बाडमेर भारत पाकिसतान की पश्चिमी सरहद पर रविवार को सीमा सुरक्षा बल के जवानों नें एक पाकिस्तानी घुसपैठिऐ को गिरफतार किया।वह पाकिस्तान के सिनध प्रान्त के सक्खर जिले के रोहिडी गांव का निवासी हैं।ें पेशे से वकील हैं।प्रारम्भिक पूछताछ में नियाज ने बताया कि वह लम्बे समय से पाकिस्तान से सिन्ध प्रान्त को आजाद करने के लिऐ जिये सिनध द्धारा चलाऐ जा रहे आनदोलन का हिस्सा हैं।पाकिस्तान की खुफिया ऐजेंसी आई एस आई नें असकी पत्नी शबाना और पुत्र फयाज को नजरबन्द कर रखा हैं।। आई एस आई के अत्याचार से त्रस्त होकर वह भारत सीमा पार कर आया हैं।उसका मुख्य उद्धेश्य भारत केि प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह से मिल कर जिये सिन्ध द्धारा पाकिस्तान में सिन्ध को आजाद कराने के लिऐ चलाऐ जा रहे आन्दोलन के लिऐ भारत का समर्थन मागना चाहता ं।ंनियाज मोहम्मद सक्खर जिले का जिये सिन्ध का अध्यक्ष हैं।
पाक नागरिक नियाज शेख नें संवाददाता को बताया कि जिये सिन्ध के आजादी आन्दोलन से जुडा होने के कारण आई एस आई की उसके परिवार पर निगाहें थी।कुछ रोज पूर्व उसकी पत्नी और पुत्र का अपहरण कर लिया गया।उसके साथ अत्याचार किया जा रहा था।जिससे त्रस्त होकर भारत के प्रधानमंत्री से भारत में पनाह की अनुमती लेने के लिऐ आया हैं।नियाज से सीमा सुरक्षा बल सहित कई सुरक्षा और खुफिया ऐजेसींया पूदताछ कर रही हैं।उसे पुलिस को सोमवार सांय चार बजे गडरा पुलिस को सुपुर्द किया गया हैं।
गडरा रोड पुलिस थाना अधिकारी लक्ष्मी नारायण केवलिया नें बताया कि नियाज शेख के पास से 2490 रूपये पाकिस्तानी करेसी तथा एक बिजली टेस्टर बरामद हुआ हैं।मंगलवार को उसे बाडमेर जिला मुख्यालय ले जाया जाऐगा।जहा विभिन्न ,खुफिया और सुरक्षा ऐजेसिंया सयुंक्त पूछताछ करेगी।
सीमा सुरक्षा बल के सुत्रों ने बताया कि बाउमेर जिले के गडरा रोड थाना क्षैत्र के सगोरालिया गांव के समीप बाडमेर चोकी पर रविवार दोपहर को पाकिस्तान सीमा से पाकिस्तान सीमा की और से एक व्यक्ति ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया।।पाकिसतानी धुसपैठिऐं की पहचान नियाज शेख मोहम्मद पुत्र कमरूद्धीन 48 वर्ष निवासी सक्खर सिन्ध प्रान्त के रूप में की।
पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक नियाज भारतीय सीमा के गांव सगाोरालिया में सीमा पार कर पहूॅच गया।जहॉ ग्रामीणों नें उसे खाना भी खिलाया तथा बाद में ग्रामीणों नें सीमा सुरक्षा बल को सूचित किया।ंग्रामीणों की सूचना पर पाक नागरिक पकडा गयां।बहरहाल सरहद पर भीषण गर्मी का फायदा उठा पाक नागरिक भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया मगर ग्रामीणों की सूझबूझ के कारण पकडा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें