जीप की टक्कर से अधेड़ की मौत, लोगों ने लगाया जाम |
गुस्साए परिजनों ने आधा घंटे तक सड़क मार्ग किया जाम |
चौहटन उपखंड मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर बाड़मेर सड़क मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने सोमवार सुबह दस बजे सड़क पार कर रहे एक अधेड़ को जीप ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया। थानाधिकारी कैलाश दान ने बताया कि सणाउ निवासी नींब सिंह राजपुरोहित ने मामला दर्ज कर बताया कि उसका भाई मोटू सिंह (42) पुत्र उत्तम सिंह सुबह दस बजे पेट्रोल पंप के पास सड़क पार कर रहा था। इस बीच तेज गति से आ रही जीप ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच फरार जीप चालक की तलाश शुरू कर दी। लेकिन दो घंटे तक जीप का पता नहीं चलने से नाराज परिजनों ने शव को मौके से नहीं उठाया तथा बाड़मेर सड़क मार्ग पर पत्थर डाल जाम लगा दिया। करीब आधा घंटा तक जाम लगने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। इस पर थानाधिकारी मौके पर पहुंच परिजनों से समझाइश कर यातायात को फिर से सुचारु करवाया। समझाइश के बाद परिजनों ने शव को मौके से हटाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद पुलिस दल ने चौहटन निवासी कुंभा राम की जीप को जब्त कर लिया,लेकिन चालक नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर चालक की तलाश में जुट गई है। |
माया के मोह में ममता की हत्या |
बायतु हत्या कांड का खुलासा टांके में तड़पता रहा बेटा लेकिन दिल नहीं पसीजा मां का बाड़मेर पैतृक संपत्ति में अपने पुत्र को ज्यादा हक दिलाने के लिए मां ने अपने सौतेले पुत्र को पानी के टांके में फेंक उसकी हत्या कर दी। बाद में पुलिस ने पति की ओर से दर्ज मामले में सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या का राज उगल दिया। क्या है मामला : बीते शुक्रवार को धतरवालों की ढाणी चारलाई हाल निवासी बायतु भोपजी निवासी सताराम जाट पुत्र भगाराम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उसकी पत्नी मिरगो ने उसके पुत्र महेन्द्र(11) को मारपीट के बाद पानी के टांके में डाल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस ने आरोपी सौतेली मां को सरहद हेमजी का तला, बायतु चिमनजी से गिरफ्तार कर लिया। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। सौतेले होने की मिली सजा : मृतक महेंद्र का पिता सताराम अपने पिता भगाराम की इकलौती संतान है। सताराम का पहला विवाह 1998 में हुआ। पहली पत्नी से उसे वर्ष 2000 में महेन्द्र के रूप में पुत्र हुआ। लेकिन पारिवारिक कारणों के चलते सताराम की पहली पत्नी ने वर्ष 2002 में आत्महत्या कर ली। बाद में सताराम को मिरगो से प्यार हो गया और 2004 में दोनों की लव कम अरेंज मैरिज हो गई। वर्ष 2007 में मिरगो से भी एक पुत्र महिपाल हुआ। महिपाल के जन्म के बाद से ही मिरगो पैतृक संपत्ति को केवल अपने बेटे को दिलाने के लिए महेंद्र को रास्ते से हटाने पर आमादा थी। |
टांके में गिरने से महिला की मौत
बाड़मेर
निकटवर्ती मंडली थानांतर्गत कालेवा गांव में टांके से पानी भरने के दौरान पांव फिसलने से टांके में गिरी महिला की डूबने से मौत हो गई।हेड कांस्टेबल जोगाराम ने बताया कि मालमसिंह पुत्र मोतीसिंह निवासी कालेवा ने मामला दर्ज करवाया कि रविवार रात्रि में 8 बजे उसकी पत्नी गुणेशकंवर उम्र 35 वर्ष टांके से पानी भरने गईजहां पैर फिसलने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई।पुलिस ने मौके पर पहुंच पीहर पक्ष की मौजूदगी में मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपर्द कर दिया।
बाड़मेर
निकटवर्ती मंडली थानांतर्गत कालेवा गांव में टांके से पानी भरने के दौरान पांव फिसलने से टांके में गिरी महिला की डूबने से मौत हो गई।हेड कांस्टेबल जोगाराम ने बताया कि मालमसिंह पुत्र मोतीसिंह निवासी कालेवा ने मामला दर्ज करवाया कि रविवार रात्रि में 8 बजे उसकी पत्नी गुणेशकंवर उम्र 35 वर्ष टांके से पानी भरने गईजहां पैर फिसलने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई।पुलिस ने मौके पर पहुंच पीहर पक्ष की मौजूदगी में मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपर्द कर दिया।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
बाड़मेर
कल्याणपुर-डोली मार्ग पर ट्रक की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई।कल्याणपुर थानांतर्गत पप्पूराम पुत्र फूसाराम विश्नोई निवासी डोली खुर्द ने मामला दर्ज करवाया कि रविवार रात्रि में वो तथा उसका भाई बगड़ूराम उम्र 25 साल अलग-अलग मोटरसाइकिल से कल्याणपुर से डोली की ओर जा रहे थे। सामने से आ रहे पशु आहार भरे ट्रक ने बगड़ूराम के वाहन को टक्कर मार दी।दुर्घटना में बगड़ूराम की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने आरोपी चालक पन्नाराम पुत्र पुरखाराम निवासी पाबू बेरी को मय वाहन गिरफ्तार कर मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपर्द कर दिया।
बाड़मेर
कल्याणपुर-डोली मार्ग पर ट्रक की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई।कल्याणपुर थानांतर्गत पप्पूराम पुत्र फूसाराम विश्नोई निवासी डोली खुर्द ने मामला दर्ज करवाया कि रविवार रात्रि में वो तथा उसका भाई बगड़ूराम उम्र 25 साल अलग-अलग मोटरसाइकिल से कल्याणपुर से डोली की ओर जा रहे थे। सामने से आ रहे पशु आहार भरे ट्रक ने बगड़ूराम के वाहन को टक्कर मार दी।दुर्घटना में बगड़ूराम की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने आरोपी चालक पन्नाराम पुत्र पुरखाराम निवासी पाबू बेरी को मय वाहन गिरफ्तार कर मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपर्द कर दिया।
बाड़मेर
बाखासर थाना क्षेत्र के अरटा गांव में एक विवाहिता ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली।
बाखासर थाना क्षेत्र के अरटा गांव में एक विवाहिता ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली।
बाखासर थानाधिकारी मोहनसिंह ने बताया कि अरटा गांव में सड़क किनारे बने एक सरकारी टांके में कूदकर विवाहिता ने इहलीला समाप्त कर दी।
इस संबंध में मृतका के पिता गोकलाराम जाट अरटा निवासी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री गवरी (20) का विवाह दो वर्ष पूर्व सारला निवासी ओमप्रकाश के साथ हुआ था। उन्होंने बताया कि चौदह मई को मृतक गवरी अपने ससुर के साथ पीहर आई थी। 15 मई की रात को अरटा गांव में सड़क किनारे एक सरकारी टांके में छलांग लगा दी, जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। गवरी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था।