रविवार, 7 अप्रैल 2013

दो अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

दो अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

 बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रविवार को हिन्दूस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) दो अधिकारी को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी जोधपुर में हिन्दुस्तान पेट्रौलियम के मोबाइल लैब कार्यरत है।

ब्यूरो के उप महानिरीक्षक संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि बीकानेर निवासी रमेशचन्द्र का बीकानेर में जयपुर रोड पर एचपीसीएल का एक पेट्रोल पंप है। गत छह अप्रेल को एचपीसीएल जोधपुर के मोबाइल लैब अधिकारी अशोक कुमार मीणा ने इस पंप का निरीक्षण किया। इस दौरान पेट्रोल पंप पर गैस के चार सिलेण्डर मिले तथा वहां लगी सील भी सही नहीं पाई गई।

ब्यूरो की टीम ने रविवार को अपना जाल बिछा कर परिवादी का सम्पर्क अशोक कुमार मीणा से करवाया। मीणा ने उसे बीकानेर स्थित होटल विंस में बुलाया,जहां मीणा के कहने पर परिवादी ने रिश्वत के पांच हजार रूपए एचपीसीएल जोधपुर के सीनियर लैब एसिस्टेंट अशोक कुमार व्यास को सौंपे। तभी इशारा मिलते ही ब्यूरो की टीम ने वहां दबिश देकर सीनियर लैब असिस्टेंट व्यास व मोबाइल लैब अधिकारी मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

रिश्वत की रकम पेट्रोप पंप कमीयां दूर करने के एवज मेंंं मांगी थी। जानकारी के अनुसार परिवादी रमेश कुमार ने एसीबी में शिकायत कि थी की अशोक मीणा ने पेट्रोल पंप कमियां दूर करने के लिए उससे 5 हजार रूपए मांगा रहा था। शिकायत पर एसीबी ने अपना जाल बिछा कर रविवार सुबह अशोक मीणा को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें