रविवार, 7 अप्रैल 2013

16 से कम उम्र में भी गर्भनिरोधक टेबलेट

16 से कम उम्र में भी गर्भनिरोधक टेबलेट
वाशिंगटन। अमरीका में अब सभी उम्र की लड़कियां गर्भनिरोधक गोलियां खरीद सकेंगी। इतना ही नहीं 30 दिन के भीतर सरकार को ऎसी व्यवस्था करनी पडेगी ताकी दुकानों पर यह गोलिया सहजता से उपलब्ध हो जाएं। अब 16 साल और इससे कम उम्र की लड़कियों को गर्भनिरोधक गोलियां खरीदने के लिए डॉक्टर के पर्चे की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अमरीका की एक संघीय अदालत ने सरकार को आदेश दिया है कि वह एक माह के अंदर अंदर हर उम्र की लड़कियों के लिए दुकानों पर मॉनिंüग आफ्टर पिल या गर्भनिरोधक गोलियां उपलब्ध कराए। मॉनिंüग आफ्टर पिल ऎसी टेबलेट है जो यौन संबंध बनाने के बाद गर्भ न ठहरने के लिए ली जाती हैं।

जज के फैसले पर बढ़ा विवाद

जज एडवर्ड कोरमैन ने फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के उस फैसले को मनमाना, सनकी और बेतुका बताया जिसके तहत गर्भनिरोधक गोलियां खरीदने की उम्र 17 साल कर दी गई थी। उधर,अमरीकी रूढिवादियों का मानना है कि गर्भनिरोधक गोलियां को सभी उम्र की लड़कियों के लिए उपलब्ध कराने से युवा लड़कियों में यौन प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा। अमरीकी सरकार के वकील ने कहा कि वह इस फैसले के बाद कानूनी विकल्प पर विचार कर रहे हैं।

पलटा एफडीए का फैसला

मालूम हो कि साल 2011 में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने कहा था कि बच्चे जनने की उम्र वाली सभी लड़कियां गर्भनिरोधक गोलियों का सुरक्षित इस्तेमाल कर सकती हैं,लेकिन स्वास्थ्य मंत्री कैथलीन सेबेलियस ने इस एजेंसी के फैसले को पलट दिया था। तब राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी कैथलीन के इस फैसले का समर्थन किया था।

ये है साइड इफेक्ट
गर्भनिरोधक गोलियां सेक्स के 72 घंटे के भीतर लेने पर प्रभावकारी रहती हैं। लेकिन इसे जितना जल्दी लिया जाए उतना असर Êयादा होता है। कुछ महिलाओं में इसके सेवन से मिचली और दस्त जैसे दुष्प्रभावों से गुजरना पड़ सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें