गुरुवार, 10 मार्च 2011

हजारों पाकिस्तानी हिंदू खटखटा रहे हैं भारत का दरवाजा

पाकिस्‍तान में एक मंदिर का वजूद मिटने वाला है। एक निजी कंपनी ग्रेनाइट निकालने के लिए खुदाई कर रही है, जिसके लिए वह मंदिर का वजूद मिटा रही है। लोगों के तमाम विरोध के बावजूद मंदिर बचने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं।यह मंदिर पाकिस्‍तान के दक्षिण में स्थित सिंध प्रांत के चोरयो में है। स्‍थानीय मीडिया ने खबर दी है कि पहाड़ी पर बसे इस मंदिर के पास खुदाई की तैयारी पूरी हो गई है।हर साल शिवरात्रि के मौके पर इस मंदिर में दर्शन के लिए नेपाल और भारत के हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस साल इन श्रद्धालुओं को भी निराशा हाथ लगी। स्‍थानीय लोग खुदाई का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर गए हैं। पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।पाकिस्तान में वैसे भी हिंदुओं की कोई सुनने वाला नहीं है। उन पर काफी अत्‍याचार होता रहा है। देश में हिंदुओं की आबादी करीब दो फीसदी है। लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय के साथ बहुसंख्यक अच्छा बर्ताव नहीं करते हैं। कई हिंदू परिवारों को अपना पुश्तैनी घर छोड़ने और मंदिर को तोड़े जाने के फरमान जारी होते रहते हैं। पेशावर जैसे कई शहरों में ऐसे फरमान जारी हो चुके हैं। हिंदु लड़कियों का अपहरण करके उनके साथ जबर्दस्ती शादी करने और धर्म परिवर्तन की कई घटनाएं हो चुकी हैं। यही वजह है कि १९४८ में पाकिस्तान में जहां हिंदुओं की आबादी करीब १८ फीसदी थी, वही अब घटकर करीब दो फीसदी हो गई है।पाकिस्तान में तालिबानी कट्टरपंथी भी पिछले कुछ सालों से हिंदू परिवारों पर कहर बरपा रहे हैं। हिंदू परिवार की लड़कियों का अपहरण और उनका जबरन धर्म परिवर्तन अब आम बात हो गई है। सरकारी तंत्र ने भी कट्टरपंथियों के आगे घुटने टेक दिए हैं।हजारों हिंदू खटखटा रहे हैं भारत का दरवाजा 
एक आकलन के मुताबिक पिछले छह वर्षो में पाकिस्तान के करीब पांच हजार परिवार भारत पहुंच चुके हैं। इनमें से अधिकतर सिंध प्रांत के चावल निर्यातक हैं, जो अपना लाखों का कारोबार छोड़कर भारत पहुंचे हैं, ताकि उनके बच्चे सुरक्षित रह सकें।2006 में पहली बार भारत-पाकिस्तान के बीच थार एक्सप्रेस की शुरुआत की गई थी। हफ्ते में एक बार चलनी वाली यह ट्रेन कराची से चलती है भारत में बाड़मेर के मुनाबाओ बॉर्डर से दाखिल होकर जोधपुर तक जाती है। पहले साल में 392 हिंदू इस ट्रेन के जरिए भारत आए। 2007 में यह आंकड़ा बढ़कर 880 हो गया। पिछले साल कुल 1240 पाकिस्तानी हिंदू भारत जबकि इस साल अगस्त तक एक हजार लोग भारत आए और वापस नहीं गए हैं। वह इस उम्मीद में यहां रह रहे हैं कि शायद उन्हें भारत की नागरिकता मिल जाए, इसलिए वह लगातार अपने वीजा की मियाद बढ़ा रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें