सीमा सुरक्षा बल के 48 वे स्थापना दिवस समारोह का आयोजन
सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय बाडमेर एंवम आधिन वाहिनीयों मे बल का 48 वा स्थापना दिवस समारोह बडे जोषों खरोष एंवम उत्साह के साथ मनाया गया। इसमे दिनांक 30 नवम्बर 2013 को बाडमेर षहर मे केमल सफारी का आयोजन किया तथा दिनांक 01 दिसंम्बर 2013 के दिन श्री बि्रजेष कुमार मेहता, उप महानिरिक्षक के द्वारा मुख्यालय प्रांगण मे सीमासुरक्षा बल के षहिदों को पुष्प चक्र अर्पित किया गया एंवम सभी वाहिनी के कार्मिकों का सैनिक सम्मेलन को भी सम्बोधित कर उन्हे एंवम उनके परिवारों को स्थापना दिवस की षुभकामनायें दी। तदउपरान्त जवानों एंवम उनके परिवारों के लिए बडे खाने का आयोजन किया गया जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम, केमल टेटु सो एंवम रस्सा-कसी आदि का कार्यक्रम हुआ जिसमे बल के सेवानिवृत्त कार्मिकों ने भी हिस्सा लिया। इसी क्रम मे षाम को आयोजित कार्यक्रम मे प्रषासन अधिकारीयों एंवम बाडमेर षहर मे तैनात डिफेन्स एंवम सुरक्षा एजेन्सीयों के अधिकारीयों ने भी भाग लिया।
इसी क्रम मे सेक्टर मुख्यालय बाडमेर की बावा अध्यक्षा श्रीमती संगीता मेहता की देखरेख मे बच्चों के लिए हेल्दी बेबी सो एंवम टेलेन्ट हन्ट तथा महिलाओं के लिए मेहंदी, कुकिंग व सलाद मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सभी विजेता एंवम उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा षहिद एंव पुर्व कार्मिकों की विधवाओं को भेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया । बावा के अधिन सप्ताह भर चलने वाले आयोजन के दौरान अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें जिसमे रक्तदान षिविर, एंवम महिलाओं एंवम बच्चों के स्वास्थ से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें