शनिवार, 14 मई 2011

वीजा लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

अगर आप भी आने वाले दिनों में सैर सपाटे के लिए ब्रिटेन जाने का मन बन रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि आने वाले दिनों में टूरिस्ट वीजा के जरिए ब्रिटेन जाने वाले भारतीयों के लिए आयरलैंड की सैर के लिए अलग से वीजा लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

भारतीयों के लिए यह विशेष छूट 1 जुलाई 2011 से लागू हो जाएगी और इसका फायदा अक्टूबर 2012 तक उठाया जा सकता है।

आपको बता दें कि अब तक भारत के नागरिकों को आयरलैंड जाने के लिए अलग से वीजा लेना पड़ता था। लेकिन आने वाले दिनों में कम से कम ब्रिटेन के रास्ते आयरलैंड जाने वाले भारतीयों को इस झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इससे आयरलैंड के पर्यटन उद्योग को भी फायदा पहुंचेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें