बुधवार, 9 मार्च 2011

आयकर : 3.15 करोड़ के अघोषित आय का उजागर


आय से कम कर देनेवाले व्यवसायी पर आयकर विभाग की नजर

बाड़मेर । आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिलने पर आयकर विभाग ने जोधपुर स्थित एक बीड़ी व्यवसायी तथा बाड़मेर में 3 ज्वैलर्स के यहां सर्वे करने के बाद बुधवार को 3.15 करोड़ की अघोषित आय उजागर की है। इससे विभाग को 94 लाख 50 हजार रुपए का कर राजस्व प्राप्त हुआ है।

आयकर आयुक्त बीपी जैन ने बताया कि आय से कम कर जमा कराने वाले व्यवसाइयों के ठिकानों पर सर्वे करने के निर्देश दिए थे। जिस पर अपर आयकर आयुक्त एमएन मौर्य के नेतृत्व में चार दलों ने जोधपुर व बाड़मेर में मंगलवार को सर्वे शुरू किया।

उन्होंने कहा कि बाड़मेर के ज्वैलर्स के यहां 1.30 करोड़, 1.10 करोड़ और 0.30 करोड़ की अघोषित आय उजागर हुई, जबकि जोधपुर स्थित बीड़ी व्यवसायी के यहां 0.45 करोड़ की अघोषित आय उजागर हुई। जैन ने बताया कि अपर आयकर आयुक्त एमएन मौर्य के ही नेतृत्व में बुधवार अपराह्न से सुमेरपुर में सीमेंट व सिरेमिक्स के व्यावसाइयों के 3 ठिकानों पर आयकर सर्वे किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें