय रहे। युवाओ ने जैम कर म्हणत कि। प्रचार प्रसार से लेकर मीटिंगो तक के कार्यक्रम कराये ,मतदाताओ को जागरूक किया। अपने प्रत्यासी के लिए वोट भी मांगे ,युवाओ कि सक्रीय भागीदारी से चुनावी माहौल बेहतर रहा। न कोई झगड़ा ना फसादमुद्दो पर बात ,मुद्दो पर वोट। आज मतदान केन्द्रो पर बारीकी से देखा किसी भी मतदान केंद्र पर मुझे किसी भी पार्टी का कोई वरिष्ठ कार्यकर्ता अभिकर्ता बन मतदान केंद्र पर बेठा नहीं दिखा। अपवाद स्वरुप भी नहीं ,मतदान केन्द्रो पर युवाओ का बोलबाला था। सबसे बड़ी बात कि सभाओ में युवा बेहतर तरीके से भाषण के जरिये मतदाताओ को सही उम्मीदवार को वोट देने का मतलब समझा रहे थे। लोग उन्हें गौर से सुन रहे थे ,
यह बदलाव कोई मामूली नहीं ,आने वाले दिनों में और कर चुनाव होंगे ,युवाओ कि भागीदारी और बढ़ेगी ,युवा वर्ग के राजनीती में सक्रीय होने से देश कि उम्मीदे जागी हें ,देश एक बड़े बदलाव का संकेत दे रहे हें। राजस्थान में बड़ी संख्या में मतदान ने साबित कर दिया कि युवा वर्ग के इरादे क्या हें। वो इस देश को वाकई भय भूख और भरषटाचार से मुक्त देखना चाहते हें ,इन्शाह अलह युवा इसमे कामयाब होते नज़र रा रहे हेह ,जय युवा शक्ति
खंडवा(मध्य प्रदेश)
लोक अदालत से आए एक अनोखे फैसले में 'पति और पत्नी' के साथ अब 'वो' भी घर में रह सकेगी। खंडवा में हुई लोक अदालत ने समझौते के आधार पर मकान, खेत और पति को भी दो औरतों के बीच बराबर के हक के साथ बांट दिया है।
शांति नाम की महिला ने दो साल पहले अपने पति बसंत माहूलाल के खिलाफ लोक अदालत में शिकायत की थी कि उसने लगभग 10 साल से उसके अलावा एक दूसरी महिला रामकुमारी से लिव-इन रिलेशनशिप में है और उसे घर में ही रख लिया है। मामला परिवार परामर्श केंद्र में भी गया, लेकिन वहां कोई हल नहीं निकल सका। लोक अदालत के स्पेशल जज जस्टिस गंगाचरण दुबे ने इसकी जांच कराई।
जांच रिपोर्ट में घरेलू हिंसा होना पाया गया। तब पति बसंत और लिव-इन रिलेशनशिप पार्टनर रामकुमारी को नोटिस जारी हुआ। महिला का पति बिजली विभाग में लाइनमैन है। उसने लोक अदालत में कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप अदालत की नजर में भी पाप नहीं है इसलिए हमारी शर्तों पर भी ध्यान दिया जाए। लोक अदालत के जस्टिस दुबे ने तीनों पक्षों की आपसी सहमति के बाद उक्त समझौता कराया।इस फैसले में सबसे अनोखी बात तो यह है कि एक कमरे में पति रहेगा, जो घर के बीच में है। वहीं, उसके दूसरी ओर के एक कमरे में पत्नी और दूसरे कमरे में 'वो' रहेगी। पति के कमरे का दरवाजा दोनों औरतों के कमरे की ओर पंद्रह-पंद्रह दिन के लिए खुलेगा।
सीमा सुरक्षा बल के 48 वे स्थापना दिवस समारोह का आयोजनसीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय बाडमेर एंवम आधिन वाहिनीयों मे बल का 48 वा स्थापना दिवस समारोह बडे जोषों खरोष एंवम उत्साह के साथ मनाया गया। इसमे दिनांक 30 नवम्बर 2013 को बाडमेर षहर मे केमल सफारी का आयोजन किया तथा दिनांक 01 दिसंम्बर 2013 के दिन श्री बि्रजेष कुमार मेहता, उप महानिरिक्षक के द्वारा मुख्यालय प्रांगण मे सीमासुरक्षा बल के षहिदों को पुष्प चक्र अर्पित किया गया एंवम सभी वाहिनी के कार्मिकों का सैनिक सम्मेलन को भी सम्बोधित कर उन्हे एंवम उनके परिवारों को स्थापना दिवस की षुभकामनायें दी। तदउपरान्त जवानों एंवम उनके परिवारों के लिए बडे खाने का आयोजन किया गया जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम, केमल टेटु सो एंवम रस्सा-कसी आदि का कार्यक्रम हुआ जिसमे बल के सेवानिवृत्त कार्मिकों ने भी हिस्सा लिया। इसी क्रम मे षाम को आयोजित कार्यक्रम मे प्रषासन अधिकारीयों एंवम बाडमेर षहर मे तैनात डिफेन्स एंवम सुरक्षा एजेन्सीयों के अधिकारीयों ने भी भाग लिया।इसी क्रम मे सेक्टर मुख्यालय बाडमेर की बावा अध्यक्षा श्रीमती संगीता मेहता की देखरेख मे बच्चों के लिए हेल्दी बेबी सो एंवम टेलेन्ट हन्ट तथा महिलाओं के लिए मेहंदी, कुकिंग व सलाद मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सभी विजेता एंवम उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा षहिद एंव पुर्व कार्मिकों की विधवाओं को भेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया । बावा के अधिन सप्ताह भर चलने वाले आयोजन के दौरान अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें जिसमे रक्तदान षिविर, एंवम महिलाओं एंवम बच्चों के स्वास्थ से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
बाड़मेर गुड़ा मालानी में सर्वाधिक 85.26 फीसदी मतदान बाड़मेर बाड़मेर में रविवार को सम्पन हुए सात विधानसभा सीट के लिए चुनावो में सर्वाधिक मतदान गुड़ा मलानी में हुआ। यहाँ 85.26फीसदी मतदान हुआ जबकि बायतु में 78.65फीसदी चौहटन में 79.15 ,पचपदरा 74.50 सिवाना71.15फीसदी और बाड़मेर में 76 फीसदी मतदान हुआ ,शिव विधानसभा के अंतिम आंकड़े आना शेष हें
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित रक्षा अनुसंधान व विकास स्थापना (डीआरडीई) के सीनियर साइंटिस्ट प्रभात गर्ग पर एक रिसर्चर ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
डीआरडीई रक्षा शोध व विकास संगठन संगठन (डीआरडीओ) की एक लैब है, जिसका गठन डीआरडीओ के जीवन विज्ञान निदेशालय के तहत किया गया है। डीआरडीई जहरीले रसायन और जैविक एजेंट पर शोध करती है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक विवाहित युवती ने शनिवार की रात को अपने परिजनों के साथ यूनिवर्सिटी थाना पहुंचकर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में कहा गया है कि वह साल 2010-11 में डीआरडीई में रिसर्चर के तौर पर काम करने आई थी। तब प्रभात गर्ग ने उससे कई बार छेड़छाड़ की थी।
शिकायत में आगे कहा गया है कि उसकी कर्नाटक में शादी हुई और वह वहां चली गई। इसके बावजूद गर्ग ने उसे फोन किए और ब्लैकमेल करने की धमकी दी। इसके बाद उसने अपने परिजनों को यह बात बताई और उनके साथ ग्वालियर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने बताया कि पीडिता की शिकायत पर गर्ग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। गर्ग फिलहाल ग्वालियर में नहीं हैं। पुलिस उनकी तलाशी कर रही है।
श्रीगंगानगर। श्रीगंगागनर से 15 किलोमीटर दूर गांव 23 जैड की रोही में रविवार सुबह एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला 21 जैड ढाणी से वोट डालने के लिए 23 जैड जा रही थी।
गांव के बाहर की तरफ उसका रक्तरंजित शव पड़ा मिलने पर सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्या का कारण चुनावी रंजिश होने से इनकार करते हुए पारिवारिक विवाद में हत्या की होने की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार 21 जैड के पास ढाणी में रहने वाली पचास वर्षीय नरेन्द्र कौर उर्फ निशान कौर सुबह 8 बजे घर से वोट डालने के लिए 23 जैड गांव के लिए रवाना हुई। गांव के बाहर की तरफ सुबह 9 बजे कुल्हाड़ी से सिर व गले पर वार कर हत्या कर दी गई।
करीब 9 बजे एक ग्रामीण ने शव पड़ा देखकर मटिलीराठान थाने में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।
झूठी शान के लिए हत्या की आशंका
पुलिस का कहना है कि निशान कौर अविवाहित थी और उसने भतीजे को गोद ले रखा था। मृतका के भतीजे ने कुछ दिन पूर्व गांव 20 जैड की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। इससे युवती के परिवार के सदस्य नाराज थे। पुलिस ने आशंका जताई है कि इसी के चलते महिला की गला रेतकर हत्या की गई है।
ग्लासगो। सेक्स के शौकीन लोग भी अपनी सेक्स पावर बढ़ाने के लिए वियाग्रा का एक दिन में सिर्फ एक या दो बार ही डोज लेते हैं, लेकिन इस दुनिया में 5 महीने का एक बच्चा है जो एक दिन में चार बार यह सेक्स पावर बढ़ाने वाली गोली खाता है।
एक दिन में वियाग्रा की 4 गोलियां खाने वाले इस 5 महीने के रियूबेन पैक्टॉन नाम के इस बच्चे के लिए यह संजीवनी बूटी बन चुकी है। यह इसके बिना जिंदा ही नहीं रह सकता।
दरअसल वियाग्रा की इतनी गोलिया खाने वाला यह बच्चा जन्म से ही एक ऎसी बीमारी से पीडित है जिसमें उसका पेट, आंते और लीवर का एक हिस्सा उसकी छाती के अंदर था। जिसकी वजह से उसके फेफेड़ों का विकास नहीं पाया।
यही नहीं बल्कि रियूबैन के दिल में छेद भी है तथा इसके फेफड़ों में ब्लड सर्कुलेशन भी सही तरह से नहीं होता। आखिरकार इतनी सारी बीमारियों से जूझ रहे इस बच्चे का ऑपरेशन कर उसके अंगों को सही जगह पर रखा गया।
जिसके बाद इस बच्चे ने तीन महीने अस्पताल में ही गुजारे और ठीक होकर घर वापस आया, लेकिन आज भी इसके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को ठीक तरह से चलाने के लिए वियाग्रा की 4 गोलियां खिलाई जाती है। इसके अलावा उसें एक आयरन सप्लीमेंट तथा दो अन्य प्रकार की दवाइयां दी जाती है।
जैसलमेर पोकरण में रिकार्ड असी फीसदी मतदान जैसलमेर जैसलमेर जिले कि जैसलमेर और पोकरण में असि फीसदी मतदान कि खबर हें ,ज़ैसल्मेर में रविवार सुबह आठ बजे से मतदान केन्द्रो पर मतदाताओ कि कटारे लगनी शुरू हो गई ,दिन ढलते ढलते मतदान का ग्राफ लगातार बढता जा रहा था ,जैसलमेर में असि फीसदी और पोकरण में भी करीब ब्यासी फीसदी मतदान कि खबर हें। लोगो ने जैम कर मतदान किया। जैसलमेर में भाजपा के छोटू सिंह और कांग्रेस के रूपाराम मेघवाल और पोकरण में कांग्रेस के साले मोहम्मद और भाजपा के शैतान सिंह के बीच मुकाबला हें ,
सभी प्रत्यासियो के भाग्य ई वी एम् में बंद बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर कि सात विधानसभा सीटो पर रविवार को शाम पञ्च बजे मतदान समाप्त होने के साथ सभी प्रत्यासियो का भाग्य ई वी एम् में बंद हो गया ,बाड़मेर जिले के पूर्व वित् मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेन्द्र सिंह ,राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमिन खान जैसे दिग्गजों को अब आठ दिसंबर का इंतज़ार रहेगा ,बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्यासी डॉ प्रियंका चौधरी और विधायक मेवाराम जैन के बीच मुकाबला हें वाही शिव विधानसभा क्षेत्र से जसवंत सिंह के पुत्र मानवेन्द्र सिंह और अल्प संखयक मामलात मंत्री अमिन खान के बीच प्रतिष्ठा का मुकाबला हें। गुड़ा में भाजपा के लादूराम विश्नोई और राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के बीच सीढ़ी टक्कर हें ,पचपदरा से भाजपा के अमराराम और कांग्रेस कके मदन प्रजापत ,सिवाना में कांग्रेस के महंत निर्मल दस और भाजपा के हमीर सीन ,बायतु में कांग्रेस के कर्नल सोनाराम और भाजपा के कैलाश चौधरी तथा चौहटन से भाजपा के तरुण कागा और कांग्रेस के पदमाराम के बीच कडा मुकाबला हें।