शुक्रवार, 11 मार्च 2011

टी55 टैंक की विदाई एवं एम.बी.टी. अर्जुन का आगमन होगा


जैसलमेर में 75 कवचित रेजीमेंट में शनिवार को भव्य समारोह,
टी55 टैंक की विदाई एवं एम.बी.टी. अर्जुन का आगमन होगा
जैसलमेर, 11 मार्च/रक्षा मंत्रालय की 75 कवचित रेजीमेंट में 12 मार्च, शनिवार को प्रातः 9.30 बजे भव्य समारोह का आयोजन होगा। इसमें सेना के टैंक55 की विदाई होगी तथा एम.बी.डी. अर्जुन का आगमन होगा। समारोह के मुख्य अतिथि सेना की दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमाण्डिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल श्री ए.के. सिंह होंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ सैन्य अधिकारीगण एवं रेजीमेंट के पुराने सैनिक भी उपस्थित रहेंगे।
बारह मार्च को हुई थी रेजिमेंट की स्थापना
जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) जोधपुर ले. कर्नल श्री एस.डी. गोस्वामी के अनुसार सेना की 75 कवचित रेजिमेंट अपनी तरह की बेहतरीन कवचित रेजिमेंट है जिसकी नींव 12 मार्च 1972 को तीन स्क्वाड्रनों को मिलाकर रखी गई। इन तीनों स्क्वाड्रनों ने सन 1971 के युद्ध में भाग लिया और अद्वितीय साहस का परिचय दिया। इसके लिए रेजिमेंट को राष्ट्रपति द्वारा ॔सिंध’ युद्ध सम्मान से नवाज़ा गया। रेजिमेंट ने अपनी शुरूआत से लेकर अब तक कई सैन्य अभ्यासों एवं सैन्य कार्यवाहियों में शानदार प्रदर्शन किया और जरूरत पड़ने पर देश की आंतरिक सुरक्षा और सिविल प्रशासन की ब़चढ़ कर मदद की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें