सोमवार, 2 दिसंबर 2013

सटीक आंकलन रहा बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक का अब तक , भाजपा को छह सीटे बायतु खुली सीट

सटीक आंकलन रहा बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक का अब तक , भाजपा को छह सीटे बायतु खुली सीट


बाड़मेर राजस्थान में सम्पन हुए विधानसभा चुनावो को लेकर बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने सबसे पहले राजनीती समाचारो कि शुरुआत कर पाठको के लिए विशेष आलेख और खास समाचार दिए ,चुनाव के विधानसभा वार ऐतिहासिक आंकड़ो के साथ वर्त्तमान परिस्थितयो ,राजनीती ,गुटबाज़ी ,भितरघात ,सोशल इंजीनरिंग ,सामाजिक बदलाव ,मोदी और वसुंधरा फेक्टर ,प्रत्यासियो के चयन ,बदलते जातिगत समीकरण ,उठा पटक ,उम्मीदवारो और पुराने दिग्गज नेताओ का जीवन परिचय सहित कई जानकारिया उपलब्ध कराई जिसे पाठको ने रूचि के साथ पढ़ा। अगली खबर का इंतज़ार किया। चुनाव सम्पन भी हुए। मतदान भी वाही हुआ जो हमने कहा। बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के समाचारो को कांग्रेस के लोगो ने भाजपानीत बताने का पूरा जातां किया मगर हकीकत कुछ और थी ,अगर कांग्रेस हमारे समाचारो पर अमल करती तो उनकी इतनी दुर्गति नहीं होती ,


आठ को परिणाम। । बाड़मेर के कल सम्पन चुनावो में स्पष्ट तौर पर शिव से भाजपा प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र ,सिंह बाड़मेर से डॉ प्रियंका चौधरी ,सिवाना हमीर सिंह ,गुदा लादूराम विश्नोई ,पचपदरा अमराराम चौधरी चौहटन से तरुण कागा ,जैसलमेर से छोटू सिंह भाटी और पोकरण से शैतान सिंह राठोड कि जीत तय हें ,जबकि एक मात्र बायतु सीट खुली हें जहा कुछ भी हो सकता हें। भाजपा और कांग्रेस अपने दावे कर रहे हें मगर जाट बाहुल्य क्षेत्र होने तथा मतदाताओ के खुलकर किसी एक पक्ष में नहीं बोलने से स्थति स्पष्ट नहीं हो रही।


--

2 टिप्‍पणियां: