जैसलमेर में मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना की धूमधाम से हुई शुरूआत
प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने किया शुभारंभ, लैब का उद्घाटन
जन कल्याण के लिए वरदान बताया इस योजना को
जैसलमेर, 7 अप्रेल/ मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना का शुभारंभ जैसलमेर जिले में रविवार को धूमधाम से हुआ। जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय श्री जवाहिर अस्पताल में आयोजित भव्य समारोह में जिला प्रभारी मंत्री, प्रदेश के राजस्व, उप निवेशन एवं जलसंसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी ने फीता काटकर नवीनीकृत प्रयोगशाला का उद्घाटन किया और समारोह को संबोधित किया।
प्रभारी मंत्री ने चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित नवीनीकृत प्रयोगशाला का अवलोेकन किया और जांच उपकरणों के बारे में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.डी. ख्िंाची से जानकारी ली। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने रोगियों को निःशुल्क जांच की रिपोर्ट भी प्रदान की।
प्रदेशवासियों के लिए तोहफा है यह
मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने सभी उपस्थितजनों को विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं दीं और राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में लागू की गई मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना को प्रदेशवासियों के लिए तोहफा बताया।
पहला सुख ही है निरोगी काया
प्रभारी मंत्री ने ‘पहला सुख-निरोगी काया’ सूत्र की व्याख्या करते हुए गरीबोें और जरूरतमन्दों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि आम जन को अब सरकारी अस्पताल में ही चिकित्सकीय जांच सेवाओं का पूरा-पूरा लाभ निःशुल्क मिलने लगेगा। यह देश भर में अपनी तरह की महत्त्वपूर्ण तथा अनुकरणीय पहल है।
समाजसेवा की भावना से लाभान्वित करें
उन्होंने आमजन के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में जन-जन तक इनकी जानकारी पहुंचाने और जरूरतमन्दों को लाभान्वित करने का कार्य समाजसेवा की भावना से करने के लिए आह्वान किया। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकारोें के क्षेत्र में राज्य सरकार ऎतिहासिक प्रयासों में जुटी हुई है तथा आम जन तथा क्षेत्र की जो भी समस्याएं होंगी, उनका समयबद्ध समाधान किया जाएगा।
चिकित्सा क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण जारी
प्रभारी मंत्री ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं का व्यापक विस्तार हुआ है तथा जहां कहीं कोई आवश्यकता होगी, उसे पूरा किये जाने का भरपूर प्रयास जारी है। उन्होंने जानकारी दी कि शीघ्र ही एएनएम भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद एएनएम की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछली बजट घोषणाओं को पूरा किया है तथा इस बार की गई घोषणाओं को पूर्ण करने की दिशा में गहन प्रयास जारी हैं।
विकास की गंगा बही है राजस्थान में
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिलाप्रमुख अब्दुला फकीर ने मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश में लागू योजनाओं को ऎतिहासिक कीर्तिमान बताया और पंचायतीराज सशक्तिकरण, शिक्षकों, चिकित्सकोें एवं चिकित्सा कार्मिकों की भर्ती, क्षेत्रीय विकास आदि गतिविधियों पर प्रकाश डाला और कहा कि हर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने में सरकार ने कोई कसर बाकी नहीं रखी है।
विशिष्ट अतिथियों ने की शिरकत
समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर शुचि त्यागी, जिला पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी, बीसूका उपाध्यक्ष देवकाराम माली, नगर परिषद सभापति अशोकसिंह तंवर, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटी, जिला परिषद सदस्य श्रीमती सुनीता भाटी, पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला एवं किशनसिंह भाटी, प्रधान मूलाराम चौधरी(जैसलमेर), श्रीमती लक्ष्मी कंवर(सम) एवं वहीदुल्ला मेहर(सांकड़ा), प्रमुख समाजसेवी रावताराम पंवार, जयपुर से आए चिकित्सा विभागीय प्रतिनिधि डॉ. देवेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।
वक्ताओं ने की दवा योजना की तारीफ
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के हरसंभव प्रयासों की आवश्यकता जताते हुए इन सेवाओं के व्यापक विस्तार व विकास पर बल दिया।
नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने सरकार के सामाजिक सेवा सरोकारों को प्रदेशवासियों की सेवा में उल्लेखनीय एवं ऎतिहासिक बताया और कहा कि जरूरतमन्दों और आप्तजनों की मदद तथा सेवा का जो फर्ज राजस्थान सरकार निभा रही है वह अपने आप में कीर्तिमान है। इससे आम जन खुश है।
बीसूका उपाध्यक्ष देवकाराम माली ने सरकारी योजनाओं को जन कल्याण का सशक्त माध्यम बताया वहीं
नगर परिषद अध्यक्ष अशोकसिंह तंवर ने लोक कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।
पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला ने सरकारी की नीतियों और कार्यक्रमों के अनुरूप लागू योजनाओं की सराहना की तथा जैसलमेर के जिला अस्पताल में पर्ची शुल्क समाप्ति का आग्रह किया।
जन प्रतिनिधियों से किया भागीदारी का आह्वान
कृषि उपज मण्डी की पूर्व अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य श्रीमती सुनीता भाटी ने जन प्रतिनिधियों से सरकारी योजनाओं को गांव-ढांणियों में रह रहे आम लोगों तक पहुंचाने तथा जरूरतन्दों को लाभान्वित करने में सामाजिक फर्ज के साथ आगे आने का आह्वान किया। प्रधानों मूलाराम चौधरी एवं वहीदुल्ला मेहर ने इस योजना के सूत्रपात के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया जबकि प्रधान श्रीमती लक्ष्मी कंवर ने ग्राम्य चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया।
जैसलमेर जिला अस्पताल में 44 प्रकार की जांच सुविधाएं निःशुल्क
आरंभ में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.डी. खिंची ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने स्वागत भाषण में मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि जिला अस्पताल में 44 प्रकार की जाँचें निःशुल्क की जाएंगी। आगामी एक जुलाई से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा पन्द्रह अगस्त से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रोें में यही योजना लागू हो जाएगी।
समारोह का संचालन मरुश्री विजय बल्लाणी एवं साहित्यकार मनोहर महेचा ने किया। आभार प्रदर्शन जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. गर्ग ने किया।
अतिथियों का भावभीना स्वागत
समारोह में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.डी खींची, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी गर्ग, डॉ वीडी जेठा, डॉ मनीषा माथुर, डॉ. उषा दुगड, डॉ. बीएल वर्मा, डॉ. दामोदर खत्री, डॉ. अनिल माथुर, डॉ. दुगड, डॉ. सीएल डबरिया, डॉ. नरेन्द्र सोलंकी, डॉ. बीएल बुनकर, डॉ. एसआर पंवार, राधेश्याम ने अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया।
इनकी रही मौजूदगी
मुख्यमंत्री निःशुल्क जॉंच योजना के भव्य शुभारम्भ समारोह के मौके पर जिला परिषद् सदस्य अमरदीन फकीर, समाज सेवी शंकरलाल माली, जनक सिंह भाटी, राणजी चौधरी, दिनेश पाल सिंह भाटी,श्रीमती सरस्वती छंगाणी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती विमला वैष्णव एवं शुमार खां, पूर्व पार्षद श्रीमती देवकी राठौड, श्रीमती प्रेमलता भाटिया के साथ ही समाज सेवी महेन्द्र व्यास, सुरेन्द्रसिंह सोढ़ा, खटन खां,मानसिंह देवड़ा, जैनाराम सत्याग्रही, जितेन्द्र सिंह सिसोदिया, नगरपरिषद् के पार्षदगण, तीनों पंचायत समितियों के सदस्य, जिला परिषद् सदस्य एवं सरपंचगण तथा नगरवासी, नर्सिंग छात्राएं, मीडिया प्रतिनिधिगण, चिकित्सा विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल, उपायुक्त उपनिवेशन देवाराम सुथार, उपखण्ड अधिकारी पोकरण चाँदमल वर्मा, नगर विकास न्यास के सचिव आर.डी. बारठ, विकास अधिकारी सम समिति रामनिवास बाबल, सांकड़ा छोगाराम विश्नोई के साथ ही अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री ने सुनी जन समस्याएं
जिले के प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने अपनी एक दिवसीय जैसलमेर यात्रा के दौरान रविवार को मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के शुभारम्भ समारोह के पश्चात् आमजन की समस्याएं सुनी एवं जनसमस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को इसके निराकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जैसलमेर सर्किट हाउस में भी लोगों की समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण का विश्वास दिलाया।
प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने सर्किट हाउस में प्रेस प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना के साथ ही सरकार द्वारा सवा चार साल में चलाई गई अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
---000---
प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर सोमवार से
ग्राम पंचायत बैरसियाला एवं पदमपुरा में लगेंगे शिविर
जैसलमेर, 7 अप्रैल/ जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 18 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य आयोजित किये जाने वाले शिविर जो स्थगित किये गये थे वे शिविर सोमवार 8 अप्रैल से आयोजित हो रहे है।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि अभियान शिविरों के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार, 8 अप्रैल को ग्राम पंचायत बैरसियाला एवं पदमपुरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर लगेंगे।
उन्होंने इन ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी समस्याएं ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत की जाएं उन्हें धैर्य से सुनकर उनका समाधान करें एवं संबंधित व्यक्ति को पूर्ण रूप से संतुष्ट करें। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 9 अप्रैल मंगलवार को ग्राम पंचायत डेढ़ा एवं दांतल में शिविर आयोजित होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें