रविवार, 7 अप्रैल 2013

बाडमेर मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना का आगाज



मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना का आगाज

राज्य सरकार आम जन के स्वास्थ्य के प्रति सजग-चौधरी

बाडमेर, 7 अप्रेल। संसदीय सचिव एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने रविवार को राजकीय जिला चिकित्सालय बाडमेर में मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, बाडमेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू, बालोेतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह खान, बाडमेर प्रधान श्रीमती धार्इ देवी सहित बडी संख्या में जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपसिथत थे।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य के प्रति सजग है तथा उन्हें निरोगी काया प्रदान करना अपना सर्वोपरि दायित्व मानते हुए मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के बाद प्रदेश में आज से प्रथम चरण में मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना का आगाज किया गया है। उन्होने बताया कि इस योजना के बाद सभी जिला चिकित्सालयों एवं उप जिला चिकित्सालयों में 44 प्रकार की चिकित्सकीय जांचे नि:शुल्क हो सकेगी। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते है तथा उसी की बदौलत इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारम्भ किया गया है। उन्होने कहा कि पहले आम आदमी जांच के व्यय से घबराता था लेकिन अब नि:शुल्क जांच योजना के लागू होने से जांचे नि:शुल्क हो सकेगी तथा जांच का पैसा देने की जरूरत नहीं रहेगी।

उन्होने प्रदेश में चलाये जा रहे मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष, मुख्यमंत्री पशुधन नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण एवं शहरी बीपीएल आवास योजना, राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना, शुभ लक्ष्मी योजना सहित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लैगशिप कार्यक्रमों की जानकारी देतें हुए बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा प्रदेश में एक के बाद एक इन जन कल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लैगशिप कार्यक्रमो को लागू किया गया है, जिसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है। उन्होने स्पष्ट निर्देश दिए है कि राज्य सरकार द्वारा चलार्इ जा रही इन जन कल्याणकारी योजनाओं तथा फ्लैगशिप कार्यक्रमों के कि्रयान्वयन में किसी प्रकार की कौताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होने राजकीय चिकित्सालयों में मुहैया करार्इ जा रही नि:शुल्क दवाओं एवं जांचों के नाम तथा मूल्य सूचना पटट पर अंकित कराने के निर्देश दिए ताकि लोगों को इसकी जानकारी हो सकेंं

उन्होने गत चार वर्षो में प्रदेश तथा जिले में हुए विकास कार्यो तथा स्वीकृत की गर्इ योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में हिमालय का मीठा पानी पहुंचने के बाद जिले को रिफार्इनरी का बहुत बडा तौहफा मिला है। रिफार्इनरी से बाडमेर का निरन्तर विकास होगा तथा लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया होंगे।

इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने आज के दिन को शुभ दिन बताते हुए कहा कि आज से मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के तहत आम जन की बीमारियों की जांचे नि: शुल्क हो सकेगी। उन्होने इस योजना को जन जीवन के लिए क्रानितकारी योजना

बताया और कहा कि नि:शुल्क मुहैया करार्इ जा रही दवाओं एवं जांचों के जगह-जगह बोर्ड प्रदर्शित किए जाने चाहिए ताकि अधिकाधिक लोगों को योजनाओं की जानकारी हो सकें।




-2-

उन्होने जन प्रतिनिधियों तथा जागरूक लोगों से आम जन तक योजनाओं की जानकारी पहुंचा कर योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आहवान किया।

बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गरीब व आम जन को राहत देने के लिए प्रदेश में नि:शुल्क दवा योजना के बाद नि:शुल्क जांच योजना प्रारम्भ की गर्इ है जिसका लाभ आम जन को मिलेगा। उन्होने कहा कि जिले को रिफार्इनरी का तौहफा मिलने से जिले का चौहुमुखी विकास होगा तथा कर्इ उधोग लगेंगे तथा लोगों को रोजगार मुहैया हो सकेगा।

चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने आम जन को स्वस्थ रखने की भावना से मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के बाद नि:शुल्क जांच योजना प्रारम्भ की है। उन्होने बताया कि बजट में बालिकाओं को प्रोत्साहन देते हुए शुभ लक्ष्मी योजना लागू की गर्इ है। उन्होने जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया। बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह खान ने कहा कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना गरीब तथा जरूरतमंद लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी।

प्रारम्भ में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आर.के. माहेश्वरी ने योजना की विस्तृत जानकारी करार्इ तथा कार्यक्रम के अन्त में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जितेन्द्रसिह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इससे पूर्व प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने राजकीय जिला चिकित्सालय बाडमेर में नि:शुल्क जांच योजना के तहत पंजीयन कक्ष का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना के काउन्टर पर पहुंच नि:शुल्क दवाओं की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी ली। उन्होने एक्स रे कक्ष, र्इ सी जी कक्ष, जांच वेटिंग रूम एवं लेबोरेट्री का निरीक्षण भी किया।

इसके पश्चात प्रभारी मंत्री चौधरी ने सर्किट हाउस बाडमेर में पत्रकार वार्ता कर जन कल्याणकारी योजनाओं तथा मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना की विस्तृत जानकारी करार्इ।

-0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान का द्वितीय चरण आज से

बाडमेर, 7 अप्रेल। किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान का द्वितीय चरण 8 अप्रेल से 16 अप्रेल तक चलाया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि सोमवार 8 अप्रेल को बाडमेर तहसील में कुडला व शिवकर, रामसर तहसील में भीण्डे का पार, बायतु तहसील में नगोणी छतरवालों की ढाणी व खींपर, चौहटन तहसील में उपरला, शिव तहसील में बन्धडा, सिवाना तहसील में रामपुरा, पचपदरा तहसील में बडनावा जागीर तथा सेडवा तहसील में भलगाव में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजिए किए जाएगें।

-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें