रविवार, 7 अप्रैल 2013

युवाओं ने भाजपा का दामन थामा ...मानवेन्द्र सिंह में जताया विशवास


युवाओं ने भाजपा का दामन थामा ...मानवेन्द्र सिंह में जताया विशवास

गनपत भार्गव ,कोमरेड द्वारकेश के पुत्र कृष्णा कुमार जैन भाजपा में शामिल हुए

बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मेंबाड़मेर के दो सौ कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करपूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह में विशवास व्यक्त किया .सर्किट हाउस मेंआयोजित कार्यक्रम में बाबू शेख ,मुबारक मिरासी , शौकत ,शाह मोहम्मदकोटवाल ,सलीम खान ,पीर मोहम्मद ,वसीम शैख़ ,इलियास ,सवाई खान मीर ,पठानखान ,सवाई खान ,हकीम खान ,गनपत भार्गव ,के नेतृत्व में कोटवाल ,मिरासी,सिपाही ,समाज के दो सौ युवाओं ने मानवेन्द्र सिंह में विशवास व्यक्तकरते हुए भाजपा में शामिल हुए वहीं बाड़मेर के मजदूर नेता कोमरेड द्वारकेशके पुत्र कृष्णा कुमार जैन भी भाजपा में शामिल हुए जन्हा मानवेन्द्रसिंह ने युवाओं को मालाये पहन कर उनका भाजपा में स्वागत किया ,मानवेन्द्र
सिंह ने कहा की युवाओं का भविष्य भाजपा में संवरेगा ,युवा कार्यकर्तापार्टी की रीड की हड्डी हें ,उनकी मेहनत से राज्य में सरकार बनायेंगे

सरकारी दफ्तर में महिला कर्मचारी पर पोर्न साइट्स देखने का दबाव!


सरकारी दफ्तर में महिला कर्मचारी पर पोर्न साइट्स देखने का दबाव!
नई दिल्ली। सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की कामचोरियों के किस्से तो बहुत सुने होंगे लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में एमटीएनएल दफ्तर में अश्लील वेबसाइट देखने का मामला सामने आया है। बात यहीं तक होती तो गनीमत थी लेकिन एमटीएनएल के पुरुष कर्मचारियों ने एक महिला कर्मचारी पर यह अश्लील वेबसाइट देखना का भी दबाव डाला। विभाग में मामले की सुनवाई न होने पर महिला ने हाईकोर्ट की शरण ली।

दिल्ली हाईकोर्ट ने टेलीकॉम कंपनी एमटीएनएल से यौन उत्पीडऩ की इस शिकायत पर जवाब मांगा है। शिकायतकर्ता एमटीएनल की महिला कर्मचारी है और उसने अपने सहकर्मियों पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। पीडि़त के मुताबिक, उसके पुरुष सहकर्मी दफ्तर में अश्लील वेबसाइट्स देखते हैं और साथ में देखने का दबाव बनाते हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने कंपनी के अधिकारियों और उनके रवैये पर हैरत भी जताई है।

डैम में पानी नहीं है तो क्या उसमें पेशाब कर दूं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार बोले!

डैम में पानी नहीं है तो क्या उसमें पेशाब कर दूं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार बोले!

लोकसभा चुनावों से पहले बड़बोले बयानों का दौर जोरों पर है पर जिम्मेदार पद पर बैठे राजनेताओं से बयानों में मर्यादा बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है। लेकिन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राज्य में सूखे की हालत पर ऐसा बयान दिया है कि सुनने वाले भी शर्मशार हो जाएं।

अजित पवार एनसीपी नेता और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार के भतीजे हैं। उन्होंने रविवार को पुणे की एक सभा में कहा कि सोलापुर में एक आदमी 55 दिन से डैम में पानी छोड़ने की मांग को लेकर अनशन कर रहा है। मिला उसे पानी, अब पानी ही नहीं है तो क्या छोड़ें, क्या अब वहां पेशाब कर दें। जब हमें पीने के लिए पानी ही ठीक से नहीं मिल रहा है तो पेशाब भी कहां से आएगा। ऐसा शर्मनाक बयान देते हुए वे खुद भी हंस रहे थे और उन्हें सुनने वाले श्रोता भी हंस रहे थे।

मालूम हो कि एक किसान करीब दो महीनों से अपने सूखे खेत में सिंचाई के लिए डैम में पानी छोड़ने की मांग को लेकर अनशन पर बैठा हुआ है। महाराष्ट्र में लोग सूखे से परेशान हैं लेकिन नेताओं पर इसका असर नहीं दिख रहा है। नेता सूखे का भी मज़ाक उड़ा रहे हैं। पवार को पुणे में एक रैली को संबोधित करना था लेकिन उनकी रैली किसी वजह से रद्द हो गई। हालांकि जब उन्होंने यह आपत्तिजनक बयान दिया तो कम से कम एक हजार लोग सभा में मौजूद थे।

बीजेपी ने अजित के बयान पर आपत्ति जताई है। बीजेपी नेता सिन्हा एनसी का कहना है कि अगर कोई आदमी जानकारी न होने पर बयान दे तो अलग बात है। लेकिन ऐसी मुश्किल घड़ी में जनता के साथ खड़े होने की बजाए ऐसा अश्लील और भद्दा बयान देना गलत है। यह महाराष्ट्र की राजनीति का सबसे निचला स्तर है।

दो अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

दो अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

 बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रविवार को हिन्दूस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) दो अधिकारी को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी जोधपुर में हिन्दुस्तान पेट्रौलियम के मोबाइल लैब कार्यरत है।

ब्यूरो के उप महानिरीक्षक संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि बीकानेर निवासी रमेशचन्द्र का बीकानेर में जयपुर रोड पर एचपीसीएल का एक पेट्रोल पंप है। गत छह अप्रेल को एचपीसीएल जोधपुर के मोबाइल लैब अधिकारी अशोक कुमार मीणा ने इस पंप का निरीक्षण किया। इस दौरान पेट्रोल पंप पर गैस के चार सिलेण्डर मिले तथा वहां लगी सील भी सही नहीं पाई गई।

ब्यूरो की टीम ने रविवार को अपना जाल बिछा कर परिवादी का सम्पर्क अशोक कुमार मीणा से करवाया। मीणा ने उसे बीकानेर स्थित होटल विंस में बुलाया,जहां मीणा के कहने पर परिवादी ने रिश्वत के पांच हजार रूपए एचपीसीएल जोधपुर के सीनियर लैब एसिस्टेंट अशोक कुमार व्यास को सौंपे। तभी इशारा मिलते ही ब्यूरो की टीम ने वहां दबिश देकर सीनियर लैब असिस्टेंट व्यास व मोबाइल लैब अधिकारी मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

रिश्वत की रकम पेट्रोप पंप कमीयां दूर करने के एवज मेंंं मांगी थी। जानकारी के अनुसार परिवादी रमेश कुमार ने एसीबी में शिकायत कि थी की अशोक मीणा ने पेट्रोल पंप कमियां दूर करने के लिए उससे 5 हजार रूपए मांगा रहा था। शिकायत पर एसीबी ने अपना जाल बिछा कर रविवार सुबह अशोक मीणा को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

बुजुर्ग सास से दो दामादों ने किया रेप

बुजुर्ग सास से दो दामादों ने किया रेप


छतरपुर।। मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। 60 साल की महिला के साथ 2 लोगों ने नशे की हालत में रेप कर दिया। अजीब बात यह है कि रेप करने वाले दोनों शख्स इस महिला के दामाद हैं।

पुलिस के मुताबिक घटना घुवारा गांव की है। पीड़ित महिला के दो दामाद संतोष (40) और मंजन बसोड़ (29) ने नशे की हालत हैवान बन गए। उन्होंने 60 साल की महिला के साथ रेप किया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर बलात्कार का मामला दर्ज कर उसका मेडिकल कराया, जिसके बाद दोनों आरोपी दामादों को अरेस्ट कर लिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

'भूतों को चाहिए सात्विक पुलिस', 6 महीने से थाना बंद



जबलपुर।। मध्य प्रदेश के खूंखार चंबल बेल्ट के पंडोला थाना क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। पंडोला थाने में पिछले छह महीने से ताला लटका है। बताया जाता है कि यहां पुलिसवालों को बीहड़ के डाकुओं से नहीं बल्कि भूतों से डर लगता है।
police-ghost
जबलपुर के पंडोला ग्रामसभा के शेवपुर गांव के पूर्व सरपंच गोकुल सुमन के मुताबिक, इस थाने में पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग के लिए सबसे बड़ी योग्यता उनकी सात्विक प्रवृत्ति है। उन्होंने गंभीरता के साथ कहा कि अगर पुलिसवाले साफ सुथरी प्रवृत्ति के नहीं हैं तो इस थाने की 'भूतिया' बिल्डिंग में एक दिन भी नहीं बिता सकते हैं।

सुमन ने पिछले कुछ सालों में कई पुलिसवालों को इस बिल्डिंग में आने के बाद वापस जाते हुए देखा है। पूर्व सरपंच का कहना है कि पिछली घटना छह महीने पहले की है, जब भूतों की वजह से इस आदिवासी बहुल इलाके के थाने से पुलिसवालों को जाना पड़ा था और तभी से थाने की बिल्डिंग में ताला लगा है। शेवपुर नगरपालिका के पूर्व चेयरपर्सन दौलत राम गुप्ता की शिकायत है कि खूंखार चंबल इलाके में रात के वक्त पुलिस की गश्त न होने की वजह से आम आदमी की सुरक्षा खतरे में है।
थाने की तीन कमरे की बिल्डिंग भी ज्यादा पुरानी नहीं है। पिछले एक साल तक इस थाने में एक सब-इंस्पेक्टर, एक हेड कॉन्स्टेबल और चार कॉन्स्टेबल की पोस्टिंग थी, लेकिन अब थाना बंद होने की वजह से आम लोग परेशान हैं। सरपंच विलासी देवी और उनके पति मनोहर सिंह पिछली घटनाओं को याद करते हुए बताते हैं कि पिछली बार ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल पर किस तरह हमला हुआ था। हालांकि वह किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब रहा था। पूर्व सरपंच गोकुल सुमन भी इस घटना की पुष्टि करते हैं। उन्हें तो आज तक उस कॉन्स्टेबल का नाम भी याद है, सुरेश सिकरवार।

मनोहर ने हमारे सहयोगी न्यूज पेपर टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि पुलिसकर्मी किसी अप्रिय घटना की जानकारी के बाद थाने आते हैं, लेकिन वे बिल्डिंग के अंदर दाखिल होने के बजाय कैंपस में ही कागजी कार्रवाई करते हैं। मामला सामने आने के बाद शेवपुर के विधायक बृजेश सिंह ने इस रहस्य की जांच के साथ-साथ चौबीसों घंटे पुलिस बल की मौजूदगी की मांग की। उन्होंने कहा कि अंधविश्वासों पर ध्यान देने के बजाय सीनियर अफसरों को वहां कैंप कर मामले की पड़ताल करनी चाहिए। इसके बाद भी दिक्कतों का निपटारा न होने पर सिंह ने थाने को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की।

शेवपुर के एसपी महेंद्र सिंह सिकारवार ने इन डरावनी कहानियों को हकीकत से कोसों दूर बताया। उन्होंने कहा कि फोर्स की कमी की वजह से थाने में किसी शख्स की मौजूदगी नहीं है। हालांकि उन्होंने माना कि थाने की बिल्डिंग बंद है, लेकिन उन्होंने कहा कि अभी तक यह उन्हें नहीं दी गई।




बाडमेर मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना का आगाज



मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना का आगाज

राज्य सरकार आम जन के स्वास्थ्य के प्रति सजग-चौधरी

बाडमेर, 7 अप्रेल। संसदीय सचिव एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने रविवार को राजकीय जिला चिकित्सालय बाडमेर में मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, बाडमेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू, बालोेतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह खान, बाडमेर प्रधान श्रीमती धार्इ देवी सहित बडी संख्या में जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपसिथत थे।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य के प्रति सजग है तथा उन्हें निरोगी काया प्रदान करना अपना सर्वोपरि दायित्व मानते हुए मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के बाद प्रदेश में आज से प्रथम चरण में मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना का आगाज किया गया है। उन्होने बताया कि इस योजना के बाद सभी जिला चिकित्सालयों एवं उप जिला चिकित्सालयों में 44 प्रकार की चिकित्सकीय जांचे नि:शुल्क हो सकेगी। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते है तथा उसी की बदौलत इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारम्भ किया गया है। उन्होने कहा कि पहले आम आदमी जांच के व्यय से घबराता था लेकिन अब नि:शुल्क जांच योजना के लागू होने से जांचे नि:शुल्क हो सकेगी तथा जांच का पैसा देने की जरूरत नहीं रहेगी।

उन्होने प्रदेश में चलाये जा रहे मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष, मुख्यमंत्री पशुधन नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण एवं शहरी बीपीएल आवास योजना, राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना, शुभ लक्ष्मी योजना सहित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लैगशिप कार्यक्रमों की जानकारी देतें हुए बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा प्रदेश में एक के बाद एक इन जन कल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लैगशिप कार्यक्रमो को लागू किया गया है, जिसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है। उन्होने स्पष्ट निर्देश दिए है कि राज्य सरकार द्वारा चलार्इ जा रही इन जन कल्याणकारी योजनाओं तथा फ्लैगशिप कार्यक्रमों के कि्रयान्वयन में किसी प्रकार की कौताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होने राजकीय चिकित्सालयों में मुहैया करार्इ जा रही नि:शुल्क दवाओं एवं जांचों के नाम तथा मूल्य सूचना पटट पर अंकित कराने के निर्देश दिए ताकि लोगों को इसकी जानकारी हो सकेंं

उन्होने गत चार वर्षो में प्रदेश तथा जिले में हुए विकास कार्यो तथा स्वीकृत की गर्इ योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में हिमालय का मीठा पानी पहुंचने के बाद जिले को रिफार्इनरी का बहुत बडा तौहफा मिला है। रिफार्इनरी से बाडमेर का निरन्तर विकास होगा तथा लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया होंगे।

इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने आज के दिन को शुभ दिन बताते हुए कहा कि आज से मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के तहत आम जन की बीमारियों की जांचे नि: शुल्क हो सकेगी। उन्होने इस योजना को जन जीवन के लिए क्रानितकारी योजना

बताया और कहा कि नि:शुल्क मुहैया करार्इ जा रही दवाओं एवं जांचों के जगह-जगह बोर्ड प्रदर्शित किए जाने चाहिए ताकि अधिकाधिक लोगों को योजनाओं की जानकारी हो सकें।




-2-

उन्होने जन प्रतिनिधियों तथा जागरूक लोगों से आम जन तक योजनाओं की जानकारी पहुंचा कर योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आहवान किया।

बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गरीब व आम जन को राहत देने के लिए प्रदेश में नि:शुल्क दवा योजना के बाद नि:शुल्क जांच योजना प्रारम्भ की गर्इ है जिसका लाभ आम जन को मिलेगा। उन्होने कहा कि जिले को रिफार्इनरी का तौहफा मिलने से जिले का चौहुमुखी विकास होगा तथा कर्इ उधोग लगेंगे तथा लोगों को रोजगार मुहैया हो सकेगा।

चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने आम जन को स्वस्थ रखने की भावना से मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के बाद नि:शुल्क जांच योजना प्रारम्भ की है। उन्होने बताया कि बजट में बालिकाओं को प्रोत्साहन देते हुए शुभ लक्ष्मी योजना लागू की गर्इ है। उन्होने जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया। बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह खान ने कहा कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना गरीब तथा जरूरतमंद लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी।

प्रारम्भ में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आर.के. माहेश्वरी ने योजना की विस्तृत जानकारी करार्इ तथा कार्यक्रम के अन्त में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जितेन्द्रसिह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इससे पूर्व प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने राजकीय जिला चिकित्सालय बाडमेर में नि:शुल्क जांच योजना के तहत पंजीयन कक्ष का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना के काउन्टर पर पहुंच नि:शुल्क दवाओं की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी ली। उन्होने एक्स रे कक्ष, र्इ सी जी कक्ष, जांच वेटिंग रूम एवं लेबोरेट्री का निरीक्षण भी किया।

इसके पश्चात प्रभारी मंत्री चौधरी ने सर्किट हाउस बाडमेर में पत्रकार वार्ता कर जन कल्याणकारी योजनाओं तथा मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना की विस्तृत जानकारी करार्इ।

-0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान का द्वितीय चरण आज से

बाडमेर, 7 अप्रेल। किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान का द्वितीय चरण 8 अप्रेल से 16 अप्रेल तक चलाया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि सोमवार 8 अप्रेल को बाडमेर तहसील में कुडला व शिवकर, रामसर तहसील में भीण्डे का पार, बायतु तहसील में नगोणी छतरवालों की ढाणी व खींपर, चौहटन तहसील में उपरला, शिव तहसील में बन्धडा, सिवाना तहसील में रामपुरा, पचपदरा तहसील में बडनावा जागीर तथा सेडवा तहसील में भलगाव में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजिए किए जाएगें।

-0-








जैसलमेर में मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना की धूमधाम से हुई शुरूआत

जैसलमेर में मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना की धूमधाम से हुई शुरूआत
प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने किया शुभारंभलैब का उद्घाटन
जन कल्याण के लिए वरदान बताया इस योजना को
       जैसलमेर, 7 अप्रेल/ मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना का शुभारंभ जैसलमेर जिले में रविवार को धूमधाम से हुआ। जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय श्री जवाहिर अस्पताल में आयोजित भव्य समारोह में जिला प्रभारी मंत्रीप्रदेश के राजस्वउप निवेशन एवं जलसंसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी ने फीता काटकर नवीनीकृत प्रयोगशाला का उद्घाटन किया और समारोह को संबोधित किया।
       प्रभारी मंत्री ने चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित नवीनीकृत प्रयोगशाला का अवलोेकन किया और जांच उपकरणों के बारे में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.डी. ख्िंाची से जानकारी ली। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने रोगियों को निःशुल्क जांच की रिपोर्ट भी प्रदान की।
      प्रदेशवासियों के लिए तोहफा है यह
       मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने सभी उपस्थितजनों को विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं दीं और राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में लागू की गई मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना को प्रदेशवासियों के लिए तोहफा बताया।
      पहला सुख ही है निरोगी काया
       प्रभारी मंत्री ने पहला सुख-निरोगी काया सूत्र की व्याख्या करते हुए गरीबोें और जरूरतमन्दों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि आम जन को अब सरकारी अस्पताल में ही चिकित्सकीय जांच सेवाओं का पूरा-पूरा लाभ निःशुल्क मिलने लगेगा। यह देश भर में अपनी तरह की महत्त्वपूर्ण तथा अनुकरणीय पहल है।
      समाजसेवा की भावना से लाभान्वित करें
       उन्होंने आमजन के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में जन-जन तक इनकी जानकारी पहुंचाने और जरूरतमन्दों को लाभान्वित करने का कार्य समाजसेवा की भावना से करने के लिए आह्वान किया। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकारोें के क्षेत्र में राज्य सरकार ऎतिहासिक प्रयासों में जुटी हुई है तथा आम जन तथा क्षेत्र की जो भी समस्याएं होंगीउनका समयबद्ध समाधान किया जाएगा।
      चिकित्सा क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण जारी
       प्रभारी मंत्री ने  बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं का व्यापक विस्तार हुआ है  तथा जहां कहीं कोई आवश्यकता होगीउसे पूरा किये जाने का भरपूर प्रयास जारी है। उन्होंने जानकारी दी कि शीघ्र ही एएनएम भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद एएनएम की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछली बजट घोषणाओं को पूरा किया है तथा इस बार की गई घोषणाओं को पूर्ण करने की दिशा में गहन प्रयास जारी हैं।
      विकास की गंगा बही है राजस्थान में
       समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिलाप्रमुख अब्दुला फकीर ने मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश में लागू योजनाओं को ऎतिहासिक कीर्तिमान बताया और पंचायतीराज सशक्तिकरणशिक्षकोंचिकित्सकोें एवं चिकित्सा कार्मिकों की भर्तीक्षेत्रीय विकास आदि गतिविधियों पर प्रकाश डाला और कहा कि हर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने में सरकार ने कोई कसर बाकी नहीं रखी है।
      विशिष्ट अतिथियों ने की शिरकत
       समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटीजिला कलक्टर शुचि त्यागीजिला पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरीबीसूका उपाध्यक्ष देवकाराम मालीनगर परिषद सभापति अशोकसिंह तंवरनगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवरकेन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटीजिला परिषद सदस्य श्रीमती सुनीता भाटीपूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला एवं किशनसिंह भाटीप्रधान मूलाराम चौधरी(जैसलमेर)श्रीमती लक्ष्मी कंवर(सम) एवं वहीदुल्ला मेहर(सांकड़ा)प्रमुख समाजसेवी रावताराम पंवारजयपुर से आए चिकित्सा विभागीय प्रतिनिधि डॉ. देवेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।
      वक्ताओं ने की दवा योजना की तारीफ
       जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के हरसंभव प्रयासों की आवश्यकता जताते हुए इन सेवाओं के व्यापक विस्तार व विकास पर बल दिया।
       नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने सरकार के सामाजिक सेवा सरोकारों को प्रदेशवासियों की सेवा में उल्लेखनीय एवं ऎतिहासिक बताया और कहा कि जरूरतमन्दों और आप्तजनों की मदद तथा सेवा का जो फर्ज राजस्थान सरकार निभा रही है वह अपने आप में कीर्तिमान है। इससे आम जन खुश है।
       बीसूका उपाध्यक्ष देवकाराम माली ने सरकारी योजनाओं को जन कल्याण का सशक्त माध्यम बताया वहीं
 नगर परिषद अध्यक्ष अशोकसिंह तंवर ने लोक कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।
       पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला ने सरकारी की नीतियों और कार्यक्रमों के अनुरूप लागू योजनाओं की सराहना की तथा जैसलमेर के जिला अस्पताल में पर्ची शुल्क समाप्ति का आग्रह किया।
      जन प्रतिनिधियों से किया भागीदारी का आह्वान
       कृषि उपज मण्डी की पूर्व अध्यक्षजिला परिषद सदस्य श्रीमती सुनीता भाटी ने जन प्रतिनिधियों से सरकारी योजनाओं को गांव-ढांणियों में रह रहे आम लोगों तक पहुंचाने तथा जरूरतन्दों को लाभान्वित करने में सामाजिक फर्ज के साथ आगे आने का आह्वान किया। प्रधानों मूलाराम चौधरी एवं वहीदुल्ला मेहर ने इस योजना के सूत्रपात के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया जबकि प्रधान श्रीमती लक्ष्मी कंवर ने ग्राम्य चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया।
      जैसलमेर जिला अस्पताल में 44 प्रकार की जांच सुविधाएं निःशुल्क
       आरंभ में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.डी. खिंची ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने स्वागत भाषण में मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि जिला अस्पताल में 44 प्रकार की जाँचें निःशुल्क की जाएंगी। आगामी एक जुलाई से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा पन्द्रह अगस्त से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रोें में यही योजना लागू हो जाएगी।
       समारोह का संचालन मरुश्री विजय बल्लाणी एवं साहित्यकार मनोहर महेचा ने किया। आभार प्रदर्शन जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. गर्ग ने किया।
      अतिथियों का भावभीना स्वागत
       समारोह में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.डी खींचीजिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी गर्गडॉ वीडी जेठाडॉ मनीषा माथुरडॉ. उषा दुगडडॉ. बीएल वर्माडॉ. दामोदर खत्रीडॉ. अनिल माथुरडॉ. दुगड,  डॉ. सीएल डबरियाडॉ. नरेन्द्र सोलंकीडॉ. बीएल बुनकरडॉ. एसआर पंवारराधेश्याम ने अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया।
      इनकी रही मौजूदगी
       मुख्यमंत्री निःशुल्क जॉंच योजना के भव्य शुभारम्भ समारोह के मौके पर जिला परिषद् सदस्य अमरदीन फकीरसमाज सेवी शंकरलाल मालीजनक सिंह भाटीराणजी चौधरीदिनेश पाल सिंह भाटी,श्रीमती सरस्वती छंगाणीपूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती विमला वैष्णव एवं शुमार खांपूर्व पार्षद श्रीमती देवकी राठौडश्रीमती प्रेमलता भाटिया के साथ ही समाज सेवी महेन्द्र व्याससुरेन्द्रसिंह सोढ़ाखटन खां,मानसिंह देवड़ाजैनाराम सत्याग्रहीजितेन्द्र सिंह सिसोदियानगरपरिषद् के पार्षदगणतीनों पंचायत समितियों के सदस्यजिला परिषद् सदस्य एवं सरपंचगण तथा नगरवासीनर्सिंग छात्राएंमीडिया प्रतिनिधिगणचिकित्सा विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
       समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानकामुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवलउपायुक्त उपनिवेशन देवाराम सुथारउपखण्ड अधिकारी पोकरण चाँदमल वर्मानगर विकास न्यास के सचिव आर.डी. बारठविकास अधिकारी सम समिति रामनिवास बाबलसांकड़ा छोगाराम विश्नोई के साथ ही अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
      प्रभारी मंत्री ने सुनी जन समस्याएं
      जिले के प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने अपनी एक दिवसीय जैसलमेर यात्रा के दौरान रविवार को मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के शुभारम्भ समारोह के पश्चात् आमजन की समस्याएं सुनी एवं जनसमस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को इसके निराकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जैसलमेर सर्किट हाउस में भी लोगों की समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण का विश्वास दिलाया।
       प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने सर्किट हाउस में प्रेस प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना के साथ ही सरकार द्वारा सवा चार साल में चलाई गई अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
---000---
प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर सोमवार से
ग्राम पंचायत बैरसियाला एवं पदमपुरा में लगेंगे शिविर
       जैसलमेर, 7 अप्रैल/ जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 18 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य आयोजित किये जाने वाले शिविर जो स्थगित किये गये थे वे शिविर सोमवार  8 अप्रैल से आयोजित हो रहे है।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि अभियान शिविरों के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार, 8 अप्रैल को ग्राम पंचायत बैरसियाला एवं पदमपुरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर लगेंगे।
       उन्होंने इन ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी समस्याएं ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत की जाएं उन्हें धैर्य से सुनकर उनका समाधान करें एवं संबंधित व्यक्ति को पूर्ण रूप से संतुष्ट करें। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अप्रैल मंगलवार को ग्राम पंचायत डेढ़ा एवं दांतल में शिविर आयोजित होंगे।

बाड़मेर क्राइम न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे

बाड़मेर क्राइम न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे



अवेध शराब बरामद

बाड़मेर रूपाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना कोतवाली द्वारा मुलजिम गोविन्दसिंह पुत्र रूघसिंह राव निवासी राणीगावं के कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 14 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

जुआ खेलते गिरफ्तार

बाड़मेर मनीषदेव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम लालूराम पुत्र हडमानाराम गुर्जर निवासी आदर्ष समदड़ी को रेल्वे स्टेषन पर जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 215 रूपये जुआ राषी व जुआ सामग्री बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

गीली लकड़ी बरामद

बाड़मेर सहदेव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद नाकोड़ा में मुलजिम धनाराम पुत्र लालाराम माली निवासी सिणधरी द्वारा पीकअप नम्बर आरजे 04 जीए 7223 में बिना टीपी की नीम की गीली लकड़ीया 13 किवंटल परिवहन करते पाये जाने पर दस्तयाब कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


पिछले 24 घण्टो में दर्ज मारपीट के प्रकरण


बाड़मेर जगदीष पुत्र जुम्माराम भील नि. बूठ राठौड़ान ने मुलजिम अषोक पुत्र वेणीदान चारण नि. बूठ राठौड़ान वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के साथ मारपीट कर अपषब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर अषोक पुत्र वेणीदान चारण नि. बूठ राठौड़ान ने मुलजिम जगदीष पुत्र जुम्माराम भील नि. बूठ राठौड़ान वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर अनाराम पुत्र खेमाराम जाट नि. सुरा ने मुलजिम पुरखाराम पुत्र जोगाराम जाट नि. हुडो की ढ़ाणी वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस व उसके साथ अन्य मजदूरो का रास्ता रोककर मारपीट कर पानी की पार्इप लार्इन के पार्इप ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

चोहटन आज भी विकास से महरूम ..मानवेन्द्र सिंह



चोहटन आज भी विकास से महरूम ..मानवेन्द्र सिंह


बाड़मेर भाजपा के राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह ने रविवार को चौहटन विधान सभा के दर्जन से अधिक गाँवों में जन सभाएकर आम जनता को बाड़मेर में जून में आने वाली सुराज संकल्प यात्रा मेंभागीदारी के लिए आमंत्रित किया .मानवेन्द्र सिंह ने आज गंगासरा फागालिया,तडला साता ,बाखासर ,बाबरवाला हाथला भलगांव सुहागी आदी गाँवो का दौरा करजन सभाए की .उनके साथ रतन सिंह बाखासर ,बालाराम मंडल अध्यक्ष ,आदुराममेघवाल ,तरुण कागा ,बशीर धरेजा ,राय सिंह बाखासर भरत दान पूर्व सरपंच तडला थे .बाखासर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा की पिछले चार सालो में क्षेत्र के विकास कार्य ठप्प पड़े हें,उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा की सरकार द्वारा निःशुल्क जांच योजना आज लागू की हें जबकि पूर्व में निःशुल्क दवा योजना का लाभ आम जन को मिल नहीं पा रहा उन्होंने आरोप लगाया की आज तक निःशुल्कदवा योजना में शामिल छह सौ दवाईयों में से साठ सतर दवाईया भी उपलब्धनहीं करा पाई .अस्पतालों में लोगो को विशेषग्य चिकित्सको के आभाव मेंउपचार नहीं मिल रहा .चिकित्सक लगाने की बजाय आम जनता को निःशुल्कयोजनाओ के नाम पर ठगा जा रहा हें ,उन्होंने खुलासा किया की जो स्कीम आजलागू करने का ढिंढोरा सरकार पीट रही हें 

इनमे अधिकांस जांचे वसुंधरासरकार के समय से निःशुल्क चल रही हें ,उन्होंने कहा की चौहटन मेंओद्योगिक विकास की संभावनाओ को वसुंधरा राजे सरकार के समय तलाशा गया था.बाखासर के रण क्षेत्र में नमक उद्योग लगाने की योजाना को अंतिम रूप दियाथा जिसे गहलोत सरकार ने बंद कर दिया ,उन्होंने कहा की चौहटन को नमक तथाहस्तशिल्प उद्योग के विकास की महती आवश्यकता हें ,इसलिए आगामी विधान सभाचुनावों में चौहटन क्षेत्र की सरकार में भागीदारी जरुरी हें ,उन्होंनेकहा की सरकार पेयजल योजनाओ पर हज़ारो करोड़ रुपये खर्च करने का दावा कर रहीहें मगर आज भी सरहदी चौहटन क्षेत्र की जनता प्यासी हें ,उन्हें आज भीपीने का पानी मीलो पैदल चल कर लाना पद रहा हें ,उन्होंने कहा की नर्मदानहर का पानी चौहटन लाने का वादा राज्य की गहलोत सरकार ने किया था 

मगर नर्मदा नहर का पानी चौहटन लाने की योजना आज तक सिरे नहीं चडी .इस अवसर पररतन सिंह बाखासर ने कहा की चोहटन की जनता इस बार भुलावे में नहीं आयेकांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर हें इसे जनता को समझाना होगा,उन्होंने कहा की वसुंधरा राजे की सुराज यात्रा को सफल बनाने के लिए आपलोगो की भागीदारी जरुरी हें ,जनता को भ्रमित करने वाली गहलोत सरकार कोमुंह तोड़ जवाब देना होगा .उन्होंने आरोप लगाया की चौहटन की विकास योजनाओको कांग्रेस के दो घरानों की आपसी लड़ाई में रोकी जा कर जनता के हितो केसाथ कुठाराघात किया जा रहा हें ,.तरुण कागा ने कहा की चौहटन के किसानो के
साथ राज्य सरकार ने किया हें ,किसानो की निरंतर अनदेखी की जा रही हेजिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा .आदुराम मेघवाल ने कहा की भाजपा की प्रदेशअध्यक्ष वसुंधरा राजे को सुराज संकल्प यात्रा में जबरदस्त जन समर्थन मिलरहा हें जिससे गहलोत सरकार हें . कर जनता को भ्रमित करने का प्रयासकर रही हें मगर अब जनता गहलोत की चुनावी चलो को समझ गयी हें ,इसका समय पर मुंह तोड़ जवाब ,देगी

पानी के लिए मचा हां हां कर कानोड़ गाँव रहा बंद








पानी के लिए मचा हां हां कर कानोड़ गाँव रहा बंद 



  बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा है रेगिस्तान 


बाड़मेर महाराष्‍ट्र में पानी के हाहाकार के बाद अब राजस्थान के रेगिस्तान में पानी को लेकर हाहाकार मच गया है रेगिस्तान के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस ते नजर आ रहे है शनिवार को बाड़मेर जिले के कानोड़ कस्बे में सकडो लोगो ने पानी किल्लत लेकर गावो को बंद करके सडको पर जमकर प्रदशन कर मटकियो को फोड़ कर जलदाय विभाग के खिलाफ धरना प्रदशन शरू कर दिया इन इलाको अब यह हालात पैदा हो गए है कि पीने के पानी के घड़ेके लिए महिलाओ को पाच से दस किलोमीटर तक सफर तय करना पड़ रहा है आज आखिरइन दर्जनों भर गाव को लोगो को घुसा फुट कर सडको पर आ गया अब रेगिस्तान केलोगो को इस बात कि चिंता सता रही है कि अब यहं हाल तो मई और जून महीने में तपती गर्मी में इंसानों के साथ जानवरों को पानी की बूंद के लिए कितना तरसना पड़ेगा

राज्य की अशोक गहलोत सरकार का दावा है कि बाड़मेर जिले में पानी के लिए सैकड़ो करोडो रूपए खर्च किए है ताकि रेगिस्तान के दूर दराज केगावो में रहने वाले लोगो को पानी के लिए तरसना न पड़े लेकिन आज हम आपको इन योजनाओ और नेताओ के वादों की हकीकत बताते है बाड़मेर जिले के बायतु कस्बेके कानोड़ सहित दर्जनों गावो में पीने के लिए पानी लेने के लिए यह के लोगोको कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है अब पारा 40 के पार पहुंचाते ही ग्रामीण लोगो का आक्रोश सडको पर फुट पड़ा हें ग्रमीण तेजराम जाजरा के अनुसार हमारेयह तीन साले से पानी का भयंकर सकट है हम लोगो ने इस बारे में कई बारजलदाय विभाग के अधिकारियो को इस बार में बताया लेकिन कोई भी हमारी नहींसुनता है इसलिए आज यह के दर्जनों भर गावो के सेकड़ो लोगो ने गाव बंद करसडको पर उतर कर प्रदशन कर रहे है इंसानों के लिए पीने के लिए पानी नहींतो आप सोच सकते हो कि जानवरो तो मरने की कगार पर है अब अगर पीने के पानीका बंदोबस्त सरकार ने नहीं किया तो हालात बेकाबू हो सकते है

. सतर साल की पपू देवी के अनुसार अब हालात इतने बिगड़ गए हैकि पानी के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है पानी के हौज खाली हो गए हैअब पानी के एक टेंकर की कीमार बारह सौ रुपये अदा करने की हैसियत हमारी नहीं हें , पेट पर गाँठ देकर हमें मजबूरन टेंकर डलवाने पड़ते हें वही केसराराम के अनुसारनेता वोट लेने के बाद एक बार भी नजर नहीं आए अब यह हालात है तो आप सोचसकते हो कि आने वाले दिनों में पानी की बूंद के लिए भी हमें तरसना पड़ेगा

पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता आर.सी .मिश्रा का कहना हैकि इन इलाके में पानी की भयंकर समस्या है अब हमने इन इलाके में पानी केटेंकर से सप्लाई शरू करगे और जल्द ही इन इलाको में पानी के लिए चलने वालीपाइप लाइन को शरू करगे

राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने बाड़मेर जिले में पानी कीयोजनाओ के नाम पर लाखो नहीं करोडो नहीं अरबो रूपए फुक दिए है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत यह है कि रेगिस्तान में आज भी पानी के लिए त्राहि त्राहि मचीहुई है लोगो अब पानी की किल्लत को लेकर सडको पर उतर गए है और हालात बद से बदतर होते नजर आ रहे है सबसे बड़ा सवाल यह है कि अभी तो गर्मी की शरुआत हुईहै और इतना हाहाकार गया है तो मई और जून महीने में क्या हाल होगे रेगिस्तान के लोगो के-- 


वसुंधरा के पैर में आई मोच

वसुंधरा के पैर में आई मोच

झाड़ोल। सुराज संकल्प यात्रा के दौरान उदयपुर जिले में एक स्वागत कार्यक्रम में नाचते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे के पैर में मोच आ गई। राजे की यात्रा शनिवार रात उदयपुर के कोटड़ा से झाड़ोल लिए रवाना हुई थी।

झाडोल से करीब दो किलोमीटर पहले आदिवासी महिलाओं ने राजे का स्वागत किया। आदिवासी महिलाएं नाचने-गाने लगी तो राजे भी उनके साथ मशगूल हो गई। इस दौरान पैर मुड़ने के कारण उनके मोच आ गई। सूत्रों के अनुसार झाड़ोल में रात्रि विश्राम के बाद सुबह उन्होंने प्राथमिक उपचार लिया और आगे बढ़ीं।

डायन बता कर करा न्यूड,मल खिलाया

डायन बता कर करा न्यूड,मल खिलाया

काठमांडु। नेपाल के पश्चिमी हिस्से में एक बुजुर्ग महिला को डायन बताकर न केवल उसकी पिटाई की गई बल्कि उसे निर्वस्त्र कर घुमाया गया। मामला उजागर होने पर नेपाल के महिला आयोग ने भी इस घटना की निंदा की है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एक गांव में निरंतर मौते हों रही थी। गांव वालों ने इसका आरोप एक बुजुर्ग महिला पर मढते हुए उसे डायन बताया और कहा कि इसी के कारण गांव को विपत्तियों का समाना करना पड़ रहा है। गांव वालों ने बुजुर्ग महिला को निर्वस्त्र करा, उसका सिर मुंडवाया दिया। इतना ही नहीं बल्कि उसे मल भी खिलाया गया। बाद में उसकी जमकर पिटाई भी की गई। यह सारा वाकया गांव की पंचायत के सामने हुआ।

नेपाल की महिला आयोग के प्रवक्ता ने इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मामले की जांच के लिए एक टीम भेजी जा रही है। नेपाल के दूरदराज के इलाकों में महिला को डायन बताकर उसकी पिटाई किए जाना कोई असामान्य बात नहीं है।

पिछले वर्ष 40 साल की एक महिला पर चुडैल होने का आरोप लगाकर गांववालों ने उसे जिंदा जला दिया था। हालांकि बाद में इस मामले में आठ लोगों को हत्या का दोषी करार दिया गया। नेपाल में ऎसे मामलों में किसी पर मुकदमा नहीं चलता है। यही कारण है कि अकसर गरीब, विधवा और निचली जाति की महिलाएं ही इस कुप्रथा के कारण प्रताडना का शिकार बनती हैं।

16 से कम उम्र में भी गर्भनिरोधक टेबलेट

16 से कम उम्र में भी गर्भनिरोधक टेबलेट
वाशिंगटन। अमरीका में अब सभी उम्र की लड़कियां गर्भनिरोधक गोलियां खरीद सकेंगी। इतना ही नहीं 30 दिन के भीतर सरकार को ऎसी व्यवस्था करनी पडेगी ताकी दुकानों पर यह गोलिया सहजता से उपलब्ध हो जाएं। अब 16 साल और इससे कम उम्र की लड़कियों को गर्भनिरोधक गोलियां खरीदने के लिए डॉक्टर के पर्चे की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अमरीका की एक संघीय अदालत ने सरकार को आदेश दिया है कि वह एक माह के अंदर अंदर हर उम्र की लड़कियों के लिए दुकानों पर मॉनिंüग आफ्टर पिल या गर्भनिरोधक गोलियां उपलब्ध कराए। मॉनिंüग आफ्टर पिल ऎसी टेबलेट है जो यौन संबंध बनाने के बाद गर्भ न ठहरने के लिए ली जाती हैं।

जज के फैसले पर बढ़ा विवाद

जज एडवर्ड कोरमैन ने फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के उस फैसले को मनमाना, सनकी और बेतुका बताया जिसके तहत गर्भनिरोधक गोलियां खरीदने की उम्र 17 साल कर दी गई थी। उधर,अमरीकी रूढिवादियों का मानना है कि गर्भनिरोधक गोलियां को सभी उम्र की लड़कियों के लिए उपलब्ध कराने से युवा लड़कियों में यौन प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा। अमरीकी सरकार के वकील ने कहा कि वह इस फैसले के बाद कानूनी विकल्प पर विचार कर रहे हैं।

पलटा एफडीए का फैसला

मालूम हो कि साल 2011 में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने कहा था कि बच्चे जनने की उम्र वाली सभी लड़कियां गर्भनिरोधक गोलियों का सुरक्षित इस्तेमाल कर सकती हैं,लेकिन स्वास्थ्य मंत्री कैथलीन सेबेलियस ने इस एजेंसी के फैसले को पलट दिया था। तब राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी कैथलीन के इस फैसले का समर्थन किया था।

ये है साइड इफेक्ट
गर्भनिरोधक गोलियां सेक्स के 72 घंटे के भीतर लेने पर प्रभावकारी रहती हैं। लेकिन इसे जितना जल्दी लिया जाए उतना असर Êयादा होता है। कुछ महिलाओं में इसके सेवन से मिचली और दस्त जैसे दुष्प्रभावों से गुजरना पड़ सकता है।

रपट लिखाने गई युवती से थाने में रेप

रपट लिखाने गई युवती से थाने में रेप

प्रतापगढ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ जिले में शनिवार शाम पुलिस लाइन में तैनात सिपाही वीर सिंह को एक 22 वर्षीय महिला के साथ दुराचार करने के आरोप में जेल भेज दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक आशाराम यादव ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी सिपाही को जेल भेज दिया गया।

थाना क्षेत्र रानीगंज के कोर्रडीह गांव की 22 वर्षीय युवती ने अपनी तहरीर में कहा है कि वह एक युवक के खिलाफ शिकायत लिखाने के लिए शुक्रवार को रानीगंज थाने पर गई थी तो वहां से उसे पुलिस लाइन में स्थित महिला थाने भेजा गया। वहां पर पुलिस लाइन में रहने वाला सिपाही वीर सिंह रिपोर्ट लिखाने का झांसा देकर अपने कमरे में ले गया और उसके साथ जबरन दुराचार किया।