अवैध शराब से भरा टर्बो जब्त, दो गिरफ्तार |
सिरसा (हरियाणा) से सांचौर की ओर जा रहा था शराब से लदा ट्रक, आबकारी दल बालोतरा की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई |
|
बाड़मेर.आबकारी पुलिस दल बालोतरा ने मेगा स्टेट हाई-वे पर नेवाई सरहद में हनुमान मंदिर के पास नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब से भरा टर्बो ट्रक जब्त कर उसमें भरे 905 कार्टन बरामद किए। ट्रक के चालक व खलासी को गिरफ्तार कर रिमांड के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। हरियाणा निर्मित जब्त अवैध शराब की बाजार कीमत करीब 25 से 30 लाख रुपए आंकी जा रही है। जोन जोधपुर के आबकारी अधिकारी नरेंद्रसिंह महेचा ने बताया कि आबकारी पुलिस को मुखबिर से इत्तला मिली थी कि अवैध शराब से भरा ट्रक सांचौर की ओर जा रहा है। इस सूचना पर सहायक आबकारी अधिकारी बाड़मेर नरेंद्रसिंह शेखावत, सहायक निदेशक आबकारी बालोतरा किशनसिंह चौहान, भोमाराम, किरताराम, वीरसिंह, रंगनाथ तिवारी सहित जाब्ते ने मेगा स्टेट हाई-वे पर नेवाई सरहद में हनुमान मंदिर के पास नाकाबंदी की। दल ने शुक्रवार देर शाम शेरगढ़ की ओर से आ रहे टर्बो ट्रक नं. जीजे-12 एटी 8013 को घेराबंदी कर रुकवाकर चालक-खलासी से पूछताछ की तो वे हड़बड़ा गए। ट्रक में जांच की तो अंदर 905 कार्टन अवैध अंगेे्रजी शराब के भरे मिले। इस पर ट्रक चालक किशनलाल पुत्र जेताराम विश्नोई निवासी डेडवा (सांचौर) व खलासी समर्थसिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी मुड़तरा थाना आहोर (जालोर) को गिरफ्तार किया गया। |
|
|
विवाहिता ने घर में फं दा लगा आत्महत्या की |
बाड़मेर. |
रामसर थाना क्षेत्र के सुरा गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगा आत्म हत्या कर ली। पुलिस के अनुसार आशा देवी (24) पत्नी पेमाराम सुथार निवासी सुरा ने सुबह 10 बजे अपने रहवासी मकान की छत पर लगे पंखे के हुक से फंदा लगा आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच शव का पोस्टमार्टम करवाया। इधर, मृतका के पीहर पक्ष वालों की ओर से आपत्ति दर्ज करवाने पर एसडीएम की मौजूदगी में मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मृतका की चार साल पहले ही शादी हुई थी। |
मालाणी एक्सप्रेस से कटने पर युवक की मौत
बाड़मेर जिले के ढूंढा कवास में शनिवार शाम सात बजे एक युवक की मालाणी एक्सप्रेस के आगे कटने से मौत हो गई। इस हादसे से मालाणी एक्सप्रेस करीब एक घंटा देरी से रवाना हुई। एएसआई शंकर लाल ने बताया कि बीस वर्षीय भाडखा निवासी मुलाराम जाट की मालाणी एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 2404 के आगे कट जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की जेब से 560 रुपए मिले। हादसे की सूचना जीआरपी कंट्रोल नागाणा एवं सदर थाना बाड़मेर को दी। मौके पर अधिकारी के नहीं पहुंचने से शव को रेल कर्मचारियों ने मालाणी एक्सप्रेस के यार्ड में डाल शव को स्टेशन मास्टर कवास के सुपुर्द कर ट्रेन को रवाना किया।